HDFC Life Sanchay Plus Plan Details in Hindi|HDFC लाइफ

HDFC Life Sanchay Plus Plan Details in Hindi|HDFC लाइफ संचय प्लस प्लान की हिंदी में जानकारी

Share this Article

JOIN US

HDFC Life Sanchay Plus Plan Details in Hindi, HDFC लाइफ संचय प्लस प्लान की हिंदी में जानकारी, HDFC Life Sanchay Plus in hindi, एचडीएफसी संचय प्लस एडवांटेज, HDFC Life Sanchay Plus Calculator

नमस्कार दोस्तों आज हम HDFC Life Insurance के प्लान एचडीएफसी संचय प्लस के बारे में सभी प्रकार की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध करवाएंगे।
लाइफ संचय प्लान आपको इन्शुरन्स के साथ सेविंग भी उपलब्ध करवाता है। एचडीएफसी संचय प्लस 14 मार्च 2019 को मार्किट में लाया गया है। इस प्लान में गारंटेड बेनिफिट् है।

HDFC Life Sanchay Plus Plan क्या है ?

  • लाइफ संचय प्लस प्लान एक नॉन लिंक्ड प्लान है मतलब यह शेयर मार्किट से जुड़ा हुआ नहीं है
  • यह एक Guaranteed benefits वाला प्लान है मतलब बीमाधारक के पॉलिसी लेते समय उसके लाभ फिक्स हो जाते है।
  • HDFC Life Sanchay एक non-participating प्लान है मतलब बीमा कम्पनी किसी भी प्रकार का लाभ शेयर नहीं करेगी क्योंकि यह एक Guaranteed benefits वाला प्लान है।
  • यह एक सिंगल प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम प्लान है बीमाधारक कोई भी मोड़ चुन सकता है।
  • एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस प्लान बचत के साथ साथ बीमा सुरक्षा भी प्रदान करता है

लाइफ संचय प्लस में प्रीमियम मोड़

इस प्लान में प्रीमियम पेमेंट के लिए सिंगल और लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट के ऑप्शन है।

Premium Payment ModeMinimum PremiumMaximum Premium
Single1,00,000No Limit
Yearly1,000No Limit
Half Yearly500No Limit
Quarterly250No Limit
Monthly83No Limit

Grace Period in Hdfc life Sanchay plus plan

इस प्लान के तहत ग्रेस पीरियड से मतलब है अगर बीमाधारक ने due date पे अगर प्रीमियम का भुगतान नहीं किया है तो बीमाधारक को कितना समय मिलेगा बिना Intrest के प्रीमियम जमा करवाने के लिए।

  • यदि बीमाधारक monthly मोड का ऑप्शन है तो 15 का समय मिलेगा
  • यदि बीमाधारक के पास quarterly ,half yearly ,yearly मोड़ का ऑप्शन है तो 30 दिन का समय मिलेगा।

Tax Benefits in HDFC Life Sanchay Plus Plan

लाइफ संचय प्लस प्लान के बीमाधारक को income tax act 1961 के सेक्शन 10D और 80c के तहत टैक्स में छूट है।

Guaranteed Additions Benefits लाइफ संचय प्लस प्लान में

संचय प्लान के तहत बीमाधारक को Guaranteed Additions Benefits मिलता है लेकिन यह आपके पॉलिसी टर्म पर निर्भर करता है।

  • यदि बीमाधारक ने 5 वर्ष से 19 वर्ष का पॉलिसी टर्म लिया है तो बीमाधारक को 8% Guaranteed Additions Benefits मिलेगा।
  • यदि बीमाधारक 20 वर्ष से 40 वर्ष का पॉलिसी टर्म लिया है तो बीमाधारक को 9% Guaranteed Additions Benefits मिलेगा।

लाइफ संचय प्लस प्लान में Maturity Benefits

लाइफ संचय प्लान में Maturity Benefits के रूप में sum assured + Guaranteed Additions Benefits दोनों मिलेंगे।
Guaranteed Additions Benefits आपकी पॉलिसी टर्म के अनुसार होंगे।

Death Benefits In Life Sanchay Plus Plan

लाइफ संचय प्लान के तहत अगर बीमाधारक की मृत्यु किसी कारण से हो जाती है तो उसके नॉमिनी को Death Benefits मिलेगा निचे दी हुई किसी शर्त में से जो अधिक होगी।

  • Sum Assured on Maturity
  • 105% of total premium paid
  • 10 times Annual Premium

लाइफ संचय प्लस प्लान में राइडर ऑप्शन

राइडर से यहाँ यह मतलब है की पॉलिसी लेते समय बीमाधारक को कुछ अतरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट देना।

इस प्लान के तहत 2 राइडर ऑप्शन उपलब्ध है।

  • HDFC Life Income Benefit on Accidental Disability Rider– इस राइडर में अगर बीमाधारक किसी दुर्घटना में पूर्ण रूप से अपंग हो जाता है तो उसको 1% sum assured हर महीने मिलता रहेगा।
  • HDFC Life Critical Illness Plus Ride– इस राइडर में अगर बीमाधारक 19 listed बीमारियां में से किसी से बीमार होता है तो बीमाधारक को sum assured के बराबर राशी मिलेगी लेकिन बीमाधारक कम से कम 30 दिन तक हॉस्पिटल में भर्ती होना चाहिए।

जीवन बीमा राइडर्स क्या है और राइडर्स प्रकार

HDFC लाइफ संचय प्लस प्लान में Suicide Exclusion

यदि बीमाधारक की मृत्यु आत्महत्या से होती है तो इस केस में पॉलिसी क्लेम तभी मिलेगा जब बीमाधारक ने पॉलिसी लेने की तारीख से 12 महीने के भीतर की हो तब उसके नॉमिनी को कुछ पेमेंट किये प्रीमियम का 80% मिल जायेगा।

लाइफ संचय प्लस प्लान में लोन ऑप्शन

लाइफ संचय प्लान में बीमाधारक को लोन 2 वर्ष का प्रीमियम पेमेंट करने के बाद मिल सकता है।
2 वर्ष के बाद कुल जमा प्रीमियम का 80% तक मिल सकता है।


Share this Article

7 thoughts on “HDFC Life Sanchay Plus Plan Details in Hindi|HDFC लाइफ संचय प्लस प्लान की हिंदी में जानकारी”

  1. Rabindra Kumar Choudhary

    If a person take hdfc sanchay plus guaranteed scheme and deposit 1.5 lac premium every year for 10 yrs then what return he will get.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *