नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग फ्रीऑनलाइनअपडेट में आज हम आपको एलआईसी के नए प्लान अमृत बाल एलआईसी पॉलिसी के बारे में विस्तार से चर्चा करेगे। अमृत बाल प्लान एक व्यक्तिगत बचत प्लान है और इसका मार्किट में लाने का करना बच्चो की उच्च शिक्षा और उनकी अन्य आवश्यकताओ को पूरा करना है। आगे हम इस आर्टिकल में एक प्लान से जुडी सभी जानकारी आपको आसान भाषा में देने की कोशिश करेगे। अमृत बाल प्लान को लेने के लिए क्या योग्यता है और अमृत बाल प्लान में प्रीमियम कैलकुलेशन कैसे करना है।
Table of Contents
एलआईसी अमृत बाल प्लान क्या है ?
- एलआईसी अमृत बाल प्लान एक नॉन लिंक्ड प्लान है मतलब यह शेयर मार्किट से जुड़ा हुआ नहीं है।
- यह एक Non-Participating प्लान है मतलब इस प्लान में इन्शुरन्स कंपनी किसी भी प्रकार कर बोनस का भुगतान नहीं करेगी।
- एलआईसी अमृत बाल प्लान एक मनी बैक व्यक्तिगत बचत प्लान है।
- यह प्लान बीमाधारक को बचत व सुरक्षा दोनों प्रदान करता है।
- यह प्लान खास तौर पर बच्चो के लिए बनाया गया है।
एलआईसी अमृत बाल पालिसी के की पॉइंट
- इस प्लान में बीमाधारक को गारंटी के साथ एडिशन मिलेगा एक हजार रुपए पर 80 Rs. का एडिशन मिलेगा।
- अमृत बाल प्लान में बच्चो के जीवन बीमा कवरेग आपकी जरुरत के अनुसार विकल्प चुन सकते है।
- आप सिंगल प्रीमियम या लिमिटेड प्रीमियम का चुनाव कर सकते है।
- अपनी जरुरत के अनुसार maturity का चुनाव कर सकते है।
- लाभ का भुगतान कैसे होगा उसका भी चुनाव कर सकते है।
- एक्स्ट्रा प्रीमियम भुगतान करने पर प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर का विकल्प।
- आकर्षक उच्च बीमाधन में छूट।
- लोन सुविधा से अपनी जरूरते पूरी करे।
अमृत बाल प्लान लेने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए ?
निचे हम एक टेबल के माध्यम से आपको इस प्लान को लेने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए हम निचे विस्तार से बता रहे है।
1 | Minimum age at entry | कम से कम 30 दिन पुरे होने चाहिए । |
2 | Maximum age at entry | 13 वर्ष ( आखिरी जन्म दिवस पे ) |
3 | Minimum age at maturity | 18 वर्ष ( आखरी जन्म दिवस पे ) |
4 | Maximum age at maturity | 25 वर्ष ( आखरी जन्म दिवस पे ) |
5 | Minimum policy term | सिंगल प्रीमियम में 5 वर्ष लिमिटेड प्रीमियम में 10 वर्ष |
6 | Maximum policy term | सिंगल प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम दोनो में 25 वर्ष |
7 | Premium payment term | सिंगल प्रीमियम में सिंगल टाइम लिमिटेड प्रीमियम में 5,6 और 7 वर्ष है। |
8 | Minimum Sum Assured | 2 लाख रुपये |
9 | Maximum Sum Assured | कोई सीमा नहीं है। |
एलआईसी अमृत बाल प्लान में क्या क्या बेनेफिट्स मिलेगे?
इस प्लान के तहत बीमाधारका को तीन प्रकार के आप्शन मिलते है जिनके बारे में हम आपको निचे विस्तार से समझा देंगे।
1. डेथ बेनिफिट
अमृत बाल प्लान में डेथ बेनिफिट में बीमाधारक को 2 आप्शन मिलते है। डेथ बेनिफिट के आप्शन को ध्यानपूर्वक चुनाव करना चाहिए क्योंकि इनमे बाद में बदलाव नहीं हो सकता है।
Premium Payment | Option | Sum Assured On Death |
Single Premium Payment | Option-1 Option-2 | अधिकतम 7 गुणा बीमाधन का या बेसिक बीमाधन अधिकतम 10 गुणा बीमाधन का या बेसिक बीमाधन |
Limited Premium Payment | Option- 3 Option-4 | अधिकतम 1.25 गुणा सिंगल प्रीमियम का या बेसिक बीमाधन अधिकतम 10 गुणा सिंगल प्रीमियम |
2 . Matutrity बेनिफिट
एलआईसी अमृत बाल प्लान में बीमाधारक के रहते प्लान पूरा हो जाता है तो बीमाधारक को maturity बेनिफिट मिलेगा जिसमे गारंटीढ एडिशन भी मिलेगा।
3 . गारंटीढ एडिशन
अमृत बाल प्लान में गारंटीढ एडिशन का बेनिफिट दिया है जिसमे बीमाधारक की पालिसी इन्फोर्क है तो उसको गारंटीढ एडिशन बेनिफिट मिलेगा।
एलआईसी अमृत बाल प्लान में कोनसे आप्शन उपलब्ध है?
अमृत बाल प्लान के जितने भी बेनिफिट है उनमे कोन कोन से आप्शन उपलब्ध है उनके बारे में हम विस्तार से चर्चा करते है।
1. राइडर आप्शन
अमृत बाल प्लान में राइडर आप्शन के तहत एक ही राइडर उपलब्ध है, यहाँ राइडर से मतलब है बीमाधारक को बीमा प्लान के अतिरिक्त बेनेफिट्स के लिए राइडर का चुनाव कर सकते है।
1 . LIC’s Premium Waiver Benefit Rider- इस राइडर के तहत प्रीमियम में छूट मिलती है।
2. Settlement Option in Maturity
इस प्लान के तहत maturity बेनिफिट में बीमाधारक को maturity लेने के लिए किश्तों में भुगतान प्राप्त कर सकते है।
3. डेथ बेनिफिट आप्शन
इस प्लान में बीमाधारक को जो डेथ बेनिफिट मिलता है वो उस बेनिफिट को किश्तों में लेने का आप्शन उपलब्ध है।
प्रीमियम पेमेंट मोड़
- सिंगल प्रीमियम– अमृत बाल प्लान में सिंगल प्रीमियम में सिर्फ एक बार ही प्रीमियम जमा करवाना पड़ता है।
- लिमिटेड प्रीमियम – लिमिटेड प्रीमियम में मासिक, तीन मास , छमाही, वार्षिक के आप्शन उपलब्ध है।
एलआईसी अमृत बाल प्लान को कहा से ख़रीदे
एलआईसी अमृत बाल प्लान को खरीदने के लिए एक बीमाधारक के पास दो आप्शन उपलब्ध है।
- ऑनलाइन – इस प्लान को बीमाधारक एलआईसी की ऑफिसियल वेबसाइट पे जा कर इस प्लान खरीद सकते है।
- ऑफलाइन – इस प्लान को बीमाधारक भारतीय जीवन बीमा निगम के ऑफिस या की अधिकारिक इन्शुरन्स एजेंट के माध्यम से भी खरीद सकते है ।
एलआईसी अमृत बाल प्लान को हमारे द्वारा ख़रीदे
हम भारतीय जीवन बीमा निगम से हमने अधिकारिक तौर पर एजेंसी ले रखी है इस लिए एलआईसी अमृत बाल प्लान को कोई भी व्यक्ति हम से संपर्क करके ख़रीदे सकता है हमसे संपर्क करने के लिए निचे हमने डिटेल दी है।
- Call – 7742085376
- Whatsapp- 7742085376
और भी पढ़े।
- एलआईसी का न्यू मनी बैक प्लान-20 वर्ष | LIC 20Year Money Back Plan-920 Benefits and All Details in Hindi
- एचडीएफसी एस एल यंगस्टार सुपर प्रीमियम प्लान हिंदी |अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करना
बजरंग जोगी ने वित्त और बीमा क्षेत्र में अपने विस्तृत ज्ञान और अनुभव का उपयोग करके एक वित्तीय सलाहकार के रूप में कई वर्षों से काम किया है। जो वित्त, बीमा, ऋण, क्रेडिट कार्ड, टेक्नोलॉजी,और वित्तीय योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखते हैं। बजरंग जोगी का लेखन अत्यंत व्यावसायिक और सुलभ भाषा में होता है, जिससे पाठकों को समझने में आसानी होती है।