बिग बॉस 17: यूं तो टीवी कपल्स और बॉलीवुड कपल्स मे झगड़ा होना कोई नई बात नहीं है खासकर बिग बॉस जैसे टीवी शो मे तो हर रोज आपको छोटे बड़े झगड़े देखने को मिलते रहते है पर इस बार रियल लाइफ पार्टनर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के झगड़े से सभी लोग अंचभित है।
इससे पूर्व बिग बॉस 17 मे दोनो ने पार्टिसिपेट करके लोगो को चौंकाया था। इस सीजन मे दो जोड़ो ने भाग लिया है जिसमे से एक अंकिता लोखंडे और विक्की जैन है।
Table of Contents
Table of Contents
बिग बॉस 17: आखिर क्या कारण है अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के झगड़े का?
दोनो के झगड़े का वीडियो सॉशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन पर उनको समय न देने आरोप लगाया साथ ही कहा कि वे उनके पर्सनल इश्यू बाकी प्रतिभागियो के साथ साझा कर रहे है जिसे लेकर अंकिता ने नाराजगी जाहिर की।
हाल ही मे जारी एपिसोड़ मे अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन से शिकायत करती नजर आ रही है कि विक्की अन्य कन्टेस्टेन्ट्स के साथ बिजी रहते है और उसको समय नहीं देते, वो शो मे एक दूसरे के साथ आये थे पर अब वो साथ नहीं है। जिसके जवाब मे विक्की भी चिल्लाते नजर आये, उन्होने कहा कि जब भी मैने जिम्मेदारी लेने की कोशिश की तो तुमने मेरा साथ नहीं दिया। मै हमेशा तुम्हारी Respect करता हूं पर तुम कभी भी मेरी इज्जत उतार देती हो।
बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट्स लिस्ट 2023
बिग बॉस 17 मे टीवी के जाने माने चेहरे अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट, ईशा मालविया, अभिषेक कुमार, मन्नार चोपड़ा और कई यूट्यूबर जैसे अनुराग डोभाल (UK 07 Raider), सनी आर्या (तहलका भाई) ओर भी कई हस्तियां शामिल है जैसे जानी मानी जर्नलिस्ट जिगना वोरा, रैपर खानजादी, गेमर अरूण माशेट्टी। इसके अलावा इस सीजन मे वकीन सना रईस खान और विख्यात स्टैण्ड अप कॉमेडियन मनुव्वर फारूखी भी शामिल है।
बिग बॉस सीजन 17 कब आएगा?
बिग बॉस सीजन 17 कलर्स टीवी और डीजीटल प्लेटफॉर्म ‘जीयो सिनेमा’ पर स्ट्रीम हो रहा है यह 15 अक्टुबर से चालू हो चुका है। यह सीजन कलर्स पर सोमवार से शुक्रवार को रात 8 बजे और शनिवार को रात 9 बजे प्रसारित होता है।
FAQ
Q. 1. बिग बॉस 17 ऑनलाईन कैसे देख सकते है?
A. इस सीजन को ऑनलाईन जीयो सिनेमा पर मुफ्त मे देखा जा सकता है।
Q. 2 मुनव्वर बिग बॉस कौन है?
A. मुनव्वर फारूखी भारत के जाने माने स्टैण्ड अप कॉमेडियन है जो कि इससे पहले भी रियलिटी शो ‘लॉक अप’ मे नजर आ चुके है।
Q. 3 बिग बॉस 2023 का विनर कौन है?
A. बिग बॉस ओटीटी का विनर ‘एल्विश यादव’ रहे थे।
Read more
- Splendor की लोकप्रियता पर छाये खतरे के बादल, आ गई है टक्कर देने के लिए Honda Shine 100
- Koffee With Karan Season 8: रणवीर और दीपिका के कई सनसनीखेज खुलासे