Airtel Axis Bank Credit Card Apply Online: Airtel की Axis bank के साथ साझीदारी से launch Airtel Axis Bank Credit Card के बारे में आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे और आवेदन से पहले आवेदक को क्रेडिट कार्ड लेने से पहले कौन सी जानकारी पता होनी जरूरी है इस पोस्ट के माध्यम से हमने बताने का प्रयास किया हैं तो यदि आप भी Axis Bank का यह Credit Card लेना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है इस पोस्ट में हमने सारी डिटेल्स जैसे: पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रोसेस आदि बताई है तो आवेदन करने से पहले पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
Table of Contents
Airtel Axis Bank Credit Card हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Airtel Axis Bank Credit Card Apply करने हेतु आप नीचे दिए निम्न महत्वपूर्ण बिंदु को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें;
- Credit Card आवेदन करने से पहले आवेदक कार्ड की Details चेक कर ले फिर Axis Bank के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन submit करें।
- Axis Bank के Relationship Manager से contact करके भी Credit Card हेतु भी अप्लाई कर सकते है।
- इसके अलावा आवेदक अपने नजदीकी Axis Bank Branch में जाकर भी ऑफलाइन आवेदन कर सकता है इसके लिए आवेदक एप्लीकेशन फॉर्म भर कर जरुरी Documents Attach कर आवेदन कर सकते हैं।
Airtel Axis Bank Credit Card Benefits And Features
Airtel Axis Bank Credit Card के Features और Benefits के बारे में आवेदक अप्लाई करने से पहले जान ले। कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स और बेनिफिट्स नीचे बताई गई है;
- Welcome Benefits: कार्ड खरदीने के 30 दिनों के अंदर पहले transaction पर 500 रुपए तक का amazon eVoucher प्राप्त कर सकते हैं।
- Cashback Benefits: Airtel Mobile, Broadband,WiFi और DTH bill payment पर 25% का कैशबैक साथ ही utility bill payment जैसे: Gas, electricity आदि पर 10% का cashback और 10% का cashback Swiggy, Zomato और BigBasket पर और अन्य spends पर 1% Cashback।
- Complimentary Lounge Access: प्रति कैलेंडर ईयर चुनिंदा Airports पर 4 Complimentary Lounge visit का आनंद उठा सकते हैं।
- Fuel Surcharge Waiver: 1% का फ्यूल अधिभार छूट भारत के सभी फ्यूल स्टेशन में transection पर। (न्यून्तम 400 से 4000 रुपए के ट्रांसेक्शन पर 500 रूपये तक लाभ)
- Spend Securely: EMV Certified Chip Technology के साथ सुरक्षित ट्रांसेक्शन कर सकते है।
- Convert Purchase to EMI: आप अपने किसी भी ट्रांसेक्शन को EMI के रूप में कन्वर्ट महंगे सामनो की खरीददारी कर सकते हैं।
- Interest Free Period: 40 से 50 दिनों का interest Free Period मिल जाता है जिस दौरान किसी प्रकार का interest देय नहीं होता।
- Dining Delights: भारत के 4000 से भी अधिक पार्ट्नर रेस्टोरेंट पर 20% तक का ऑफ मिल जाता है।
- Auto Debit Facility: इस फीचर्स से आपके सेविंग अकाउंट से Automatically बिल का भुक्तान हो जाता है।
- Grace Period: बैंक आपको अतिरिक्त समय देती है आपके outstanding dues के भुक्तान के लिए बिना कोई Interest fees जोड़े।
Airtel Axis Bank Credit Card Eligibility Criteria
Airtel Axis Bank Credit Card हेतु आवेदक करने से पहले आवेदक के पास नीचे बताई गई निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए जो जरूरी है;
- Age Limit: Primary Card Holder की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- Add On Card: आवेदक 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुका हो या उसे अधिक उम्र का होनी चाहिए।
- Residence: Indian Resident या non resident होना चाहिए।
- Income Criteria: Card Holder की वार्षिक आय उसके Profesion पर निर्भर करेगी।
Airtel Axis Bank Credit Card Required Documents
Airtel Axis Bank Credit Card हेतु आवेदक कौन कौन सी जरूरी दस्तावेज सबमिट करनी होती है नीचे बताई गई है जो की अप्लाई करने से पहले आवेदक को पता होनी चाहिए:
- PAN card Photocopy or Form 60
- Colour Photographs
- Income Proof: Latest payslip / Form 16 / IT return copy.
- Residence Proof (any one of the following): (Passport/Driving license/ Electricity Bill/ Landline telephone bill/Ration Card)
- Identity proof (any one of the following): Passport, Driving license, PAN card, Aadhaar card.
Airtel Axis Bank Credit Card Charges And Interest Rate
Airtel Axis Bank Credit Card पर लागू सारे Charges और Fees की Details नीचे दी गई है Card Holder आवेदन करने से पहले ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें;
Charges/Fees | Amount |
Joining Fees | Rs.500/- |
Annual Membership Fees | Annual Fee: 500 2nd year onwardAnnual fee waived off on annual spends greater than Rs. 2,00,000/- |
Cash Payment Fees | Rs.100/- |
Cash withdrawal Fees | Min. Rs. 500 up to 2.5% of the cash withdrawal amount |
Over Limit fees | Min. Rs. 500 up to 2.5% of the over limit amount |
Late Payment Fees | Nil if Total Payment Due is less than Rs. 500Rs. 500 if total payment due is between Rs. 501 – Rs. 5,000Rs. 750 if total payment due is between Rs. 5,001 – Rs. 10,000Rs. 1200 if total payment due is greater than Rs.10,000 |
Cheque return or dishonor fee or auto-debit reversal | 2% of the payment amount subject to Min. Rs.450, Max. Rs. 1,504 |
Foreign Currency Transaction Fee | 3.50% of the transaction value |
Rate of Interest | 3.6% per month (52.86% per annum) |
Airtel Axis Bank Credit Card Customer Care Number
दोस्तों Airtel Axis Bank Credit Card के संबंध में यदि आपके कोई सवाल है या आवेदन से संबंधित कोई समस्या है तो आप आसानी से call या sms के माध्यम से Axis Bank Customer Care के साथ जुड़ सकते हैं और उनसे संबंधित विषय में अपने सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते है;
Call At: 1800 419 5959
sms At: 56161600 or +918691000002
Official website: www.axisbank.com
Conclusion (निष्कर्ष)
तो दोस्तों इस तरह से आज के इस पोस्ट में हमने Airtel Axis Bank Credit Card के बारे में सारी जानकारी पूरी डिटेल्स से यदि आपके लिए यह पोस्ट उपयोगी रही होगी और इस पोस्ट से आपको help मिली होगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें और यदि कार्ड से संबंधित कोई सवाल आप हमसे पूछना चाहते है तो Comment Box के माध्यम से पूछ सकते है और ऐसी ही Credit Card, Loan, Insurance, Finance, Insurance, Money Making से सम्बन्धित अधिक जानकारियों के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें।
Frequently Asked Questions (FAQ’s)
Q. 1. Airtel Axis Bank Credit Card Annual Fees क्या है?
Joining/Annual Membership Fees: Rs.500/-
Q. 2. Airtel Axis Bank Credit Card Age Limit क्या है?
कार्ड हेतु आवेदक की आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Q. 3. Airtel Axis Bank Credit Interest Rate क्या है?
Interest Rate: 3.60% p.m.
Read Also: Axis Bank Privilege Credit Card Apply | Axis Bank Privilege Credit Card Review