Cash Bean App Se Loan Kaise Le? : क्या आपको इंस्टेंट लोन की जरूरत है लेकिन आप थक चुके है लोन के लिए बैंक के चक्कर काटते हुए तो आप सही जगह आए है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मैं आपके लिए एक ऐसी एप्लीकेशन लेकर आया हु जिसकी मदद से आप ऑनलाइन घर बैठे इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है बिना किसी पेपर वर्क के और बहुत कम डॉक्यूमेंट से तो इस एप्लीकेशन का नाम है CashBean जो लोगों को ऑनलाइन इंस्टेंट लोन उनकी जरूरतों के हिसाब से उपलब्ध कराता है और इसके लिए किसी प्रकार की क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं पड़ती तो आज के इस आर्टिकल में हम CashBean ऐप के बारे में जानेंगे की CashBean App क्या है? CashBean से लोन कैसे लें और भी बहुत कुछ इस ऐप के बारे में तो अगर आपको भी इंस्टेंट लोन की जरूरत है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े ।
Cash Bean App क्या है ?
CashBean भारत का अग्रणी डिजिटल लेंडिंग मोबाइल आधारित पर्सनल लोन प्लेटफॉर्म है। Cashbean इंडिया का बेस्ट पर्सनल लोन ऐप है जो की आरबीआई के तहत पंजीकृत है और पीसी फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा संचालित है । हम मोबाइल फोन की खरीदी , चिकित्सा जरूरतों, बिल भुगतान आदि से लेकर विभिन्न आवश्यकताओं के लिए CashBean से इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं यह ऐप अपने यूजर्स की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने का लक्ष्य रखता है । CashBean से आप बहुत ही कम इन्फो के साथ लोन प्राप्त कर सकते हैं ।
Cash Bean Loan App की विशेषताएं :-
- किसी भी प्रकार की क्रेडिट हिस्ट्री की आवश्यकता नहीं होती ।
- आपके मोबाइल पर पेपरलेस और डिजिटल प्रक्रिया द्वारा लोन मिल जाता है ।
- कभी भी, कहीं भी 24×7 लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- आपके आवेदन की कुशल समीक्षा की जाती है।
- लोन स्वीकृत होने के बाद अपने जुड़े हुए बैंक खाते में लोन राशि ले सकते हैं।
- पैन इंडिया के लिए उपल्ब्ध है ।
- जैसे-जैसे CashBean पर आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ता है, स्वीकृत राशि धीरे-धीरे बढ़ती जाती है ।
- सुविधाजनक पुनर्भुगतान विकल्पों की विविधता
Cash Bean Loan Details :-
Loan Amount : 1,500 रुपये से 60,000 रुपये तक ।
Loan tenure : 3 से 6 महीने तक ।
Interest Rate : प्रति दिन 0.07% (25.55% प्रति वर्ष)
Processing fee : एकमुश्त शुल्क के लिए 90 रुपए से 2,000 रुपए तक , जो ऋण राशि और आवेदन विवरण पर निर्भर करता है।
GST : भारत की नीति और कानूनों के अनुसार प्रोसेसिंग फीस का 18% ।
APR : 74.2% तक ( एनुअल परसेंटेज रेट जिसमें इंट्रेस्ट, प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी शामिल है)
CashBean App को डाउनलोड कैसे करें?
CashBean ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप प्ले स्टोर पर जाकर इसे सर्च कर सकते है । इसे 1 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग प्ले स्टोर पर 3.8 है जो की ठीक है । यह ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है ।
CashBean App से लोन लेने हेतु eligibility :-
- CashBean App से लोन लेने हेतु आपको एक भारतीय मूल निवासी होना चाहिए ।
- लोन हेतु आपकी आयु 18 से 56 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आपके पास मासिक आय हेतु किसी प्रकार का स्त्रोत होना चाहिए । इसका मतलब यह हैं की आप किसी सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत हों या सेल्फ एमोलॉयड होने चाहिए मतलब आपका कोई बिजनेस होना चाहिए तभी आप लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं ।
CashBean App से लोन लेने हेतु जरूरी Documents :-
इस ऐप पर लोन पूरी तरह से पेपर लेस होता है केवल केवाईसी के लिए आपको कुछ दस्तावेज अपलोड करने की जरूरी होती है जैसे की –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- सैलरी स्लिप ( अगर salaried है)
Cash Bean App में लोन हेतु आवेदन कैसे करें ?
अगर आप भी इस ऐप पर इंस्टेंट पर्सनल लोन लेना चाहते है तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –
स्टेप 1. सबसे पहले Play Store से कैशबीन ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।
स्टेप 2. अब इस ऐप पर रजिस्टर करें आप अपने मोबाइल नंबर से आसानी से इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।
स्टेप 3. अब उस उत्पाद का चयन करें जिसके लिए आप लोन हेतु आवेदन करना चाहते हैं ।
स्टेप 4. अपनी जरूरी डिटेल्स भरें, फिर आवेदन जमा करें ।
स्टेप 5. सबमिशन के बाद, आपको सत्यापन के लिए एक कॉल प्राप्त हो सकती है। अंतिम आवेदन परिणाम ऐप में दिखाया जाएगा और स्वीकृत होने पर आपको sms द्वारा सूचित कर दिया जाएगा ।
स्टेप 6. अनुमोदन के बाद लोन अग्रीमेंट के साथ सहमति प्रदान करें
स्टेप 7. लोन अग्रीमेंट की पुष्टि के बाद, स्वीकृत ऋण राशि खाते में वितरित की जाएगी और एक sms अधिसूचना भेजी जाएगी ।
CashBean Customer Care Number :-
CashBean ऐप से जुड़ी हुई किसी भी प्रकार के प्रश्न या समस्या के लिए आप नीचे दिए गए कांटेक्ट डिटेल से CashBean के कस्टमर एक्जीक्यूटिव के साथ बात कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान ले सकते हैं ।
Email: cashbean.help@pcfinancial.in
Customer Service Number: 18005728088, 0124-6036666
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :-
Q. 1. क्या CashBean सच में पैसे देती है?
हां , CashBean ऐप से आप सच में पैसे ले सकते है इस ऐप को मैने खुद पर्सनली उपगोग किया है और इससे लोन लिया है ।
Q. 2. क्या CashBean ऐप सेफ है?
हां, CashBean ऐप पूरी तरह से सेफ है जिसे 10 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और यह RBI द्वारा पंजीकृत भी है ।
Q. 3. CashBean से अधिकतम कितने तक का लोन ले सकते हैं?
CashBean से अधिकतम 60,000 तक का लोन ले सकते हैं।
निष्कर्ष :-
तो इस तरह से आज के इस आर्टिकल में हमने जाना CashBean ऐप के बारे में की यह क्या है और कैसे इससे लोन ले सकते है मुझे आशा है आपको यह जानकारी अच्छे से समझ आई होगी और आप CashBean से लोन लेने में समर्थ हुए होंगे तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी तो इससे अपने उन दोस्तों को जरूर शेयर करें जिन्हे अर्जेंट पैसों की जरूरत है और CashBean ऐप से सम्बन्धित किसी भी प्रकार के प्रश्न के लिए हमे कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर पूछ सकते है । इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े के लिए धन्यवाद इस तरह की और जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें ।
Read Also : KreditBee App से लोन कैसे लें?
1 thought on “Cash Bean App Se Loan Kaise Le? |CashBean Loan Details In Hindi |”