Handy Loan App से पर्सनल लोन कैसे लें?

Share this Article

JOIN US

Handy Loan App से पर्सनल लोन कैसे लें : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज के इस आर्टिकल में एक बार फिर से मैं आपको एक लोन ऐप के बारे में अवगत कराने जा रहा हूं जहां से आप पर्सनल लोन घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन ले सकते है । आज का समय इंटरनेट का दौर है और ऐसे में लोन लेना बैंक तक ही सीमित नहीं रह गया कई ऐसी कंपनी हैं जिन्होंने लोगों की वित्तीय समस्या को समझा और ऐसे कई एप्लीकेशन ले जिससे आप आसानी से मोबाइल से ऑनलाइन लोन ले सके उन्ही में से एक है Handy Loan तो आज हम इसी ऐप के बारे में जानेंगे की कैसे आप Handy loan ऐप से ऑनलाइन लोन हेतु आवेदन कर सकते है और सारी जानकारी इस ऐप के बार में तो चलिए शुरू करते हैं लोन के लिए आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े ।

Handy Loan क्या है?

Handy Loan एक ऑनलाइन लोन प्लेटफार्म और एप्लीकेशन है जो की लोगों को पर्सनल लोन उनकी जरुरतों जैसे स्वास्थ , शिक्षा , बिल भुक्तान , घर के अप्लाइंस खरीदने और भी बहुत चीजों के लिए उनकी सुविधा अनुसार उनको पर्सन लोन न्यूनतम 2000 रुपए से 2 लाख तक का 2% से 3% के मासिक ब्याज दर के 3 माह से 24 माह के भुक्तान अवधि के साथ देती है यह एप्लीकेशन CepatClarks द्वारा 4एलटी जुलाई 2021 से संचालित है और स्व रोजगार और वेतन भोगियों को लोन उपलब्ध करा रही है तो अगर आपको भी पर्सनल लोन की जरूरत है तो अभी ऐप को डाउनलोड करो और ऑनलाइन लोन हेतु आवेदन करो और अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ो।

Handy Loan App की विशेषताएं :-

• 100% कागज रहित प्रक्रिया 

• 2 लाख रुपये तक की लोन सीमा।

• लचीले चुकौती विकल्प।

• ऑनलाइन अप्रूवल और मंजूरी प्रक्रिया।

• एक कॉलेटरल फ्री व्यक्तिगत ऋण।

• अपने शॉर्ट टर्म पर्सनल लोन को ईएमआई टर्म लोन में बदलने की सुविधा ।

• पर्सनल लोन केवल मोबाइल से ऑनलाइन घर बैठे

• न्यूनतम दस्तावेजों के साथ अप्रूवल 

• 5 मिनट में 50,000 रुपए का इंस्टेंट लोन

• आसान इंटरफेस और पर्सनलाइज्ड सेटिंग 

• सिंपल डाटा लेस अप्रूवल प्रोसेस

Handy Loan Details :-

  • Loan Amount : 2000 रुपए से 2 लाख रुपए तक ।
  • Tenure (repayment period) : 3 माह से 24 माह तक ।
  • processing fees : 5% + GST (Min Rs 100+GST and Max Rs 5,000+GST)
  • APR (Annual percentage rate) : 18% से 30% तक।

Handy Loan ऐप को Download कैसे करें?

यह ऐप केवल एंड्रॉयड के लिए ही उपलब्ध है जिसे आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। पहले से ही प्ले स्टोर पर 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड और 4.6 स्टार की रेटिंग है तो किसका इंतजार कर रहे है अभी Handy loan App डाउनलोड करें और लोन लें।

Handy Loan से पर्सनल लोन लेने हेतु योग्यता :-

• loan लेने वाले की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए या उससे अधिक हो तो भी चलेगा ।

 • ऋण के समय अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष होनी चाहिए।

 • भारतीय नागरिक हो।

• लोन लेने वाले को किसी नौकरी में होना चाहिए या स्व रोजगार होना चाहिए।

 • मासिक शुद्ध वेतन 15,000 रुपये से कम नहीं होना चाहिए।

• आवेदक के पास अनुभव प्रमाण काम से काम 6 महीने का होना चाहिए।

Handy Loan से लोन लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज :-

  1. पहचान प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड/पैन कार्ड)।
  1. पता प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड/उपयोगिता बिल/बैंक स्टेटमेंट)।
  1. एंड्रॉयड मोबाइल फोन जिसमें ओटीपी और ई सिग्नेचर की जरूरत होगी ताकि प्रोफाइल की सत्यता हो सकते ।

Handy Loan App से ऑनलाइन पर्सनल लोन हेतु आवेदन कैसे करें?

स्टेप 1. सबसे Handy ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें ।

स्टेप 2. अब साइन अप / रजिस्टर करें, अपने मोबाइल नंबर के साथ ।

स्टेप 3. सभी आवश्यक विवरण जैसे: नाम, पता, बैंक खाता भरें ।

स्टेप 4. अब अपनी केवाईसी डिटेल्स जैसे पैन कार्ड, आईडेंटिटी प्रूफ और बैंक स्टेटमेंट सबमिट करें।

स्टेप 5. अपनी क्रेडिट सीमा असाइन करें और अग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करें।

स्टेप 6. प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने पर आपकी लोन राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाती है ।

Handy Loan App Customer Care Number :-

यदि आपके पास Handay Loan ऐप के उपयोग के बारे में या लोन से जुड़ी हुई कोई प्रश्न हैं या इससे जुड़े कोई भी समस्या है, तो आप नीचे दिए कांटेक्ट डिटेल से इनसे कांटेक्ट कर सकते है या ईमेल भेज कर भी अपनी समस्या का समाधान ले सकते है  :

Email: kimberlycepatpin1997@gmail.com

Address: 004, GROUND FLOOR, LAW GARDEN APARTMENTS SCHEME 1 ELLISBRIDGE AHMEDABAD Gujarat INDIA 380006

निष्कर्ष :-

तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना Handy App के बारे में की कैसे हम handy App से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं और इससे जुड़ी हुई सारी जानकारी मुझे आशा है आपको यह जानकारी अच्छे से समझ आई होगी और आप लोन लेने में सफल हो पाए होंगे तो आज के आर्टिकल में बस इतना ही इसी प्रकार की लोन , फाइनेंस, इंश्योरेंस, मनी मेकिंग से जुड़ी जानकारी के लिए हमें हमारे साथ बने रहे और अगर आपके यह जानकारी थोड़ी सी भी इनफॉर्मेटिव लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और ऐप से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप हमें कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं ।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :

Q. 1. क्या Handy Loan App आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड है?

यह RBI द्वारा पंजीकृत नहीं है लेकिन इसके प्राथमिक भागीदार एनबीएफसी में से एक – मेहता हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड है।

Q. 2. Handy  Loan से अधिकतम कितने रुपए तक का लोन ले सकते हैं?

Handy Loan ऐप से न्यूनतम 2,000 रुपए से अधिकतम 2 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते है। 

Q. 3. Handy Loan App में इंट्रेस्ट रेट कितना है?

Handy लोन एप्लीकेशन का इंट्रेस्ट रेट 18% से 30% वार्षिक है ।

Read Also: Avail Finance Online Loan Apply | Avail Finance से लोन कैसे लें?


Share this Article

2 thoughts on “Handy Loan App से पर्सनल लोन कैसे लें?”

Leave a Comment