HDFC Credit Card Apply Online in Hindi

HDFC Credit Card Kaise Banaye| HDFC Credit Card Apply Online in Hindi

Share this Article

HDFC Credit Card Apply Online in Hindi : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर दोस्तो क्या आप भी क्रेडिट कार्ड ऐप लेने के इच्छुक है और HDFC bank credit card हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है परंतु आपको इसके बारे में पता नही है तो आप सही जगह पर हैं आज हम HDFC Credit Card के बारे में ही जानेंगे संपूर्ण जानकारी तो अगर आपको भी क्रेडिट कार्ड लेना है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

HDFC Credit Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें:- 

JOIN US

इस बैंक से क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने हेतु आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी भि प्रकार की दस्तावेज़ जमा करने की जरूरत नहीं पड़ती है;

Step 1. सबसे पहले apply.hdfcbank.com पर जाएं और वहां HDFC Bank Customer पर क्लिक करें।

Step 2. अब अपनी बैंक यूजर आईडी, मोबाइल नंबर और कैप्च फील करके लॉगिन कर लेना है और अपना पासवर्ड डाल लेना है।

Step 3. अब अपनी ऑक्यूपशन डिटेल भरे और शो एलिजिबल कार्ड पर क्लिक करेंगे।

Step 4. आप जितने भी क्रेडिट कार्ड के एलिजिबल होंगे सामने आ जायेंगे आप किसी एक को सेलेक्ट कर अप्लाई नाउ पर क्लिक करेंगे।

Step 5. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई कर लें अब अपनी करेंट एड्रेस चुने जहां आप कार्ड मांगना चाहते हैं।

Step 6. अब कार्ड पर जो नाम चाहते है और कार्ड की अतिरिक्त सर्विस चुने। और ID प्रूफ , एड्रेस प्रूफ और अपनी एक पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करें।

Step 7. अब टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट कर लें और सबमिट करेंगे आपकी एप्लीकेशन सफलता पूर्वक सबमिट हो जायेगी और एप्लीकेशन no. शो होगी जिसे सेव करके रख लेना जिस से आप अपनी क्रेडिट कार्ड स्टेट्स ट्रैक कर पाएंगे।

Step 8. 1 हफ्ते के अंदर आपको अप्रूवल मिल जायेगा और आपका डिजिटल क्रेडिट कार्ड ईमेल में सेंड कर दी जायेगा और फिजिकल क्रेडिट कार्ड पोस्ट के माध्यम से आपके एड्रेस पर भेज दिया जायेगा।

HDFC Credit Card Types:

1. HDFC Millennia Credit Card

2. HDFC Regalia Credit Card

3. HDFC Money Back Credit Card

4. HDFC Diners Club Black Credit Card

5. HDFC Freedom Credit Card

6. HDFC Diners Club Privilege Credit Card

7. HDFC Regalia First Credit Card

8. HDFC Diners Club Miles Credit Card

9. HDFC Doctor’s Regalia Credit Card

10. HDFC Infinia Credit Card

11. Platinum Times Card

12. 6E Rewards – IndiGo HDFC Bank Credit Card

13. IndianOil HDFC Bank Credit Card

14. Business Regalia

15. Bharat Credit Card

16. HDFC MoneyBack Plus Credit Card

17. TATA Neu Plus HDFC Bank Credit Card

18. TATA Neu Infinity HDFC Bank Credit Card

19. HDFC Business Bharat Credit Card

20. HDFC Business Freedom Credit Card 

21. HDFC Business Gold Credit Card

22. HDFC Business Platinum Credit Card

23. HDFC Diners Club Premium Credit Card 

24. HDFC Doctors Superia Credit Card

25. HDFC Diners Club Rewards Credit Card

26. HDFC Platinum Plus Credit Card

27. HDFC Platinum Edge Credit Card

HDFC Credit Card Benefits And Features;

  • Great इकCashback and Vouchers: ईएमआई और वॉलेट लेनदेन सहित अन्य सभी खर्चों (ईंधन को छोड़कर) पर 1% कैशबैक। प्रत्येक कैलेंडर तिमाही में 1,00,000 रुपए और उससे अधिक के खर्च पर 1000 मूल्य के उपहार वाउचर ।
  • Online Shopping: Amazon, BookMyShow, Cult.fit, Flipkart पर 5% कैशबैक,  Myntra, Sony LIV, Swiggy, Tata CLIQ, Uber और Zomato पर 5% कैशबैक और 10 गुना तक फायदा।
  • Lounges Access; डाइनआउट लाउंज एक्सेस के माध्यम से पार्टनर रेस्टोरेंट पर 20% तक की छूट। चुनिंदा शहरों में 2000+ प्रीमियम रेस्टोरेंट में 15% तक की छूट। 
  • Fuel Surcharge Waiver: भारत भर में सभी ईंधन स्टेशनों पर प्रति वर्ष 8 मुफ्त घरेलू लाउंज में 1% ईंधन अधिभार छूट।
  • Welcome Benefits: 1 साल के लाउंज एक्सेस के लिए कॉम्प्लिमेंट्री डाइनआउट पासपोर्ट सदस्यता और 50,000 रुपए प्रति कैलेंडर तिमाही खर्च पर 500 रुपए तक का उपहार वाउचर।
  • Airport Lounges:
  • वीज़ा / मास्टरकार्ड के माध्यम से प्रति वर्ष 12 पूरक घरेलू लाउंज का उपयोग
  • प्रति कैलेंडर वर्ष में 6 मुफ्त यात्राओं के साथ मानार्थ प्राथमिकता पास सदस्यता 
  • Exclusive Reward Points: 4 रिवार्ड पॉइंट प्रति 150 रुपए रिटेल खरीददारी पर ईंधन को छोड़कर और अन्य खरद्दादरी पर 2 रिवार्ड प्वाइंट,साप्ताहिक dining पर 2x रिवार्ड प्वाइंट।
  • Milestone Benefits: माइलस्टोन पूरा करने पर रिवॉर्ड जैसे ;
  • एक साल में 5 लाख रुपये खर्च करने पर 10,000 का रिवॉर्ड पॉइंट।
  • एक साल में 8 लाख रुपए तक खर्च करने पर अतिरिक्त 5000 का रिवार्ड प्वाइंट
  • भारत भर के सभी ईंधन स्टेशनों पर 1% ईंधन अधिभार छूट।
  • Cashpoints: मर्चेंट स्थानों पर EMI पर 5X कैशपॉइंट। अन्य खर्चों पर खर्च किए गए प्रति 150 पर 2 कैशपॉइंट (ईंधन, वॉलेट लोड / प्रीपेड कार्ड लोड और वाउचर खरीदारी को छोड़कर)
  • Other Benefits:
  • 10x reward point Payzapp or smart buy पर स्पेंड करने पर 
  • 25x reward points आपके जन्म दिन पर
  • 5x reward point डाइनिंग/मूवीज/ग्रोसेरिस/रेलवे/टैक्सीस पर स्पेंड करने पर।
  • SmartBuy पर स्पेंड करने पर 10x reward point
  • Insurance Coverage: 1 करोड़ रुपए का air एक्सीडेंट कवर व 25 लाख का इमरजेंसी मेडिकल एक्सपेंस कवर और 50,000 रुपए का ट्रैवल इंश्योरेंस कवर

HDFC Credit Card Elegibility:-

  • HDFC Credit Card लेने हेतु आपको वेतनभोगी (Salaried) या Self employed होना जरूरी है।
  • अगर आप Salaried है और क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो आपकी उम्र न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 60 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • आपके पास भारतीय राष्ट्रीयता होनी चाहिए।
  • अगर आप Salaried है तो आपकी मासिक आय 25,000 रुपए तक होनी ही चाहिए।
  • अगर आप एक self employed है तो आपकी उम्र न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 65 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • Self employed की प्रति वर्ष की आय ITR में 6 लाख रुपए तक होनी चाहिए।

HDFC Credit Card Required Documents:

आइए जानते हैं HDFC Credit Card के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कौन कौन से दतावेजों की जरूरत होती है;

  1. Identity Proof (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, वोटर आइडी, पासपोर्ट आदि)
  2. Address Proof (राशन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस आदि)
  3. Income Proof (सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, आईटीआर (इनकम टैक्स रिटर्न) आदि।
  4. पासपोर्ट साइज फोटो

HDFC Credit Card Charges And Interest Rate

Credit CardJoining FeesAnnual Membership Fees
HDFC Millennia Credit Card1000/- रुपए + Tax1000/- रुपए + GST
HDFC Regalia Credit Card2500/- रुपए + Tax2500/- रूपए + GST
HDFC Money Back Credit Card500/- रुपए + Tax500/- रुपए + GST
HDFC Diners Club Black Credit Card10000/- रुपए + Tax10000/- रुपए + Tax
HDFC Freedom Credit Card500/- रुपए + Tax500/- रुपए + GST
Diners Club Privilege Credit Card2500/- रुपए + Tax2500/- रुपए + GST
HDFC Regalia First Credit Card1000/- रुपए + Tax1000/- रुपए + GST
Diners ClubMiles Credit Card1000/- रुपए + Tax1000/- रुपए + GST
Doctor’s Regalia Credit Card2500/- रुपए + Tax2500/- रुपए + GST
Infinia Credit Card12500/- रुपए + Tax12,500/- रुपए + GST
Platinum Times Card1000/- रुपए + Tax1000/- रुपए + GST
6E Rewards – IndiGo HDFC Bank Credit Card700/- रुपए + Tax700/- रुपए + GST
IndianOil HDFC Bank Credit Card500/- रुपए + Tax500/- रुपए + GST
Business Regalia2500/- रुपए + Tax2500/- रुपए + GST
Bharat Credit Card500/- रुपए + Tax500/- रुपए + GST

अन्य चार्जेस:

  • Cash Advance Fee: उस राशिबका 2.5% अधिकतम 500 रुपए तक।
  • Late Payment Charge: 100 रुपए से 1300 रूपये तक।
  • Over Limit Fees: 2.5% अधिकतम 550 रुपए।
  • Payment Return Charges: कुल राशि का 2%
  • Cash Processing Fees: 100/- रुपए
  • Rewards Redemption Fee: 99/- रुपए + GST
  • Balance Transfer Processing Fee: 1% या अधिकतम 250 रूपये।

Rate of interest: HDFC Credit Card पर आपको 3.4% प्रति माह का इंट्रेस्ट रेट का भुक्तान करना होता है और 20 से 50 दिनों का इंट्रेस्ट फ्री पीरियड मिल जाता है।

HDFC Credit Card Customer Care Number:

किसी भी प्रकार की क्रेडिट कार्ड से संबंधित समस्या या आपके प्रश्नों के समाधान के लिए इनकी सपोर्ट टीम हमेशा तत्पर रहती है आप नीचे दिए कांटेक्ट डिटेल से इनसे सम्पर्क कर सकते हैं;

Toll Free Number:

1800 202 6161 / 1860 267 6161

official website:

www.hdfcbank.com

निष्कर्ष (Conclusion):-

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना HDFC Credit Card के बार में की कैसे आप HDFC Credit Card हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो और यह क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हो साथ ही कई HDFC Credit Card के एनुअल चार्ज और बेनिफिट के बारे में भी जाना और आपके पास क्या पात्रता होनी चाहिए इन कार्ड को लेने हेतु यह भी तो मुझे उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छे से समझ आई होगी तो अगर आप भी इन क्रेडिट कार्ड्स हेतु आवेदन करना चाहते है तो एक बार जरूर से इस ऑनलाइन प्रोसेस को फॉलो करें। तो आज के लिए बस इतना ही ऐसे ही फाइनेंस, इंश्योरेंस , मनी मेकिंग, क्रेडिट कार्ड से सम्बन्धित जानकारियों के लिए हमें फॉलो करें अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

Q. 1. HDFC Credit Card customer न्युनतम सैलरी क्या है?

क्रेडिट कार्ड लेने या ऑनलाइन आवेदन हेतु आपकी सैलरी कम से कम 25,000 रूपए या उससे अधिक होना चाहिए यह कार्ड के प्रकार पर भी भिन्न होता है।

Q. 2. मैं कैसे अपने HDFC Credit Card की लिमिट को बढ़ा सकता हूं?

अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट इंक्रीज करने के लिए आप साइन लेटर और रिक्वेस्ट भेजें और साथ में अपनी इनकम प्रूफ भी अटैच करें और अगर आप सैलरीड है तो अपनी सैलरी स्लिप भी दे। साथ ही आप समय पर ईएमईआई के भुक्तान कर भी अगर सिविल स्कोर अच्छा है तो क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा सकते हैं।

Q. 3. क्या मैं ऑफलाइन HDFC Credit Card के लिए आवेदन कर सकता हैं?

हां, बैंक आपको ऑफलाइन HDFC Credit Card के आवेदन के लिए एलाऊ करता है आप बैंक जाकर एप्लीकेशन डीएफआर्म भर कर उसके साथ सारे जरूरी दस्तावेज अटैच कर ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन कर सकते हैं।

Read Also : IDFC Credit Card Online Apply in Hindi


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *