Best Mobile Earning Apps For Students in Hindi : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग freeonlineupdate पर आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे Best Mobile Earning Apps for students के बारे में ये ऐप अगर आपके फोन में होगी तो आपको सिर्फ पॉकेट मनी पर निर्भर नहीं रहना होगा । कौन सी हैं वो ऐप्स और इसकी पूरी डिटेल जानेंगे आज के इस आर्टिकल में । अगर आप एक स्टूडेंट हैं और चाहते हैं की अपनी पर्सनल जरूरतों के लिए अपने माता पिता के पैसों पर निर्भर ना रहना पड़े तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने फोन से ही कहीं से भी अर्निंग कर सकते हैं ।
अगर आप अभी कॉलेज में है और घर से मिलने वाली पॉकेट मनी आपके खर्चों के लिए कम पड़ती है तो इस आर्टिकल में Best Mobile Earning Apps के बारे में पता चलेगा जहां से आप डिसेंट अर्निंग कर सकते हैं और एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में पता चलेगा जो इंटरनेट ब्राउज करने के पैसे देती हैं । तो इस आर्टिकल पोस्ट कोबलास्ट तक जरूर पढ़ें और इसकी खास बात ये है की जो अमाउंट है वो आपके पेटीएम वॉलेट में या लिंक बैंक अकाउंट पैसे विड्रॉल कर सकते हैं।
Table of Contents
1. NOTESGEN– Best Mobile Earning Apps
सबसे पहला एप्लीकेशन है NotesGen जहां से आप अर्निंग के साथ लर्निंग भी कर सकते हैं । NotesGen परफेक्ट कॉम्बिनेशन है स्टूडेंट्स के लिए जहां पर अपने हैंड रिटेन या पीडीएफ के फॉर्मेट में नोट्स को बेच सकते हैं। मतलब की जो नोट्स आपने अपने लेक्चर में बनाए थे अपने लिए उसे आप दूसरे स्टूडेंट्स को बेच सकते हैं और जिनको भी वो नोट की जरूरत होगी वो उसे खरीद लेंगे और आपको आपका अमाउंट मिल जायेगा यह एप्लीकेशन web, ios और गूगल प्ले स्टोर तीनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं तो आप किसी भी प्लेटफार्म से लॉगिन करके अपने नोट्स बेच कर पैसे कमाना शुरू करो।
2. GIGINDIA– Best Mobile Earning Apps
आज के पोस्ट की यह दूसरी एप्लीकेशन है जो की बेसिकली स्टूडेंट्स के लिए आसान गिग्स और पार्ट टाइम जॉब्स अवेलेबल होती है जैसे की डेटा एंट्री और इस एप्लीकेशन का बेस्ट पार्ट यह है की यह वर्क फॉर्म होम जॉब प्रोवाइड करती हैं यहां आपको 10,000 से अधिक जॉब्स किसी भी समय उपलब्ध होती हैं और आपके पास बहुत सारे वैरायटी होती हैं वर्क फ्रॉम होम जॉब चुनने के लिए इसमें आपको करना बस यह है की ऐप पर लॉगिन करना है और अपनी डिजायर पेमेंट और क्षमता के हिसाब से काम चुनना है और पॉकेट मनी अर्न कर सकते हैं अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं तीसरे एप्लीकेशन के बारे में ।
3. SQUADRUN– Best Mobile Earning Apps
इस अर्निंग ऐप्स को तीसरी एप्लीकेशन है Squadrun जो की एक उपयोगी भारतीय ऐप है और स्टूडेंट्स के लिए अर्निंग को आसान कर देता है । इस ऐप पर आप SQUADRUNCOIN अर्न करते हैं रिवार्ड के रूप में कुछ आसान टास्क करके और इस coin को आप रीयल money में बदल सकते हैं और आसानी से पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं । Squadrun में बड़ी बड़ी कम्पनी जैसे Ola , Flipkart, Snapdeal के टास्क को छोटे छोटे पार्ट में डिवाइड कर दिया जाता है और यूजर्स इन्हे पूरा करते है । छोटे छोटे टास्क में डिवाइड करने का उद्वेश्य ये होता हैं की ये आसानी से और जल्दी कंप्लीट हो सके और उससे आप squadrun coin अर्न कर सकें । इस टास्क में माइनर चीजे होती है जैसे की feedback, Tagging Image, Categorizing Product, आदि ।
4. LEMONOP– Best Mobile Earning Apps
आज की चौथी अर्निंग एप्लीकेशन है Lemonop । यह ऐप उन स्टूडेंट्स के लिए है जो पार्ट टाइम जॉब की तलाश में हैं । इस एप्लीकेशन में आप पार्ट टाइम गिग, शॉर्ट टाइम इंटर्नशिप , वर्क फ्रॉम होम और भी बहुत सारी चीजे सर्च कर सकते हैं और उसके अनुसार वो आपको paid करेंगे । इन ऑपर्च्युनिटी में अपने इंट्रेस्ट की चीजें आप सर्च कर सकते हैं जैसे की फूड, ट्रैवल , ब्लॉगिंग , मार्केटिंग, कॉन्टेंट राइटिंग, फोटोग्राफी, म्यूजिक , फैशन , होस्टिंग आदि में से कुछ भी रिलेटेड वर्क आप खोज सकते हैं और अपनी इनकम को बढ़ा सकते हैं।
5. mCent– Best Mobile Earning Apps
लास्ट एक ब्राउज़र है इस mCent browser को आप मोबाइल रिचार्ज ब्राउज़र भी बोल सकते हैं जिसको स्टूडेंट अपना मोबाइल रिचार्ज , बिल , डाटा जैसे छोटे खर्चों को कवर करने में इसका उपयोग कर सकते हैं । mCent सच में ब्राउजिंग करने के क्रेडिट्स देता है जैसे आप अपने गूगल, क्रोम या किसी भी ब्राउज़र पर इंटरनेट चलाते हैं ठीक वैसे ही आप इसको चलाओ और अपना क्रेडिट कमाओ । mCent पर आप वीडियो देख सकतें हैं, उसको डाउनलोड कर सकते हैं, न्यूज पढ़ सकते हैं उस पर फेसबुक यूज कर सकते हो, ऑनलाइन शापिंग कर सकते हो और ये सब करने के लिए आप रिवॉर्ड अर्न कर सकते हो जिसको आप रिडीम कर सकते हो अपना मोबाइल रिचार्ज या बिल भुक्तान के लिए।
निष्कर्ष :-
तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना Best Mobile Earning Apps For Students के बारे में तो आज के लिए बस इतना ही मुझे आशा है की आपको अपने लिए पॉकेट मनी अर्न करने के लिए एक सोर्स आज के आर्टिकल से मिल गया होगा ये सारी एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर और आईओएस पर अवेलेबल हैं । सिर्फ gigindia और lemonop को छोड़ कर ये तीनों ऐप केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही हैं तो इसका इंतजार कर रहें हैं अभी इन एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और अपनी अर्निंग शुरू करें तो आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही आपके क्या सुझाव है Best Mobile Earning Apps के बारे में हमें कॉमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इसी तरह की अर्निंग , लोन , फाइनेंस , इंश्योरेंस जैसी जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहें और इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों को भी शेयर करें जो एक स्टूडेंट हैं और पार्ट टाइम अर्निंग करना चाहते हैं ।
Frequently Asked Questions (FAQ’s) :-
Q. 1. Best Mobile earning Apps से प्रति दिन कितने रुपए तक अर्न कर सकते हैं?
इन एप्लीकेशन से आप 100 रुपए से 2000 रुपए तक अर्न कर सकते हैं यह आपके ऊपर निर्भर करता है ।
Q. 2. कौन से ऐप से रियल पैसे कमा सकते हैं?
ऊपर बताई गई सारी ऐप्स स्टूडेंट के लिए बेस्ट earning ऐप्स है जिनसे आप कही से भी कमाई शुरू कर सकते हैं और यह रीयल पैसे देती है ।
Q. 3. कौन सी ऐप भारत की Best Mobile Earning Apps है?
वैसे तो आपको प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐसे अर्निंग ऐप्स मिल जायेंगे जहां से आप रीयल पैसे कमा सकतें है लेकिन स्टूडेंट के लिए बात करें तो कुछ ऐप्स ही है जो इस आर्टिकल में कवर की गई हैं ।
Read Also : Shopsy App se paise kaise kamaye | Shopsy से पैसे कैसे कमाएं?
बजरंग जोगी ने वित्त और बीमा क्षेत्र में अपने विस्तृत ज्ञान और अनुभव का उपयोग करके एक वित्तीय सलाहकार के रूप में कई वर्षों से काम किया है। जो वित्त, बीमा, ऋण, क्रेडिट कार्ड, टेक्नोलॉजी,और वित्तीय योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखते हैं। बजरंग जोगी का लेखन अत्यंत व्यावसायिक और सुलभ भाषा में होता है, जिससे पाठकों को समझने में आसानी होती है।