HDFC Ergo Car Insurance Policy Benefits and All Details in Hindi | एचडीएफसी एर्गो कार इंश्योरेंस पॉलिसी के लाभ

Share this Article

JOIN US

नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में हम HDFC Ergo Car Insurance Policy के बेनिफिट्स और इस पॉलिसी से जुडी सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। एचडीएफसी एर्गो कार इंश्योरेंस पॉलिसी एक बहुत अच्छी पॉलिसी है जो कम प्रीमियम में अधिक लाभ प्रदान करती है।

जैसा की हर भारतीय नागरिक जनता है की रोड ट्रैफिक से जुड़े सभी नियम और कानून “मोटर वाहन अधिनियम 1988” के तहत बनाये जाते है। इस अधिनियम के तहत किसी को भी अगर रोड पे अपना वाहन चलना है तो उसका Car Insurance Coverage होना अनिवार्य है। कार इन्शुरन्स पॉलिसी कार चलते समय होनी वाली दुर्घटना से उत्पन्न एमर्जेन्सी के विरुद्ध आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है।

कार इन्शुरन्स क्या है ? – What is Car Insurance ?

कार इन्शुरन्स एक प्रकार का अनुबंद है जो कार मालिक और इन्शुरन्स कंपनी (बीमाकर्ता) के बीच होता है। कार इन्शुरन्स पॉलिसी उन आर्थिक नुकसान को कवर करती है जो कार का उपयोग करते समय हुआ हो।
ये नुकसान तब हो सकते है जब आपकी कार से कोई व्यक्ति घायल हो जाये या किसी व्यक्ति की मौत हो जाये या आपकी खुद की कार का नुकसान हो जाये या चोरी हो जाये। तब ऐसी स्थिति में कार इन्शुरन्स कवरेज आपकी आर्थिक रूप से मदद करता है।

What is Covered in Car Insurance ? – कार इन्शुरन्स क्या क्या कवर करता है ?

कार इन्शुरन्स पॉलिसी का कवरेज आपके चुने गये प्लान के ऊपर निर्भर करती है। कोई भी व्यक्ति जब पॉलिसी लेता है तो उसके पास दो प्लान होते है जिसके तहत वह कार इन्शुरन्स लेता है। वह निचे दिए है।

1.थर्ड-पार्टी कार इंश्योरेंस प्लान -Third-Party Car Insurance Plans – इस प्लान में मुख्य रूप से थर्ड-पार्टी का जो भी नुकसान होगा उसको कवर किया जाता है। जैसे-

  • आपकी कार से किसी थर्ड-पार्टी को चोट लगना
  • किसी थर्ड-पार्टी की संपत्ति का नुकसान
  • आपकी कार से किसी व्यक्ति की मौत

2.कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस प्लान – Comprehensive Car Insurance Plans – जैसा की इसके नाम से पता चलता है की यह एक विस्तृत प्लान है तो इस में खुद का नुकसान और थर्ड-पार्टी का नुकसान दोनों कवर किये जाते है।

  • अगर किसी दुर्घटना में आपकी कार का नुकसान हुआ है तो वह इस प्लान में कवर है।
  • अगर आपकी कार में आग की वजह से नुकसान होता है तो वह इस प्लान में कवर है।
  • अगर आपकी कार चोरी हो जाती है तो वह इस प्लान में कवर होती है।

What is Not Covered in Car Insurance?- कार इन्शुरन्स में क्या कवर नहीं होता है ?

  • Depreciation – डेप्रिसिएशन – जैसे जैसे आप अपनी कार का उपयोग करते है तो उसका मूल्य कम होता है तब ऐसे कम होने वाले मूल्य कार इन्शुरन्स में कवर नहीं होते है।
  • Illegal Driving- अवैध ड्राइविंग – अगर व्यक्ति बिना लाइसेन्स के या शराब के नशे में अगर कार चला रहा हो तो उस समय दुर्घटना होने पर नुकसान कवर नहीं होगा।
  • परिणामी नुकसान– जो नुकसान सीधे तौर पे दुर्घटना के नहीं होते वह परिणामी नुकसान होते है ऐसे नुकसान इन्शुरन्स में कवर नहीं होते है।
  • इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल ब्रेकडाउन– अगर किसी व्यक्ति की कार में इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल ब्रेकडाउन से नुकसान होता है तो ये इन्सुरन्स में कवर नहीं होते है।
  • गलत उपयोग– अगर कोई व्यक्ति वहां का गलत उपयोग करता है जिसके कारण वाहन को नुकसान होता है तो ऐसे नुकसान कवर नहीं किये जाते है। जैसे ओवरलोडिंग से नुकसान
  • भौगोलिक सीमा – अगर कोई व्यक्ति भारत की सीमा से बाहर अपनी कार का उपयोग करता है तो नुकसान कवर नहीं किया जायेगा।

HDFC Ergo Car Insurance Policy में क्या क्या कवर होता है।

क्या क्या कवर होता हैComprehensive Car InsuranceThird-Party Car Insurance
प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान – भूकंप, चक्रवात, बाढ़ आदिYesNo
आग, चोरी, जैसी घटनाओं के कारण नुकसानYesNo
ऐड-ऑन का विकल्प – ज़ीरो डेप्रिसिएशन, NCB प्रोटेक्ट आदिYesNo
कार मूल्य का कस्टमाइज़ेशनYesNo
15 लाख का पर्सनल एक्सीडेंट कवरYesYes
थर्ड पार्टी वाहन/प्रॉपर्टी को नुकसानYesYes
थर्ड पार्टी व्यक्ति को चोटYesYes
मान्य पॉलिसी होने पर कोई भारी जुर्माना नहीं लगाया जाएगाYesYes
HDFC Ergo Car Insurance Policy

HDFC Ergo Car Insurance Policy के लाभ

  • पर्सनल एक्सीडेंट, थर्ड पार्टी को आई चोट और प्रॉपर्टी के नुकसान को कवर करता है।
  • दुर्घटनाओं, आग और विस्फोट, चोरी और आपदाओं को कवर करता है।
  • 50 % तक नो क्लेम बोनस का फायदा।
  • कार इन्शुरन्स प्रीमियम की शुरुआत मात्र 2072 रूपए से।
  • वाहन के चालक का पर्सनल एक्सीडेंट कवर 15 लाख रूपये तक।
  • पुरे भारत में 7900 कैशलैस गैरेज उपलब्ध।
  • 6 प्रकार के ऐड-ऑन कवर भी उपलब्ध।

एचडीएफसी एर्गो के कार इंश्योरेंस में ऐड-ऑन कोनसे है ?

एचडीएफसी एर्गो के कार इंश्योरेंस में कुछ अलग से ऐड-ऑन कवरेज दिए गए है ताकि अधिक फायदा मिल सके।

  1. ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर– जब कोई कार का उपयोग करता है तो उसके कुछ पार्ट ख़राब हो जाते है या टूट जाते है तो वाहन का मूल्य कम होता है। ऐसे पार्ट्स के टूट फुट की रिपेयरिंग के लिए ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर मिलता है ताकि आपकी जेब पर भार नहीं पड़े।
  2. रिटर्न टू इनवॉइस– इस ऐड-ऑन कवरेज लेने से अगर कभी आपकी कार चोरी हो जाये तो आपको कार की वैल्यू की राशि मिल जाती है।
  3. इंजन और गियर बॉक्स प्रोटेक्शन– कार के इंजन में किसी प्रकार की खराबी से होने वाले नुकसान को कवर करता है।
  4. एमरजेंसी असिस्टेंस कवर– इस ऐड-ऑन कवरेज में आपकी कार में अचानक से कोई खराबी आती तब आपको सहायता मिलती है।
  5. डाउनटाइम प्रोटेक्शन– अगर आपकी कार रिपेयरिंग के लिए गैरेज में है तो आने जाने के आपके खर्चो को यह कवर करता है।
  6. नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन– यह ऐड-ऑन कवरेज आपके अब तक अर्जित किये नो क्लेम बोनस को सुरक्षित रखता है और उनको अगली स्लैब में ले जाता है।

HDFC Ergo Car Insurance Policy की खास बातें

  • कम प्रीमियम – एचडीएफसी एर्गो में कार इन्शुरन्स के प्रीमियम की शुरुआत मात्र 2072 रूपए से होती है। साथ ही साथ अधिकतम लाभ प्रदान करती है।
  • कैशलेस लाभ – आप कही भी यात्रा कर रहे हो और कार में कोई प्रॉब्लम हो जाये तो कार रिपेयर करवाने के लिए कैश की चिंता करनी की जरुरत नहीं है। पुरे भारत में एचडीएफसी एर्गो के 7900 कैश लेश गैराज उपलब्ध है।
  • संतुष्ट कस्टमर्स– एचडीएफसी एर्गो के पास लगभग 1.5 करोड़ संतुष्ट कस्टमर एक बहुत बड़ी संख्या है। और ये निरंतर बेहतर सेवा देने में यकीन रखते है।

Read More

निष्कर्ष

इस लेने हमे आपको बताया की एचडीएफसी एर्गो कार इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में इस पॉलिसी के बेनिफिट्स इस पॉलिसी से जड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश की है। अगर इस आर्टिक्ल में आपको कोई चीज़ अच्छी या बुरी लगी है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Q. 1 न्यू कार का इंश्योरेंस कितने साल का होता है?

A. कार के लिए 3 साल का थर्ड पार्टी और बाइक के लिए 5 साल का थर्ड पार्टी इन्शुरन्स होना जरुरी है।


Share this Article

5 thoughts on “HDFC Ergo Car Insurance Policy Benefits and All Details in Hindi | एचडीएफसी एर्गो कार इंश्योरेंस पॉलिसी के लाभ”

Leave a Comment