Bank of Baroda Credit Card Apply: नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज के हमारे इस ब्लॉग पोस्ट पर जिसमे हम जानेंगे Bank of Baroda के क्रेडिट कार्ड के बारे में और ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस के बारे में भी पूरी जानकारी तो अगर आप Bank of Baroda से क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे है और गूगल पर सर्च कर रहे है की ऑनलाइन आवेदन कैसे करें और कौन सा क्रेडिट कार्ड आपके लिए बेस्ट हैं तो यह आर्टिकल पोस्ट आपके लिए बहुत ही लाभदायक और उपयोगी होगा क्योंकि हमने BoB Credit Card से सम्बन्धित सारी जानकारी इस पोस्ट में बताई है तो अगर आप आवेदन करने के इच्छुक है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े और ऐसे ही जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहें।
Bank of Baroda Credit Card के लिए अप्लाई कैसे करें?
Bank of Baroda Credit Card हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं;
Step 1. सबसे पहले बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ऑफिशियल वेबसाइट www.bobfinancial.com पर क्रेडिट कार्ड के सेक्शन पर जाएं।
Step 2. उस कार्ड का चयन करें जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है और अप्लाई नाउ के बटन पर क्लिक करें।
Step 3. इसके पश्चात आप अपनी कांटेक्ट, पर्सनल और रेसिडेंस एड्रेस भरे और केवाईसी डॉक्यूमेंट सबमिट करें।
Step 4. 24 घंटे के अंदर BoB Credit card Customer Care द्वारा आपको कांटेक्ट किया जाता है।
Step 5. जिसके बाद बैंक द्वारा आपके एप्लीकेशन की जांच कर एलिजिबिलिटी चेक की जाती है और अप्रूवल पर क्रेडिट कार्ड आपके पते पर पोस्ट द्वारा भेज दी जाती है।
Bank of Baroda Credit Card Types:
- Titanium Master
- Corporate Global
- Platinum Master
- Platinum visa
- Assure
- Signature
Bank of Baroda credit card benefits and Features
आइए जानते है BoB Credit Card के कुछ बेहतरीन और आकर्षक फिचर्स और बेनिफिट्स के बारे में;
- 5X rewards on daily expenses: रोजाना आपको आकर्षक 5 गुना तक रिवार्ड मिलते है आपके क्रेडिट कार्ड से पैसे स्पेंड करने पर।
- Fuel Surcharge Waiver: भारत के सभी फ्यूल स्टेशन पर 400 से 5000 रुपए तक स्पेंड करने पर 1% का अधिभार छूट।
- Make EASY lifetime free: आपके लाइफ को आसान बनाता है जैसे आपकी शॉपिंग, बिल भुक्तन, टिकट बुकिंग आदि।
- Multiple redemption options: अपने कमाए गए रिवार्ड को रिडीम करने के लिए मल्टिपल ऑप्शन मिल जाता है।
- Easy EMI option: महंगे सामानों की खरीदारी आप ईएमआई पर कर सकतें हैं 3 से 36 महीने के ईएमआई आप्शन के साथ।
- Exclusive privileges: आपके एयरपोर्ट लाउंज आदि पर कॉमलिमेंट मिल जाता है।
- In-built insurance cover: आपके परिवार को दुघर्टना या मृत्यु पर एक्सीडेंट कवर मिल जाता है।
- Free Add-on card: अधिकतम 3 लोगों को जिन्दगी भर फ्री में कार्ड में ऐड करने का विकल्प।
- Zero liability on lost card: कार्ड के गुम हो जाने पर तुरंत रिपोर्ट करने पर आपसे कोई liability fees नहीं ली जाती।
- Interest free credit facility : आपको 20 से 50 दिनों का इंट्रेस्ट फ्री पीरियड मिल जाता है जिसमे कोई चार्जेस नहीं देनी होती।
- Revolving Credit Facility: आप जितना स्पेंड करते है उतना ही न्यूनतम पे करेंगे।
Bank of Baroda Credit Card Apply Eligibility
कुछ महत्वपूर्ण योग्यता जिसके होने पर ही आप ऑनलाइन आवदेन करें क्योंकि यह पात्रता क्रेडिट कार्ड हेतु जरूरी है जो नीचे दी गई है;
- Age Criteria; आवेदक की आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- Income Criteria; आवेदक की आय 3 लाख रुपए सालाना से अधिक होनी चाहिए। यह क्रेडिट कार्ड के प्रकार पर डिपेंड करता है।
- Profession: आवेदक को वेतनभोगी (salaried) या self employed (स्व रोजगार) होना चाहिए।
- Nationality: आवेदक को एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- Credit Score: आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए 750 या उससे अधिक।
Bank of Baroda Credit Card Required Documents
जरूर दस्तावेज जो ऑनलाइन केवाईसी वेरिफिकेशन के लिए आपको अपलोड करने की जरुरत पड़ सकती है जिसके होने पर ही आपको क्रेडिट अप्रूवल मिलेगा।
- Identity Proof: आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्रायविंग लाइसेंस,आईडी कार्ड आदि।
- Address Proof: आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
- Income Proof: सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, इनकम टैक्स रिटर्न आदि।
- Pan card
- Passport size photograph
Bank of Baroda Credit Card charges and Interest Rate
आइए अब जानते है इस क्रेडिट पर क्या चार्जेस है और इंट्रेस्ट रेट क्या है;
Credit Card | Joining Fees | Annual Fees |
Titanium Master | 250/- रुपए | 500/- रुपए |
Corporate Global | 2,000/- रुपए प्रति कार्ड | 2,000/- रुपए प्रति कार्ड |
Platinum Master | 1,000/- रुपए | 1,000/- रुपए |
Platinum Visa | 500/- रुपए | 1,000/- रुपए |
Assure | NIL | 500/- रुपए |
Signature | 1,000/- रुपए | 1,000/- रुपए |
अन्य चार्जेस:
- Cash Withdrawal Charges: 2.5 % डोमेस्टिक एटीएम पर या न्यूनतम 200 रुपए और इंटरनेशनल एटीएम पर 3% या 250 रुपए।
- Late Payment Charge: 300 से 500 रुपए तक।
- Card Replacement Charge: 100/- रुपए प्रति कार्ड
- Interest Rate: टाइटेनियम मास्टर कार्ड् के लिए प्रति माह 2.5% या वार्षिक 30% अन्य सभी क्रेडिट कार्ड के लिए 2.6% प्रति माह या वार्षिक 30.20% का इंट्रेस्ट रेट।
- Interest Free Grace Period: 20 से 50 दिनों का इंट्रेस्ट रेट फ्री अवधि मिल जाता है।
Bank of Baroda Credit card Customer Care
किसी भी प्रकार की क्रेडिट कार्ड संबंधित या ऑनलाइन आवेदन से संबंधित आपके कोई सवाल या समस्या है तो आप इनके कस्टमर सपोर्ट टीम से बात कर सकते है या इमेल कर सकते हैं नीचे कांटेक्ट डिटेल दी गई है;
Toll Free Number:
1800-225-100/1800-103-1006
E-mail ID: cconline@bobfinancial.com
Official website:
निष्कर्ष (Conclusion)
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल पोस्ट में हमने जाना Bank of Baroda Credit Card के बारे में संपूर्ण जानकारी मुझे उम्मीद है आपको भी यह सारी उपलब्ध जानकारी अच्छे से समझ आई होगी साथ ही आप अपने लिए एक बेस्ट क्रेडिट कार्ड चुन कर आवेदन कर पाए होंगे तो आज के लिए बस इतना ही ऐसे ही लोन, क्रेडिट कार्ड, इंश्योरेंस, फाइनेंस, मनी मेकिंग जैसी जानकारियों के लिए हमें फॉलो करना ना भूले साथ ही अपने उन दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर करें जो बैंक ऑफ बड़ौदा से करोड़ कार्ड लेने की सोच रहे हैं तो दोस्तों मिलते है ऐसे ही जानकारियों के साथ अगले पोस्ट पर अपना फीडबैक हमें कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करें।
Frequently Asked Questions (FAQ’s)
Q. 1. क्या मैं बिना कोई इनकम प्रूफ के BoB Credit Card के लिए अप्लाई कर सकता हूं?
नहीं, आप बिना इनकम प्रूफ के क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते बैंक को इनकम प्रूफ देना जरूरी है।
Q. 2. Bank of Baroda Credit Card Minimum Salary क्या है?
बैंक ऑफ बड़ौदा से क्रेडिट कार्ड हेतु आपकी न्युनतम आय सालाना 3,00,000 रुपए होनी चाहिए।
Q. 3. Bank of Baroda Credit Card से पैसे विड्रावाल करने पर क्या चार्जेस है?
एटीएम से पैसे निकालने पर आपको 2.5% निकाले जाने वाली राशि का या न्यूनतम 200 रुपए और अन्य बैंक से पैसे निकालने पर 3% या 250 रुपए का चार्ज लगता है।
Read Also: Union Bank Credit Card Kaise Banaye|Union Bank Credit Card Online Apply
1 thought on “Bank of Baroda Credit Card Kaise Banaye|Bank of Baroda Credit Card Apply”