Hardik Pandya got injured: India Vs Bangladesh

Share this Article

JOIN US

Hardik Pandya got injured: भारतीय क्रिकेट टीम के स्‍टार ऑलराउण्‍डर हार्दिक पांड्या भारत और बांग्‍लादेश के बीच पुणे मे चल रहे मैच के दौरान चोटिल हो गये है। पहली पारी का 9वां ओवर डालने आये हार्दिक पांड्या ने फॉलो थ्रो मे गेंद को रोकने का प्रयास किया जिससे उनका टकना मुड़ गया जिसका खामियाजा उन्‍हे मैच से रिटायर्ड होकर चुकाना पड़ा।

Hardik Pandya got injured

गौरतलब है कि नौवा ओवर डालने आये हार्दिक पंड्या की शुरूआत ठीक नहीं रही उन्‍होने शुरूआती तीन गेंदे डालने तक दो चौके दिये जबकि तीसरी गेंद पर लिटन दास ने स्‍ट्रेट ड्राइव किया जिसे रोकने के लिए हार्दिक ने कोशिश की परन्‍तु इस कोशिश मे उनका टकना मुड गया जिसके तुरन्‍त बाद फिजियो मैदान पर आये और फस्‍ट एड दिया लेकिन कप्‍तान रोहित शर्मा ने हार्दिक को मैदान छोड़ने के लिए कहा जिसके तुरन्‍त बाद हार्दिक मैदान छोड़कर चले गये।

Hardik Pandya got injured

हार्दिक पंड्या का चोटिल होना पूरी टीम के लिए चिंता का विषय है। उनका रोल टीम को स्‍टेबल बनाता चाहे बैटिंग हो या बोलिंग,हार्दिक का मध्‍यक्रम में होना टीम को मजबूती प्रदान करता है।

विराट कोहली ने पूरा किया हार्दिक का अधूरा ओवर – Hardik Pandya got injured

हार्दिक पंड्या के मैदान से बाहर जाने पर कप्‍तान रोहित शर्मा ने पूर्व कप्‍तान और स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली को बॉल थमा दी। अमूमन विराट गेंदबाजी नहीं करते पर पुणे के मैदान पर विराट को गेंदबाजी करते देख फैंस और दर्शकों मे उत्‍साह का माहौल दिखा। विराट ने हार्दिक के ओवर मे शेष रही तीन बॉले डाली जिनमे उन्‍होने 2 रन खर्चे।

इससे पहले बांग्‍लादेश ने पहले टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी का फैसला लिया जो कि काफी हद तक कामयाब भी रहा। उनके दोनो ओपनर बल्‍लेबाजो ने बांग्‍लादेश को शानदार शुरूआत दी लेकिन कुलदीप यादव ने भारतीय टीम को तांजिद हसन का पहला विकेट दिलाकर मैच मे वापसी करायी।

बांग्‍लादेश टीम को झटका कप्‍तान शाकिब अल हसन हुए मैच से बाहर –

बांग्‍लादेशी टीम को बड़ा झटका कप्‍तान शाकिब अल हसन के रूप मे लगा। शाकिब चोटिल होने के कारण मैच से बाहर हो गये हालांकि उनकी चोट ज्‍यादा खतरनाक नहीं थी पर बांग्‍लादेशी कोच रिस्‍क नहीं लेना चाहते थे इस कारण उन्‍होने शाकिब को मैच से बाहर ही रखा हालांकि मैच से पूर्व शाकिब प्रैकटिस करते दिखे लेकिन मैच मे नही उतरे। उनकी जगह टीम की कमान नजमूल हौसेन शान्‍तो ने सम्‍भाली।

Read More…न्यूजीलैंड बनाम अफ़ग़ानिस्तान वर्ल्ड कप 2023 लाइव स्कोर: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रनों से दी मात


Share this Article

2 thoughts on “Hardik Pandya got injured: India Vs Bangladesh”

Leave a Comment