Flexsalary App से लोन कैसे लें ?

Share this Article

JOIN US

Flexsalary App से लोन कैसे लें : नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में एक बार फिर से मैं आपके लिए एक लोन ऐप लेकर आया हूं जिस पर 5 मिनट में आवेदन करके 2 लाख तक का पर्सनल लोन आप ले सकते हो इस ऐप का नाम है Flexsalary जो केवल वेतनभोगियों को उनकी सैलरी के आधार पर पर्सनल लोन देता है तो आज के इस आर्टिकल में हम इसी ऐप के बारे में जानेंगे की Flexsalary क्या है? Flexsalary ऐप से लोन कैसे लें? Flexsalary से कितने तक का लोन ले सकते है इंट्रेस्ट रेट क्या है आदि । तो अगर आपको भी अर्जेंट लोन की जरूरत है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें । 

Flexsalary App क्या है?

Flexsalary ऐप इंस्टेंट पर्सनल लोन हेतु क्रेडिट लाइन वेतनभोगियों के लिए बनाई गई फाइनेंस और लोन संबंधित प्लेटफार्म है जहां से आप 2 लाख तक का पर्सनल लोन आसनी से ले सकते हैं ।यदि आपको मेडिकल एमीजेंसी या पैसों की जरूरत है तो ऐप को अभी डाउनलोड करें ।इस ऐप पर आप अपनी सैलरी के आधार पर पर्सनल लोन ले सकते हो Low income, existing debts, bad credit history ये सारे लोन हेतु निर्भर नहीं करते हैं। Flexsalary vivifi india finance Pvt. Ltb. से लोन की पेशकश करती है। यह आरबीआई के साथ पंजीकृत एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी है तो अगर आपको भी अपनी वित्तीय जरूरतों के लिए पैसों की जरूरत है तो अभी लोन हेतु आवेदन करें ।

Flexsalary App की विशेषताएं :-

• 2 लाख तक का इस्टेंट पर्सनल लोन 

• 100% त्वरित, आसान और सुरक्षित ऑनलाइन लोन आवेदन प्रक्रिया

 • दस्तावेजों के बिना तत्काल लोन स्वीकृति

 • वहनीय ब्याज दरें

 • उच्च ऋण स्वीकृति दर

 • एकमुश्त स्वीकृति, कभी भी नकद

 • केवल वेतनभोगियों के लिए खासकर पर्सनल लोन उपलब्ध

• किसी प्रकार का छिपा हुआ चार्ज नहीं 

• अप्रूवल के बाद उसी दिन कैश सीधे आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त 

• यह फ्लैक्सिबल लोन है ईएमआई निश्चित नहीं है

• तुरंत लोन लेने की पूरी प्रॉसेस ऑनलाइन है

• फास्ट लोन सर्विस भारत के हर राज्य हर शहर में

• सिबिल स्कोर कम होंने पर भी पर्सनल लोन ले सकते हैं ।

• अतिरिक्त इंट्रेस्ट पे करने की जरूरत नहीं अगर आप लोन राशि का उपयोग करते हैं तभी इंट्रेस्ट देना पड़ेगा ।

• आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ेगा यदि आप समय पर इंट्रेस्ट के साथ लोन का भुक्तान करते है या क्रेडिट कार्ड की तरह काम करता है ।

• revolutionary payment method का नया फिचर 

• पर्सनल लोन के अलावा ट्रैवल लोन और एजुकेशन लोन की भी सुविधा

Flexsalary Loan Details :-

Loan Amount – 4,000 से 2 लाख रुपए तक ।

Annual percentage interest rate (APR) – अधिकतम 36% तक।

Tenure – 10 माह से लेकर 36 माह तक ।

One-time Processing Fee – ₹300 से ₹750 (including GST): नए यूजर के मामले में पहली withdrawal के समय ही लागू होगा।

Late Fees – ₹0 

Bounce cheque fees – ₹0 

Pre-payment penalty – ₹0

Line usage fees – 1.5% + Tax

केवल तभी लागू होता है जब आंशिक भुगतान के बाद क्रेडिट लाइन को सक्रिय रखा जाता है।

Flexsalary App डाउनलोड कैसे करें?

Flexsalary ऐप को आप आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा आप इसकी वेबसाइट www.flexsalary.com से भी ऐप को डाउनलोड कर सकते है यह ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है । इस ऐप के प्ले स्टोर पर 1 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड है और 4.5 की रेटिंग है जो बहुत अच्छी है तो अभी डाउनालोड करें ।

Flexsalary Loan eligibility :-

बिना दस्तावेज़ों के FlexSalary तत्काल नकद लोन के लिए पात्र होने के लिए, आपको

 • एक भारतीय नागरिक होना चाहिए ।

 • वेतनभोगी व्यक्ति होना चाहिए और न्यूनतम वेतन 8,000 रुपए होना चाहिए।

 • आवेदक को 21 वर्ष या उससे अधिक आयु का होना चाहिए ।

• आवेदक को किसी सरकारी या निजी दफ्तर में कार्यरत होना चाहिए ।

• आवेदक की मासिक सैलरी उसके बैंक अकाउंट में आना चाहिए ।

Flexsalary App से लोन लेने हेतु जरूरी दस्तावेज :-

• पहचान प्रमाण (आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / मतदाता पहचान पत्र)

 • पैन कार्ड

 • पता प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस / उपयोगिता बिल / आधार कार्ड / पासपोर्ट / बैंक विवरण / मतदाता पहचान पत्र)

 • आवेदक के चेहरे के साथ फोटो स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा हो (आपको एक सेल्फी लेने या एक फोटो अपलोड करने के लिए बोला जायेगा)

 • आपकी आय के सत्यापन के लिए नेट बैंकिंग वेरिफिकेशन

Flexsalary App से इंस्टेंट लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Flexsalary ऐप पर इंस्टेंट लोन हेतु आप केवल 3 आसान स्टेप्स को फॉलो करके लोन ले सकते हो जो नीचे दिए गए हैं :

स्टेप 1. सबसे पहले ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें फिर ओपन करें ।

स्टेप 2. Flexsalary के साथ अपना अकाउंट बनाएं ।

स्टेप 3. जरूरी दस्तावेजों को सबमिट करें।

जैसे ही आपका वेतन अग्रिम ऋण स्वीकृत हो जाता है, लोन राशि को आपके बैंक खाते में जल्दी से घंटों के भीतर ट्रान्सफर कर दिया जाता है ।

Flexsalary loan customer care number

अगर आपको ऐप पर लोन लेने से सम्बन्धित कोई भी समस्या या को अन्य परेशानी होती है तो आप आसनी से इस ऐप पर कॉल , व्हाट्सएप या ईमेल के माध्यम से जुड़ सकतें हैं और अपनी परेशानी का समाधान पा सकते है । 

E-mail ID : kushi@flexsalary.com

                  support@flexsalary.com

Website : www.flexsalary.com

Contact Number : 040 4617 5151

WhatsApp : +919908795151

                    +919908935151

                    +919100038349

Office Address : 5th Floor, Block C, Sanali Info Park, Road No: 2, Banjara Hills, Hyderabad, Telangana 500034.

निष्कर्ष :-

तो आज के इस आर्टिकल में हम ने जाना की कैसे आप Flexsalary ऐप से लोन ले सकते हो और इसमें लोन अमाउंट कितना मिलता है इंट्रेस्ट रेट क्या है लोन लेने हेतु योग्यता क्या है और भी बहुत कुछ तो मुझे आशा है आपको यह सारी जानकारी अच्छे से समझ आई होगी तो अगर आपको भी इस्तेंट पर्सनल लोन की जरूरत है और आप किसी निजी या सरकारी कार्यालय में काम करते है और सारी योग्यता रखते है लोन हेतु तो अभी ऐप को इंस्टॉल करके ऑनलाइन आवेदन करें तो आज के लिए बस इतना ही इसी तरह की फाइनेंस , लोन , इंश्योरेंस से जुड़ी हुई जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे और अपने उन दोस्तों या रिलेव्स को आर्टिकल जरूर शेयर करें जिन्हे लोन की जरूरत है ।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :-

Q. 1. Flexsalary ऐप से कितने तक का लोन ले सकते हैं?

Flexsalary से अधिकतम 2 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। 

Q. 2. Flexsalary ऐप कौन कौन से लोन देता है?

Flexsalary आपको पर्सनल लोन के अलावा शिक्षा लोन और यात्रा लोन भी देता है ।

Q. 3. Flexsalary कितने इंट्रेस्ट रेट पर लोन देता है?

Flexsalary वेतनभोगियों को अधिकतम 36 % प्रति वर्ष के इंट्रेस्ट रेट के हिसाब से लोन देता है ।

Read Also: Nira App से लोन कैसे लें ? Nira App Loan apply Online


Share this Article

1 thought on “Flexsalary App से लोन कैसे लें ?”

Leave a Comment