HDFC Life Cancer Care Plan Details in Hindi |एचडीएफसी लाइफ कैंसर केयर प्लान हिंदी

Share this Article

JOIN US

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको एचडीएफसी इन्शुरन्स के प्लान HDFC Life Cancer Care के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। इस प्लान का मुख्या उद्देश्य बीमाधारक को कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस प्लान के तहत कैंसर के इलाज के दौरान हुए खर्चों को कवर किया जाता है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अंदाजा लगा सकते है की Best Cancer Insurance Policy in India कौनसी है। अगर आपको HDFC Life Cancer Care Brochure pdf की आवश्यकता है तो आपको हमे मेल कर सकते है हम आपको जरूर उपलब्ध करवाएंगे।

HDFC Life Cancer Care प्लान क्या है ?

एचडीएफसी लाइफ कैंसर केयर प्लान बीमाधारक को कैंसर से लड़ने के लिए व्यापक कवरेज प्रदान करता है। यह प्लान कैंसर के Early और Major दोनों चरणों में कवरेज देती है। कैंसर की Early Stage की स्थिति में बीमाधारक को 3 वर्ष का प्रीमियम में भुगतान की छूट मिलती है। इस प्लान में बीमाधारक को 3 ऑप्शन उपलब्ध है जिसमे सामान्य बेनिफिट्स से अधिक बेनिफिट्स मिलते है।

HDFC Life Cancer Care Plan कौन ले सकते है – HDFC Life Cancer Care Eligibility

HDFC Life Cancer Care Plan को कौन कौन से व्यक्ति ले सकते है और कौन सी शर्ते है जिसको नीचे टेबल में समझेंगे।

Minimum Maximum
Age at Entry5 Years65 Years
Sum Insured10 Lakhs50 Lakhs

HDFC Life Cancer Care प्लान को लेने के लिए इसमें 3 ऑप्शन उपलब्ध है निचे तीनो ऑप्शन को समझते है।

1.Silver – इस ऑप्शन के तहत बीमाधारक को कैंसर के इलाज के लिए निम्न लाभ मिलेंगे लाभ एक मुश्त राशी में मिलेंगे।

  • कार्सिनोमा-इन-सीटू या घातक कैंसर- 25% of Sum Insured
  • प्रारंभिक चरण के कैंसर – 25% of Sum Insured
  • प्रमुख कैंसर – 100%

Waiver on Premium – valid claim होने पर बीमाधारक को 3 वर्ष प्रीमियम के भुगतान में छूट मिलेगी।

2. Gold – इस ऑप्शन में पहले ऑप्शन के सभी बेनिफिट्स मिलेंगे साथ ही साथ 10% Sum Insured राशी हर वर्ष बढ़ जाएगी।

3. Platinum – इस ऑप्शन में पहले दोनों ऑप्शन के सभी बेनिफिट्स मिलेंगे साथ ही साथ 1% Sum Insured राशी प्रमुख कैंसर की स्थति में हर वर्ष बीमाधारक को इलाज के लिए दी जाएगी।

Benefits of HDFC Life Cancer Care

  • Death benefit – इस ऑप्शन के तहत बीमाधारक को किसी भी प्रकार का डेथ बेनिफिट नहीं मिलेगा।
  • Maturity benefit – इस ऑप्शन के तहत बीमाधारक को किसी भी प्रकार का Maturity benefit नहीं मिलेगा।
  • Surrender benefit – इस ऑप्शन के तहत बीमाधारक को इस प्लान में किसी भी प्रकार का Surrender benefit नहीं मिलेगा। हाँ नहीं कुछ भी हो सकता है
  • Premium discounts benefit – इस ऑप्शन में 10 लाख से अधिक प्रीमियम में छूट का लाभ मिलता है
  • Tax benefit – इस प्लान के तहत बीमाधारक को इनकम टैक्स की सेक्शन 80 डी डी बी के तहत छूट का मिलती है।
  • Loan benefit – इस ऑप्शन के तहत बीमाधारक को इस प्लान में किसी भी प्रकार का loan benefit नहीं मिलेगा।

Mode of Premium

इस प्लान में बीमाधारक को प्रीमियम जमा करवाने के लिए 4 ऑप्शन मिलते है।

  • Monthly
  • Quraterly
  • Half Yearly
  • Yearly

Free Look Period in HDFC Life Cancer Care Plan

यदि कोई बीमाधारक को पॉलिसी की शर्तो से संतुष्ट नहीं है तो वह पॉलिसी को वापस कर सकता है।

  • यदि पॉलिसी ऑनलाइन ख़रीदी है तो 30 दिन में वापस कर सकता है।
  • यदि पॉलिसी ऑफिस या किसी एजेंट से खरीदी है तो 15 दिन में वापस कर सकते है।

Portability सुविधा

Portability सुविधा से यहाँ यह मतलब है की बीमाधारक चल रहे प्लान को बदल कर दूसरा प्लान ले सकता है।
इस पॉलिसी को IRDAI (स्वास्थ्य बीमा) विनियम, 2016 के अनुसार पोर्टेबल कर सकते है लेकिन पॉलिसी की renew date से पहले आवेदन करे।

प्रीमियम टर्म और प्रीमियम भुगतान टर्म में बदलाव

इस प्लान में प्रीमियम टर्म और प्रीमियम भुगतान टर्म में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जायेगा।

HDFC Life Cancer Care Waiting Period कितना है

इस पालिसी में 180 दिन का Waiting Period प्रारंभ होने की तिथि से लागू होती है।

Grace period में प्रीमियम नहीं देने पर क्या होगा

यदि बीमाधारक पॉलिसी का भुगतान दिए हुए ग्रेस पीरियड में भी नहीं किया जाता तो पॉलिसी lapse हो जाती है।
lapse पॉलिसी में भी बीमाधारक को लाभ मिलेंगे
Grace period के दौरान claim आता है तो भुगतान की जायेगा outstanding premium कम करके।

lapse पॉलिसी को कब Renew कर सकते हैं

इस प्लान के तहत बीमाधारक Grace period के बाद भी 6 महीने तक भुगतान नहीं करता है तो पॉलिसी lapse हो जाती है उस स्थिति में पॉलिसी को 5 वर्ष के भीतर वापस चालू करवा सकते है।
outstanding premium + 9.5 % इंटरेस्ट

HDFC Life Cancer Care कैसे ख़रीदे

इस प्लान को लेने के लिए कोई भी व्यक्ति एचडीएफसी इन्शुरन्स के official वेबसाइट पे जा कर इस प्लान को आसानी से खरीद सकता है
यदि कोई व्यक्ति ऑनलाइन नहीं खरीद सकता तो वह HDFC की किसी ब्रांच या किसी एजेंट से भी खरीद सकता है।

HDFC Life Cancer Care खरीदने के लिए कोनसे डॉक्यूमेंट चाहिए

  • Aadhar Card
  • Pen Card
  • Bank Details
  • Medical certificate
  • Passport Size Photo

Read More


Share this Article

2 thoughts on “HDFC Life Cancer Care Plan Details in Hindi |एचडीएफसी लाइफ कैंसर केयर प्लान हिंदी”

Leave a Comment