Citibank Credit Card Apply Online in Hindi |Citibank Credit Card Kaise Banaye

Share this Article

Citibank Credit Card Apply Online in Hindi : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग freeonlineupdate.com पर आज के इस आर्टिकल पोस्ट में हम जानेंगे citibank credit card के बारे में और सारे क्रेडिट कार्ड के फिचर्स के बारे में और कौन सा क्रेडिट कार्ड आपके लिए सही होगा आपकी योग्यता के हिसाब से यह भी तो अगर आप भी Citibank Credit Card हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप सही जगह पर है हमने इस पोस्ट में ऑनलाइन आवेदन की सारी प्रोसेस बताई है तो मुझे उम्मीद है आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ेंगे।

List Of Citibank Credit Card

JOIN US

1. Citi Rewards Credit Card

  • 2500 वेलकम रिवार्ड प्वाइंट
  • प्रत्येक 125 रुपए परिधान और डिपार्टमेंट स्टोर पर स्पेंड करने पर 10 रिवार्ड प्वाइंट (ऑनलाइन या स्टोर में)
  • अन्य जगह स्पेंड करने पर प्रति 125 रुपए पर 1 रिवार्ड प्वाइंट
  • 1 महीने में 3000 रुपए की कार्ड से खरीदारी पर 300 रिवार्ड प्वाइंट 

2. Citi Cashback Credit Card

  • पहले साल 3600 रुपए का फायदा
  • बिल भुक्तान, टेलीफोन, मूवी टिकट खरीददारी पर 5% कैशबैक
  • अन्य जगह स्पेंड करने पर 0.5% का कैशबैक
  • कैशबैक को स्टेटमेंट में ऑटो क्रेडिट किया जाता है 500 रुपये के गुणक में

3. IndianOil Citi Credit Card

1000 रुपए + टैक्स का एनुअल फीस एनुअल फीस पर छुट यदि 30,000 रूपये या उससे अधिक का स्पेंड करते है।

  • साल में 68 लीटर तक का फ्री फ्यूल 
  • प्रति 150 रुपए के स्पेंड पर 4 टर्बो रिवार्ड प्वाइंट
  • 1% फ्यूल अधिभार छूट मान्य इंडियन ऑयल पर खरददारी पर 
  • ग्रोसेरी और सुपरमार्केट पर प्रति 150 रुपए स्पेंड करने पर 2 टर्बो प्वाइंट और अन्य जगह स्पेंड करने पर 1 टर्बो प्वाइंट 

4. Citi PremierMiles Credit Card

  • वेलकम गिफ्ट 10,000 माइल्स का
  • प्रति 100 रुपए एयरलाइन टार्नसेक्शन पर स्पेंड करने पर 10 रिवार्ड प्वाइंट और अन्य जगह स्पेंड करने पर 4 रिवार्ड प्वाइंट 
  • पूरे भारत में चुनिंदा एयरपोर्ट लाउंज में कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस।
  • आपके माइल्स कभी एक्सपायर नहीं होते हैं इसलिए आप जब चाहें उनका उपयोग कर सकते हैं।
  • पार्टनर रेस्टोरेंट में 20% तक की बचत।
  • 1 करोड़ रुपए तक का हवाई दुर्घटना बीमा कवर प्राप्त करें और 10 लाख रुपए तक का खोया हुआ कार्ड देयता कवर।
  • 100 से अधिक एयरलाइनों और होटल भागीदारों में मील रिडीम करें। 14 एयरलाइन और होटल पार्टनर्स को मील ट्रांसफर करें।

5. First Citizen Citi Credit Card

जीरो रुपए का एनुअल फीस यदि आप 30,000 रुपए वार्षिक खर्च करते हो।

  • पहले साल 5250 रुपए क्वेलकम और बेनिफिट
  • 14 फर्स्ट सिटीजन रिवॉर्ड प्वॉइंट प्रति 200 रुपए शॉपर्स स्टॉप पर निजी ब्रांड के परिधानों पर खर्च करने पर
  • 10 फर्स्ट सिटीजन रिवॉर्ड प्वॉइंट 200 रुपए दूसरे ब्रांड्स पर शॉपर्स स्टॉप पर खर्च करने पर 
  • होमस्टॉप, आर्सेलिया, एमएसी, क्लिनिक, एस्टी लॉडर, बॉबी ब्राउन, जो मालोन और स्मैशबॉक्स में 10 फर्स्ट सिटीजन रिवार्ड प्वाइंट 200 रुपये खर्च करने पर 
  • प्रति 200 रुपए अन्य जगह स्पेंड करने पर 2 फर्स्ट सिटीजन रिवार्ड प्वाइंट
  • पहले 30 दिनों के खर्च पर 500 फर्स्ट सिटीजन प्वाइंट 300 रुपए तक का

6. IKEA Family Credit Card by Citi

इस कार्ड पर किसी प्रकार की एनुअल और ज्वाइनिंग फीस देय नहीं होती है।

  • 3 रिवॉर्ड पॉइंट प्रति 100 रूपये IKEA में खर्च करने पर
  • 2 रिवॉर्ड पॉइंट प्रति 100 रुपए डायनिंग ट्रांसेक्शन पर खर्च करने पर
  • अन्य जगह प्रति 100 रुपए स्पेंड करने पर 1 रिवार्ड प्वाइंट 
  • IKEA पर खरीदारी करने के लिए अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स को तुरंत रिडीम करें केवल 250 रुपए से अधिक की खरीद मूल्य के लिए ।
  • 1% का फ्यूल अधिभार छूट पेट्रोल पंप पर स्पेंड करने पर

7. Citi Prestige Credit Card

इस क्रेडिट कार्ड की एनुअल मेंबरशिप फीस 20,000 रुपए + टैक्स है और इस कार्ड को लेने हेतु आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए साथ ही आपको न्यूनतम वार्षिक आय 25 लाख रुपए होनी चाहिए।

  • प्रति 100 रुपए स्पेंड पर 1 रिवार्ड प्वाइंट ऑनलाइन या स्टोर पर 
  • वेलकम गिफ्ट के रूप में 2500 बोनस प्वाइंट और 10,000 रुपए का फायदा ITC/Taj के लिए।
  • घर पर सुरक्षित रहते हुए आपके दिन-प्रतिदिन के कार्यों के लिए विशेष प्रेस्टीज कंसीयज

8. Paytm Credit Card

इस क्रेडिट कार्ड हेतु आपको एनुअल मेंबरशिप फीस 499 रुपए + जीएसटी है। एनुअल फीस पर छुट मिलता है यदि आप 1 लाख या उससे अधिक की खर्च करते हो मेंबरशिप ईयर में।

  • Paytm मॉल में खर्च करने पर 5% का कैशबैक
  • पेटीएम फ्लाइट में स्पेंड करने पर 2% का कैशबैक
  • पेटीएम ऐप में अन्य जगह स्पेंड करने पर 3% का कैशबैक
  • अन्य जगह स्पेंड करने पर 1% कैशबैक

Citibank Credit Card Features

  • प्रत्येक Citibank credit card पर आपको वेलकम बोनस 2500 रिवार्ड प्वाइंट तक का
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर खरददार पर कैशबैक
  • रेस्टोरेंट और फ्यूल पंप पर स्पेंड पर कैशबैक
  • पार्टर रेस्टोरेंट पर 20% तक का ऑफ
  • क्रेडिट कार्ड से स्पेंड प्रति स्पेंड पर निश्चित रिवार्ड प्वाइंट 
  • 1% फ्यूल अधिभार छूट

Required Documents for Citibank Credit Card

कुछ जरुरी दस्तावेज जो ऑनलाइन आवेदन के दौरान आपसे मांगी जाती है नीचे दी गई है;

वेतनभोगी (salaried) के लिए:

  1. आईडेंटिटी प्रूफ
  2. एड्रेस प्रूफ
  3. सैलरी स्लिप
  4. आईडी और एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट

स्व रोजगार (Self employed) के लिए:

  1. आईडेंटिटी प्रूफ
  2. एड्रेस प्रूफ 
  3. लेटेस्ट ईयर का आईटीआर
  4. आईडी और एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट

Citibank क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (Citibank Credit Card Apply Online)

ऑनलाइन सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं;

Step 1. सबसे पहले Citibank के ऑफिशल साइट online.citibank.co.in पर जाएं।

Step 2. अब अपना क्रेडिट कार्ड चुन कर अप्लाई नाउ पर क्लिक करें।

Step 3. अब अपना कांटेक्ट डिटेल जैसे पूरा नाम, इमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पर्सनल डाटा जैसे जन्म तिथि, मेरिटल स्टेट्स, पैन कार्ड उसके बाद प्रोफेशनल डिटेल जैसे ऑक्यूपेशन, इनकम, डिजिग्नेशन। आधी और एड्रेस दर्ज करके टर्म्स एंड कंडीशन को अग्री करें और सबमिट पर क्लिक कर दे।

Step 4. इस तरह आपका एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो गया है 24 घंटे के अंदर आपको सिटीबैंक के द्वारा कॉल किया जाता है।

Step 5. और ईमेल के जरिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की पीडीएफ शेयर करनी पड़ेगी। केवाईसी पूरा होने का बाद आपको तुरंत ही वर्चुअल क्रेडिट कार्ड दे दिया जाता है और फिजिकल कार्ड पोस्ट के द्वारा आप तक भेज दी जाती है।

Citi Bank Credit Card Customer Care

किसी भी प्रकार की समस्या चाहे क्रेडिट कार्ड से सम्बन्धित हो या ऑनलाइन आवेदन से या आपके कोई प्रश्न हो आप इनके कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं 

Call Us: 1800-114-999

               0008 004 407 027

Official website: 

online.citibank.co.in

 www.citi.com

निष्कर्ष (Conclusion) :-

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना Citibank credit card के बारे में की कैसे आप क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और कौन सा क्रेडिट कार्ड आपके लिए सही है तो अगर आपको भी Citibank का क्रेडिट कार्ड लेना है तो अभी ऑनलाइन आवेदन करें मुझे उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छे से समझ आई होगी और आप अपने लिए एक सही क्रेडिट कार्ड चुन पाए होंगे तो आज के लिए बस इतना ही ऐसी ही क्रेडिट कार्ड, लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस , मनी मेकिंग जैसी जानकारियों के लिए हमें फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और किसी भी प्रकार की समस्या या प्रश्न के लिए हम कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क करें।

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

Q. 1. Citibank credit card eligibility क्या है?

Ans. Citibank credit card हेतु आपके पास निम्न योग्यता होनी चाहिए;
1. आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
2. आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक की होनी चाहिए।
3. आपकी न्यूनतम वार्षिक आय 25 लाख रुपए तक होनी चाहिए।
4. आपका एक वेतन भोगी (salaried) या स्व रोजगार (self employed) होना जरूरी है।

Q. 2. कौन सा Citibank credit card बेस्ट है?

Ans. Citibank बहुत सारे क्रेडिट कार्ड अपने यूजर्स को ऑफर करता है जो यूजर्स की विभिन्न आवश्यकताओं के लिए उपयुक्त है। आप अपनी सुविधा और योग्यता के हिसाब से अपने लिए एक बेस्ट क्रेडिट कार्ड चुन सकते हैं।

Q. 3. Citibank credit card का एनुअल चार्ज क्या है?

Ans. Citibank credit card का एनुअल चार्ज 3000 रुपए + टैक्स है और इसका इंट्रेस्ट रेट 3.75 % प्रति माह है।

Read Also: ICICI Bank Credit Card Online Apply in Hindi


Share this Article

1 thought on “Citibank Credit Card Apply Online in Hindi |Citibank Credit Card Kaise Banaye”

Leave a Comment