Home Credit App Se Loan Kaise Le ? |Home Credit App से पर्सनल लोन कैसे लें?

Share this Article

JOIN US

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे एक कमाल की ऑनलाइन लोन ऐप के बारे में जिसका नाम है Home Credit App तो आज हम इसी ऐप के बारे में जानेंगे की कैसे आप ऑनलाइन Home Credit App Se Loan Kaise Le सकते हैं और इसके लिए एलिजिबिलिटी क्या है? और भी बाकी डिटेल्स इस ऐप के बारे में तो अभी आवेदन करें और इस ऐप को डाउनलोड कर इंस्टेंट लोन लें ।

Table of Contents

Home Credit App क्या है?

Home Credit App फाइनेंस और लोन संबंधी प्लेटफार्म है जहां से आप 5 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं साथ ही इस ऐप पर आपको फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे प्लेटफार्म से ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा भी मिलती है । ईएमआई कार्ड की सुविधा भी मिलती है आपको इंस्टेंट लोन 5 मिनट में ऑनलाइन लोन ले सकते हैं । पर्सनल लोन के अलावा होम एप्लायंस लोन भी ले सकते हैं । लोन लेने की पूरी प्रोसेस ऑनलाइन है तो अगर आपको भी इंस्टेंट लोन की जरूरत है तो अभी ऑनलाइन आवेदन करें। इस ऐप की ऑनर कंपनी है Home Credit India Finance Private Limited जो की 10 अप्रैल 2017 से संचालित है ।

Home Credit App की विशेषताएं :-

  • 1. लोन संबंधी सभी डॉक्यूमेंट जैसे लोन समरी, पुनर्भुगतान का विवरण, उज्जवल कार्ड की सुविधा, मासिक बिल, आदि को ट्रैक और डाउनलोड करने की सुविधा और अलग सेक्शन ।
  • 2. डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से अपनी ईएमआई का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं ।
  • 3. अपने ऋण विवरण जैसे ईएमआई, देय तिथि, ऋण अवधि आदि की जांच कर सकते हैं।
  • 4. दैनिक राशिफल और खेल की सुविधा 
  • 5. 24 घंटे के भीतर वितरण
  • 6. 100% डिजिटल प्रक्रिया
  • 7. ऋण आवेदन से पुनर्भुगतान तक एक सहज डिजिटल अनुभव
  • 8. ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा 

Home Credit App Loan Details :-

  • Loan Amount : ₹10,000 से ₹5,00,000 तक ।
  • Annual Percentage Rate (APR) : 24% से अधिकतम 49.5% तक ।
  • repayment period : 3 माह से अधिकतम 51 माह तक ।
  • Processing Fees : 2.5% से 5% तक ।
  • Convenience Fees: 0 से Rs. 250 तक ।
  • यदि ग्राहक मूल्य वर्धित सेवा का विकल्प चुनते हैं, तो इसके लिए अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा

होम क्रेडिट से कितने प्रकार का लोन ले सकते हैं?

1.पर्सनल लोन- Home Credit App आपकी सभी जरूरतों जैसे मेडिकल इमरजेंसी, शादी, लघु व्यवसाय, शिक्षा आदि के लिए तत्काल पर्सनल लोन प्रदान करता है। न्यूनतम डॉक्यूमेंटेशन के साथ ₹5 लाख तक का पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई करें।

2.होम एप्लायंस लोन- इस पर आपने घर के जरूरी समान टेलीविजन , फ्रीज, AC , जैसे एप्लायंस के लिए आसान ईएमआई और फ्लेक्सिबल टेन्योर के साथ लोन ले सकते हैं ।

3.उज्जवल ईएमआई कार्ड- उज्ज्वल ईएमआई कार्ड के लिए आवेदन करें और ₹ 75,000 की पूर्व-अनुमोदित सीमा का लाभ उठाएं।  इस सीमा का उपयोग पूरे भारत में 31,000 से अधिक साझेदार दुकानों पर अपनी पसंद के उत्पाद खरीदने के लिए करें।

Home Credit App डाउनलोड कैसे करें?

Home Credit App को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसके 10 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड है और इसकी रेटिंग 4.3 स्टार है । यह केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है 1 करोड़ से भी अधिक इसके संतुष्ट यूजर्स है । पूरे भारत में 300 से अधिक सिटीज में सेवा देती है और 31000 से अधिक पार्टनर शॉप्स है ।

Home Credit App से लोन लेने हेतु योग्यता :-

  • 1. आपको भारतीय होना चाहिए ।
  • 2. होम क्रेडिट से लोन लेने हेतु 19 – 69 वर्ष और उज्जवल कार्ड ईएमआई के लिए 18 – 65 वर्ष की आयु होना अनिवार्य है। 
  • 3. वैध आईडी प्रमाण और भारतीय नागरिकता आवासीय पते के प्रमाण के रूप में पैन कार्ड होना चाहिए ।
  • 4. आप के पास एक एक चालू बैंक खाता होना चाहिए जिसमें की आप लोन राशि प्राप्त कर सकें ।
  • 5. वेतनभोगी, स्वरोजगार या पेंशनभोगी होना चाहिए ।

Home Credit App से लोन लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज :-

  1. पहचान प्रमाण ( आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट,वोटर आईडी कोई भी एक )
  2. निवास प्रमाण 
  3. सैलरी स्लिप 
  4. आय प्रमाण

Home Credit Personal Loan Apply कैसे करें?

कुछ आसान स्टेप्स में सरल और परेशानी मुक्त लोन आवेदन प्रक्रिया :

  • 1. सबसे पहले प्ले स्टोर से होम क्रेडिट ऐप को डाउनलोड करें।
  • 2. ऐप पर पंजीकरण करें ।
  • 3. अपने पर्सनल लोन डिटेल्स जमा करें ।
  • 4. केवाईसी दस्तावेजों को अपलोड करें ।
  • 5. लोन अनुमोदन के बाद, अपने बैंक खाते में धन प्राप्त करें ।

Home Credit App Customer Care Number :-

किसी प्रकार की लोन संबंधी ,या ऐप पर अन्य संबंधी कोई प्रश्न या कोई समस्या हो तो आप इनके कस्टमर सपोर्टिव टीम के साथ आसानी से कांटेक्ट कर सकते हैं नीचे डिटेल दिए गए हैं ।

1. Email ID: care@homecredit.co.in 

2. Website: https://www.homecredit.co.in/contact-us

निष्कर्ष :-

तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना home credit personal loan apply के बारे में कैसे आप इस ऐप से ऑनलाइन लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं तो मुझे आशा है आपके लिए यह जानकारी उपयोगी रही होगी और सारी जानकारी अच्छे से समझ आई होगी और अगर आपको इस ऐप से रिलेटेड कोई जानकारी चाहिए या कोई प्रश्न है लोन से संबंधित तो हमसे कॉमेंट के माध्यम से पूछ सकते है तो आज के लिए बस इतना ही इसी तरह की लोन संबंधी, फाइनेंस , इंश्योरेंस , मनी मेकिंग जैसी जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे और अगर जानकारी उपयोगी लगी हो तो अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूलें जिनको लोन की जरूरत है । 

Read More

FAQ | अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q. 1. क्या क्रेडिट लोन ऐप आरबीआई द्वारा पंजीकृत है?

A. यह आरबीआई और NBFC द्वारा पंजीकृत लेंडिंग फाइनेंस ऐप है ।

Q. 2. क्रेडिट लोन ऐप से कितने तक का लोन ले सकते है?

A. क्रेडिट कार्ड ऐप से अधिकतम 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं 

Q. 3. क्रेडिट लोन ऐप से कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं?

A. क्रेडिट लोन ऐप से 3 माह से अधिकतम 51 माह तक के लिए लोन ले सकते हैं।

Q. 4 होम क्रेडिट एप्प को डाउनलोड कैसे करे ?

A. होम क्रेडिट एप्प प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

Q. 5 होम क्रेडिट पर्सनल लोन पर प्रीक्लोज़र शुल्क क्या हैं?

A. प्रीक्लोज़र शुल्क Zero हैं।

Q. 6 होम क्रेडिट से लिए गए पर्सनल लोन की अधिकतम अवधि क्या है?

A. अधिकतम अवधि 48 महीने

Q. 7 होम क्रेडिट से कितना लोन ले सकते हैं?

A.  2.4 लाख रुपये


Share this Article

1 thought on “Home Credit App Se Loan Kaise Le ? |Home Credit App से पर्सनल लोन कैसे लें?”

Leave a Comment