CSC Se Loan Kaise le ? | CSC Loan Servicing क्या है ?

Share this Article

JOIN US

हेलो, नमस्ते, राधे-राधे जैसा की आप सभी जानते है की आज कल की इस भागदोड़ भरी ज़िंदगी में पैसो की कितनी जरूरत होती है। इस जरूरत को पूरा करने के लिए लोगो के पास आज कल कई ऑप्शन उपलब्ध कई ऑप्शन का यूज़ करके अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है। आज हम ऐसे ही आपकी जरूरतों को पूरा करने के लिए आज आपके लिए ले कर आये है की आप CSC Loan Servicing क्या है? और CSC Se Loan Kaise le ? आप लोग CSC यानि की कॉमन सर्विस सेंटर से भी आप लोन ले सकते है। CSC सेंटर कई जगह ओपन हो चुके है इन सेंटर्स में जा कर आप आसानी से लोन ले सकते है। HDFC बैंक और CSC के बीच कॉन्ट्रैक्ट हुआ है। अब आपको लोन लेने के लिए बैंक के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है आप अब CSC से लोन ले सकते है। CSC गावों और शहरों में सरकारी और गैर सरकारी योजनाओ को सभी लोगो तक पहुंचाने में मदद की है। CSC के पोर्टल पर जाकर आप अपने अनुसार लोन चुन सकते है जैसे- CSC Loan , Home Loan , Gold Loan आदि।

CSC Loan Servicing क्या है?

CSC की full form Common Service Centre है। CSC को भारत सरकार ने चलाया है और CSC को चलाने वाला VLE (Village Level Entrepreneur) है। CSC में इलेक्ट्रॉनिक व आईटीआई मंत्रालय शामिल हैं। CSC Loan Service का मुख्य उद्देश्य यह है की CSC द्वारा लोगो को आसान तरीके से लोन पहुँचाना है। CSC ने पुरे भारत के अंदर गावों और शहरों में पहुंच चुका है और ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में सरकारी एवं गैर सरकारी योजनाओं को सभी लोगो तक पहुंचाने में बहुत मदद की है ! CSC की सहायता से आप इन सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है। इन सरकारी योजनाओ का लाभ उठाने के लिए आप CSC के पोर्टल पर जाकर उठा सकते है। CSC से भी आप आसानी से लोन ले सकते है। इससे लोन लेने के लिए ज्यादा पेपर वर्क की आवश्यकता नहीं होती है। CSC ने कई बैंको के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया हुआ है। CSC ने सभी ग्राहकों के लिए एक एक सर्विस सेंटर बनाया है वो सर्विस सेंटर CSC Loan Bazar Portal |

CSC Se Loan Kaise le ? के लिए आवश्यक योग्यता (Eligibility)

CSC से लोन लेने के लिए कुछ आवश्यक योग्यताओ को पूरा करना जरूरी है। CSC से लोन प्राप्त करने के लिए अलग-अलग लोन के लिए अलग-अलग योग्यता होती है। इन योग्यताओ को पूरा करने के बाद ही आप आसानी से लोन ले सकते है ये योग्यताये निम्न है-

  1. लोन लेने वाला व्यक्ति भारतीय होना चाहिए।
  2. लोन लेने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु 21 साल व अधिकतम आयु 65 साल होनी चाहिए।
  3. लोन लेने वाले व्यक्ति की मंथली इनकम 15000 या उससे अधिक होनी चाहिए।
  4. व्यक्ति अगर सेल्फ इंप्लॉयड है तो व्यक्ति की इनकम 30 हज़ार या उससे अधिक होनी चाहिए।
  5. लोन लेने वाले व्यक्ति के पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  6. लोन लेने वाले व्यक्ति के पास अपना आधार कार्ड होना आवश्यक है।
  7. लोन लेने वाले व्यक्ति के पास बैंक से संबंधित बैंक स्टेटमेंट्स व पासबुक और बैंक स्लिप्स होंना जरूरी है।

CSC द्वारा जारी किये गए कुछ Loan products :-

CSC ने अपने पोर्टल पर कुछ लोन प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है। हमारे द्वारा बताये जा रहे प्रोडक्ट्स को खरीद कर लोग लाभ उठा सकते है। ये लोन प्रोडक्ट्स निम्न है-

  • LOAN AGAINST PROPERTY
  • KISAN GOLD CARD
  • GOLD LOAN
  • CD CONSUMER DURABLE
  • BUSINESS LOAN
  • HOME LOANS
  • TRACTOR LOAN
  • USED TRACTOR AGRI LOAN
  • PERSONAL LOAN
  • SELF HELP GROUP
  • COMMERCIAL VEHICLES
  • TWO WHEELER LOAN
  • AUTO LOAN
  • LOAN ON CREDIT CARD
  • USED CAR LOAN
  • COMMERCIAL VEHICLES
  • JOINT LIABILITY GROUP

CSC से लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स (Documents) :-

CSC से लोन लेने के लिए व्यक्ति को कुछ डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है। इन डाक्यूमेंट्स को पूरा करने के बाद ही व्यक्ति को उपलब्ध होता है। हमारे द्वारा कुछ डाक्यूमेंट्स बताये जा रहे है जो की निम्न है-

Identity Proof :-

आधार कार्ड
पैन कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट

Address Proof :-

पासपोर्ट
आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
वोटर आईडी कार्ड
बिजली का बिल
टेलीफोन का बिल

Income proof :-

बैंक अकाउंट स्लिप (3 महीनों की)
बैंक स्टेटमेंट्स (6 महीनों की)
आईटीआर (3 सालों का)

पासपोर्ट साइज़ फोटो :-

इनकम टैक्स रिटर्न (पिछले 3 सालों के) :-

CSC से लोन लेने के लाभ :-

CSC द्वारा ग्राहको द्वारा लोन लिया जाता है उस लोन पर लोगो को कई बेनिफिट्स भी मिलते है और इन बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते है ये लाभ निम्न है-

  1. CSC से ग्राहकों को कई प्रकार के सरकारी व गैर सरकारी लाभ मिलते है।
  2. CSC के सेंटर पर जाकर लोन लिया जाता है।
  3. CSC द्वारा ग्राहकों को कम ब्याज दर पर लोन लिया जा सकता है।
  4. इसके द्वारा कम लागत पर लोन की सुविधा प्राप्त कर सकते है।
  5. CSC द्वारा जो लोन ग्राहकों द्वारा लिया जाता है तो उस लोन संबंधित जानकारी आप सेंटर पर जाकर ले सकते है।
  6. CSC के पोर्टल पर जाकर लोन को EMI द्वारा जमा करा सकते है।

CSC स्थित राज्यों की लिस्ट :-

CSC जिन-जिन राज्यों में स्थित है उनकी लिस्ट हमारे द्वारा वो लिस्ट बताई जा रही है वो लिस्ट निम्न है-

मेघालयहरियाणापंजाब
पांडुचेरीमिज़ोरमहिमाचल प्रदेश
गुजरातमणिपुरराजस्थान
महाराष्ट्रचंडीगढ़सिक्किम
बिहारतमिलनाडुमध्य प्रदेश
ओडिशाअसमतेलंगाना
अरुणाचल प्रदेशलक्षद्वीपत्रिपुरा
उत्तर प्रदेशकेरलआंध्र प्रदेश
अंडमान और निकोबारकर्नाटकउत्तराखंड

CSC Se Loan Kaise le ?

हम CSC से लोन आसानी से ले सकते है। CSC से लोन लेने के लिए हम दो तरीको का उपयोग कर सकते है पहला है ऑफलाइन और दूसरा है ऑनलाइन। दोनों तरीकों का यूज़ करके हम CSC से आसानी से लोन ले सकते है। इन दोनों तरीको से हम लोन कैसे ले सकते है ये आगे हम बता रहे है-

1. CSC से ऑनलाइन तरीके से लोन के लिए अप्लाई :-

  • सबसे पहले आपको CSC की सर्विस पोर्टल की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब CSC की वेबसाइट को ओपन करके VLE पर रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लीकेशन प्रकार को चुनना होगा और एप्लीकेशन प्रकार को चुनने के बाद आपको मोबाइल नंबर भरना होगा और दिए गए कैप्चा को डालना होगा।
  • अब आपको लोन का प्रकार चुनने के बाद लोन अप्लाई पर क्लिक करना होगा।
  • अब अपनी बेसिक जानकारी भर कर अपने डॉक्युमेंट्स को अपलोड करना होगा।
  • अब CSC द्वारा आपकी सभी जानकारी व डॉक्युमेंट्स की जाँच के बाद अगर आप लोन के लिए योग्य है तो आपको लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है।

2. CSC से ऑफलाइन तरीके से लोन के लिए अप्लाई :-

  • सबसे पहले आपको अपने आसपास के जिलों में एचडीएफसी के CSC सेंटर्स है वहां जाना होगा।
  • अब CSC सेंटर्स पर जाकर बैंक के कर्मचारी से लोन संबंधित पूरी जानकारी आपको लेनी होगी।
  • अब आपको लोन लेने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और बताये गए ज़रूरी डॉक्युमेंट्स को लगाना होगा।
  • अब बैंक के कर्मचारी द्वारा आपका एप्लीकेशन फॉर्म और डॉक्युमेंट्स की जाँच करके और लोन का प्रोसेस पूरा करके आपको कम समय में लोन दे देते है।

इस प्रकार हमारे द्वारा बताये गए दोनों तरीको का उपयोग करके आप आसानी से CSC से लोन ले सकते है। CSC आपको कई प्रकार के लोन देता है जैसे प्रॉपर्टी लोन, पर्सनल लोन, कार लोन, बैंक लोन, होम लोन आप अपने अनुसार किसी भी प्रकार का लोन ले सकते है।

CSC की लोन राशि और ब्याज दर :-

आपको CSC द्वारा जो लोन राशि और ब्याज दर दी जाती है वो ग्राहक द्वारा लिए जाने वाले लोन के प्रकार और ग्राहक की इनकम और उसके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है। लोन लेने के लिए हमे पहले अपना क्रेडिट स्कोर की जाँच कर लेनी चाहिए अगर हमारा सिबिल स्कोर अच्छा होगा तो अपने लोन ज्यादा से ज्यादा मिलेगा और लोन की ब्याज दर भी कम होती है। आप हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप CSC से आसानी से लोन ले सकते है।

CSC द्वारा किये जाने वाले कार्य :-

CSC द्वारा कई अन्य कार्य भी किये जाते है। CSC सिर्फ लोन की सुविधा ही नहीं देता बल्कि ये सरकारी और गैर सरकारी योजनाओ का लाभ भी देता है। इसके द्वारा आप लोन की राशि को EMI के रूप में दे सकते है। इसके द्वारा और भी अन्य कार्य किये जाते है जो की निम्न है-

आधार कार्ड संबंधित कार्य

  • बेस्ट फिंगर डिक्टेशन
  • अपडेट आधार मोबाइल
  • आधार पीवीसी – केवाईसी प्रिंट
  • आधार पॉपुलेशन अपडेटेशन

चुनाव संबंधित कार्य

  • राजस्थान चुनाव सर्विस
  • उत्तराखंड चुनाव सर्विस
  • मेघालय चुनाव सर्विस
  • पंजाब चुनाव सर्विस

कृषि संबंधित कार्य

  • ऑनलाइन स्टोर
  • किसान रजिस्ट्रेशन
  • बाज़ार संबंधित कार्य
  • कृषि मशीन स्टोर

बैंकिंग और पेंशन से संबंधित कार्य

  • एलआईसी
  • पिन पैड डिवाइस पेमेंट सर्विस
  • बेसिक बैंकिंग कोर्स
  • RAP रजिस्ट्रेशन

एजुकेशन संबंधित कार्य

  • एससीएलएम रजिस्ट्रेशन
  • एससीएमएम एडमिशन
  • टैली सर्टिफिकेशन
  • ई लीगल कंसल्टिंग

बिजली संबंधित कार्य

  • ऑनलाइन बिल पेमेंट

सरकारी कार्य

  • बर्थ एंड डेथ एप्लीकेशन
  • फॉरेस्ट सर्विसेस
  • ऑनलाइन एफआईआर
  • राशन कार्ड सर्विसेस

CSC के लिए लेखक का सुझाव :-

जैसा की मैंने आपको इस पोस्ट में CSC Loan Servicing क्या है? | CSC से Loan कैसे ले के बारे में बताया है। इससे आप आसानी से लोन ले सकते है। CSC से लोन लेकर आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है। इससे वित्तीय सहायता लेकर आप अपने सपनो को पूरा कर सकते है। इससे लिए गए लोन पर ज्यादा ब्याज भी नहीं लगता है और उस लोन राशि को आप आसानी से चुका भी सकते है। मेरा मानना यह है की अगर आपको किसी भी तरह की लोन की जरूरत पड़ती है तो वह CSC के द्वारा आसानी से लोन ले सकता है और अपनी आवश्यकता को पूरी कर सकता है।

Read More

CSC के Customer Care Number :-

CSC से जो भी ग्राहक लोन लेता है उसको अगर किसी प्रकार की असुविधा या किसी परेशानी का सामना पड़ता है तो वो हमारे द्वारा बताये गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके आप अपनी समस्या का समाधान कर सकते है या CSC सेंटर पर जाकर भी आप अपनी समस्या का समाधान कर सकते है। CSC के कस्टमर केयर नंबर निम्न है- 1800 121 3468

Conclusion :-

हमने आपको आज के इस पोस्ट में बताया है की CSC Loan Servicing क्या है? | CSC Se Loan Kaise le ? हम आशा करते है की हमने जो भी जानकारी आपको दी है वो आपके लिए लाभदायक होगी और आप बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके CSC से आसानी से लोन ले सकते है। इन सभी जानकारी से आपको लोन लेने में कोई तकलीफ नहीं होगी। आपको CSC से लोन लेना है तो हमारे इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी है तो आप इसे अपने फ्रेंड्स और फॅमिली में शेयर जरूर करें।

FAQs :-

Q 1. CSC की फुल फॉर्म क्या है ?

Ans. Common Service Centre

Q 2. CSC द्वारा दी जाने वाली लोन की ब्याज दर क्या है ?

Ans. ब्याज दर लोन के प्रकार, ग्राहक की इनकम और उसके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है।

Q 3. CSC के Customer Care Number क्या है ?

Ans. 1800 121 3468


Share this Article

Leave a Comment