Aditya Birla Sun Life Digital India fund Direct Growth

Aditya Birla Sun Life Digital India fund Direct Growth All Details in Hindi

Share this Article

JOIN US

नमस्कार दोस्तों आज हम आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचअल फण्ड के प्लान Aditya Birla Sun Life Digital India fund Direct Growth से सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करेंगे। Aditya Birla Sun Life Mutual Fund में बहुत सारे प्लान है और सभी की रिस्क अलग है।

Table of Contents

Aditya Birla Sun Life Digital India fund Direct Growth क्या है

आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंड डायरेक्ट ग्रोथ प्लान जो की आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड की एक Sectoral-Technology म्यूचुअल फंड योजना है। यह योजना 01 -01 -2013 को मार्किट में लॉन्च की गयी थी। आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंड डायरेक्ट-ग्रोथ के पास के वर्तमान 2022 तक 3035 करोड़ की सम्पति है। यह एक अपनी कैटेगरी में एक मीडियम साइज का का फण्ड है।

आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंड डायरेक्ट ग्रोथ Highlights Points

  • यह मुख्य रूप से एक इक्विटी फण्ड है।
  • इस फण्ड में बहुत अधिक जोखिम है मतलब यह अधिक जोखिम वाला फण्ड है।
  • इस फण्ड में मिनिमम SIP 100 रूपए से शुरू कर सकते है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।
  • इस फण्ड में सिंगल टाइम में मिनिमम 1000 से शुरू कर सकते है और अधिकतम की कोई सीमा नही है।
  • इस फण्ड में वर्तमान 2022 तक 3035 करोड़ की सम्पति है।
  • इस फण्ड की भारत में 4th रैंकिंग है।
  • इस फण्ड की शुरुआत 01 -01 -2013 को हुई थी।

Aditya Birla Sun Life Digital India fund Direct Growth का उद्देश्य

Aditya Birla Sun Life Digital India fund Direct Growth का मुख्य उद्देश्य निवेशक की निवेश की गयी पूंजी में Growth करना और निवेशक की दूसरी आय उत्पन्न करना है। आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंड डायरेक्ट ग्रोथ भारत में भारत में 4th स्थान पे है यह निवेशक की इस तरह से निवेश करती है ताकि निवेशक को एक अच्छा return मिल सके।

Aditya Birla Sun Life Digital India fund Direct Growth टॉप Holdings लिस्ट

Stock NameSectorValue(Mn)
Infosys Ltd.Computers – software7220.5
Tata Consultancy Services Ltd.Computers – software2990.9
Tech Mahindra Ltd.Software -telecom2888.5
HCL Technologies LimitedComputers – software2443.9
Bharti Airtel Ltd.Telecom – services1891.5
Mindtree Ltd.Computers – software1337.4
Cyient Ltd.software968.7
Coforge Ltd.Computers – software925.5
 Zee Entertainment Enterprises Ltd.Tv broadcasting & software production835.6
Wipro Ltd.Computers – software717.9

Aditya Birla Sun Life Digital India fund Direct Growth Expense ratio कितना है ?

Expense ratio से यहाँ यह मतलब है एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के द्वारा एसेट मैनेजमेंट के लिए एक सालाना शुल्क लिया जाता है उस शुल्क को Expense ratio कहा जाता है।
आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंड डायरेक्ट ग्रोथ में Expense ratio 0.95 % with GST होता है।

आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंड डायरेक्ट ग्रोथ में Entry और Exit Load कितना होता है ?

  • Entry Load से यहाँ यह मतलब होता है की जब कोई निवेशक पहली बार म्यूचुअल फंड स्कीम की कोई यूनिट खरीदता है तब एसेट मैनेजमेंट कंपनियों कुछ शुल्क लेते है उस शुल्क को Entry Load कहा जाता है।
  • Exit Load से यहाँ यह मतलब होता है की जब कोई निवेशक म्यूचुअल फंड की यूनिट्स को बेचता है तो समय कुछ शुल्क चार्ज किया जाता है उसे Exit Load कहा जाता है यह हर फण्ड के लिए अलग होता है इस फण्ड में 1% है अगर 30 में sale किया जाता है।

Aditya Birla Sun Life Digital India fund Direct Growth में Tax कितना है।

आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंड डायरेक्ट ग्रोथ में निवेश में जो लाभ होता है उस लाभ पे Govt. कुछ टैक्स लेती है।

  • अगर एक साल के भीतर निवेश कि गयी राशि को निकलते है तो उस राशि पे मिलने वाले लाभ का 15% टैक्स लगता है।
  • अगर एक साल के बाद निवेश की गयी राशि को निकलते है तो उस राशि पे मिलने वाले का लाभ का 10% टैक्स एक लाख से ऊपर की राशि पे लगता है लेकिन एक वर्ष के भीतर होता चाहिए।

Aditya Birla Sun Life Digital India fund Direct Growth के लिए आवश्यक दस्तावेज़

निवेश को किसी भी फण्ड में निवेश करने के लिए अपनी पहचान और पता verify करवाना पड़ता है उसके लिए जो आवश्यक डाक्यूमेंट्स वे निचे दिए गए है।

पहचान प्रमाण

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस

पता प्रमाण

  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • यूटीलिटी बिल
  • किराया / लीज एग्रीमेंट

Aditya Birla Sun Life Digital India fund Direct Growth में निवेश कैसे करें?

म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के लिए एक निवेशक के पास 2 ऑप्शन होते है एक तो वह ऑनलाइन कर सकता है दूसरा वह की एजेंट के माध्यम से कर सकता है।

  • Online – ऑनलाइन इन्वेस्ट करने लिए आदित्य बिड़ला सन लाइफ की official वेबसाइट पर जा कर सकते है या और भी बहुत सारी वेबसाइट और app है जिनके माध्यम से आप म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर सकते है।
  • Agent – यदि आप ऑनलाइन इन्वेस्ट करने में असमर्थ है तो आप किसी एजेंट से भी संपर्क कर सकते है जो म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करने के ऑप्शन देते हो।

Aditya Birla Sun Life Digital India fund Direct Growth के फंड मैनेजर

Kunal Sangoi आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंड डायरेक्ट ग्रोथ के फण्ड मैनेजर है जिनके पास कैपिटल मार्केट में 16 वर्ष से अधिक का अनुभव है।

  • Kunal Sangoi ने 2014 से अभी तक जुड़े हुए है।
  • Kunal Sangoi आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंड डायरेक्ट ग्रोथ से पहले Edelweiss Mutual Fund के साथ काम करते थे।
  • Kunal Sangoi की शिक्षा बी.कॉम और चार्टेड अकॉउन्टेंट किये हुए है।

Aditya Birla Sun Life Digital India fund Direct Growth Customer Care Number

आदित्य बिड़ला सन लाइफ से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी और समस्या के समाधान के लिए आप कंपनी के टोल फ्री नंबर पे कॉल –1800 270 7000 कर सकते है।

Conclusion

म्यूच्यूअल फण्ड बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश करने से पहले जोखिम घटकों को ध्यानपूर्व जान कर निवेश करे। Aditya Birla Sun Life Digital India fund Direct Growth से जुडी बहुत सी जानकारी हमे आसान भाषा में आपको उपलब्ध करवाई आशा करते है आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये और हमारे टेलीग्राम चैंनल से जुड़े।

FAQ

Q1. Aditya Birla Sun Life Digital India fund Direct Growth Customer Care Number

A-1800 270 7000

Q.1 आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंड डायरेक्ट ग्रोथ के फण्ड मैनेजर कौन है ?

A – Kunal Sangoi

Q. 3 आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंड डायरेक्ट ग्रोथ मिनिमम इन्वेस्टमेंट कितना है ?

A – SIP 100 रूपए , सिंगल टाइम में मिनिमम 1000

Read More


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *