Axis Bank Credit Card online Apply

Spread the love

JOIN US

Axis Bank Credit Card online apply : नमस्कार दोस्ती आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग freeonlineupdate.com पर क्या आप भी axis bank credit card लेने की सोच रहे है और आप कन्फ्यूजन में है की कौन सा क्रेडिट कार्ड आपके लिए सही होगा तो आज का आर्टिकल सिर्फ आपके लिए इस पोस्ट में हम आपको axis bank के सारे क्रेडिट कार्ड और उनके फायदे के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने लिए एक सही क्रेडिट कार्ड चुन पाएंगे तो मुझे उम्मीद है कि आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ेंगे।

Axis Bank Credit Card के प्रकार :-

1. Axis Bank ACE Credit Card

इस कार्ड की एनुअल फीस 499 रुपए + GST है और इस कार्ड को लेने हेतु आपकी न्यूनतम सैलरी 30,000 रुपए प्रति माह होनी चाहिए। इस कार्ड की यूजर रेटिंग 4 स्टार की है।

Key Features and Benefits :-

  • 5% कैशबैक, डीटीएच रिचार्ज, और मोबाइल रिचार्ज Google पे, बिल भुक्तान आदि के माध्यम से शुरू किया गया
  •  स्विगी, ओला और ज़ोमैटो पर 4% कैशबैक
  •  अन्य सभी खर्चों पर 2% कैशबैक 
  • कोई ऊपरी सीमा या अधिकतम कैशबैक 
  • अर्जित वार्षिक शुल्क छूट: एक वर्ष में 2 लाख या उससे अधिक और वार्षिक शुल्क माफी का लाभ उठाएं।  
  • कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस: एक साल में 4 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक लाउंज विजिट।  
  • फ्यूल सरचार्ज छूट: सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% फ्यूल सरचार्ज छूट
  • डाइनिंग बेनिफिट्स: 4,000+ भाग लेने वाले रेस्टोरेंट में 20% तक की छूट।

2. Flipkart Axis Bank Credit Card

इस क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस 500 रुपए है और किसी प्रकार का GST नहीं है और इस कार्ड को लेने हेतु आपकी न्यूनतम सैलरी 25,000 रुपए प्रति माह होनी चाहिए। इस क्रेडिट कार्ड की यूजर रेटिंग 4 स्टार की है।

Key Features and Benefits :-

  • फ्लिपकार्ट, myntra पर स्पेंड करने पर 5% का कैशबैक
  • Goibibo, MakeMyTrip, PVR, Uber, Cure.fit आदि पर स्पेंड करने पर 4% का कैशबैक
  • सभी अन्य मर्चेंट पर 1.5% की छूट
  • 4 कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक लाउंज में विजिट पर हर साल छूट
  • 400 से 4,000 रुपए के लेनदेन पर 1% फ्यूल सरचार्ज छूट.
  • KFC, TGIF, Berco’s आदि सहित 4,000+ पार्टनर रेस्टोरेंट में 20% तक की छूट।

3. Axis Bank My Zone Credit Card 

इस कार्ड की एनुअल फीस 500 रुपए + GST है और इस क्रेडिट कार्ड हेतु आपकी न्यूनतम इनकम 30,000 रुपए तक होनी चाहिए। इस कार्ड की यूजर रेटिंग 4 स्टार की है।

Key Features and Benefits :-

  • Buy one get one मूवी टिकट फ्री मिल जाता है अगर आप पेटीएम से मूवी टिकट खरीदते हो इस डिस्काउंट का फायदा उठाने के लिए आप “AXIS200” कूपन कोड का इस्तेमाल कर सकते हो।
  • प्रत्येक 200 रुपए के स्पेंड पर 4 EDGE का रिवार्ड प्वाइंट 
  • Swiggy पर फूड डिलीवरी पर 40% का ऑफ
  • SonyLive का 1 साल का सब्सक्रिप्शन फ्री : 1.5 लाख रुपए तक स्पेंड करने पर कार्ड एनिवर्सरी ईयर में
  • प्रति कैलेंडर तिमाही में भारत के भीतर चुनिंदा हवाई अड्डे के लाउंज के लिए 1 सराहनीय पहुंच।
  • भारत में सभी ईंधन लेनदेन पर 1% ईंधन अधिभार छूट

Axis Bank Credit Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (Axis Bank Credit Card Online Apply)

Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं;

Step 1. सबसे पहले axis bank के ऑफिशल साइट www.axisbank.com पर जाएं।

Step 2. Homepage पर आपको सारे क्रेडिट कार्ड की लिस्ट मिल जायेगी आपको जिस भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना है उसे सेलेक्ट करें।

Step 3. Apply now के बटन पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर, पैन कार्ड नंबर,पिनकोड और एनुअल इनकम इंटर करके नेक्स्ट पर क्लिक करें।

Step 4. अब अपना आधार डिटेल, एड्रेस और मेरिटल स्टेट्स, जेंडर और ईमेल आईडी, एजुकेशन डाल कर नेक्स्ट पर क्लिक करें।

Step 5. अब आप salaried है या सेल्फ employed उसे सलेक्ट करें और अपनी occupation और इनकम डिटेल्स दर्ज करें।

Step 6. अब अपना क्रेडिट कार्ड सलेक्ट करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें और OTP के द्वारा वेरीफाई कर लें और टर्म्स और कंडीशन को अग्री कर लें और सबमिट पर क्लिक करें।

इस तरह से आप axis bank क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है और अपना क्रेडिट कार्ड अपने पते पर प्राप्त कर सकते हैं।

Axis Bank Credit Card customer care

Axis Bank Credit Card से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या या आपके क्रेडिट कार्ड से रिलेटेड कोई प्रश्न है तो आप नीचे दिए कांटेक्ट डिटेल से उसके बारे में जान सकते हैं ;

Call us: 1800-419-5959

SMS us: 56161600 और +918691000002

WhatsApp No. +917036165000

Website: www.axisbank.com

निष्कर्ष (Conclusion)

तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना axis Bank credit card के बारे में मुझे उम्मीद है आपके यह सारी जानकारी अच्छे से समझ आई होगी और आप अपने लिए एक सही क्रेडिट कार्ड चुनने में सफल रहे होंगे तो आज के लिए बस इतना ही ऐसी ही क्रेडिट कार्ड , फाइनेंस, इंश्योरेंस , मनी मेकिंग से संबंधित जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे साथ ही अपने उन दोस्तो को भी इस पोस्ट को शेयर करें जिन्हे ऐसी जानाकारी पढ़ना अच्छा लगता है और क्रेडिट कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हमें कॉमेंट जरूर करें तो मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल पोस्ट में तक तक के लिए अलविदा!

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

Q. 1. Axis Credit Card लेने के लिए न्यूनतम सैलरी क्या है?

Axis Bank ke credit card lene ke liye aapki उम्र 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए और आपकी वार्षिक आय 9,00,000 रुपए तक होनी चाहिए।

Q. 2. Axis Credit Card लिमिट क्या है?

Axis Bank Credit Card द्वारा उपलब्ध क्रेडिट लिमिट ही axis Credit limit है। मान लीजिए की आपका क्रेडिट लिमिट 1 लाख रुपए है और 60,000 रुपए स्पेंड करते है तो आपका बचा हुआ क्रेडिट लिमिट है 40,000 रुपए।

Q. 3. Axis Credit Card हेतु योग्यता क्या है?

क्रेडिट कार्ड लेने हेतु आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए और आपकी उम्र 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए साथ ही क्रेडिट कार्ड हेतु आपकी न्यूनतम मासिक सैलरी 25,000 या उससे अधिक होनी चाहिए।

Read Also : HDFC Credit Card Apply Online in Hindi


Spread the love

1 thought on “Axis Bank Credit Card online Apply”

Leave a Comment