Axis Bank AURA Credit Card Apply | Axis Bank AURA Credit Card Review

Share this Article

JOIN US

Axis Bank AURA Credit Card Apply Online: दोस्तों क्या आपको पता है की Axis Bank Credit Card ऑनलाइन और ऑफलाइन अपने users को सबसे अधिक Cashback और Offers उपल्ब्ध कराने वाले Credit cards में से एक है। ऐसे में हम आपको Axis bank के सारे Credit Cards की एक Brief Information उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे है और आपके लिए लगातार Axis Bank से संबंधित सारे credit card की Details उपलब्ध करा रहें है और आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ Axis Bank AURA Credit Card के बारे में जानकारी शेयर करने जा रहें है तो यदि आप भी इस card हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

Axis Bank AURA Credit Card हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Axis Bank AURA Credit Card Apply करने के लिए आप नीचे दिए निम्न बिंदु को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें। आवेदन करने की स्टेप्स नीचे बताई गई है;

  • Axis Bank AURA Credit Card हेतु आवेदन करने के लिए कार्ड की Details चेक कर ले फिर Axis Bank Official Website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन submit कर लें।
  • आप अपने Axis Bank के Relationship Manager से संपर्क करके भी Credit Card हेतु अप्लाई कर सकते है।
  • इसके अलावा आवेदक अपने नजदीकी Axis Bank Branch में जाकर भी Offline आवेदन कर सकता है इसके लिए आवेदक एप्लीकेशन फॉर्म भर कर जरुरी Documents Attach कर आवेदन कर सकते हैं।

Axis Bank AURA Credit Card Benefits And Features

Axis Bank AURA Credit Card के Features और Benefits के बारे में आवेदक अप्लाई करने से पहले जान ले। कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स और बेनिफिट्स नीचे बताई गई है;

  • Welcome Voucher: वेलकम बेनिफिट के रुप में 750 रुपए तक का decathlon Voucher मिल जाता है जिसका उपयोग आप ऑनलाइन किसी भी Decathlon store में कर सकते हैं।
  • Free Doctor Consultation: प्रति माह आप 4 बार Free Video Doctor Consultation ले सकते हैं।
  • Free Fitness Session: प्रति माह 4 बार फ्री interactive video Fitness Session ले सकते हैं और प्रति माह 16 recorded Sessions भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • Discount on Health Check-up: प्रति वर्ष Health Check-up पर 500 रुपए तक का Discount प्राप्त कर सकते हैं।
  • Fuel Surcharge Waiver: 1% का फ्यूल अधिभार छूट भारत के सभी Fuel Outlet में spend करने पर। (400 से 4000 रुपए के ट्रांसेक्शन पर अधिकतम 250 रुपए तक का लाभ ले सकते हैं)
  • Other Benefits: nutritional/diet Consultation के लिए न्यूनतम 30% discount और nutritional Foods पर भी 30% का discount प्राप्त कर सकते हैं।
  • Earn eDGE loyalty Points: Credit card से प्रति 200 रुपए के Spend पर 2 edge Reward point कमा सकते हैं।
  • Accelerated eDGE Points For Insurance Spends: Axis Bank AURA Credit Card के साथ Insurance Spends पर 5X EDGE REWARDS कमा सकते हैं। 
  • Dining Delights: भारत के सभी पार्टनर रेस्टोरेंट पर Dining Delights पर 20% का Discount प्राप्त कर सकते हैं।
  • Spend Securely: EMV Certified Chip Technology के साथ PIN enable कर सुरक्षित transection कर सकते है।
  • Convert Purchase to EMI: आप अपने किसी भी ट्रांसेक्शन को EMI के रूप में कन्वर्ट कर महंगे सामानों की खरीददारी कर सकते हैं।
  • Interest Free Period: 40 से 50 दिनों का interest Free Period मिल जाता है जिस दौरान किसी प्रकार का interest देय नहीं होता।
  • Auto Debit Facility: इस फीचर्स से आपके सेविंग अकाउंट से Automatically बिल का भुक्तान हो जाता है।
  • Grace Period: बैंक आपको अतिरिक्त समय देती है आपके outstanding dues के भुक्तान के लिए बिना कोई Interest fees जोड़े।

Axis Bank AURA Credit Card Eligibility Criteria

Axis Bank AURA Credit Card हेतु आवेदक अपनी Eligibility Criteria की जांच apply करने से पहले जरूर Check कर ले। नीचे बताई गई निम्नलिखित पात्रता Card Holder के पास होनी जरूरी है;

  • Age Limit: Primary Card Holder की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए और Add On Card holder की आयु 15 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • Residence: भारत का Resident या Non Resident होना चाहिए।
  • Income Criteria: आवेदक के पास Income का regular source होना चाहिए।
  • Credit Score: Credit Score 750 या उससे अधिक होना चाहिए।

Axis Bank AURA Credit Card Required Documents

Axis Bank AURA Credit Card हेतु आवेदक के पास नीचे बताई गई निम्न लिखित Documents होनी जरूरी है। Credit Card हेतु अप्लाई करने से पहले आवेदक जरूरी दस्तावेज तैयार रखें:

  • PAN card Photocopy or Form 60
  • Colour Photographs
  • Latest payslip / Form 16 / IT return copy as income proof
  • Residence Proof (any one of the following): (Passport/Driving license/ Electricity Bill/ Landline telephone bill)
  • Identity proof (any one of the following): Passport, Driving license, PAN card, Aadhaar card.

Axis Bank AURA Credit Card Charges And Interest Rate

Axis Bank AURA Credit Card हेतु आवश्यक Charges/Fees के बारे में नीचे सारी Details बताई गई है;

Charges/FeesAmount
Joining FeesINR 749/-
Annual Membership Fees2nd year onwards: INR 749/-
Cash Payment FeesINR 100/-
Cash withdrawal Fees3.4% (Min. Rs. 500) of the cash amount
Over Limit Penalty2.5% of the over limit amount (Min Rs. 500)
Late Payment FeesNil if Total Payment Due is less than Rs. 500Rs. 500 if total payment due is between Rs. 501 – Rs. 5,000Rs. 750 if total payment due is between Rs. 5,001 – Rs. 10,000Rs. 1200 if total payment due is greater than Rs.10,000
Cheque return or dishonor fee or auto-debit reversal2% of the payment amount subject to Min. Rs.450, Max. Rs. 1,516
Foreign Currency Transaction Fee3.5% of the transaction value
Rate of Interest3.4% per month (49.36% per annum)

Axis Bank AURA Credit Card Customer Care Number

Axis Bank AURA Credit card से सम्बन्धित किसी भी प्रकार के प्रश्न या संबंधित सवालों के लिए यदि आप इनके Customer Care से बात करना चाहते है तो आप निचे दिए Toll free Number पर कॉल करके आसानी से Axis Bank Credit Card Customer Care Executive से बात कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है या sms और इमेल के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं।

Call At: 1800 419 5959

sms At: 56161600 or +918691000002

Official website: www.axisbank.com

Conclusion (निष्कर्ष)

इस पोस्ट में हमने Axis Bank AURA Credit Card से जुड़ी उन सारी जानकारियों को प्रोवाइड करने की कोशिश की है जो आवेदन करने से पहले एक कार्ड होल्डर को पता होनी चाहिए तो यदि आप भी इस Card हेतु आवेदन करना चाहते है तो इस पोस्ट को फॉलो कर सकते हैं मुझे उम्मीद है आज का यह पोस्ट आपके लिए useful रहा होगा और आप इस Credit Card के लिए apply किए होंगे तो आज के पोस्ट में बस इतना ही किसी भी प्रकार के सवाल के जवाब हमसे जानने के लिए कॉमेंट बॉक्स में comment करें। तो आज के लिए बस इतना ही ऐसे ही Credit Card, Loan, Insurance, Finance, Money Making से संबंधित जानकारियों के लिए हमें फॉलो करना न भूलें और अपने दोस्तों के साथ पोस्ट को भी share करें।

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

Q. 1. Axis Bank AURA Credit Card Annual Fees क्या है?

Joining/Annual Membership Fees: INR 750/-

Q. 2. Axis Bank AURA Credit Card न्यूनतम आयु सीमा क्या है?

Age limit: 18 वर्ष से अधिकतम 70 वर्ष तक होनी चाहिए और add On Card holder की आयु न्यूनतम 15 वर्ष तक होनी चाहिए।

Q. 3. Axis Bank AURA Credit Interest Rate क्या है?

Rate of interest: 3.4% per month (49.36% per annum)

Read Also: Axis Bank Magnus Credit Card Apply | Axis Bank Magnus Credit Card Review


Share this Article

1 thought on “Axis Bank AURA Credit Card Apply | Axis Bank AURA Credit Card Review”

Leave a Comment