Himachal Pradesh Cricket Association Stadium (HPCA) दुनिया के सबसे खूबसूरत स्‍टेडियम में से एक

Share this Article

JOIN US

Himachal Pradesh Cricket Association Stadium (HPCA): यदि दुनिया के खूबसूरत क्रिकेट मैदानो की बात की जाये और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसियसन स्‍टेडियम का नाम न आये यह मुमकिन नहीं है। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला मे स्थित यह क्रिकेट स्‍टेडियम दुनिया की सर्वाधिक उंचाई पर स्थित क्रिकेट स्‍टेडियम है। समुद्र तल से 1457 मी की उंचाई पर स्थित यह स्‍टेडियम चारो तरफ धौलाधार रेंज के पहाड़ों से घिरा हुआ है। बर्फ के पहाड़ों से घिरा यह स्‍टेडियम हिमाचल प्रदेश की क्रिकेट टीम का रणजी ट्रॉफी मे हॉम ग्राउण्‍ड है। इस स्‍टेडियम मे IPL की टीम किंग्‍स इलेवन पंजाब के लिए मेजबानी भी की है। यदि दर्शक क्षमता की बात की जाये तो इसमे 23000 दर्शको के बैठने की व्‍यवस्‍था है।    

Table of Contents

     पाकिस्‍तान टीम यहां खेलने वाली पहली विदेशी टीम है। सन् 2005 में उनका एक वार्म अप मैच इंडिया ए से हुआ था जिसके बाद भारत का ईंग्‍लैण्‍ड से 2013 मे मैच हुआ जिसमें इंग्‍लैण्‍ड टीम ने 07 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद भारत और आस्‍ट्रेलिया के बीच 2017 मे पहला टेस्‍ट मैच खेला गया जिसमे भारतीय टीम विजयी रही थी।  

Himachal Pradesh Cricket Association Stadium Pitch Report

            22 अ‍क्‍टूबर को खेले जा रहे भारत बनाम न्‍यूजीलैण्‍ड मुकाबले से पहले पिच रिपोर्ट करते हुए पूर्व दिग्‍गज बल्‍लेबाज सुनिल गावस्‍कर ने बताया ‘’पिच सुखी हुई है हालांकि गुड लेन्‍थ और मिड पिच मे कुछ सुखी हुई घास है पर ये बल्‍लेबाजी के लिए पिच है।‘’

     इस मैच से पहले भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसके बाद मोहम्‍मद सिराज ने डेवॉन कॉनवे का जल्‍द ही विकेट लेकर कप्‍तान के फैसले का सही ठहरा दिया।

Himachal Pradesh Cricket Association Stadium CWC 2023 : धर्मशाला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसियसन स्‍टेडियम

     ICC क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2023 मे कुल 05 मुकाबले धर्मशाला मे खेले जाने है जिसमे 03 मुकाबले खेले जा चुके है जबकि भारत और न्‍यूजीलैण्‍ड का मुकाबला अभी खेला जा रहा है वही आस्‍ट्रेलिया का न्‍यूजीलैण्‍ड से 28 अक्‍टूबर को मुकाबला होगा।

Himachal Pradesh Cricket Association Stadium: India Vs New Zealand

            Himachal Pradesh Cricket Association Stadium का चर्चा मे होने का मुख्‍य कारण भारत का न्‍यूजीलैण्‍ड से 22 अक्‍टूबर को होने वाला मुकाबला है। इस मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने कहा ‘’यह एक खूबसूरत ग्राउण्‍ड है और हर कोई खिलाड़ी यहां खेलना चाहता है।‘’

गौरतलब है कि धर्मशाला हिमाचल प्रदेश की शीतकालीन राजधानी है और यह तिब्‍बत के दलाई लामा का आध्‍यात्मिक स्‍थान भी है। इसके सबसे नजदीक एयरपोर्ट कांगड़ा मे है जो कि अपने क्रिकेट स्‍टेडियम के अलावा प्राकृतिक खूबसूरती के लिए भी लोगो का पर्यटन के लिए पंसदीदा जगहो मे से एक है।


Share this Article

2 thoughts on “Himachal Pradesh Cricket Association Stadium (HPCA) दुनिया के सबसे खूबसूरत स्‍टेडियम में से एक”

Leave a Comment