HDFC Doctor’s Regalia Credit Card Review : दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे HDFC Doctor’s Regalia Credit Card के बारे में की इसके फायदे और फिचर्स क्या है? क्या क्या चार्जेस, फीस और इंट्रेस्ट रेट देना होता है? क्रेडिट कार्ड हेतु पात्रता क्या है और भी सारी जानकारियां HDFC Doctor’s Regalia Credit Card के बार में तो अगर भी HDFC Bank का यह कार्ड लेना चाहते है और इसके बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े।
Table of Contents
HDFC Doctor’s Regalia Credit Card के लिए ऑनलाइन आवदेन कैसे करें?
HDFC Doctor’s Regalia Credit Card हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे दि स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं या आप किसी भी नजदीकी HDFC Bank के शाखा में जाकर भी Credit Card के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है;
Step 1. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पहले HDFC Bank के ऑफिशल वेबसाइट www.hdfcbank.com पर जाइए।
Step 2. क्रेडिट कार्ड की लिस्ट में Others Cards के सेक्शन में आपको HDFC Doctor’s Regalia Credit Card मिल जायेगा उस के नीचे दिए अप्लाई नाउ के बटन पर क्लिक करें।
Step 3. अब अपना Registration करे जिसके लिए अपने मोबाइल नंबर और जन्म तिथि इंटर कर Get OTP के बटन पर क्लिक करे और अपने प्रोफाइल को वेरिफाई कर लें Pan Card या Aadhar Card के माध्यम से भी आप वेरिफिकेशन कर सकते हैं।
Step 4. अब आप HDFC Doctor’s Regalia Credit Card पर क्लिक कर एप्लीकेशन फॉर्म भरे और अपनी Basic Details जैसे: Occupation, Address, Graduation आदि जानकारियां भरे और Confirm के बटन पर क्लिक करें।
Step 5. अब अपनी सारी KYC documents अपलोड कर KYC Verification को पूरा करें जिसके बाद अपने एप्लीकेशन को पूरा कर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
आवदेन को सबमिट करने के बाद बैंक द्वारा अप्रूवल या वेरिफिकेशन के लिए कॉल का इंतजार करें जिसके बाद आपके आवेदन की समीक्षा और सारे दस्तावेज सही और Credit Score अच्छी होने पर अप्रूवल मिल जाता है और 1 से 2 हफ्तों के अंदर आपका Credit Card आपके स्ताई पते पर भेज दिया जाता है। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए बैंक जाकर फिजिकल एप्लीकेशन फॉर्म भरे और जरुरी दस्तावेजों के साथ बैंक में जमा कर दें अपना फोटोग्राफ6 और सिग्नेचर के साथ।
HDFC Doctor’s Regalia Credit Card Benefits and Features
- Annual Spends Benefits:
- Anniversary ईयर में 5 लाख तक के स्पेंड पर 10,000 रिवार्ड प्वाइंट।
- अतिरिक्त 5000 रिवार्ड प्वाइंट एनिवर्सरी साल में 8 लाख रुपए तक के स्पेंड पर।
- Complimentary Airport Lounge Access:
- प्रति कैलेंडर ईयर 12 कंप्लीमेंट्री एक्सेस इंडिया में स्थानीय या अंतराष्ट्रीय तौर पर।
- प्रायोरिटी पास के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं और मेंबर भी ऐड कर सकते हैं।
- Dining Benefits:
- 25% ऑफ मिल जाता है 2000 से भी अधिक प्रिमियम रेस्टोरेंट पर।
- अतिरिक्त 5% ऑफ साथ में 0 रुपए के convenience fee के साथ।
- 1+1 का बफेट 200 से अधिक रेस्टोरेंट पर।
- Regalia Reward Points:
- सभी रीटेल पर प्रति 150 रुपए के ट्रांसेक्शन पर 4 रिवार्ड प्वाइंट
- रिवार्ड प्वाइंट का उपयोग आप होटल, फ्लाइट बुकिंग के साथ प्रिमियम प्रोडक्ट और वाउचर में कर सकते हैं।
- Preferential Financial Benefit:
- 2% का न्यूनतम Foreign Currency Markup
- भारत के सभी फ्यूल स्टेशन पर 1% छूट मिल जाता है 400 से 5000 रुपए के ट्रांसेक्शन पर।
- Travel Concierge Service:
- 24X7 आपको ट्रैवल Concierge Service मिल जाता है आप अपने अनुसार कस्टमाइज, शॉपिंग और बिजनेस experience कर सकते हो।
- Professional Indemnity Insurance:
- 20 लाख रुपए तक का प्रोटेक्शन
- 4 लाख का एक्सीडेंट कवर
- Comprehensive Protection:
- 1 करोड़ रुपए तक का एयर एक्सीडेंट डेथ कवर मिल जाता है।
- आपातकालीन की स्थिति में 15 लाख रुपए तक का emergency overseas hospitalization
- 9 लाख रुपए का क्रेडिट लिबालिटी कवर
- Contactless Payment Technology: इस तकनीक की मदद से आज तेज, सुरक्षित और सुविधा जनक पेमेंट ट्रांसेक्शन कर सकते हैं।
- Renewal Fees Waiver: साल में 3 लाख रुपए तक के स्पेंड पर एनुअल मेंबरशिप फीस पर छुट मिलता है आने वाले साल में।
HDFC Doctor’s Regalia Credit Card Eligibility
Doctor’s Regalia Credit card हेतु अप्लाई करने के लिए आपके पास नीचे दी गई निम्न लिखित पात्रता होनी जरूरी है जिसके होने पर ही आप क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र होते हैं हमने नीचे salaried और self Employed हेतु पात्रता बताई है;
Salaried | Self Employed |
1. आवेदक को एक भारतीय नागरिक होना चाहिए। | 1. आवेदक का एक भारतीय नागरिक होना चाहिए। |
2. आयु : 21 वर्ष न्यूनतम और अधिकतम 60 वर्ष होना चाहिए। | 2. आयु : 21 वर्ष न्यूनतम और अधिकतम 65 वर्ष होना चाहिए। |
3. आवेदक की ग्रॉस मंथली इनकम 1,20,000 रुपए या उससे अधिक होनी चाहिए। | 3. आवेदक की इनकम ITR (Income Tax Return) 12,00,000 लाख रुपए प्रति वर्ष होनी चाहिए। |
4. सारे जरूरी दस्तावेज के साथ आपका Credit Score अच्छा होना चाहिए। | 4. सारे जरूरी दस्तावेज के साथ आपका Credit Score अच्छा होना चाहिए। |
HDFC Doctor’s Regalia Credit Card Required Documents
Credit Card हेतु कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों के लिस्ट को नीचे टेबल के माध्यम से बताया गया है जो KYC Verification के लिए आपसे मांगी जा सकती है इससे अपने पास जरूर रखें।
Identity Proof | जैसे: Aadhar Card, Pan card, Driving licence,Passport etc. |
Income Proof | जैसे: Recent Bank Statement, Salary Certificate,Pay Slip,ITR (Income Tax Return) |
Address Proof | जैसे: Votar Card,Rasan Card,Aadhar Card, Passport,Driving licence etc. |
ऑफलाइन आवदेन करने के लिए Applicant’s Passport size photo और Application Form आपके पास होनी चाहिए।
HDFC Doctor’s Regalia Credit Card Charges and Interest Rate
Credit Card से सम्बन्धित महत्तवपूर्ण चार्जेस और फीस नीचे टेबल में बताई गई है जो आपके लिए उपयोगी हो सकती है अतः आवेदन से पहले आप इसे ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।
Charges/Fees | Amount |
Joining Fees: | 2500/- रुपए + Applicable Taxes |
Membership Renewal Fees: | 2500/- रुपए + Applicable Taxes |
Late Payment Charge: | 0-950 रूपये। |
Cash Advance Limit: | 40% अधिकतम |
Cash Advance Fees: | 2.5% (पैसे निकालने पर न्यूनतम 500 रुपए) |
Foreign currency mark-up fee: | 2% + Applicable Taxes |
Reissue of lost or damaged card: | 100/- रुपए। |
Cash Processing Fees | 100/- रुपए। |
- Rate of interest: 3.49% प्रति माह (वार्षिक 41.88%)
HDFC Doctor’s Regalia Credit Card Customer Care Number
Credit Card से सम्बन्धित अपने सवालों के जवाब और आवेदन से संबंधित समस्या के लिए आप हफ्ते में सातों दिन 24 घंटे इनके कस्टमर एक्जीक्यूटिव से सम्पर्क कर सकते है कांटेक्ट डिटेल्स नीचे दी गई है;
Toll Free Number: 1800 202 6161 / 1860 267 6161
Official website: www.hdfcbank.com
Conclusion (निष्कर्ष)
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम ने जाना HDFC Doctor’s Regalia Credit Card के बारे में मुझे उम्मीद है आपको यह उपलब्ध जानकारी अच्छे से समझ आई होगी साथ ही आपके सारे इस कार्ड से संबंधित सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे तो अगर आप भी HDFC Bank का यह कार्ड लेना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए जरूर ही उपयोगी होगा तो आज के इस पोस्ट में बस इतना ही ऐसे ही लोन, क्रेडिट कार्ड, इंश्योरेंस, फाइनेंस, मनी मेकिंग से संबंधित जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहें और अपने उन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ इस पोस्ट को शेयर करें HDFC Bank से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है और हम से अपने सवालों के जवाब जानने के लिए कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं।
Frequently Asked Questions (FAQ’s)
Q. 1. HDFC Doctor’s Regalia Credit Card Annual Fees क्या है?
Joining/Annual Membership Fees: 2500 + Applicable Taxes
Q. 2. Doctor’s Regalia Credit Card हेतु न्यूनतम सैलरी क्या है?
ग्रॉस मंथली इनकम 1,20,000 रूपए प्रति माह होनी चाहिए।
Q. 3. Doctor’s Regalia Credit Card limit क्या है?
क्रेडिट कार्ड पर मिला कुल स्पेंड अमाउंट उस कार्ड का क्रेडिट लिमिट होता है जो की हर कार्ड पर 40% मिलता है।
Read Also: HDFC Diners Club Miles Credit Card Review | HDFC Diners Club Miles Credit Card Apply
1 thought on “HDFC Doctor’s Regalia Credit Card Apply Online | HDFC Doctor’s Regalia Credit Card Review”