Canara Bank Credit Card online apply: नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग freeonlineupdate.com पर आज के इस आर्टिकल पोस्ट में हम जानेंगे Canara Bank Credit Card के बारे में की कैसे आप ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं और घर बैठे अपना कार्ड प्राप्त सकते है साथ ही यह भी जानेंगे की canara bank का कौन सा क्रेडिट कार्ड आपके लिए बेहतर हो सकता है इसके चार्जेस और इंट्रेस्ट रेट क्या है? क्रेडिट कार्ड हेतु पात्रता और जरूरी दस्तावेज क्या है? साथ ही canara bank के क्रेडिट कार्ड के फिचर्स और बेनिफिट्स के बारे में भी जानेंगे तो अगर आपको भी canara bank का क्रेडिट कार्ड लेना है तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े मुझे उम्मीद है इस पोस्ट से आपके लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड चुनने में आसानी होगी और यह आपके लिए हेल्पफुल होगा।
Table of Contents
Canara Bank Credit Card हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं;
Step 1. सबसे पहले Canara Bank के ऑफिशल वेबसाइट से क्रेडिट कार्ड के सेक्शन कर जाएं इसके लिए आप नीचे दिए बटन पर क्लीक कर सकते हैं
Step 2. अब अपनी मांगी गई पर्सनल डिटेल और कांटेक्ट डिटेल इंटर करें।
Step 3. वेरिफिकेशन के बाद बैंक के एक्जीक्यूटिव के संपर्क में रहे और उनसे पूरी प्रोसेस के बारे में जानकारी ले।
Step 4. इसके बाद अपनी केवाईसी दस्तावेज और इनकम प्रूफ सबमिट करें।
Step 5. इसके अलावा आप अपने नजदीकी कनाडा बैंक में जाकर भी एप्लीकेशन फॉर्म भर कर क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन कर सकते हैं।
Canara Bank Credit Card Types:
- Canara Bank VISA Classic Credit Card
- Canara Bank Global Gold Credit Card
- Canara Bank Corporate Credit Card
- Canara Bank RuPay Platinum Credit Card
- Canara Bank RuPay Select Credit Card
Canara Bank Credit Card Benefits and Features
- Reward Point: प्रति 100 रुपए के स्पेंड पर 2 रिवार्ड प्वाइंट अर्न कर सकते है।
- Mediclaim Insurance: कार्ड पर आपको हेल्थ इंश्योरेंस भी मिल जाता है। इसके अलावा एक्सीडेंट कवर भी मिल जाता है।
- Cash Advance: आप जब चाहें कार्ड से पैसे withdraw कर सकते हैं अधिकतम क्रेडिट लिमिट का 50% तक।
- Add on card: कार्ड के बेनिफिट आप अपने परिवार वालों को भी दे सकते है अपने कार्ड में ऐड कर इसके लिए उनकी आयु 18 वर्ष न्यूनतम होनी चाहिए।
- Zero Annual Fee: आपको शुरू में किसी पारकर का एनुअल फीस नहीं देना होता आप केवल रिन्यू फीस 400 रुपए देंगे प्रति वर्ष।
- Fuel Surcharge Waiver: फ्यूल स्टेशन पर 2.5% का अधिभार छूट मिल जाता है।
- Internationally Accepted: कार्ड का उपयोग आप इंटरनेशनल सभी जगहों पर कर सकते हैं।
- Purchase protection: कार्ड लेने पर सुरक्षा, कार्ड खोने, फ्राउड, डैमेज आदि पर प्रोटेक्शन मिल जाता है।
- Sms alert: फ्री में आपको sms अलर्ट मिल जाते हैं आपके ट्रांसेक्शन पर।
- Interest Free Period: कार्ड पर आपको शुरुआती 50 दिनों तक कोई इंटरेस्ट नहीं देना होता।
Canara Bank Credit Card Eligibility
क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता जरूर जांच के ले और उसके बाद ही क्रेडिट कार्ड हेतु अप्लाई करें नीचे दी गई निम्न पात्रता आपके पास होनी चाहिए तभी आप Canara Bank Credit Card के लिए पात्र होंगे;
- आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए canara bank आपका सिबिल स्कोर चेक करता है।
- आपकी सालना न्यूनतम आय 1 लाख रुपए या उससे अधिक होनी चाहिए।
- कार्ड होल्डर को सैलरीड, बिजनेस ऑनर, स्टूडेंट, स्व रोजगार होना चाहिए।
- सैलरीड की मासिक रेगुलर इनकम होनी चाहिए।
- बिजनेस ऑनर का खुद का बिजनेस होना चाहिए।
- आयु सीमा : 21-60 वर्ष
- कार्ड धारक भारतीय हो।
Canara Bank Credit Card Required Documents
क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूर होती है जो नीचे बताई गई है;
- Identity Proof, जैसे; पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस आदि।
- Income Proof जैसे; सैलरी स्लिप, अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट, आय सर्टिफिकेट आदि।
- Address Proof
- Passport size photo
Canara Bank Credit Card Charges and Interest Rate
- Activation/Membership Fees: NIL
- Annual Fees
- Canara Bank Corporate Credit Card: 400 रुपए
- Canara Card Visa Classic/Mastercard Standard/Canara Card Gold : NIL
- Enrollment Fees
- Canara Bank Corporate Credit Card: 250 रुपए
- Canara Card Visa Classic/Mastercard Standard/Canara Card Gold: NIL
- Interest Rate: 2.90% से 5.75% तक।
- Interest On EMI: 13% p.a.
- 3,6 और 9 माह के लिए 14% p.a.
- 12,18 और 24 माह के लिए 2% आउटस्टैंडिंग प्रिंसिपल अमाउंट का
- Late Payment Fees: 250 रूपये + GST
- EMI Processing Fees: अधिकतम 200 रुपए।
- Transaction Fees: 3%
- ATM cmCash withdrawal charge: 3% or 300 रूपये
Canara Bank Credit Card Customer Care
क्रेडिट कार्ड से संबंधित किसी तरह की समस्या होने पर आप डायरेक्ट फोन कर आप इनके कस्टमर केयर से बात कर सकते है और अपने क्रेडिट कार्ड से संबंधित समस्या या प्रश्न पूछ सकते है और समाधान ले सकते हैं;
Toll Free Number:
1800 425 0018
1800 103 0018
1800 208 3333
1800 3011 3333
Non Toll Free Number:
+91-80-22064232 (from Outside india)
Official Website: www.canarabank.com
निष्कर्ष (Conclusion)
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल पोस्ट में हमने जाना Canara Bank Credit Card के बारे में सारी जानकारी मुझे उम्मीद है आपको यह सारी जानकारी अच्छे से समझ आया होगा और आप अपने लिए एक बेस्ट क्रेडिट कार्ड चुन पाए होंगे तो आज के लिए बस इतना ही ऐसे ही क्रेडिट कार्ड, लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, मनी मेकिंग जैसी जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहे और अपना फीडबैक हमें जरूर दें साथ ही इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करें जो Canara Bank से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है साथ ही अगर आपके इससे जुड़े कोई भी सवाल हैं तो हमें कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है तो मिलते है अगले आर्टिकल में तब तक के लिए अलविदा।
Frequently Asked Questions (FAQ’s)
Q. 1. केनरा बैंक से क्रेडिट कार्ड लेने हेतु आय सीमा क्या है?
केनरा बैंक से लोन लेने हेतु आपकी न्युनतम आय 1,00,000 रुपए वार्षिक या उससे अधिक होनी जरुरी है।
Q. 2. क्या केनरा बैंक से पैसे निकाल सकते है?
केनरा बैंक से अधिकतम पैसे निकालने की सीमा 5 लाख रुपए है जो की मासिक 25,000 रुपए है और अपनी क्रेडिट लिमिट का केवल 50% निकाल सकते हैं।
Q. 3. Canara Bank Credit Card status कैसे चेक करें?
अपनी केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड की स्टेट्स चेक करने के लिए आप प्ले स्टोर से इसकी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं या net बैंकिंग, sms या customer service से बात कर भी कर सकते हैं।
Read Also: AU Bank Credit Card Kaise Banaye| AU Bank Credit Card Apply Online

1 thought on “Canara Bank Credit Card Kaise Banaye| Canara Bank Credit Card Online Apply”