AU Bank Credit Card Apply Online: नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग freeonlineupdate.com पर आज के इस आर्टिकल में हम AU Bank Credit Card के बारे में सारी जानकारी जानेंगे अगर आप भी सर्च कर रहे हैं इस बैंक के क्रेडिट कार्ड के बारे में तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि यहां आपको AU Bank credit card हेतु ऑनलाइन आवेदन की पूरी स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बताई गई है साथ ही AU Bank Credit Card के फीचर्स और बेनिफिट्स, AU Bank Credit Card हेतु पात्रता और भी बहुत कुछ जानकारी इस कार्ड के बारे में आपको मिल जायेगी तो अगर आप भी इस बैंक से क्रेडिट कार्ड खरीदने के बारे में सोच रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए यूजफुल हो सकता है तो लास्ट तक आर्टिकल को जरूर पढ़े।
Table of Contents
AU Bank Credit Card के लिए अप्लाई कैसे करें?
क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं;
Step 1. सबसे पहले नीचे दिए अप्लाई नाउ के बटन पर क्लिक करें जिसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा
Step 2. अब अपना मोबाइल नम्बर और पैन नंबर इंटर करके Get OTP पर क्लिक का अपने नंबर को वेरिफाई कर लें।
Step 3. अब अपना आधार नंबर या वर्चुअल आईडी इंटर कर पुनः OTP द्वारा अपने आधार को वेरीफाई कर लें।
Step 4. अब अपना सिटी और स्टेट चुन कर प्रोसीड करें। जिसके बाद आप क्रेडिट कार्ड हेतु योग्य है या नहीं या क्रेडिट स्कोर क्या है वह शो हो जाता है।
Step 5. अब अंत में अपना एड्रेस और डॉक्यूमेंट अपलोड कर आवेदन को सबमिट कर लें जिसके बाद एक हफ्ते के अंदर आपके पते पर क्रेडिट कार्ड भेज दी जाती है।
AU Bank Credit Card Types
- LIT Credit Card
- Zenith Credit Card
- Vetta Credit Card
- Altura Plus Credit Card
- Altura Credit Card
AU Bank Credit Card Benefits and Features
- Existing Cashback Benefits: आपके प्रत्येक स्पेंड पर आपको आकर्षक कैशबैक मिलता है।
- Accelerated Reward Points: प्रत्येक क्रेडिट कार्ड पर आपको 5x se 10x तक रिवार्ड प्वाइंट मिल जाते है।
- Complimentary Lounge access: एयरपोर्ट, रेलवे, आदि के लिए lounge एक्सेस पूरे भारत में चुनिंदा शहरों के लिए।
- Amazing welcome & Milestone Benefits: कार्ड से शुरू के 60 दिनों के अंदर स्पेंड करने पर Vouchers और गिफ्ट और अतिरिक्त रिवार्ड प्वाइंट।
- Multi-Rewards & Lifestyle Benefits: ट्रैवल, ग्रोसरी शॉपिंग, मूवी टिकट बुकिंग और अन्य पर कार्ड यूज करने पर कई प्रकार के रिवार्ड प्वाइंट।
- Birthday Benefits:
2500 रिवार्ड प्वाइंट रिटेल ट्रांसेक्शन पर।
- Fuel Surcharge Waiver:
सभी फ्यूल स्टेशन पर 400 से 5,000 रुपए तक स्पेंड करने पर 1% फ्यूल अधिभार छूट।
- AU Rewardz:
E-Voucher टॉप ब्रांड्स के, मर्चेंडाइज, मोबाइल/DTH रिचार्ज, फ्लाइट/होटल बुकिंग जैसे रिवार्ड।
- Comprehensive Protection Cover: 5 लाख रुपए तक क्रेडिट शील्ड, 2 करोड़ का एयर एक्सीडेंट कवर, 50,000 का पर्चेज प्रोटेक्शन कवर मिल जाता है।
- Contactless Card Usage:
केवल कार्ड को टैप करके आसान, सुरक्षित, और जल्दी पेमेंट करें। बिना क्रेडिट कार्ड पिन के 5000 रुपए तक।
AU Bank Credit Card Eligibility
क्रेडिट कार्ड लेने हेतु अपनी पात्रता जरूर चेक करें उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें। नीचे AU Bank से क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने हेतु पात्रता दी गई है उसे ध्यान पूर्वक पढ़ कर ही आवेदन करें;
- प्राइमरी कार्ड होल्डर का भारतीय निवासी होना जरूरी है।
- प्राइमरी कार्ड होल्डर की आयु 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक की होनी चाहिए।
- आपकी इनकम क्रेडिट कार्ड से मैच होनी चाहिए।
- क्रेडिट हिस्टरी अच्छी होने पर ही क्रेडिट कार्ड मिलता है।
- आवेदक को सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत होना चाइए या खुद का व्यवसाय हो।
AU Bank Credit Card Required Documents
जरूरी दस्तावेज नीचे दी गई है जो ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान आपसे मांगी जा सकती है केवाईसी वेरिफिकेशन के लिए और दस्तावेज सत्यापन के बाद ही आपका एप्लीकेशन अप्रूव होता है;
- आवेदक का पहचान प्रमाण जैसे: आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी, पासपोर्ट, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड आदि।
- आवेदक का पता प्रमाण जैसे: इलेक्ट्रिसिटी बिल, राशन कार्ड, पासपोर्ट, टेलीफोन बिल, ड्रायविंग लाइसेंस, लास्ट 2 माह की बैंक स्टेटमेंट आदि।
- आवेदक का आय प्रमाण जैसे: सेलरी स्लिप, इनकम टैक्स रिटर्न, बैंक स्टेटमेंट आदि।
- आवेदक का आयु प्रमाण जैसे: 10 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम, पासपोर्ट, जन्म प्रमाण सर्टिफिकेट, वोटर आइडी आदि।
AU Bank Credit Card Charges and Interest Rate
Credit card | Annual/Renewal Fees | Annual/Renewal Fees waiver | Interest Rate |
Altura Credit Card | Rs.199 | पहले साल 90 दिनों के अंदर 10,000 और दूसरे साल 40,000 रुपए तक स्पेंड करने पर एनुअल फीस में छूट आने वाले अगले साल में | 3.49% प्रति माह/ वार्षिक 41.88% |
Altura plus Credit Card | Rs.499 | पहले साल 90 दिनों के अंदर 20,000 और दूसरे साल 80,000 रुपए तक स्पेंड करने पर एनुअल फीस में छूट आने वाले अगले साल में | 3.49% प्रति माह/ वार्षिक 41.88% |
Vetta Credit Card | Rs.2999 | पहले साल 90 दिनों के अंदर 1,50,000 और दूसरे साल 40,000 रुपए तक स्पेंड करने पर एनुअल फीस में छूट आने वाले अगले साल में | 2.99% प्रति माह/ वार्षिक 35.88% |
Zenith Credit Card | Rs.7999 | पहले साल 90 दिनों के अंदर 1,25,000 और दूसरे साल 5,00,000 रुपए तक स्पेंड करने पर एनुअल फीस में छूट आने वाले अगले साल में | 1.99% प्रति माह/ वार्षिक 23.88% |
LIT Credit Card | Lifetime Free | किसी प्रकार के एनुअल और रिन्यू फीस की जरूरत नहीं | 3.49% प्रति माह/ वार्षिक 41.88% |
अन्य चार्जेस;
- Late Payment Fees: 100 रुपए से 700 रुपए तक।
- Payment Return Charges: 500 रुपए।
- Cash Processing Fees: NIL
- Reward Redemption Fees: NIL
- Balance Transfer Charge: 250 रुपए
- Loan Processing Fees: 500 रुपए।
- Re-issuance Card: 100 रूपये।
AU Bank Credit Card Customer Care Number
तो दोस्तों AU Bank Credit Card से सम्बन्धित किसी भी तरह की समस्या या प्रश्न के लिए आप इनके कस्टमर केयर के साथ डायरेक्ट कॉल के माध्यम से बात कर सकते है और अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं नीचे कांटेक्ट डिटेल दी गई है;
Call Us: 180012001500
E-mail ID:
Official website: www.aubank.in
निष्कर्ष (Conclusion)
तो दोस्तों आज का यह आर्टिकल यही समाप्त होता है हमने इस आर्टिकल पोस्ट में AU Bank Credit Card से सम्बन्धित सारी जानकारी जान ली है यदि आपके इस क्रेडिट कार्ड से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो हमें कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है। मुझे उम्मीद है आपको इस क्रेडिट कार्ड के संबंध में सारी जानकारी मिल गई होगी अगर आपको इस क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है तो हमने आपके लिए इस प्रोसेस को आसान बना दिया है आप जरूर से इसे फॉलो करे और अपने लिए एक बेस्ट क्रेडिट कार्ड का चुनाव करें जो आपकी जरुरत के हिसाब से सही हो तो आज के लिए बस इतना ही ऐसी ही क्रेडिट कार्ड, लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस मनी मेकिंग जैसी जानकारियों के लिए हमें फॉलो करना भूले और अपने दोस्तों के साथ पोस्ट को शेयर जरूरी करें जिसे उन्हें इस कार्ड के बारे में जानकारी मिल पाए।
Frequently Asked Questions (FAQ’s)
Q. 1. AU Bank का पूरा नाम क्या है?
AU Bank का पूरा नाम Action and Urgency small Finance Bank है।
Q. 2. मैं अपने AU Bank की क्रेडिट लिमिट कैसे बढ़ा सकता हूं?
अपने AU Bank की क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिए आप बैंक से निवेदन कर सकते हैं या इनके कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव से कॉल पर बात कर सकते हैं।
Q. 3. क्या मैं AU Bank Credit Card से पैसे निकाल सकता हूं?
हां, आप AU Bank के क्रेडिट कार्ड से ATM पर जाकर बहुत ही आसानी से कम चार्जेस के साथ पैसे निकाल सकतें हैं।
Read Also: Standard Chartered Credit Card Kaise Banaye| Standard Chartered Credit Card apply
बजरंग जोगी ने वित्त और बीमा क्षेत्र में अपने विस्तृत ज्ञान और अनुभव का उपयोग करके एक वित्तीय सलाहकार के रूप में कई वर्षों से काम किया है। जो वित्त, बीमा, ऋण, क्रेडिट कार्ड, टेक्नोलॉजी,और वित्तीय योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखते हैं। बजरंग जोगी का लेखन अत्यंत व्यावसायिक और सुलभ भाषा में होता है, जिससे पाठकों को समझने में आसानी होती है।
UA credit card, life time free