12th Ki Marksheet Par Loan Kaise Le? |12th की मार्कशीट पर लोन कैसे ले ?

Share this Article

JOIN US

आज के समय में बेरोजगारी की समस्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। बेरोजगारी की इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने बहुत सी योजनाये भी चलाई है। आप इन योजनाओ का लाभ भी उठा सकते है। सरकार ने एक ऐसी योजना भी चलाई है और वह है की बच्चे अपने 12th Ki Marksheet Par Loan भी ले सकते है।वो अपनी उच्च पढ़ाई पूरी करने के बाद अपना व्यवसाय भी स्टार्ट कर सकते है। आज के समय में देखा जाये तो लगभग आधी से ज्यादा लोग गावों में रहते है। वे लोग अपनी पढाई पूरी नहीं कर पाते है क्योकि गावों में ज्यादा सुविधा नहीं होती है इस लिए सरकार ने योजनाए चलाई है आज हम उस योजनाओं में से एक योजना के बारे में आपको बताएंगे।
हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे आज के इस आर्टिकल में। आज का हमारा आर्टिकल है की आप 12th Ki Marksheet Par Loan Kaise Le? आज हम इस टॉपिक के बारे में विस्तार से जानेंगे। आज हम आपको बताएंगे की आप 12th Ki Marksheet Par Loan कैसे ले सकते है, 12th Ki Marksheet Par Loan लेने के डाक्यूमेंट्स के है, 12वीं की मार्कशीट पर कितना लोन ले सकते है आदि जैसे कई हेडिंग्स के बारे में बताएंगे। तो चलिए हम हम स्टार्ट करते है आज का हमारा आर्टिकल। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपने फैमिली और फ्रेंड्स में जरूर शेयर करें।

Marksheet Loan क्या है ?

marksheet loan वह लोन होता है जिसमे कोई भी स्टूडेंट्स अपनी 12th की मार्कशीट के आधार पर किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान से अपनी उच्च शिक्षा या अपना व्यवसाय को स्टार्ट करने के लिए लोन लेता है उस मार्कशीट पर जो लोन दिया जाता है उसे मार्कशीट लोन कहते है।

12th Ki Marksheet Par Loan लेने के लिए आवश्यक योग्यता :-

12th Ki Marksheet Par Loan लेने के योग्यताओ का ध्यान होना आवश्यक है। उसके आधार पर आपको लोन मिलता है। इन योग्यताओ के पूरा होने के बाद ही आपको लोन मिलता है। ये योग्यताये निम्न है-

  1. यदि कोई स्टूडेंट स्कूल या कॉलेज में पढ़ रहा है तो वह अपनी पढ़ाई को पूरी करने के लिए यानि की अपनी उच्च शिक्षा को पूरी करने के लिए लोन लेना चाहता है तो उसके लिए निम्न योग्यताये है-
    • लोन के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति की राष्ट्रीयता भारतीय ही होनी चाहिए।
    • लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 साल होनी ही चाहिए।
    • लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास KYC के डाक्यूमेंट्स का होना आवश्यक है।
    • लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास Student ID होनी चाहिए।
    • लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास एक एक्टिव बैंक अकॉउंट होना चाहिए।
  2. यदि कोई व्यक्ति अपने बिज़नेस को स्टार्ट करना चाहता है तो उसको निम्न योग्ताएं ध्यान रखनी चाहिए जो की निम्न है-
    • लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र कम से कम 21 साल से अधिक होनी ही चाहिए।
    • लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास income proof, ITR slip, Bank statement आदि होना अनिवार्य है
    • लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास कोई भी गहने या आभूषण है तो वह बैंक से तुरंत लोन ले सकता है।
    • लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास यदि कोई प्रॉपर्टी है तो वह उस प्रॉपर्टी के आधार पर भी लोन ले सकता है।

12th Ki Marksheet Par Loan लेने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स :-

यदि कोई भी व्यक्ति जो स्कूल या कॉलेज में पढ़ रहा है तो वह अपनी उच्च शिक्षा को पूरी करने के लिए लोन लेना चाहता है तो वह अपनी 12th Ki Marksheet Par Loan ले सकता है उसके लिए उस व्यक्ति को कुछ डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है जिनके आधार पर ही उस व्यक्ति को लीन मिल सकता है ये डाक्यूमेंट्स निम्न है-

  • आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • ड्राइविंग लाइसेंस,
  • कॉलेज ID,
  • बैंक अकॉउंट,
  • स्टूडेंट ID,
  • फोटो

यदि कोई व्यक्ति अपने बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए लोन लेना चाहता है तो वह भी इस 12th की मार्कशीट पर लोन ले सकता है उसको भी निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी जो की निम्न है-

  • आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • बैंक स्टेटमेंट,
  • एड्रेस प्रूफ,
  • इनकम प्रूफ,
  • मार्कशीट

12th Ki Marksheet Par Loan Kaise Le? :-

यदि आप या कोई भी व्यक्ति 12th Ki Marksheet Par Loan लेना चाहते हैं तो उसको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होता है। तो आइये जानते है वो स्टेप्स क्या क्या है-

  • सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा में पास होने के बाद किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान में जाकर आपको Loan के लिए बात करनी होगी।
  • आज के इस समय में बहुत सारे ऐसे Bank है जो किसी भी व्यक्ति को 12वीं कक्षा की Marksheet पर Loan प्रदान करते है। लेकिन कुछ बैंक ऐसे भी है जो आपको यह सुविधा उपलब्ध नहीं करा सकते है।
  • 12th की Marksheet के आधार पर ज्यादा से ज्यादा बैंक आपको Education Loan देते है। लेकिन आप 12th की मार्कशीट के आधार पर बिज़नेस के लिए भी लोन ले सकते है।
  • बैंक आपको लोन देने से पहले आपके Bank का इतिहास को देखता है। जिससे उनको यह पता चलता है कि वह व्यक्ति Loan के amount को वापस चुका पाएगा या नहीं।
  • यदि आपका Status अच्छा मिलता है तो Bank आपसे Marksheet, I’d Proof और Address Proof आदि कई डाक्यूमेंट्स मांगेगा और यह डाक्यूमेंट्स आपको Bank में आपके Loan के फॉर्म के साथ जमा करवाना होगा।

इस प्रकार जब Status सही मिलेगा तो Bank आपके Loan को Approve कर देगा और कुछ ही समय में Loan राशि आपके खाते में transfer कर दी जाएगी।

12th Ki Marksheet Par Loan Amount :-

12th की मार्कशीट पर आप आसानी से लोन ले सकते है। 12th की मार्कशीट पर आपको एजुकेशन लोन बड़ी ही आसानी से मिल जाता है। लेकिन 12th की मार्कशीट पर कई प्रकार के लोन भी ले सकते है।

12th की मार्कशीट पर आपको किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से कितना लोन मिल सकता है। उस बात को आपको पहले ही पता कर लेनी चाहिए। Marksheet पर Loan Course के अनुसार, College की fees, Hostel Fees, Book खरीदने का खर्चा आदि जैसे खर्चे पर निर्भर करता है। इन सभी खर्चो को एजुकेशन लोन के अंतर्गत पूरा किया जाता है। 12th की मार्कशीट पर आप 200000 तक का लोन अमाउंट ले सकते है।

12th Ki Marksheet Par Loan देने वाले बैंक, वित्तीय संस्थान और Apps :-

आज के समय कोई भी व्यक्ति अपनी 12th की मार्कशीट के आधार पर किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान से लोन ले सकता है। लेकिन हम आपको बता दे की सारे ही बैंक्स और वित्तीय संस्थान 12th Ki Marksheet Par Loan नहीं देते है। आज हम आपको कुछ बैंक्स, वित्तीय संस्थान और कुछ ऐप्स के बारे में आपको नीचे बताएंगे जो की निम्न है-

  1. 12th Ki Marksheet Par Loan देने वाले कुछ apps :-
    • Sahukar
    • RedCarpet
    • mPokket
    • Vidhya Lakshmi Portal
    • Pocketly
    • StuCred App
  2. 12th Ki Marksheet Par Loan देने वाले कुछ banks और वित्तीय संस्थान :-
    • HDFC Bank Marksheet Loan
    • UK Bank Marksheet Loan
    • State Bank Of India Marksheet Loan
    • ICICI Bank Marksheet Loan
    • Bajaj Finance Marksheet Loan
    • Mahindra Finance Marksheet Loan
    • Punjab National Bank Marksheet Loan
    • Aditya Finance Group Marksheet Loan
    • Dena Bank Marksheet Loan
    • Union Bank Marksheet Loan
    • Canara Bank Marksheet Loan
    • IDBI Bank Marksheet Loan
    • Reliance Marksheet Loan
    • Bank Of Baroda Marksheet Loan
    • United Bank Marksheet Loan

12th की मार्कशीट पर लिए गए लोन पर ब्याज दर और Loan Tenure :-

जब भी किसी से लोन ले तो आपको लोन लेने का पूरा प्रोसेस और लोन की ब्याज दर का पता होना आवश्यक है। 12th की मार्कशीट पर लिए गए लोन पर आपको बहुत कम ब्याज दर देनी होती है। 12th Ki Marksheet Par Loan लेने के लिए 7.30% से लेकर 16% तक का वार्षिक ब्याज दर देना होता है।

12th की मार्कशीट पर लिए गए लोन को वापस चुकाने के लिए आपको कुछ निश्चित समय दिया जाता है उस लोन अवधि कहते है। मार्कशीट पर लिए गए लोन को चुकाने के लिए आपको 3 महीने से लेकर 5 साल तक का समय दिया जाता है। आप इस लोन का भुगतान किश्तों के द्वारा भी कर सकते है। आपके द्वारा अगर लोन का भुगतान समय पर किया जाता है तो इससे आपको क्रेडिट लिमिट और क्रेडिट स्कोर बढ़ता है।

12th की मार्कशीट पर चार्जेस :-

12th की मार्कशीट पर लिए गए लोन पर कुछ अन्य charges भी लगते है जिनको आपको देना पड़ता है उन charges को देने के बाद ही आपको लोन मिल सकता है। ये अन्य charges आपको आगे बताये जा रहे है जो की निम्न है-

  1. Processing Fee :- 12th की मार्कशीट पर आप कहीं से भी लोन लेते है तो आपको कुछ प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है। यह प्रोसेसिंग फीस 2 % तक होती है और साथ में ही आपको 18% तक GST charges भी देना होता है।
  2. Late Fee :- यदि आप अपनी किश्त को टाइम पर जमा नहीं करवाते है तो आपको Late Fee भी देनी होती है। यह Late Fee आपके द्वारा लिए गए लोन राशि पर निर्भर करती है। यदि आप अपने लोन को देरी से जमा करवाते है तो आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब होता है। इस लिए हमे समय के अनुसार EMI को जमा करवानी चाहिए।

12th की मार्कशीट पर लोन की सावधानियां

आज के समय में बढ़ती हुई बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए सरकार ने कई योजनाए चलाई है जिनका उपयोग कोई भी व्यक्ति सकता है। लेकिन 12th Ki Marksheet Par Loan लेने के लिए आपको कुछ सवधानिया भी बरतनी होती है। जिससे की आप किसी द्वारा ठगे न जाये। ये सावधनिया निम्न है-

  • अगर किसी भी व्यक्ति को एजुकेशन लोन की आवश्यकता है तो वह किसी भी बैंक से लोन ले सकता है। हमे किसी भी प्राइवेट संस्थान से लोन नहीं लेना चाहिए क्योकि ये संस्थान फर्जी हो सकती है।
  • यदि आप लोन लेना चाहते है तो आप किसी भी बैंक या संस्थान की टर्म्स ऑफ़ कंडीशन को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।
  • आपको किसी भी newspaper में दिए गए ऐड से प्रभावित नहीं होना है क्योकि यह आज कल लोगो को ठगने का साधन बन गया है।
  • एजुकेशन लोन के लिए किसी भी संस्थान से पूरी इन्फर्मेशन लेकर लोन ले सकते है।
  • किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए आपको कई चक्कर काटने पड़ेंगे लेकिन आप सुरक्षित तरीके से लोन ले सकेंगे।

हमारे द्वारा बताये गए अनुसार अगर आप लोन लेंगे तो आप कभी भी ठगे नहीं जायेंगे और आप एक सुरक्षित तरीके से लोन ले सकते है। इस लिए कही से भी लोन लेने से पहले आपको इन सब बातो का ध्यान में रखना चाहिए।

12th Ki Marksheet Par Loan के बारे में लेखक का सुझाव :-

12th Ki Marksheet Par Loan देने का उद्देश्य है व्यक्ति को आसानी एजुकेशन लोन दिया जा सके। आप 12th की मार्कशीट के आधार पर किसी भी व्यक्ति को जरूरत पड़ने पर आसानी से लोन ले सकते है। 12th Ki Marksheet Par Loan लेने के बारे में मेरी यही राय है की अगर किसी व्यक्ति को उच्च शिक्षा के लिए लोन की जरूरत है तो आप 12th Ki Marksheet Par Loan ले सकते है अर्थात अगर किसी व्यक्ति को शिक्षा या बिज़नेस के लिए पैसो की जरूरत पड़ती है तो वो इस 12th की मार्कशीट का उपयोग करके आसानी से अपना काम पूरा भी कर सकते है और अपनी पढ़ाई भी कर सकता है। पैसो की जरूरत अगर किसी व्यक्ति को पड़ती है तो उनके लिए 12th Ki Marksheet Par Loan पर लेना उनके लिए अच्छा साबित हो सकता है। 12th Ki Marksheet Par Loan लेने के लिए किसी भी व्यक्ति को कोई भी तरह की परेशानियों को भुगतना नहीं पड़ता है।

Read More

Customer Care Number :-

अगर किसी व्यक्ति को 12th की मार्कशीट पर लोन लेने में अगर किसी भी व्यक्ति या आपको कोई दिक्कत आती है या अन्य किसी भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो वह लोन लिए गए बैंक या संस्थान में जाकर या उस बैंक या संस्थान के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपनी समस्याओ का आसानी से समाधान निकाल सकते है। कस्टमर केयर नंबर आपके द्वारा लिए गए जिस भी बैंक या संसथान से आप लोन लेते है उस पर निर्भर करता है।

Conclusion :-

हमने आपको अपने आज के इस आर्टिकल में बताया है की आप 12th Ki Marksheet Par Loan Kaise Le? हमारे द्वारा बताई गयी बातें आपको जरूर समझ में आई होगी इस बात की हम आपसे आशा करते है। जिस भी व्यक्ति को अगर Education Loan की आवश्यकता होती है वह व्यक्ति 12th की मार्कशीट पर आसानी से लोन ले सकता है और अपनी उच्च शिक्षा या बिज़नेस को पूरा कर सकता है। आज कल की इस लाइफ में हर दूसरे व्यक्ति को उच्च शिक्षा की जरूरत तो होती ही है और लोन नहीं मिल पाने के कारण वह अपनी उच्च शिक्षा पूरी नहीं कर पाते है। वे लोग इन समस्याओं से ना झूझे इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने आपको बताया है की आप किस प्रकार से आप 12th की मार्कशीट पर एजुकेशन लोन ले सकते है। जिस भी व्यक्ति को उच्च शिक्षा के लिए लोन की आवश्यकता है वे हमारे इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े ये आपके लिए अच्छी साबित होगी। अगर हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो इसे अपनी फैमिली और फ्रेंड्स में जरूर शेयर जरूर करें।

FAQ’s (Frequently Asked Questions) :-

Q 1. 12th की मार्कशीट पर कितना लोन लिया जा सकता है ?

Ans. 200000 तक का लोन

Q 2. एजुकेशन लोन के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए ?

Ans. आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, कॉलेज ID, बैंक अकॉउंट, स्टूडेंट ID, फोटो

Q 3. एजुकेशन लोन लेने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ?

Ans. उम्र कम से कम 18 साल


Share this Article

2 thoughts on “12th Ki Marksheet Par Loan Kaise Le? |12th की मार्कशीट पर लोन कैसे ले ?”

Leave a Comment