England Vs South Africa 2023 मैच से एन वक्त पहले दक्षिण अफ्रिका क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा उनके कप्तान टेम्बा बवूमा बीमार होने के कारण England टीम से मुकाबले के पहले मैच से बाहर हो गये। यह जानकारी इस मैच मे कप्तान कर रहे एडन मारक्रम (Aiden Markram) ने दी। एडम मारक्रम ने कहा कि बवूमा (Bavuma) बीमार है और England टीम से होने वाले मैच मे आज नहीं खेल रहे है हालांकि वो जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे।
आज के मुकाबले मे बवूमा की जगह रीजा हेन्ड्रीक्ज (Riza Hendricks) खेल रहे है। उनका यह फैसल सही साबित हुआ क्योकि हेन्ड्रीक्ज ने टीम को सधी शुरूआत दी उन्होने आउट से पहले 75 गेंदो पर 85 रन की पारी खेली।
गौरतलब है कि England टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था जिसके बाद डी कॉक (De Kock) का विकेट जल्दी गिर गया लेकिन वान डेर डसन (Van Der Dussen) और रीजा हेन्ड्रीक्स (Riza Hendricks) ने दक्षिण अफ्रिकी टीम की मैच मे वापसी करायी।
Table of Contents
England Vs South Africa 2023: Temba Bavuma अपने आदर्श के हॉमग्राउण्ड पर खेलने को उत्सुक
इससे पहले की बवूमा मैच से बाहर होते, प्री मैच शो मे उन्होने क्रिकेट जगत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की जमकर तारीफ की। उन्होने कहा सचिन तेंदुलकर उनके आदर्श रहे है और वे उनके ‘आदर्श’ के हॉमग्राउण्ड पर खेलने को लेकर काफी उत्साहित है। उन्होने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूर्व बल्लेबाज जेपी डूपिनी और क्विंटन डी कॉक से उन्होने वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) के बारे मे काफी कुछ सुना है की कैसे यह बल्लेबाजो का स्वर्ग है। यदि इस वर्ल्ड कप की बात की जाये तो टेम्बा बवूमा का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा उन्होने 3 मैचों मे अभी तक केवल 59 रन बनाये है। हालांकि बीमार होने के कारण बवूमा इस मैच से ही बाहर हो गये।
चूंकि दोनो टीमे बड़े उलटफेर का शिकार हो चुकी है, दक्षिण अफ्रिकी टीम को नीदरलैण्ड (Netherland) के हाथो कड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा वही ईंग्लैण्ड को अफगानिस्तान ने हराया, तो दोनो टीमे वापसी करने के लिए तैयार है।
England Vs South Africa 2023: बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की England टीम मे वापसी
England के लिए बड़ी राहत की खबर रही कि उनके दिग्गज ऑलराउण्डर बेन स्टोक्स पूरी तरह फीट होकर टीम से जुड़ गये है उनको साउथ अफ्रिका के खिलाफ टीम मे जगह दी गयी है। ईंग्लैण्ड टीम के चैम्पियन बनने मे बेन स्टोक्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ मुकाबले मे उनके अलावा डेविड विली (David Willey), गस अटकीन्सन (Gus Atkinson) को भी टीम मे शामिल किया गया वही क्रिस वोक्स (Chris Woakes), सैम करन (Sam Curran) और लायम लिविंग्सटन (Liam Livingstone) को इस मुकाबले से बाहर रखा गया है।
England Vs South Africa 2023: Playing XI
South Africa Playing XI
क्विंटन डी कॉक (Wicket Keeper), रीजा हेन्ड्रीक्ज, वॉन डेर डसन, एडन मारक्रम (Captain), हेन्रीक क्लासिन, डेविड मिलर, मार्को जेन्सन, गेराल्उ कॉटजी, केशव महाराज, केगिसो रबाड़ा और लूंगी न्गिडी़।
England Playing XI
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जॉ रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, जॉस बटलर (Wicket Keeper & Captain), डेविड विली, आदिल राशिद, गस अटकिन्सन, मार्क वुड और रीस टॉपली।
Read more
- Hardik Pandya got injured: India Vs Bangladesh
- न्यूजीलैंड बनाम अफ़ग़ानिस्तान वर्ल्ड कप 2023 लाइव स्कोर: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रनों से दी मात
1 thought on “England Vs South Africa 2023: Temba Bavuma हुए मैच से बाहर”