HDFC Business Bharat Credit Card Apply Online: आज के समय में क्रेडिट कार्ड लोगों के जिंदगी में एक विशेष भूमिका निभाता है और ऐसे में हर बिजनेस मैन या नौकरी करने वाले के पास एक क्रेडिट कार्ड होना ही चाहिए। ऐसे में हर कोई HDFC Bank से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो आज के आर्टिकल में हम आपको HDFC Bank के एक popular Credit Card HDFC Business Bharat Credit Card के बारे में बताने जा रहे हैं। इस आर्टिकल में हम इस Credit Card के Features, Benefits, Charges और Eligibility आदि के बारे में जानेंगे तो अगर आप भी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
Table of Contents
HDFC Business Bharat Credit Card हेतु आवेदन कैसे करें?
HDFC Business Bharat Credit Card हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं या अपने नजदीकी HDFC Bank शाखा में जाकर भी Credit Card के लिए आवेदन कर सकते है;
Step 1. सबसे पहले HDFC Bank के ऑफिशल वेबसाइट www.hdfcbank.com पर जाइए।
Step 2. क्रेडिट कार्ड की लिस्ट में Other Cards के सेक्शन में से HDFC Business Bharat Credit Card को सेलेक्ट कीजिए और फिर उसके नीचे दिए अप्लाई नाउ के बटन पर क्लिक कीजिए।
Step 3. सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करे जिसके लिए अपने मोबाइल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर Get OTP के बटन पर क्लिक करे और अपने प्रोफाइल को वेरिफाई कर लें Pan Card या Aadhar Card के माध्यम से भी कर सकते हैं।
Step 4. अब आप उस क्रेडिट कार्ड को चुने जिसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं और एप्लीकेशन फॉर्म भरे और अपनी पर्सनल डिटेल जैसे Occupation, Income, Address, Graduation जैसी जानकारियां इंटर करें और Confirm करें।
Step 5. अब आप अपनी सारी KYC documents अपलोड करें जिसके बाद अपने एप्लीकेशन को पूरा कर सबमिट के बटन पर click कर दें।
आवदेन को सबमिट करने के बाद बैंक द्वारा आपके आवेदन की समीक्षा और डॉक्यूमेंट की जांच की जाती है सारे दस्तावेज सही होने की स्थिति में और क्रेडिट स्कोर अच्छी होने पर बैंक credit Card हेतु आपको अप्रूवल देता है और कार्ड को 1 से 2 हफ्ते के समय में पोस्ट द्वारा आप तक भेज देता है।
HDFC Business Bharat Credit Card benefits and Features
आइए जानते है इस क्रेडिट कार्ड के कुछ कमाल के फिचर्स और बेनिफिट्स के बारे में;
- Business Bharat Cashback
- IRCTC/Bill Payment/Fuel आदि पर अधिकतम 5% कैशबैक (अधिकतम 150 रुपए तक कैशबैक)
- Easy EMI/PayZapp/SmartBuy पर 5 % कैशबैक (अधिकतम 150 रुपए तक कैशबैक)
- Fuel Surcharge Waiver
400 रूपये से 5000 रुपए तक के Fuel Transection पर फ्यूल अधिभार छूट (per statement Cycle अधिकतम 250 रुपए तक का छूट)
- Safe & Secure Transactions
Chip Card का फिचर जिससे आप Chip enabled POS के साथ सुरक्षित और प्रभावी ट्रांसेक्शन कर सकते हैं।
- Zero Lost Card Liability
यदि कार्ड के गुम जाने पर 24 घण्टे के अंदर कॉल सेंटर में रिपोर्ट दे देने पर किसी भी fraud Transaction पर zero liability Fees।
- Revolving Credit
अपने क्रेडिट कार्ड पर नॉमिनल इंट्रेस्ट रेट के साथ रिवॉल्विंग क्रेडिट का मजे ले सकते हैं।
- Interest Free Credit
कार्ड खरीदारी के बाद 50 दिनों तक इंट्रेस्ट फ्री क्रेडिट का मजे ले सकते हैं।
HDFC Business Bharat Credit Card Eligibility
आइए जानते हैं इस क्रेडिट कार्ड हेतु कौन सी पात्रता आपके पास होनी चाहिए :
- नागरिकता : आवेदक का एक भारतीय नागरीक होना जरूरी है।
- आयु : आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 65 वर्ष तक होनी चाहिए।
- व्यवसाय : आवेदक को एक Salaried या Self Employed होना चाहिए।
- आय : आवेदक की आय उसे व्यवसाय या नौकरी पर निर्भर करती है।
HDFC Business Bharat Credit Card Required Documents
Credit Card हेतु आवश्यक सारे महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की लिस्ट नीचे टेबल में दी गई है जो KYC Verification के लिए आपके पास होनी ही चाहिए।
Proof Of Identity | Aadhar Card, Pan card, Driving licence,Passport etc. |
Income Proof | Recent Bank Statement, Salary Certificate,Pay Slip,ITR (Income Tax Return) |
Address Proof | Votar Card,Rasan Card,Aadhar Card, Passport,Driving licence etc. |
इसके अलावा ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो बैंक से Credit card अप्लाई करने हेतु Application Form ले लीजिए और अपनी passport size photograph भी साथ रखिए।
HDFC Business Bharat Credit Card Charges And Interest Rate
कुछ चार्जेस Credit Card पर आपको देनी होती है वह चार्जेस कौन से है और interest Rate क्या है आइए जानते है नीचे दिए टेबल के माध्यम से:
Type Of Charges/Fees | Amount |
Joining Fees | Rs.500/- + Applicable Tax |
Annual Membership Fees | Rs.500/- + Applicable Tax |
Late Payment Charge | Rs. 0-1300 (Maximum) |
Cash Processing Fees | Rs. 100 per Transaction |
Cash Withdrawal Fees | 2.5% of the withdrawal Amount (Min. Rs.500) |
Minimum Repayment Amount | 5% (Max. Rs.200) |
CashPoint Redemption Fees | Rs.99 |
Add-on card charges | NIL |
Over Limit Charge | 2.5% (Min. Rs.550) |
Interest Rate | 3.6% per month (43.2% APR) |
HDFC Business Bharat Credit Card Customer Care Number
Credit Card से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की Queries2 और अपनी समस्या के समाधान के लिए आप 24×7 इनके कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव से सम्पर्क कर कॉल के माध्यम से अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते है कांटेक्ट डिटेल्स नीचे दी गई है;
Toll Free Number: 1800 202 6161 / 1860 267 6161
Official website: www.hdfcbank.com
Conclusion (निष्कर्ष)
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना HDFC Business Bharat Credit Card के बारे में मुझे उम्मीद है आपको इस कार्ड से संबंधित सारी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से मिल गई होगी और आपके लिए यह पोस्ट Helpful रही होगी तो अगर आप भी HDFC Bank के इस क्रेडिट कार्ड हेतु अप्लाई करना चाहते है तो दिए instruction को फॉलो करें तो आज के लिए बस इतना ही ऐसे ही Credit Card, Loan, Insurance, Finance, Money Making आदि से सम्बन्धित जानकारियों के लिए हमारे साथ जरूर बने रहे और अगर आपको क्रेडिट कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या है या अपने सवालों के लिए आप हमसे कॉमेंट के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।
Frequently Asked Questions (FAQ’s)
Q. 1. HDFC Bharat Business Credit Card maximum limit क्या है?
HDFC Card पर प्रत्येक Cardholder को उसकी Income के अनुसार क्रेडिट लिमिट मिलती है जिसका maximum Credit Limit 40% तक होती है।
Q. 2. HDFC Bharat Business Credit Card Annual Fees क्या है?
Joining/Membership Fees: Rs. 500 + Applicable Taxes
Q. 3. HDFC Bharat Business Credit Card Interest Rate क्या है?
Rate of interest: 3.6% प्रति माह (APR 43.2%)
Read Also: TATA Neu Infinity HDFC Bank Credit Card Apply Online