HDFC Diners Club Premium Credit Card

HDFC Diners Club Premium Credit Card Apply Online | HDFC Diners Club Premium Credit Card Review

Share this Article

JOIN US

HDFC Diners Club Premium Credit Card Apply Online: क्या आप भी HDFC Bank Credit कार्ड लेने की सोच रहे है और इस परेशानी में है की कौन से Credit Card आपके लिए बेस्ट है तो आप की परेशानी खत्म होती है इस पोस्ट में हमने आपको HDFC Bank के Diners Club Premium Credit Card के बारे में बताया है तो अगर आप भी इस कार्ड के बारे में सर्च कर रहे है तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए इस पोस्ट में हमने इस कार्ड से संबंधित सारी डिटेल्स बताई है जो आपके लिए उपयोगी है तो अभी इस कार्ड के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन करें और अपना पसंदीदा HDFC Bank Credit Card प्राप्त करें।

HDFC Diners Club Premium Credit Card हेतु आवेदन कैसे करें?

Credit Card के लिए Offline या Online आवेदन दोनों माध्यम से कर सकते है । ऑफलाइन आवेदन करने के लिए नजदीकी HDFC Bank के Branch में जा कर कर एप्लीकेशन फॉर्म जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ जमा कर सकते हैं। Online आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए आसन स्टेप्स को follow कर सकते हैं;

Step 1. HDFC Bank के ऑफिशल वेबसाइट www.hdfcbank.com पर विजिट कर क्रेडिट कार्ड के विकल्प पर क्लिक कीजिए।

Step 2. Other Card के सेक्शन में से HDFC Diners Club Premium Credit Card को चुन लीजिए और Apply Now के बटन पर क्लिक कीजिए।

Step 3. इसके बाद आप अपना Aadhar Registered Mobile Number और Date Of Birth दर्ज कर Get OTP के बटन पर क्लिक कर अपने profile को verify कर लीजिए।

Step 4. आवेदक Credit Card आवेदन करने से पहले Credit Card हेतु अपनी Eligibility Criteria और Credit Score जरूर Check कर लें जिस कार्ड के लिए भी आप आवेदन करना चाहते हैं।

Step 5. अब अंत में अपनी Personal Details जैसे Name,Age,Gender आदि दर्ज कर Income और Occupation दर्ज करें और साथ ही अपना address भी दर्ज कर लें और Proceed के बटन पर क्लिक करें।

Step 6. जिसके बाद आप KYC Verification हेतु सारी Required Documents जैसे; आधार कार्ड,पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण आदि अपलोड करें और अपने आवेदन को सबमिट कर दें।

आवेदन सबमिट करने के बाद बैंक द्वारा आपके Application और KYC Documents की जांच की जाती है जिसके बाद आपके दस्तावेज सही होने और Cibil score अच्छा होने पर कार्ड हेतु Approval दिया जाता है। Approval के बाद डाक पोस्ट के माध्यम से आपके पते पर 1 से 2 हफ्ते में आपके पते पर भेज दिया जाता है।

HDFC Diners Club Premium Credit Card Benefits And Features

  • Welcome Benefits: 2500 रिवार्ड प्वाइंट वेलवम बेनिफिट और अतिरिक्त 2500 रिवार्ड प्वाइंट रिन्यूअल बेनिफिट। Reward point का उपयोग फ्लाइट या होटल बुकिंग में कर सकते है।
  • Travel Benefits: 6 Complimentary Access 1000 से अधिक lounges पर।
  • Lifestyle Benefits: 24X7 concierge service का आनंद ले सकते हैं reservation पर। Travel Need के लिए call करें 1800 209 4006 (toll Free)
  • Rewards: प्रति 150 रुपए के स्पेंड पर 4 reward points। आप बुकिंग में रिवार्ड प्वाइंट का 70% तक रिडीम कर सकते है।
  • Renewal Fee Waiver: 12 माह के अंदर 3 लाख रूपए तक कार्ड से स्पेंड करने पर आने वाले साल में रिन्यूअल फीस पर छुट।
  • Savings: Foreign Currency Transaction पर न्यूनतम 2% mark up Fees।
  • Insurance Coverage: 
  • 1 करोड़ रुपए तक का Air Accident Insurance Cover
  • 25 लाख रुपए तक का medical Emergency Insurance Cover
  • 50,000 रुपए तक का Travel Insurance Cover
  • 9 लाख रुपए का Credit Liability Cover

HDFC Diners Club Premium Credit Card Eligibility Criteria

कार्ड हेतु मांगी गई पात्रता आवेदक के पास होनी चाहिए। नीचे हमने इस Credit Card हेतु आवश्यक पात्रता (Eligibility Criteria) बताई है;

CategoryAge LimitIncome
For Salariedन्यूनतम आयु 21 वर्ष से अधिकतम 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।Net Monthly Income 60,000 रुपए या उससे अधिक होनी चाहिए।
For Self Employedन्यूनतम आयु 21 वर्ष से अधिकतम 65 वर्ष तक होनी चाहिए।ITR (Income Tax Return) 7.2 लाख per annum या उससे अधिक होनी चाहिए।

इसके अलावा आवेदक एक Indian Citizen होना चाहिए।

HDFC Diners Club Premium Credit Card Required Documents

आइए कौन सी जरूरी दस्तावेज है जो आवेदक के पास KYC Verification के लिए होनी ही चाहिए;

Proof Of IdentityAadhar Card, Pan card, Driving licence,Passport etc.
Income ProofRecent Bank Statement, Salary Certificate,Pay Slip,ITR (Income Tax Return)
Address Proof Votar Card,Rasan Card,Aadhar Card, Passport,Driving licence etc.

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक के पास Application Form होना चाहिए जो आप बैंक से ले सकते हैं जिसे भर कर जरूरी Documents साथ में Attach कर अपने नजदीकी HDFC bank में जमा कर कार्ड हेतु अप्लाई कर सकते है और साथ में अपनी passport size photograph भी लगा कर Application form को सबमिट करें।

HDFC Diners Club Premium Credit Card Charges And Interest Rate 

कौन सी Charges और Interest Rate है जो एक आवेदक को कार्ड लेने पर देनी होती है। नीचे दिए टेबल में सारी Fees Details बताई गई है;

Type Of Charges/FeesAmount
Joining FeesRs.2500/- + Taxes
Annual Membership FeesRs.2500/- + Taxes
Late Payment ChargeRs. 0-1300 (Maximum)
Cash Processing FeesRs. 100 per Transaction
Cash Withdrawal Fees2.5% of the withdrawal Amount (Min. Rs.500)
Minimum Repayment Amount5% (Max. Rs.200)
Reward Redemption FeesRs.99 
Add-on card chargesNIL
Over Limit Charge2.5% (Min. Rs.550)
Interest Rate3.6% per month (APR 43.2%)

HDFC Diners Club Premium Credit Card Customer Care Number

Credit Card से सम्बंधित किसी भी प्रकार की query या inconvenience होने पर आप HDFC Bank Credit Card के Customer Care Executive से 24×7 कभी भी कॉल के माध्यम से बात कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं या इनके ईमेल आईडी पर भी इमेल कर सकते हैं;

Toll Free Number: 1800 202 6161 / 1860 267 6161 

Official website: www.hdfcbank.com

Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको HDFC Diners Club Premium Credit Card के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध कराने की कोशिश की है मुझे उम्मीद है इस पोस्ट के माध्यम से आपको इस कार्ड से संबंधित सारी जानकारी मिल गई होगी और अगर किसी प्रकार के सवाल है आपके जो इस पोस्ट से आपको नही मिला है तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते हैं तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में बस इतना ही ऐसे ही Credit Card, Loan, Insurance, Finance, Money Making से संबन्धित अधिक जानकारी के लिए हमें फॉलो करना ना भूले और अपने दोस्तों के साथ भी पोस्ट को शेयर करें ताकि अधिक लोगों को यह जानकारी मिल सके।

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

Q. 1. HDFC Diners Club Premium Credit Card लेने हेतु न्यूनतम सैलरी क्या है?

क्रेडिट कार्ड लेने हेतु आपकी न्युनतम आयु 60,000 रूपये या उससे अधिक होनी चाहिए।

Q. 2. HDFC Diners Club Premium Credit Card Interest Rate क्या है?

Rate of interest: 3.6% प्रति माह

Q. 3. HDFC Diners Club Premium Credit Card Annual Fees क्या है?

Annual/Membership Fees: Rs.2500/- + Taxes

Read Also: HDFC Business Platinum Credit Card Apply | HDFC Business Platinum Credit Card Review


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *