Fullerton India Instaloan ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर अगर आप भारत के निवासी है और किसी प्राइवेट या गवर्नमेंट सेक्टर में काम करते है और आपको अपनी पर्सनल जरूरतों के लिए पर्सनल लोन की जरूरत है तो आज हम आपके लिए एक ऐसी ही लोन एप्लीकेशन लेकर आए है जिसका नाम है Fullerton India Instaloan। जिस पर आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन लोन अधिकतम 20 लाख तक का ले सकते हैं तो आइए जानते है संपूर्ण जानकारी इस एप्लीकेशन के बारे में और कैसे Fullerton India Instaloan ऐप से लोन कैसे लें यह भी ।
Table of Contents
Fullerton India Instaloan क्या है?
Fullerton India InstaLoan एक आधिकारिक लोन एप्लीकेशन है, जहाँ कोई भी व्यक्ति कुछ ही क्लिक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है। यह वेतनभोगी पेशेवरों (Salaried) के लिए एक त्वरित व्यक्तिगत ऋण ऐप है, जहां आप अपने लोन आवेदन के स्वीकृत होने पर त्वरित वितरण के साथ 25 लाख रुपए तक का तत्काल पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
इस ऐप के माध्यम से वेतनभोगी उधारकर्ताओं के लिए व्यक्तिगत ऋण निजी / सार्वजनिक कंपनियों में काम करने वाले पेशेवरों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया उत्पाद है।
वेतनभोगी डॉक्टर या चार्टर्ड अकाउंट जैसे पेशेवर विशेष सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं और बिना जमानत के ₹30 लाख* तक के व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
Fullerton India Instaloan Loan Details :-
★ Personal Loan Amount: 50,000 रुपए से 25 लाख रुपए तक ।
★ Personal Loan Interest Rates: न्यूनतम 11.99%* प्रति वर्ष, और अधिकतम 23.99%* प्रति वर्ष।
★ Processing Fee: लोन राशी का 0% से 6%
★ Loan Tenure: 12 माह से 60 माह तक ।
Fullerton India Instaloan Loan के फायदे :-
Fullerton India Instaloan Loan एक भारतीय लोन ऐप है जो आपको अपकी सुविधानुसार पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने की अनुमति देता है कहीं से भी कभी भी ।
तत्काल पर्सनेल लोन ऐप के साथ, आप नीचे दिए गए लाभों का लाभ उठा सकते हैं:
★ 25 लाख रूपये तक का तत्काल पर्सनेल लोन प्राप्त करें।
★ यह एक भारतीय ऑनलाइन लोन ऐप है जिसके साथ ऑनलाइन लोन हेतु प्रोसेसिंग कर सकते हैं ।
★ परेशानी मुक्त दस्तावेज़ीकरण
★ 11.99%* प्रति वर्ष से शुरू होने वाली प्रतिस्पर्धी ब्याज दरें
★ लचीली भुक्तान अवधि – 12 से 60 महीने तक का
Fullerton India Instaloan Loan से पर्सनल लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज :-
- केवाईसी दस्तावेज (पैन कार्ड और वैध पता प्रमाण)
- रोजगार प्रमाण
- पिछले 3 महीने की वेतन पर्ची
- पिछले 6 महीने का बैंक विवरण
Fullerton India Instaloan Loan से पर्सनल लोन लेने हेतु पात्रता :-
1. निवासी – भारतीय हो।
2. योग्य आयु – 21 वर्ष से 60 वर्ष हो।
3. न्यूनतम आय – मुंबई/दिल्ली में वेतनभोगी 25,000 रूपये, शेष भारत में 20,000 रूपये प्रति माह ।
4. कार्य अनुभव – 1 वर्ष का होना चाहिए ।
5. वर्तमान कंपनी में अनुभव – 6 महीने का होना चाहिए।
Fullerton India Instaloan Loan ऐप से पर्सनेल लोन हेतु आवेदन कैसे करें?
पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए कुछ आसान स्टेप्स नीचे दिए गए हैं जिसको फॉलो करके आप ऑनलाइन लोन हेतु अप्लाई कर सकते हैं।
Step – 1. Fullerton India Instaloan Loan ऐप को प्ले स्टोर द्वारा इंस्टॉल करें।
Step – 2. अब अपने मोबाइल नंबर से इस ऐप पर साइन-अप कर लें , यह ऐप easy to use प्लेटफार्म देता है और आपके ऑनलाइन लोन प्रॉसेस को आसान और सिंपल बनाता है ।
Step – 3. अब अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे – नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग, वैवाहिक स्थिति, आदि भरें।
Step – 4. अपना रोजगार और आय विवरण भरें- इसमें आपकी वर्तमान कंपनी का नाम, वेतन आदि जैसे विवरण शामिल है।
Step – 5. अब अपने बैंक खाते की जानकारी भरें और दस्तावेज़ स्कैन और अपलोड करें फिर सबमिट पर क्लिक करें ।
अपना तत्काल ऋण आवेदन जमा करने के बाद इसे जरूर फॉलो करें :-
1. आपको तुरंत आपकी पात्रता और व्यक्तिगत ऋण राशि के बारे में सूचित कर दिया जाएगा जिसके लिए आप पात्र हैं।
2. यदि आप आगे बढ़ना चाहते हैं, तो आपको एक लोन आवेदन संख्या दी जाएगी। जिसके माध्यम से आप अपने व्यक्तिगत लोन आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।
3. सभी डॉक्यूमेंट सबमिट करें के बाद, आपके ऑनलाइन लोन आवेदन की जांच की जायेगी ।
4. यदि आपका ऋण आवेदन सभी सत्यापन जांचों को पूरा करता है, तो आपका लोन स्वीकृत हो जाएगा और आपका हस्ताक्षरित लोन अनुबंध प्राप्त होने के बाद, आपको 24 घंटों के भीतर लोन राशि सीधे आपके बैंक खाते में प्राप्त हो जाएगी ।
निष्कर्ष :-
तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना Fullerton India Instaloan Loan ऐप के बारे में की कैसे हम इससे ऑनलाइन पर्सनल लोन हेतु आवेदन कर सकते है और यह भी जाना की पर्सनल लोन हेतु योग्यता क्या है , आवश्यक दस्तावेज क्या क्या लगेगा तो मुझे आशा है आपको इस एप्लीकेशन से संबंधित सारी जानकारी मिल गई होगी और आप ऑनलाइन लोन लेने में सफल हुए होंगे तो अगर आप भी पर्सनल लोन हेतु काफी संघर्ष कर रहे हैं और लोन नहीं मिल पा रहा है तो एक बार जरूर इस प्लेटफार्म को ट्राई करें अगर आप दिए गए योग्यता हेतु पात्र है तो आज के लिए इस पोस्ट में बस इतना ही ऐसे ही लोन , फाइनेंस , इंश्योरेंस, मनी मेकिंग जैसी जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहें और अपने उन दोस्तों को शेयर करके उनका सहयोग करें जिन्हे पर्सनल लोन की जरूरत है ।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :-
Q. 1. Fullerton India Instaloan Loan ऐप से अधिकतम कितने रुपए तक का लोन ले सकते हैं?
Fullerton India Instaloan Loan ऐप से अधिकतम 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
Q. 2. Fullerton India Instaloan Loan ऐप डाउनलाओड कैसे करें?
Fullerton India Instaloan Loan ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं प्ले स्टोर पर इसके 2.3 करोड़ से अधिक डाउनलोड है और 4.0 की रेटिंग है ।
Q. 3. Fullerton India Instaloan Loan Customer Care Number क्या है?
किसी भी प्रकार की लोन संबंधी जानकारी हेतु आप इनके कस्टमर केयर से बात कर सकते है
Email: namaste@fullertonindia.com
Phone: 18001036001
Read Also : LIC Dhan Sanchay Plan Details in Hindi | LIC Dhan Sanchay Plan Review

1 thought on “Fullerton India Instaloan ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?”