HDFC Diners Club Black Credit Card Apply Online | HDFC Diners Club Black Credit Card Review

Share this Article

JOIN US

HDFC Diners Club Black Credit Card Review: नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल पोस्ट में हम जानेंगे HDFC Bank के Super Premium Card के बारे में जो की है HDFC Diners Club Black Credit Card तो अगर आप भी HDFC का यह कार्ड लेना चाहते है तो आज का यह आर्टिकल पोस्ट सिर्फ आपके लिए है तो इस कार्ड के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमारे साथ बने रहे और इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े। इस आर्टिकल में आपको HDFC Diners Club Black Credit card Features and Benefits, Eligibility Criteria, Required Documents और इस कार्ड पर लगने वाले Charges And Interest Rate के बारे में जानेंगे।

HDFC Diners Club Black Credit Card के लिए आवदेन कैसे करें।

HDFC Diners Club Black Credit Card के लिए अप्लाई करने के लिए आप नीचे दिए निम्न लिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं या आप अपना ऑफलाइन आवेदन किसी नजदीकी HDFC Bank Branch में जाकर भी HDFC Credit Card के लिए आवेदन कर सकते है;

  • Step 1. HDFC Bank के ऑफिशल वेबसाइट  www.hdfcbank.com पर जाइए और वहां Credit Card के सेक्शन पर क्लिक कीजिए।
  • Step 2.  जहां आपको सारे कार्ड की लिस्ट मिल जायेगी जिसमें Super Premium Card में से HDFC Diners Club Black Credit Card को सेलेक्ट कर लें और उसके नीचे दिए Apply के बटन पर क्लिक करें।
  • Step 3. अब अपना रजिस्ट्रेशन करे जिसके लिए अपने अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करे और Get OTP के बटन पर क्लिक कर OTP इंटर कर नंबर को वेरीफाई कर लें।
  • Step 4. जिसके बाद उस कार्ड को चुने जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं और एप्लीकेशन फॉर्म भरे और अपनी पर्सनल डिटेल,ऑक्यूप्शन और एड्रेस डीटेल जैसी जानकारियां इंटर कर कन्फर्म कर लें।
  • Step 5. अब अपना KYC Verification करे जिसके लिए जरुरी document जैसे Identity Proof, Address Proof आदि अपलोड करें जिसके बाद अपने एप्लीकेशन को पूरा कर सबमिट के बटन पर कर दें।

आवदेन को सबमिट करने के बाद बैंक द्वारा आपके Application Form को Check किया जाता है और Documents Verify होने पर 1 से 2 हफ्ते में आपके पते पर Credit Card भेज दिया जाता है। 

HDFC Diners Club Black Credit Card Benefits And Features

  • Welcome Benefits: 1.5 लाख 90 दिनों के अंदर spend करने पर first year Fee Realization साथ ही Complimentoey annual membership मिल जाता है।
  • Milestone Benefit: प्रति माह 80,000 रुपए तक स्पेंड करने पर 500 रुपए तक का Ola Cabs Voucher या TATA CLiQ या BookMyShow या cult.fit live का 2 महीने का मेंबरशिप कार्ड होल्डर इन दो विकल्प में से कोई भी चुन सकता है।
  • Annual Spend Based Benefits: Club Marriott, Forbes, Amazon Prime, Dineout Passport, MMT Black और Times Prime पर Complimentory annual memberships मिलता है साल में 8 लाख रुपए तक के स्पेंड पर एनिवर्सरी ईयर में।
  • HDFC Diners Club Black Reward Points: प्रति 150 रुपए के retail spend पर 5 रिवार्ड प्वाइंट और 10x रिवार्ड प्वाइंट Smart Buy से स्पेंड पर। Reward point की validity 3 साल तक की होती है।
  • Smart EMI: अपने बड़े खर्च को EMI के रुप में Convert कर सकते हैं और अपने पसंदीदा सामान खरीद सकते हैं।
  • Lounge Access: असीमित एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस मिल जाता है भारत के 1000 से भी अधिक लाउंज पर और साथ में primary और add On Card मेंबरशिप।
  • Travel Benefits: Book Flight Ticket/ hotels और 150 से भी अधिक चुनिंदा होटल पर Travel Benefit।
  • Wellness Benefit: सभी leading spas, Salons, gym और अन्य wellness retreats पर Exclusive Discount। 
  • Dining Privilege: सप्ताह में 2x तक डाइनिंग Benefit।
  • Interest Free Credit Period: क्रेडिट कार्ड खरीदने के 50 दिनों तक सभी spend पर कोई ब्याज नहीं देना पड़ता।
  • Revolving Credit: nominal Intrest Rate मिल जाता है आपके क्रेडिट कार्ड पर।
  • Fuel Surcharge Waiver: 1% फ्यूल अधिभार छूट भारत के सभी फ्यूल स्टेशन पर (न्यूनतम 400 रुपए के ट्रांसेक्शन पर अधिकतम 1000 रुपए तक का कैशबैक)
  • Contactless Payment: यह feature आपको Fast, Convenient और Secure payment Transaction में मदद करता है।
  • Insurance Coverage: 
  • 2 करोड़ रुपए तक का Air Accident Insurance Cover
  • 50 लाख का Emergency Overseas hospitalization
  • 55000 रुपए तक का Travel Insurance Cover
  • 9 लाख रुपए तक का Credit Liability Cover

HDFC Diners Club Black Credit Card Eligibility

HDFC Diners Club Black Credit card हेतु अप्लाई करने के लिए आपके पास निम्न पात्रता होनी चाहिए जो नीचे बताई गई हैं; 

  • आवेदक का Indian Citizen होना Compulsory है साथ ही एक Salaried या Self employed Individual हो।
  • For Salaried Individual:
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक की Net Monthly Income 1.75 लाख रुपए या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • For Self Employed Individual: 
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 65 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • आवेदक की Income ITR (Income Tax Return) 21 लाख रुपए Per Annum होनी चाहिए।
  • Required Documents जो Application Form भरने के दौरान आपके पास होनी चाहिए।
  • Cibil Score अच्छा हो न्यूनतम 750 या उससे अधिक।

HDFC Diners Club Black Credit Card Required Documents

सारे Important Documents जो आवेदन के लिए जरूरी है जो नीचे टेबल के माध्यम से बताया गया है जो KYC Verification के लिए आपसे मांगी जा सकती है इससे अपने पास जरूर रखें।

Proof Of IdentityAadhar Card, Pan card, Driving licence,Passport etc.
Income ProofRecent Bank Statement, Salary Certificate,Pay Slip,ITR (Income Tax Return)
Address Proof Votar Card,Rasan Card,Aadhar Card, Passport,Driving licence etc.
  • Applicant’s Passport size photo
  • Application Form

HDFC Diners Club Black Credit Card Charges And Interest Rate 

इस Card पर जो Charges और Fees देनी पड़ती है नीचे टेबल में बताई गई है अतः आवेदन से पहले आप यह जानकारी जरूर पढ़ें।

Charges/FeesAmount
HDFC Diners Club Black Credit Card Annual FeeRs.10,000/- + Applicable Tax
Membership Renewal Fees:Rs.10,000/- + Applicable Tax
Late Payment Charge:0-1300 रूपये।
Cash Advance Limit:40% अधिकतम
Cash Advance Fees:2.5% (पैसे निकालने पर न्यूनतम 500 रुपए)
HDFC Diners Club Black Foreign Transaction Fee 2% तक।
Reissue of lost or damaged card:100/- रुपए।
Cash Processing Fees100/- रुपए।
  • Rate of interest: 1.99% प्रति माह (वार्षिक 23.88%)

HDFC Diners Club Black Credit Card Customer Care

अगर आपका इस Credit Card से सम्बन्धित कोई भी Problem और queries आते हैं तो HDFC Bank Credit Card आपको 24×7 Customer Service Provide करती है। आप इनके कस्टमर एक्जीक्यूटिव से सम्पर्क कर सकते है। कांटेक्ट डिटेल्स नीचे दी गई है;

Toll Free Number: 1800 202 6161 / 1860 267 6161

Official website: www.hdfcbank.com

Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना HDFC Bank के Super Premium Credit Card के बारे में संपूर्ण जानकारी तो अगर आप भी यह कार्ड लेना चाहते है तो संभवत: इस पोस्ट से आपको इस कार्ड के संबंध में सारी जानकारी मिल गई होगी और आपको इस कार्ड के Charges और Benefits के बारे में भी पता चल गया होगा तो मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छी और उपयोगी लगी होगी तो आज के लिए बस इतना ही ऐसी ही Credit Card, Loan, Insurance, Finance और Money Making से सम्बंधित जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहे और इन posts को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करे ताकि उनको भी यह जानकारी मिल सके।

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

Q. 1. HDFC Diners Club Black Credit Card हेतु न्यूनतम सैलरी क्या है?

इस क्रेडिट कार्ड हेतु आपकी न्यूनतम मंथली सैलरी 1,75,000 रुपए या उससे अधिक होनी चाहिए।

Q. 2. HDFC Diners Club Black Credit Card Annual Fees क्या है?

Annual/Membership Fees: Rs.10,000 + Applicable Taxes

Q. 3. HDFC Diners Club Black Credit Card Interest Rate क्या है?

इस कार्ड पर आपको 1.99% प्रति माह और per annum 23.88% का interest Rate देना होता है।

Read Also: HDFC Doctor’s Regalia Credit Card Apply Online | HDFC Doctor’s Regalia Credit Card Review


Share this Article

2 thoughts on “HDFC Diners Club Black Credit Card Apply Online | HDFC Diners Club Black Credit Card Review”

Leave a Comment