HDFC Business Gold Credit Card Apply Online: अगर आप HDFC bank से क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे है और बेस्ट क्रेडिट कार्ड के बारे में जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है। इस पोस्ट में हम आपको HDFC Business Gold Credit Card के बारे में बताने जा रहे है अगर आप भी Credit Card के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो पूरी प्रॉसेस हमने नीचे बताई है। इस पोस्ट में हमने Business Gold Credit card से संबंधित सारी जानकारी जैसे; Eligibility Criteria, Required Documents, Charges and Interest Rate और कार्ड के Features and Benefits के बारे में बताया है तो जानने के लिए पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े।
Table of Contents
HDFC Business Gold Credit Card के लिए आवेदन कैसे करें?
HDFC Business Gold Credit Card हेतु आवेदन करने के लिए हमने कुछ स्टेप्स नीचे शेयर किया है जिसे आप फॉलो कर सकते हैं;
Step 1. सबसे पहले HDFC Bank के ऑफिशल वेबसाइट www.hdfcbank.com पर जाइए।
Step 2. क्रेडिट कार्ड की लिस्ट में Other Cards के सेक्शन में से HDFC Business Gold Credit Card को Select कीजिए और नीचे दिए Apply Now के बटन पर क्लिक कीजिए।
Step 3. अब अपना रजिस्ट्रेशन करे जिसके लिए अपना Mobile Number, Date Of Birth, Email ID दर्ज कर Get OTP के बटन पर क्लिक करे और अपने प्रोफाइल को वेरिफाई कर लें।
Step 4. जिस क्रेडिट कार्ड के लिए आप अप्लाई करना चाहते है उसे चुने और एप्लीकेशन फॉर्म भरना शुरू करें और अपनी Personal Detail जैसे; Occupation, Income, Address, Graduation आदि जानकारियां दर्ज करें और Confirm के बटन पर क्लिक करें।
Step 5. फिर अपनी सारी KYC सम्बन्धित documents अपलोड करें जिसके बाद अपने एप्लीकेशन को पूरा कर सबमिट के बटन पर click कर दें।
आवदेन सबमिट करने के बाद बैंक द्वारा आपके आवेदन की जांच की जाती है और KYC Documents सही होने की स्थिति में कार्ड हेतु अप्रूवल देता है साथ ही कार्ड होल्डर का क्रेडिट Credit Score भी अच्छा होना चाहिए। Approval के बाद Credit Card 1 से 2 हफ्ते में पोस्ट द्वारा आपके स्थाई पते पर भेज दिया जाता है।
HDFC Business Gold Credit Card Benefits and Features
Business Gold Credit Card के features और Benefits नीचे बताई गई है;
- Rewards: प्रत्येक 150 या उससे अधिक के स्पेंड पर रिवार्ड प्वाइंट कमा सकते है।
- Savings: Utility Bill Payment पर 1% का cashback प्राप्त कर सकते है।
- Balance Transfer: अपने outstanding balance की इस क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर कर तुरंत Saving शुरू कर सकते हैं।
- Easy EMIs: Business Gold Credit Card से कोई भी प्रोडक्ट ख़रीद कर उसका भुक्तान Easy Monthly Installment में कर सकते हैं। (किसी प्रकार की document की जरूरत नहीं on the spot approval)
- Sub Limits: अपने credit limit के कुछ भाग को spend per statement Cycle से misuse होने से बचा सकते हैं।
- SmartPay: smartpay पर रजिस्ट्रेशन कर अपने पेमेंट ट्रांसेक्शन को आसान बनाए।
- Fuel Surcharge Waiver: 400 रुपए से 5000 रुपए तक के फ्यूल ट्रांसेक्शन पर 250 रुपए तक बचा सकते हैं।
- Add on Cards: अतिरिक्त क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं अपने पुराने HDFC Business Gold Credit card के साथ।
- Safety: Chip Technology के साथ high Security का आनंद क्रेडिट कार्ड पर ले सकते है।
- Interest: nominal Interest Rate पर revolving Credit Facility का आनंद ले सकते हैं।
- Interest Free Credit Period: Credit Card खरीदने के 50 दिनों तक बिना किसी Interest Rate के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
- Travel Benefits:
- Domestic airline Website के जरिए ticket Booking पर 1% का कैशबैक मिल जाता है।
- IRCTC से train Ticket booking पर अधिभार छूट का आनंद ले सकते है।
- Abroad Travel पर HDFC ERGO Travel Insurance Policy की तरफ से security मिल जाती है।
HDFC Business Gold Credit Card Eligibility
क्रेडिट कार्ड हेतु आवश्यक पात्रता जो आवेदक के पास होनी चाहिए। आवेदन करने से पहले आप अपनी पात्रता जरूर चेक करें :
- Nationality : आवेदक को एक Indian Citizen होना चाहिए।
- Age Limit : न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 65 वर्ष तक होनी चाहिए।
- Occupation : आवेदक एक Salaried या Self Employed हो।
- Income : आवेदक की इनकम उसके व्यवसाय या नौकरी पर निर्भर करती है।
- Credit Score: आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए।
HDFC Business Gold Credit Card Required Documents
सारी जरुरी दस्तावेज नीचे दिए टेबल में दी गई है जो आवेदक के पास KYC Verification के लिए होनी ही चाहिए।
Proof Of Identity | Aadhar Card, Pan card, Driving licence,Passport etc. |
Income Proof | Recent Bank Statement, Salary Certificate,Pay Slip,ITR (Income Tax Return) |
Address Proof | Votar Card,Rasan Card,Aadhar Card, Passport,Driving licence etc. |
Credit card हेतु ऑफलाइन आवेदन करने के लिए Application Form बैंक से ले सकते हैं जिसे भर कर जरूरी दस्तावेज अटैच कर अप्लाई कर सकते है और अपनी passport size photograph लगा कर अपने नजदीकी HDFC Bank के Branch में जमा कर दें।
HDFC Business Gold Credit Card Charges And Interest Rate
क्रेडिट कार्ड हेतु जरूरी Charges और interest Rate नीचे दिए टेबल में बताई गई है जिसे आवेदन करने से पहले आवेदक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें और उसके बाद ही क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करें:
Type Of Charges/Fees | Amount |
Joining Fees | Rs.500/- + Applicable Tax |
Annual Membership Fees | Rs.500/- + Applicable Tax |
Late Payment Charge | Rs. 0 से अधिकतम 1300 रुपए तक |
Cash Processing Fees | Rs. 100 per Transaction |
Cash Advance Fees | 2.5% of the withdrawal Amount (Min. Rs.500) |
Minimum Repayment Amount | 5% (Maximum Rs.200) |
CashPoint Redemption Fees | Rs.99/- |
Add-on card charges | NIL |
Over Limit Charge | 2.5% (Min. Rs.500) |
Interest Rate | 3.49% per month (41.88% APR) { Fixed Deposit के against card issue कराने पर प्रति माह 1.99% का interest Rate देना होता है} |
HDFC Business Gold Credit Card Customer Care
क्रेडिट कार्ड से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या या सम्बंधित सवालों के लिए आप 24×7 HDFC Bank के Customer Support team के साथ संपर्क कर सकते हैं और इनके Customer Care Executive से बात कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है। कांटेक्ट डिटेल्स नीचे दी गई है;
Toll Free Number: 1800 202 6161 / 1860 267 6161
Official website: www.hdfcbank.com
Conclusion (निष्कर्ष)
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने HDFC Bank के पॉपुलर क्रेडिट कार्ड HDFC Business Gold Credit Card के बारे में जाना मुझे उम्मीद है आपके लिए यह पोस्ट Helpful रहा होगा और इस क्रेडिट कार्ड से संबंधित सारी जानकी मिल गई होगी अगर अब भी आपके मन में इस कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो हमे कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं तो आज के इस पोस्ट में बस इतना ही ऐसे ही क्रेडिट कार्ड ,लोन ,फाइनेंस, इंश्योरेंस, मनी मेकिंग जैसी जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहें और इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ भी शर करें जो HDFC Bank से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं।
Frequently Asked Questions (FAQ’s)
Q. 1. HDFC Business Gold Credit Card Interest Rate क्या है?
कार्ड पर आपको प्रति माह 3.49% का interest Rate देना होता है लेकिन यदि आप FD पर कार्ड लेते है तो 1.99% का Interest देना होगा।
Q. 2. HDFC Business Gold Credit Card Annual Membership Fees क्या है?
कार्ड पर आपको प्रति वर्ष 500/- रुपए का membership Fees देना होता है लेकिन यदि आप साल में 50,000 रुपए तक कार्ड से spend करते हो तो आने वाले साल पर membership Fees में छूट मिलती है।
Q. 3. HDFC Business Gold Credit Card Age Limit क्या है?
कार्ड हेतु आवेदक की न्युनतम आयु 21 वर्ष से अधिकतम 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Read Also: HDFC Business Freedom Credit Card Apply | HDFC Business Freedom Credit Card Review
1 thought on “HDFC Business Gold Credit Card Apply | HDFC Business Gold Credit Card Review”