CASHe App से पर्सनल लोन कैसे लें? | CASHe App से पाए चुटकियों लोन अपने बैंक अकाउंट में

Share this Article

JOIN US

CASHe App से पर्सनल लोन कैसे लें : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे एक ऐसे एप्लीकेशन की जहां से आप इंस्टेंट पर्सनल लोन बहुत की कम डॉक्यूमेंट और बिना किसी पेपरवर्क के आसानी से ऑनलाइन लोन ले सकते हो अगर आप कोई जॉब में हो और आपको किसी इमरजेंसी के लिए लोन की जरूरत है तो यह ऐप आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है इस ऐप का नाम है CASHe तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे इसी एप्लीकेशन के बारे में की यह क्या है और CASHe ऐप से ऑनलाइन पर्सनल लोन कैसे लें तो अगर आपको भी पर्सनल लोन चाहिए घर बैठे बिना किसी बैंक के झंझट के तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े। 

CASHe App क्या है ?

CASHe इंडिया का बेस्ट ऑनलाइन पर्सनल लोन ऐप है जहां से आप अधिकतम 4 लाख तक का लोन ऑनलाइन ले सकते हैं और क्रेडिट लाइन का लाभ भी उठा सकते हैं । यह ऐप खासकर कर salaried professional को पर्सनल लोन उपलब्ध कराता है । पर्सनल लोन के अलावा इस पर आप क्रेडिट लाइन और बाय नाउ पे लेटर का लाभ भी उठा सकतें यह ऐप बहुत की कम डॉक्यूमेंट के साथ फास्ट लोन अप्रूवल देता है और लोन राशि डायरेक्ट आपके खाते में ट्रांसफर कर देता है यह आरबीआई से रेगुलेटेड है अतः पूरी तरह सेफ है इसके Bhanix Finance and Investment Limited,Vivriti Capital Private Limited, GrowthSource Financial Technologies जैसे NBFCs और बैंकों के साथ पार्नरशिप भी है । अगर आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन की जरूरत है तो अभी ऐप को डाउनलोड करें ।

CASHe App की विशेषताएं :-

  • 1000 रुपए से 40,000 रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं ।
  • 3 माह से अधिक का रिपेमेंट पीरियड मिल जाता है ।
  • घर बैठे सीधे पर्सनल लोन आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है ।
  • इस ऐप पर आपको buy now pay later का फीचर मिल जाता है जिससे आप कुछ भी खरीद कर पैसे बाद में चुका सकते हो ।
  • यहां आपको कम दस्तावेज के साथ तुरंत लोन हेतु अप्रूवल मिलता है ।
  • इस पर आप इमरजेंसी या शॉपिंग जरूरत के लिए शॉर्ट टर्म loan ले सकते हो ।
  •  CASHe App से ऑनलाइन शॉपिंग जैसे Amazon, Flipkart, Big Basket, Apollo Pharmacy, Uber और Myntra जैसे शॉपिंग ऐप से करने पर पे नाउ बाय लेटर के ऑप्शन से 0 % का इंट्रेस्ट रेट लगता है ।
  • इस पर आप बिल्स भी पे कर सकते हो आसान ईएमआई के साथ ।
  • CASHe ऐप पर आप अपना क्रेडिट लाइन भी चक्कर सकते है। 
  • लोन लेने पर कोई गारंटी और कॉलेटरल की जरूरत नही होती ।
  • कोई फोरक्लोजर शुल्क नहीं देना होता ।
  • लोन चुकाने के लिए आपको मल्टिपल पेमेंट ऑप्शन मिल जाता है ।
  • 100% पेपरलेस loan आवेदन कर सकते है ।

CASHe App Loan Details :-

  • Loan Amount – न्यूनतम 100p रुपए से अधिकतम 4,00,000 रुपए तक।
  • Tenure – 3 माह से अधिकतम 18 माह तक ।
  • Annual Percentage Rate (APR) – 30.42 %
  • Processing fees – 1.5 % से 3 %

CASHe App डाउनलोड कैसे करें?

CASHe Application को आप आसानी से play store से डाउनलोड कर सकते हो । प्ले स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग 4.3 है और 15 मिलियन से भी अधिक लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है । ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने के लिए अभी ऐप को डाउनलोड करें ।

CASHe App से पर्सनल लोन लेने हेतु eligibility :-

  • आवेदक के पास भारत का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए ।
  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए ।
  • केवल salaried professional के लिए पर्सनल लोन मतलब आपको किसी गवर्नमेंट या प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत होना चाहिए ।
  • लोन लेने हेतु आपकी मासिक आयु न्यूनतम 12,000 रुपए होनी चाहिए ।
  • आवेदक का मासिक वेतन डायरेक्ट आपके बैंक खाते में आना चाहिए।

CASHe App से लोन लेने हेतु जरूरी Documents :-

CASHe ऐप में पर्सनल लोन लेने से पहले आपको केवाईसी करवाना पड़ता है जिसके बाद ही आप ऑनलाइन लोन हेतु आवेदन कर सकते है । केवाईसी पूरा करने के लिए आपके पास नीचे दिए दस्तावेज़ होना ही चाहिए ।

  • सेल्फी
  • पैन कार्ड
  • पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड इनमे से कोई भी एक)
  • एड्रेस प्रूफ ( निवास प्रमाण पत्र और इसके न होने की स्थिति में ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड/उपयोगिता बिल इनमे से कोई भी एक)
  • सैलरी क्रेडिट के साथ 3 महीने का बैंक विवरण
  • आधार कार्ड (वैकल्पिक)

CASHe App से पर्सनल लोन कैसे लें?

CASHe App से ऑनलाइन लोन लेने हेतु आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से लोन ले सकते है यह प्रोसेस बहुत ही आसान है 

  • स्टेप 1. सबसे पहले CASHe ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें ।
  • स्टेप 2. अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से CASHe App पर रजिस्टर करके CASHe पर्सनल लोन ऐप में लॉग इन कर लें ।
  • स्टेप 3. अब अपनी पर्सनल लोन हेतु पात्रता जानने के लिए बुनियादी विवरण भरें ।
  • स्टेप 4. केवाईसी दस्तावेज जमा करें और इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए आवेदन करें ।
  • स्टेप 5. एक बार आवेदन स्वीकृत हो जाने पर, लोन राशि सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती हैं ।

CASHe loan app customer care number :-

इस ऐप पर लोन संबंधी कोई प्रश्न या ऐप से जुड़े हुए कोई भी परेशानी है तो आप नीचे दिए ईमेल से आप इनके साथ कांटेक्ट कर सकते हो और ईमेल द्वारा अपने प्रश्न या परेशान बता सकते हो ।

Email ID: support@cashe.co.in

निष्कर्ष

तो इस तरह से आपने आज के इस आर्टिकल में जाना की आप कैसे CASHe ऐप से पर्सनल लोन ले।सकते हो और यह ऐप क्या है इसका इंट्रेस्ट रेट , टेन्योर , प्रॉसेसिंग फीस क्या है । मुझे आशा है की आपको दी गई पूरी जानकारी अच्छे से समझ आई होगी अगर आपको भी पर्सनल लोन की जरूरत है तो आप जरूर इस ऐप को डाउनलोड कर अपना क्रेडिट लाइन अवेल करें और लोन हेतु आवेदन करें इसे जुड़े किसी भी प्रश्न या समस्या आप हमें कॉमेंट बॉक्स पर भी पूछ सकते है तो आज के लिए बस इतना ही आर्टिकल को शेयर करके एक छोटा सा सहयोग जरूर करें ।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q. 1 CASHe App से अधिकत कितने तक का लोन ले सकते है?

A. CASHe ऐप पर आप अधिकतम 4 लाख तक का लोन ले सकते है और न्यूनतम 1000 रुपए तक।

Q. 2.  क्या CASHe App सेफ है?

A. हां, यह ऐप बिलकुल सेफ है जो की आरबीआई द्वारा अप्रूव है और कई NBFCs और बैंकों के साथ इसका पाटनरशिप है ।

Q. 3. क्या CASHe ऐप से सच में पर्सनल लोन ले सकते है?

A. इस ऐप पर पर्सनल लोन के लिए मैने अब तक आवेदन नही किया है परंतु इस ऐप को 15 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रिव्यू किया है और 4.3 की रेटिंग दी है तो यह सच में लोन राशि अपने यूजर्स को प्रदान करती है ।

Read Also :


Share this Article

1 thought on “CASHe App से पर्सनल लोन कैसे लें? | CASHe App से पाए चुटकियों लोन अपने बैंक अकाउंट में”

Leave a Comment