HDFC Regalia First Credit Card Review | HDFC Regalia First Credit Card Apply Online

Share this Article

JOIN US

HDFC Regalia First Credit Card Review: नमस्कार दोस्तों क्या आप HDFC Bank Credit Card के बारे में सर्च कर रहे है और उलझन में है की कौन सा क्रेडिट कार्ड आपके लिए बेस्ट हो सकता है तो हमारा ब्लॉग Freeonlineupdate.com आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकता है आज के इस आर्टिकल में हमने HDFC Regalia First Credit card के बारे में जानेंगे तो अगर आप भी लेना चाहते है यह Regalia First Credit Card तो इससे संबंधित हमने सारी जानकारियां आपको नीचे बताई है जैसे ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस, बेनिफिट्स और फीचर्स, पात्रता, चार्जेस और इंट्रेस्ट रेट आदि तो जानकारियों को विस्तार से पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे और इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े।

Regalia First Credit Card के लिए आवेदन कैसे करें?

Regalia First Credit Card हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए कुछ आसान और सरल स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

Step 1. सबसे पहले अपने ब्राउज़र पर HDFC Bank के ऑफिशल वेबसाइट www.hdfcbank.com पर विजिट करें और क्रेडिट कार्ड के सेक्शन पर जाए।

Step 2. अब क्रेडिट कार्ड के लिस्ट में से Regalia First Credit Card को चुने और उसके नीचे दिए हुए Apply Now के बटन पर क्लिक करे।

Step 3. आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा जहां  आप अपने आधार कार्ड से पंजीकृत मोबाइल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर Get OTP के ऑप्शन पर क्लिक करे और अपने आईडेंटिटी को वेरीफाई कर लें।

Step 4. इसके बाद उस कार्ड का चयन करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते है और उससे पहले आप कार्ड हेतु अपनी पात्रता जांच ले और पात्र होने पर ही ऑनलाइन आवेदन करें।

Step 5. अब आप अपनी Personal Detail, Occupation, Income Details, Residential address आदि को दर्ज करें प्रोसेस के बटन पर क्लिक करें।

Step 6. इसके बाद आप अपनी KYC documents जैसे आधार ,पैन, आय प्रमाण , निवास प्रमाण आदि सबमिट करें और इस तरह आपका आवेदन सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है।

बाद में बैंक आपसे वेरिफिकेशन के लिए कॉल करती है जिसके बाद बैंक आपके आवेदन और दस्तावेज की जांच करता है और दस्तावेज सत्यापित होने पर आपकी क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराता है जो की पोस्ट द्वारा आपके पते पर भेज दिया जाता है।

Regalia First Credit Card benefits and Features

  • Regalia First Credit Card lounge access: आपको 8 complimentary लाउंज एक्सेस मिल जाता है स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर।
  • Dining Benefits: टॉप शहरो में प्रीमियम रेस्टोरेंट में अच्छे भोजन का आनंद ले सकते है इनके डाइनिंग प्रोग्राम से।
  • Rewards program: प्रति 150 रुपए स्पेंड करने पर 4 रिवार्ड प्वाइंट और साल में 3 लाख रुपए तक स्पेंड करने पर 5000 रिवार्ड प्वाइंट और 6 लाख तक के स्पेंड पर अतिरिक्त 2500 रिवार्ड प्वाइंट।
  • Fuel Surcharge Waiver: 1% का अधिभार छुट भारत के सभी फ्यूल स्टेशन पर आपके 400 से 5000 रुपए तक स्पेंड करने पर।
  • Accelerated Reward Points: 5% तक का कैशबैक ट्रेवल और शॉपिंग पर स्पेंड करने पर स्मार्ट बाय से।
  • Comprehensive Protection: 50 लाख का एक्सीडेंट एयर डेथ कवर और 10 लाख रुपए तक इमर्जेंसी हॉस्पिटल भर्ती पर साथ में कार्ड के खो जाने पर 5 लाख तक लास्ट कार्ड लायबिलिटी।

Regalia First Credit Card eligibility

Credit Card हेतु आवेदक के पास निम्न पात्रता होनी चाहिए जो नीचे बताए गए है और आवेदन से पहले अपने लिए इन पात्रता को जरूर जांच लें उसके बाद ही आवेदन करें;

  • कार्ड होल्डर का एक भारतीय वेतनभोगी या स्व रोजगार व्यक्ति होना अनिवार्य है।
  • वेतनभोगी (salaried) आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • स्व रोजगार (self employed) आवेदक की आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • वेतनभोगी (salaried) आवेदक की ग्रॉस इनकम 1,20,000 रुपए प्रति माह या उससे अधिक होना चाहिए।
  • स्व रोजगार की इनकम (ITR) 12 लाख रुपए प्रति वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास KYC से सम्बन्धित सारे documents आवेदन करने के दौरान उपलब्ध होने चाहिए।
  • आपका Credit Score अच्छा होना चाहिए।

Regalia First Credit Card Required Documents

कुछ महत्वपूर्ण केवाईसी दस्तावेज जो आवेदन प्रोसेस में आपको सबमिट करने की जरूर होती है आइए जानते है की वह डॉक्यूमेंट कौन कौन से हैं;

  • Identity Proof (जैसे; आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि)
  • Income Proof (जैसे; रीसेंट बैंक स्ट्समेंट, सैलरी सर्टिफिकेट, पे स्लिप, ITR (Income Tax Return)
  • Address Proof (जैसे; वोटर कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्रायविंग लाइसेंस आदि)
  • Applicant’s Passport size photo
  • Application Form

Regalia First Credit Card Charges And Interest Rate

आइए जानते हैं की इस क्रेडिट कार्ड पर आपको क्या क्या चार्ज देने होते है और इसका इंट्रेस्ट रेट क्या है;

  • First year Membership Fees: 1000/- रुपए + Applicable Tax
  • Renewal Membership Fees: 1000/- रुपए + Applicable Tax
  • Cash Advance Fees: 2.5% और न्यूनतम 500 रुपए तक।
  • Cash Advance Limit: 40%
  • Repayment Amount: न्युनतम 5% अधिकतम 200 रुपए तक।
  • Add-on-card charge: NIL
  • Foreign Currency Markup Fees: 2%
  • HDFC Regalia First Credit Card Reward Points redemption Fees: NIL
  • Late Payment Charge: अधिकतम 1300 रुपए तक।
  • Over Limit Charge: 2.5% उस राशि का जो की न्यूनतम 550 रुपए।
  • Cash Processing Fees: 100 रुपए 
  • Card Re-issuance Charge: 100 रुपए।

HDFC Regalia First Credit Card Interest Rate: HDFC बैंक के सभी कार्ड पर आपको मासिक 3.49% का इंट्रेस्ट रेट देना होता है।

Regalia First Credit card customer care Number

यह बैंक क्रेडिट कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या या सवालों के समाधन के लिए आपको 24×7 कस्टमर सपोर्ट उपलब्ध कराता है आप कभी भी इनके कस्टमर एक्जीक्यूटिव से बात कर सकते हैं;

Toll Free Number: 1800 202 6161 / 1860 267 6161

Official website: www.hdfcbank.com

निष्कर्ष (Conclusion)

तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने HDFC Bank के एक पॉपुलर कार्ड Regalia Credit Card के बारे में सारी जनकारी विस्तार से जन ली है मुझे उम्मीद है यह उपलब्ध जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी और आप अपने लिए इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर पाएंगे तो आज के इस आर्टिकल पेट में बस इतना ही ऐसी ही क्रेडिट कार्ड, लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, मनी मेकिंग जैसी जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहें और अपने उन दोस्तों को भी शेयर करें जो HDFC Bank से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है साथ में ऑनलाइन आवेदन और संबंधित सवालों के लिए आप हमें कॉमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

Q. 1. Regalia First Credit Card पर पैसे withdrawal करने पर कितने रुपए चार्ज लगता है?

इस क्रेडिट कार्ड से ATM से पैसे निकालने पर आपको निकाले जाने वाले राशि का 2.5% या न्यूनतम 500 रुपए तक देना पड़ता है।

Q. 2. क्या Regalia First Credit Card lifetime Free है?

नहीं इस क्रेडिट कार्ड पर आपको प्रति वर्ष 1000 रुपए + GST ज्वाइनिंग और मेंबरशिप फीस देना होता है।

Q. 3. Regalia First Credit Card हेतु न्यूनतम सैलरी कितनी होनी चाहिए?

इस क्रेडिट कार्ड हेतु आपकी न्युनतम मासिक वेतन 1,20,000 रुपए तक और सालाना 12 लाख रुपए तक होनी चाहिए।

Read Also: HDFC MoneyBack Credit Card Review | HDFC MoneyBack Credit Card Apply Online


Share this Article

1 thought on “HDFC Regalia First Credit Card Review | HDFC Regalia First Credit Card Apply Online”

Leave a Comment