Avail Finance Online Loan Apply | Avail Finance से लोन कैसे लें?

Share this Article

JOIN US

Avail Finance App से लोन कैसे लें : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर लोन लेने से संबधी समस्या से आज हर मध्यम वर्ग जूझ रहा है सभी को अपनी वित्तीय स्थिति सुधारने या अन्य कामों के लिए पैसों की जरूरत है इसी परेशानी को देखते हुए Avail Finance App आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन कम ब्याज दर के साथ उपलब्ध करता है तो आज हम Avail Finance ऐप के बारे में ही जानेंगे की कैसे हम Avail Finance से ऑनलाइन लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं तो चलिए बिना समय गवाएं शुरू करते हैं और हां अगर आपको भी लोन की जरूरत है तो आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े ।

Avail Finance क्या है?

Avail Finance एक सिक्योर इंस्टेंट क्रेडिट लाइन, छोटा पर्सनल लोन, बिल पेमेंट और पीएफ बैलेंस चेक एप्लीकेशन है जहां से आप क्रेडिट एटीएम के साथ, अपने खाते में नकदी के रूप में कहीं भी कभी भी क्रेडिट पर पैसे का उपयोग कर सकते हैं या किसी भी विक्रेता को भुगतान करने के लिए क्यूआर स्कैन कर सकते हैं। आवश्यकता पर तत्काल नकदी 5,000 से 40,000 रुपए तक का एक छोटा-सा व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते हैं। अनुरोधित ऋण राशि के साथ और इसे सीधे आपके बैंक खाते में स्थानांतरित किया जाता है। इसका उपयोग करना आसान है और इसमें उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफेस है जो ग्राहकों के लिए ऋण के लिए आवेदन करना आसान बनाता है।  यह ऋण अनुमोदन प्रक्रिया में आवश्यक समय और कागजी कार्रवाई की मात्रा को भी कम करता है।

Avail Finance App के फिचर्स :-

● बिल भुगतान 

● तत्काल क्रेडिट लाइन

● एक बार डॉक्यूमेंटेशन

● छोटे-टिकट व्यक्तिगत ऋण (पर्सनल लोन)

● 1000 रूपये से 40,000 रुपए तक की लोन राशि

● कम ब्याज दरें 

● डायरेक्ट मनी ट्रांसफर 

● 24×7 कस्टमर सपोर्ट 

● 8 भाषाओं का सपोर्ट

● किसी भी प्रकार का हिडेन चार्ज नहीं

● कोई फिजिकल वेरिफिकेशन या विजिट नहीं

● लचीला पुनर्भुगतान समयावधि

● न्यूनतम दस्तावेज के साथ 100% डिजिटल प्रॉसेस

● प्रत्येक पुनर्भुगतान के साथ क्रेडिट स्कोर में सुधार करें ।

Avail Finance Loan Details :-

● Loan Amount = 10,000 रुपए से 40,000 रुपए तक ।

● Monthly interest rate = 1.25% से 3% तक ।

● Processing fees = ₹0 से ₹1500 तक ।

● Minimum period for repayment = 3 माह

● Maximum period for repayment = 9 माह

● Maximum Annual Percentage Rate (APR) = 42%   

Avail फाइनेंस कौन से सेवाएं प्रदान करता है?

1. क्रेडिटएटीएम –

यह कंपनी आपको क्रेडिट एटीएम के माध्यम से त्वरित और आसान तरीके से क्रेडिट कार्ड जैसे क्रेडिट विकल्प प्रदान करते हैं।  तत्काल क्रेडिट लाइन एक्सेस के साथ, किसी भी वित्तीय तनाव से मुक्त रहें।  एवेल फाइनेंस ऐप पर एकमुश्त आवेदन के साथ आजीवन क्रेडिट प्राप्त करें।  केवल ₹200 सक्रियण शुल्क (वर्ष में एक बार) के साथ क्रेडिट लाइन ₹5000 (पुनर्भुगतान पर अपग्रेड) तक है।

ऑनलाइन क्रेडिट लाइन ऐप का उपयोग करें:

● 0% ब्याज के साथ अपने खाते में नकद आहरित करें।

● क्यूआर कोड स्कैन करें और किसी भी दुकान पर भुगतान करें।

● महीने के अंत में बिलों का भुगतान करें।

● मासिक उपयोग शुल्क केवल ₹75

● एकल चुकौती तिथि

● अनुग्रह अवधि – 14 दिन

2. पर्सनल लोन –

पर्सनल लोन सेवा अनुभवी और सक्रिय क्रेडिटएटीएम उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है। तत्काल व्यक्तिगत ऋण 90 से 270 दिनों के कार्यकाल के लिए 1.25% से 3% प्रति माह की कम ब्याज दर पर उपलब्ध हैं।भारत में वेतनभोगी और स्व-व्यवसायी दोनों व्यक्ति एवेल फाइनेंस ऐप का उपयोग करके मिनटों में तत्काल व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।तो आप किसका इंतज़ार कर रहे हैं? अभी फाइनेंस इंस्टेंट लोन ऐप डाउनलोड करें।

3. बिल भुगतान –

मौजूदा उपयोगकर्ता यूपीआई का उपयोग करके उपयोगिता बिलों का भुगतान कर सकते हैं, कोई साइनअप या अलग ऐप की आवश्यकता नहीं है। बिजली बिल, पानी के बिल, डीटीएच, केबल, एलपीजी बुकिंग, फास्टटैग, मोबाइल फोन पोस्टपेड बिलों का भुगतान करें।

Avail Finance App Download कैसे करें?

इस ऐप को आप इनके ऑफिशियल वेबसाइट या प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है इसके 30 लाख से भी अधिक यूजर है और 45 से अधिक सिटी में सर्विस दे रहा है और 8 भाषाओं को सपोर्ट है साथ ही यह केवल एंड्रॉयड के लिए ही उपलब्ध है iOS के लिए नहीं । और इस ऐप के प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की रेटिंग है और 5 मिलियन से अधिक डाउनलोड है तो अभी इस ऐप को डाउनलोड करें ।

Avail Finance App से लोन लेने हेतु योग्यता :-

● भारतीय नागरिक हो जिसकी आयु 18-60 वर्ष के बीच हो।

● उसके पास केवाईसी हेतु सारी जरूरी दस्तावेज हों।

● उसका किसी बैंक में सक्रिय खाता होना चाहिए ।

● उसके पास एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन होना चाहिए ।

● उससे किसी नौकरी में या स्व रोजगार होना चाहिए ।

Avail Finance App से लोन लेने हेतु जरूरी दस्तावेज :-

● केवाईसी दस्तावेज ( आधार कार्ड /पैन कार्ड/वोटर आईडी/पासपोर्ट )

● वेतन बैंक खाता विवरण ( सैलरी स्लिप/3 माह का बैंक स्टेटमेंट)

● बैंक खाता विवरण (पासबुक/चेक)

Avail Finance से ऑनलाइन लोन हेतु आवेदन कैसे करें?

Avail Finance ऐप से लोन लेना बहुत ही आसान है आप कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से लोन ले सकते है स्टेप्स नीचे दिए गए हैं :

स्टेप 1. सबसे पहले Play Store से Avail Finance ऐप को इंस्टॉल करें ।

स्टेप 2. अब ऐप पर अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर और वेरीफाई करें ।

स्टेप 3. अब अपनी केवाईसी डिटेल्स ऐप पर इंटर करें और मांगी गई डॉक्यूमेंट अपलोड करें ।

स्टेप 4. अब अपनी बैंक डिटेल इंटर करें ।

स्टेप 5. अप अपनी लोन राशि और भुक्तान अवधि चुन कर आवेदन सबमिट करें ।

अप्रूवल के बाद इंस्टेंट लोन राशि आपके खाते में सीधे ट्रांसफर कर दी जाती है ।

Avail Finance Customer Care Number :-

अगर आपको ऐप पर लोन संबंधी या किसी अन्य प्रकार की समस्या या आपके कोई प्रश्न हो तो आप आसनी से नीचे दिए ईमेल से इन्हे ईमेल कर अपनी परेशानी बता कर समस्या का समाधान ले सकते हैं।

E-mail ID : care@availfinance.in

                   help@availfinance.in

Contact No. : 08045681445

                        08880428245

WhatsApp no. : 9019734932

Official Website : www.availfinance.in

Office address : Goddard Technical Solutions Private Ltd, Auro Center, No.13/63, Koramangala Industrial Layout, Bengaluru- 560095.

निष्कर्ष :-

तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना Avail फाइनेंस ऐप के बारे में और कैसे Avail Finance से ऑनलाइन लोन ले सकते है मुझे आशा है आपको सारी जानकारी अच्छे से समझ आई होगी और आप इस ऐप से लोन लेने में सफल हो पाए होंगे और अगर आपको इस ऐप पर लोन संबंधी या किसी अन्य प्रकार की समस्या है तो आप हमें कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है तो आज के लिए बस इतना ही इसी तरह की फाइनेंस , लोन, इंश्योरेंस, मनी मेकिंग जैसी अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे और आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करे जिन्हे लोन की जरूरत है । 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :-

Q. 1. क्या Avail Finance ऐप RBI द्वारा पंजीकृत और सुरक्षित है?

हां, Avail Finance ऐप का NBFCs, के साथ पार्टनरशिप है और इसे RBI द्वारा लायसेंस प्राप्त है अतः यह पूरी तरह से सुरक्षित है।

Q. 2. Avail Finance ऐप से कितने तक का लोन ले सकते हैं?

Avail Finance ऐप से 10,000 रुपए से अधिकतम 40,000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं ।

Q. 3. Avail Finance से कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं?

Avail Finance ऐप से न्यूनतम 3 माह से अधिकतम 9 माह के लिए अधिकतम 3% के ब्याज दर के साथ ले सकते हैं।

Read Also : Mobipocket App से पर्सनल लोन कैसे लें?


Share this Article

2 thoughts on “Avail Finance Online Loan Apply | Avail Finance से लोन कैसे लें?”

Leave a Comment