Glory Loan App से पर्सनल लोन कैसे लें : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग freeonlineupdate.com पर आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे एक पर्सनल लोन एप्लीकेशन के बारे में जिसका नाम है Glory Loan जो अपने उपयोगकर्ताओं को 50,000 रुपए तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है और इसकी खास बात यह है की ये लोन राशि सीधे आपके बैंक खाते में भेज दी जाती है और लोन लेने के लिए आपको न बैंक जाने की जरूरत है और न कोई दस्तावेजीकरण की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है और आप केवल अपने मोबाइल से लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है तो चलिए जानते हैं इस लोन एप्लीकेशन के बारे में और कैसे इससे पर्सनल लोन लें तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
Glory Loan App क्या है?
Glory Loan एक ऑनलाइन पर्सनल लोन एप्लीकेशन है जो आपको केवल 3 आसान चरणों में तुरंत पर्सनल लोन देने में मदद करता है। इस लोन ऐप से आप अपनी पर्सनल ज़रूरतों जैसे; मेडिकल इमरजेंसी, बिल भुक्तान, एजूकेशन संबंधी या मैरिज के लिए 50,000 तक का पर्सनल लोन ऑनलाइन ले सकते हैं। यह एप्लीकेशन 30 मई 2022 से Equator Invest Private Limited द्वारा संचालित है जो लोगों को इंस्टेंट ऑनलाइन लोन घर बैठे उपलब्ध करा रही है। साथ ही यह आरबीआई द्वारा पनजीकृत है और Grameen Development & Finance Private Limited जैसे NBFCs के साथ पार्टनरशिप रखता है।
Glory Loan App के फीचर्स :-
आइए जानते है Glory Loan App के कुछ कमाल के फीचर्स के बारे में जो इसे अन्य लोन ऐप से अलग बनाती है;
- ऐप-आधारित उधार सुविधा
- आसान साइन-अप, लॉगिन और आवेदन प्रक्रिया
- ईएमआई कैलकुलेटर
- कुछ ही घंटों में परेशानी मुक्त और त्वरित लोन वितरण
- लोन राशि डायरेक्ट आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
- कोई भौतिक दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है
- अपनी लोन राशि और ईएमआई को अनुकूलित करें
- फ्री प्रोसेसिंग फीस और असुरक्षित 50,000 रुपए तक का व्यक्तिगत लोन प्राप्त करें
- पूरी तरह से डिजीटल लोन प्रक्रिया
- आपके लोन आवेदन की रीयल-टाइम स्वीकृति
- ग्राहकों के प्रश्नों का त्वरित उत्तर
- केवाईसी प्रक्रिया को पूरा होने में कुछ ही सेकंड लगते हैं
Glory Loan App Details :-
Loan Amount: 5,000 रुपए से अधिकतम 50,000 रुपए तक।
Tenure (Repayment Period): न्यूनतम 91 दिनों से अधिकतम 24 माह तक।
Interest Rate: (APR) ब्याज दर 17-25% प्रति वर्ष।
Processing Fee: 0% (किसी तरह का अन्य हिडेन फीस)
Glory loan app download
इस आप को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जा सकते हैं जहां इसके 1 लाख से भी अधिक डाउनलोड है और 4.7 स्टार की रेटिंग मिली हुई है वर्तमान में इसका उपयोग केवल एंड्रॉयड यूजर्स ही कर सकते हैं यह अभी iOS डिवाइस पर उपलब्ध नहीं है।
Glory Loan App से लोन लेने हेतु पात्रता :-
इस ऐप से लोन लेने के लिए आपको पास निम्न योग्यता होनी चाहिए;
• वेतनभोगी कर्मचारी जिनके पास कोई क्रेडिट हो या न हों योग्य है लोन हेतु।
• क्रेडिट हिस्ट्री के साथ स्व-रोज़गार हो।
• भारत का निवासी हो।
• 18+ साल की उम्र हो चुकी हो।
• क्रेडिट स्कोर अच्छा हो।
• एक बैंक खाता हो जिसमे लोन राशि भेजी जा सके।
Glory Loan App हेतु आवश्यक दस्तावेज :-
ऑनलाइन लोन आवेदन करने के दौरान कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज की जरूरत होती है जो नीचे दी गई है;
- बैंक अकाउंट/ पासबुक
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- इनकम प्रूफ
- सैलरी स्लिप
Glory Loan App से ऑनलाइन लोन हेतु आवेदन कैसे करें?
Glory Loan App के माध्यम से संपूर्ण पर्सनल लोन आवेदन ऐप-आधारित है। साइन अप करने से लेकर लोन वितरण तक, सब कुछ कुछ ही स्टेप में होता है;
Step-1. सबसे पहले ‘प्ले स्टोर’ से Glory Loan ऐप इंस्टॉल करें।
Step-2. अब वह लोन राशि का चयन करें जितना लोन राशि आप लेना चाहते हैं और पसंदीदा ईएमआई चुनें।
Step-3. अपना बेसिक डिटेल दर्ज करें जैसे नाम, आय, लोन का उद्देश्य और पैन कार्ड नंबर
Step-4. अब अपनी केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करें।
Step-5. अपना बैंक खाता विवरण इनपुट करें।
Step-6. लोन की रीयल-टाइम स्वीकृति।
Step-7. e-Mandate और लोन समझौते पर डिजिटल हस्ताक्षर करें।
Step-8. सीधे आपके खाते में लोन राशि जमा कर दी जाती है।
Glory loan app customer care number
इस ऐप पर लोन संबंधी कोई समय या आपके कोई प्रश्न हो तो आप ईमेल के माध्यम से इन्हे अपनी परेशानी बता सकते है या आपके जो सवाल हो वो बता सकते हैं ये आपको जरूर रिप्लाई करेंगे नीचे कांटेक्ट डिटेल दी गई है।
Email-ID: uufsd1328solo147@gmail.com
निष्कर्ष :-
तो आज के इस आर्टिकल पोस्ट में हमने जाना Glory Loan ऐप के बारे में की कैसे आप इस लोन प्लेटफार्म से 50,000 रुपए तक का पर्सनल लोन केवल अपने स्मार्ट फोन से ऑनलाइन घर बैठे ले सकते हैं तो आप भी किसी वित्तीय समस्या से जूझ रहे है तो एक बार जरूर से इस लोन एप्लीकेशन को ट्राई करें और ऑनलाइन लोन हेतु आवेदन करें और अगर आपको इस लोन ऐप लोन आवेदन से संबंधित कोई समस्या होती है तो हमें कॉमेंट के माध्यम से जरूर बताएं हम आपकी समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे तो आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही ऐसी ही ऑनलाइन लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, मनी मेकिंग से जुड़ी जानकारी के लिए हमें फॉलो करें और इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करें जिन्हें लोन की जरूरत है और किसी लोन एप्लीकेशन की तलाश में है।
Frequently Asked Questions (FAQ’s) :-
Q. 1. Glory Loan ऐप सेफ है या नहीं?
हां, Glory Loan ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है ये SSL encryption के साथ आपकी डिटेल्स को सेफ रखते हैं और केवल lender, server provider, application performance analyzer से ही ये इन्फोर्मेशन शेयर करते हैं जो इनकी ऐप में बताया गया है।
Q. 2. Glory Loan ऐप से कितने रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते है?
Glory Loan ऐप से आप 5000 रुपए से लेकर अधिकतम 50,000 रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
Q. 3. Glory Loan का इंट्रेस्ट रेट क्या है?
Glory loan ऐप में लिए गए लोन राशि पर आपको 17 से 25 % तक का ब्याज दर मिल जाता है।
Read Also: Swift Loan App Review | Swift Loan App से लोन कैसे लें
3 thoughts on “Glory Loan App Review | Glory Loan App से पर्सनल लोन कैसे लें”