Apply Indian Bank Credit Card: नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग freeonlineupdate.com पर आज का यह आर्टिकल पोस्ट उन लोगों के लिए है जो Indian Bank Credit Card के लिए अप्लाई करना चाहते है इस पोस्ट में हमने indian bank credit Card से संबंधित सारी जानकारी बताई है जैसे; ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस, फीचर्स एंड बेनिफिट्स, एलिजिबिलिटी, जरूरी दस्तावेज, चार्जेस और इंट्रेस्ट रेट और भी बहुत कुछ तो अगर आप भी सर्च कर रहे हैं इंडियन बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में तो आप सही जगह पर है अधिक जानकारी के लिए कृपया इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
Table of Contents
Indian Bank Credit Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
अगर आप इंडियन बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं लेकिन आप ऑनलाइन आवेदन की प्रोसेस को नहीं जानते तो चिंता करने की जरूरत नहीं है नीचे हमने क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रॉसेस बताई है आप उसे फॉलो कर सकते हैं;
Step 1. सबसे पहले इंडिया बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट www.indianbank.in
पर विजिट करें।
Step 2. उसके बाद आप क्रेडिट कार्ड के सेक्शन पर जाएं जहां आपको सारी उपलब्ध क्रेडिट कार्ड दिख जाएंगी।
Step 3. अब आप अपनी योग्यता को चेक कर लें जिसके बाद आप अपनी जरूरत अनुसार एक सही क्रेडिट कार्ड का चयन करें।
Step 4. अब ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को मांगी गई डिटेल भर कर सबमिट कर दें जरूरी दस्तावेज के साथ।
Step 5. बैंक द्वारा आपके एप्लीकेशन की समीक्षा हो जाने के बाद अप्रूवल मिलने पर आपके पते पर आपको पोस्ट के माध्यम से क्रेडिट कार्ड भेज दिया जाता है।
Indian Bank Credit Card Types:
- IB-VISA-Bharat
- IB-VISA-Gold
- IB-VISA-Platinum
- IB-VISA-Business
- IB-RuPay-Select
- IB-RuPAY-Platinum
- IB-RuPAY-Classic
Indian Bank Credit Card Benefits And Features
No Joining Fees | प्राइमरी कार्ड होल्डर को कोई ज्वाइनिंग फीस नहीं दें होता है और एनुअल फीस भी पहले साल का नहीं लगता। |
Interest Free Credit Period | 15 से 45 दिनों तक का इंट्रेस्ट फ्री पीरियड मिल जाता है जिसमें कार्ड से पैसे स्पेंड करने पर कोई इंट्रेस्ट नहीं देना होता। |
Accepted Worldwide | यह क्रेडिट कार्ड भारत में कहीं भी लगभग 1.5 लाख मर्चेंट्स में accepted है जबकि वर्ल्डवाइड 30 मिलियन मर्चेंट्स में वीजा कार्ड के साथ केवल Bharat Card ही इंडिया में accepted है। |
Rewards and Cashback | आपके प्रति स्पेंड और ट्रांसेक्शन पर आकर्षक रिवार्ड प्वाइंट और कैशबैक मिल जाता है। |
Add on card | अधिकतम परिवार के 4 सदस्यों को कार्ड में ऐड करने की फैसिलिटी |
Insurance Cover | दुर्घटना पर अधिकतिम 5 लाख और मृत्यु पर 50 हजार से 2 लाख तक का इंश्योरेंस कवर मिल जाता है जो अधिकतम 10 लाख तक है। |
Cash Advance | आप कभी भी पैसे निकाल सकते है अपनी क्रेडिट लिमिट का 40% और दिन में अधिकतम 25,000 रुपए तक। |
Revolving Facility | कार्ड के कुल आउटस्टैंडिंग बैलेंस का केवल न्यूनतम पे करते है। |
Indian Bank Credit Card Eligibility
आइए जानते है Indian Bank Credit Card के लिए क्या योग्यता हैं जो क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपके पास होनी जरूरी है;
Applicant’s Age | Bharat Card हेतु आवेदक की आयु 25 वर्ष से 60 वर्ष तक होनी चाहिए अन्य कार्ड के लिए भारतीय आवेदक और एनआरआई की उम्र 18 से 80 वर्ष तक होनी चाहिए। |
Applicant’s Nationality | भारतीय नागरिकता आवेदक के पास होनी चाहिए। |
Applicant’s Profession | आवेदक को वेतनभोगी (Salaried) या स्व रोजगार (self employed) होना जरूरी है। |
Applicant’s Income | आवेदक की मासिक आय न्यूनतम 12,500 रूपये Classic/Gold कार्ड के लिए और Bharat card के लिए 5,000 रुपए होना चाहिए। |
Applicant’s Credit Score | आवेदक का क्रेडिट लिमिट 750 या उससे अधिक होना चाहिए। |
Required Documents for Indian Bank Credit Card
यह जांच जरूर करें की नीचे दी गई महत्वपूर्ण दस्तावेज आपके पास है या नहीं, क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यह दस्तावेज आपके पास होनी जरूरी है:
Proof of Identity | पैन कार्डआधार कार्डड्रायविंग लाइसेंसवोटर आईडी पासपोर्ट |
Proof Of Address | राशन कार्डवोटर आइडीडाइविंग लाइसेंसआधार कार्ड |
Proof Of Income | बैंक स्टेटमेंटसैलरी स्लिपआईटीआर (इनकम टैक्स रिटर्न) |
Indian Bank Credit Card charges and Interest Rate
Credit Card | Joining Fees | Annual Fees |
Platinum and Gold Card | NIL | 250/- रुपए |
Business Card | NIL | 500/- रुपए |
Classic Card | NIL | NIL |
Bharat Card | NIL | NIL |
प्राइमरी कार्ड होल्डर और ऐड ऑन कार्ड के लिए कोई ज्वाइनिंग फीस एप्लिकेबल नहीं है।
अन्य चार्जेस :
- Add-on card charge: Gold card के लिए 250/- रुपए, Silver Card के लिए 100/- रुपए और अन्य कार्ड पर कोई चार्ज नहीं।
- Late Payment Charge: 250/- रुपए सभी कार्ड के लिए किंतु Bharat card के लिए 50/- रुपए।
- Cash Withdrawal Charge: Indian Bank ATM पर 50/- रुपए अन्य सभी बैंक के ATM के लिए 250/- रुपए परंतु Bharat Card पर एप्लीकेबल नहीं है।
- Overlimit Charge: Bharat Card के लिए 25/- रुपए और अन्य कार्ड के लिए 50/- रूपये।
- Interest Free Period: 15 से 45 दिनों तक कोई इंटरेस्ट रेट नहीं देना होता।
- Overdue Charge: 500/- रुपए
- Rate of interest: Bharat Card पर 1.79% प्रति माह और अन्य कार्ड पर 1.99% का इंट्रेस्ट रेट एप्लीकेबल है।(वार्षिक 21.48% से 23.88% तक)।
Visa Platinum, Rupay Select, Platinum और Classic Card पर प्रति माह 1.66% जो की वार्षिक 19.92% है।
Indian Bank Credit Card Customer Care
किसी भी प्रकार की समस्या या अपने क्रेडिट कार्ड से सम्बन्धित प्रश्नों के लिए आप नीचे दिए कांटेक्ट डीटेल से इनके कस्टमर केयर से कांटेक्ट कर सकते हैं;
Toll Free Number: | 1800 425 00 000 |
E-mail ID: | creditcard@indianbank.co.in |
Official website: | www.indianbankcreditcard.in |
निष्कर्ष (Conclusion)
तो दोस्तों हमने आज के इस पोस्ट में जाना Indian Bank Credit Card के बारे में संपुरद जानकारी संभवतः आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गई होगी और आप ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस को समझ कर खुद के लिए ऑनलाइन सेडिट कार्ड अप्लाई कर पाए होंगे अगर आपको ऑनलाइन आवेदन से संबंधित कोई भी समस्या आती है या आपके कोई प्रश्न है तो हमे कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है निश्चित ही हम आपके सवालों का रिप्लाई करेंगे तो आज के लिए बस इतना ही ऐसे ही क्रेडिट कार्ड, लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, मनी मेकिंग जैसी अधिक जानकारियों के लिए हमें फॉलो करना ना भूले और इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो इंडियन बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं।
Frequently Asked Questions (FAQ’s)
Q. 1. Indian Bank Credit Card Interest Rate क्या है?
इंडियन बैंक Bharat Card पर आपको 1.79% प्रति माह (A.P.R. 21.48) और अन्य सभी कार्ड पर 1.99% प्रति माह (A.P.R. 23.88) का इंट्रेस्ट रेट देना होता है। Visa Platinum, Rupay Select, Platinum और Classic Card पर प्रति माह 1.66% इंट्रेस्ट रेट (A.P.R 19.92%)।
Q. 2. Indian Bank Credit Card Minimum Salary क्या है?
इंडियन बैंक से क्रेडिट कार्ड लेने हेतु न्यूनतम मासिक सैलरी 12,500 रुपए है परंतु Bharat Card के लिए केवल 5000 रुपए प्रति माह की सैलरी होनी चाहिए।
Q. 3. Indian Bank Credit Card पैसे withdrawal पर कितना चार्ज देना पड़ता है?
इंडियन बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पर 50 रूपये और अन्य बैंक से पैसा निकालते है तो 250 रूपये का चार्ज देना होता है किंतु Bharat Card पर कोई withdrawal charge नहीं लगता।
Read Also: Bank of Baroda Credit Card Kaise Banaye|Bank of Baroda Credit Card Apply
बजरंग जोगी ने वित्त और बीमा क्षेत्र में अपने विस्तृत ज्ञान और अनुभव का उपयोग करके एक वित्तीय सलाहकार के रूप में कई वर्षों से काम किया है। जो वित्त, बीमा, ऋण, क्रेडिट कार्ड, टेक्नोलॉजी,और वित्तीय योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखते हैं। बजरंग जोगी का लेखन अत्यंत व्यावसायिक और सुलभ भाषा में होता है, जिससे पाठकों को समझने में आसानी होती है।
I doesn’t know hindi then how will I get credit card from indian bank
apply from official website