government shares: सरकारी कंपनियों के शेयरों की सेल लगने वाली है। यानि यानी निवेशकों को बहुत ही सस्ते में पीएसयू कंपनियों के स्टॉक मिलेंगे। पांच राज्यों में विधानसभा और अगले साल 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने पब्लिक सेक्टर की कंपनियों को सीधे बेचने की रणनीति में बदलाव किया है और इसके सात ही पैसे जुटाने के लिए लिस्टेड कंपनियों में ऑफर फॉर सेल (ओएफएस ) के जरिये अपनी हिस्सेदारी घटा रही है। इस रणनीति के तहत डिफेंस, रेल्वे और फर्टिलाइज़र कंपनियों के शेयर बिकेंगे।
हुडको के बाद केंद्र सरकार अब 6 और सरकारी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है। जिन कंपनियों के ओएफएस उनमे इंडियन रेल्वे फाइनेंस कॉरपोरेशन, इरकॉन, एनएलसी इंडिया, राष्ट्रीय केमिकल फर्टिलाइज़र, नेशनल फर्टिलाज़र लिमिटेड, मझगांव डॉक शामिल है। सरकार इस से पहले भी इन कम्पनियो में अपनी हिस्सेदारी बेचने की कोशिश कर चुकी है, लेकिन उस समय निवेशकों ने इन शेयरों में अपनी रूचि नहीं दिखाई इस वजह से सरकार को अपना फैसला बदलना पड़ा था लेकिन इस नियमो में बदलाव की वजह से सरकार को इस बार इनकी बिकवाली की सम्भावना ज्यादा दिख रही है।
Table of Contents
Table of Contents
government shares list nse and price:
सरकारी शेयर/स्टॉक सरकार के स्वामित्व और सरकार के द्वारा संचालित किसी कंपनी या पीएसयू के हिस्से का प्रतिनिधित्व करते हैं आज हम आपको यहां पर सरकारी छेत्र टी टॉप कंपनियों के शेयर और उनकी मार्केट प्राइस के बारे में बताने जा रहे है। इनमे अगर हम बात करे तो सबसे पहले नाम आता है
- आयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड- जो की क्रूड और नेचुरल गैस के सेक्टर में काम करती है। मार्केट में यह शेयर अभी 158 रूपये के ऊपर ट्रेड कर रहा है।
- एसबीआई – एसबीआई बैंक का शेयर जिसने पिछले कुछ दिनों में अपने निवेशकों को अच्छा प्रॉफिट दिया है जिसका मार्केट प्राइस 563 रूपये पे ट्रेड कर रहा है।
- भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ऑफ़ लिमिटेड – यह शेयर रेफाइनरी सेक्टर से जुड़ा हुआ शेयर है जिसका मार्केट प्राइस 345 रूपये है।
- गैल – गैल गैस डिस्ट्रिब्यूशन के छेत्र में काम कर रही है और देखा जाये तो गैल भी अपने निवेशकों को भविष्य में अच्छा मुनाफा दे सकती है। गैल का शेयर प्राइस 122 है जिस पर अभी यह ट्रेड कर रहा है।
low price government shares:
lic india: भारत की सबसे बड़ी प्रॉफिट वाली कम्पनी कही जाने वाली भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड जिसका इशू प्राइस 850 रूपये के लगभग था जो अभी बहोत नीचे जाने के बाद धीरे धीरे निवेशकों को जो लॉस हुआ था रिकवर कर रहा है एलआईसी के शेयर प्राइस की बात करे तो यह अभी भी 628 रूपये पे ट्रेड कर रहा है यानि निवेशकों को अभी भी निवेश के हिसाब से एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
पब्लिक शेयर होल्डिंग नियमो में छूट बढ़ेगी:
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एलआईसी के शेयरो में आईपीओ में तय इशू प्राइस से 33 परसेंट की गिरावट आने से कम्पनी के लिए केंद्र सरकार न्यूनतम 25 परसेंट पब्लिक शेयर होल्डिंग नियमो में छूट की सीमा को अगले 5 साल के लिए और बढ़ा सकती है। अगर बात करे एलआईसी में भारत सरकार की हिस्सेदारी की तो अभी भी भारत सरकार के पास 96 परसेंट शेयर होल्डिंग है।
यह भी पढ़े…ऐसा IPO जिसमे खुद रतन टाटा भी करने जा रहे है निवेश – टाटा टेक्नोलॉजी