होम इंश्योरेंस पॉलिसी

होम इंश्योरेंस पॉलिसी क्या है और यह कैसे काम करती है | Home Insurance Policy All Details in Hindi 

Share this Article

JOIN US

एक सामान्य आदमी अपनी जीवन भर की कमाई का बड़ा हिस्सा घर खरीदने में लगा देता है । और उस घर को प्राकृतिक आपदा या किसी और कारण से नुकसान पहुंचे तो उसे और उसके परिवार को एक भारी नुकसान झेलना पड़ता है और आज के समय में यह किसी के साथ भी हो सकता है क्योंकि पिछले कई सालों से बाड़, भूकंप और अन्य आपदाओं से कई सारे लोगों के घरों को भरी नुकसान पहुंचा है इसलिए आज के समय में जितने भी लोगों के पास उनकी घर है उन सभी के पास होम इंश्योरेंस पॉलिसी का होना जरूरी है । और ऐसा नहीं है की ये बहुत महंगा होता है आप Policy Bazaar पर जायेंगे तो 125 रुपए के प्रति माह प्रीमियम के साथ आप एक अच्छा होम इंश्योरेंस ले सकते हैं इसके अलावा पॉलिसी बाजार के जरिए और अन्य कंपनियों के इंश्योरेंस प्लान को कंपेयर कर अपने लिए एक अच्छा और सस्ता होम इंश्योरेंस प्लान घर बैठे ऑनलाइन ले सकते हैं। 

इसलिए आज की इस आर्टिकल में हम होम इंश्योरेंस के बारे में ही बात करने वाले हैं और जानने वाले है की होम इंश्योरेंस क्या है और भी बहुत कुछ जानेंगे होम इंश्योरेंस के बारे में ।

होम इंश्योरेंस पॉलिसी क्या है?

होम इंश्योरेंस पॉलिसी के जरिए आपके घर के और आपके घर के अन्दर के सामानों का इंश्योरेंस हो जाता है जिससे आप अपने घर को सुरक्षित रख सकते हैं । और इंश्योरेंस हो जाने के बाद आपके घर को या घर के सामनों को कोई नुकसान हो जाता है किसी आपदा या अन्य कारणों से जिसका विवरण पॉलिसी दस्तावेजों में जिक्र था तो उस नुकसान का पूरा भुक्तान आपकी पॉलिसी कंपनी के द्वारा की जाती है और आप नुकसान से बच जाते हैं । 

Home Insurance Policy हेतु ध्यान देने योग्य बातें 

  • यह ध्यान रखिए आपके घर का इंश्योरेंस होता है न कि उस जमीन का जिस पर घर बना हुआ है।
  • आपके घर के अन्दर के जिस जिस सामान का इंश्योरेंस हुआ है उसका नुकसान के बाद भुक्तान मार्केट वॉल्यू पर ही आपको दिया जायेगा ।
  •  होम इंश्योरेंस में घर और घर के अन्दर के सभी सामानों का इंश्योरेंस नही होता जैसे की घर में रखे पैसे का ।
  • होम पॉलिसी खरीदने से पहले उस लिस्ट को जरूर देख ले जिसमे उन सभी सामग्री का नाम होता है जिसका इंश्योरेंस नही होता है ।

आपको होम इंश्योरेंस पॉलिसी क्यों खरीदनी चाहिए 

  • आपको होम इंश्योरेंस आपकी घर के भविष्य को सिक्योर रखने के लिए लेना चाहिए क्योंकि प्राकृतिक आपदाओं , भूकंप , बाड़ से आपके घर को नुक्सान हो सकता हैं ।
  • यह आपको आपके आर्थिक नुकसान से बचाता है ।
  • नुकसान पर आपको तुरंत एक इंश्योरेंस राशि मिल जाती है जिसकी मदद से आप पुनः अपने घर को बना सकेगें।
  • घर के नुकसान पर कही रुकने की व्यवस्था और रेंट भी इंश्योरेंस क्लेम पर मिल जायेगा ।

Home Insurance Policy के प्रकार :-

वैसे तो मार्केट में बहुत सारे प्रकार के होम इंश्योरेंस है पर आज मैं आपको कुछ खास 6 होम इंश्योरेंस के बारे में ही बताऊंगा तो चलिए एक एक करके जानते हैं उनके बारे में ।

Standard fire and special Perils Insurance

इस इंश्योरेंस पॉलिसी के जरिए आपका जो घर का स्ट्रक्चर होता है उसी का इंश्योरेंस होता है  इसके अलावा किसी भी चीज का नहीं।

Contents Insurance

इस पॉलिसी के अन्दर केवल आपके घर के अन्दर के सामानों का इंश्योरेंस होता है । 

Public liability Insurance

यदि इस पॉलिसी के अन्दर अगर आपकी प्रोपर्टी की वजह से किसी दूसरे को नुकसान हो जाता है या उसके प्रॉपर्टी को कोई नुकसान पहुंचता है तो भी उस फाइनेंशियली लैब्रिटी जो अराइज हों जाएगी तो उसका कवरेज आपको इससे मिलेगा । 

Landlord Insurance

यह इंश्योरेंस प्लान उन लोगों के लिए बनाया गया है जो लोग अपना मकान किराए पर रखते हैं तो उस बिल्डिंग का इंश्योरेंस हों जाता है ।

Tenant Insurance

यह इंश्योरेंस मुख्य रूप से किरायेदारों के लिए बनाया गया है और इसमें आपके घर के अन्दर के समान का भी इंश्योरेंस हो जाता है ।

Comprehensive Home Insurance

इस पॉलिसी में आपको आपके घर का, घर के सामानों , घर के आस पास सराउंडिंग का इंश्योरेंस मिल जाता है । इस पॉलिसी में एक ही पॉलिसी के अन्दर सारे इंश्योरेंस बेनिफिट्स मिल जाते हैं ।

होम इंश्योरेंस पॉलिसी के फीचर्स

  • कैंप्रिहेंसिव कवरेज का लाभ होम पॉलिसी के अन्दर 
  • बहुत प्रकार के ऐड ऑन प्लान भी मिल जाता है 
  • इससे किफायती प्रीमियम और आकर्षण छूट मिलता है 
  • घर के नुकसान पर पुनः निर्माण हेतु भुक्तान की सुविधा 
  • घर के बहुमूल्य वस्तुओं के लिए कवर और इंश्योरेंस भुक्तान
  • 1 दिन से 5 साल तक का होम इंश्योरेंस पॉलिसी ले सकतें हैं ।

होम इंश्योरेंस पॉलिसी कैसे लें ?

होम इंश्योरेंस लेने के लिए आप पॉलिसी बाजार या बजाज फिनसेर्व के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इनकी ऐप से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं यहां आपको सारे होम इंश्योरेंस पॉलिसी के लिस्ट मिल जाते है जिससे आप अपनी क्षमता के हिसाब से तुलना कर अपने लिए एक बेस्ट होम इंश्योरेंस पॉलिसी ले सकते हैं।

निष्कर्ष :

मुझे आशा है आज के इस आर्टिकल में आपको होम इंश्योरेंस के बारे में संपूर्ण जानकारी मिली होगी और आपको होम इंश्योरेंस क्यों लेना चाहिए यह जानकारी जरूर मिली हॉजीवोर आपके लिए उपयोगी रही होगी तो अगर यह आर्टिकल उपयोगी लगी हो तो इस artcalnko जरूर शेयर करें ।

Read Also

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q. 1 होम इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के क्या लाभ है?

A. यदि आपके पास एक होम इंश्योरेंस पॉलिसी है, तो यह आपके आवास की मरम्मत के दौरान होने वाले वैकल्पिक आवास खर्चों को कवर करने की सबसे अधिक संभावना है। होम इंश्योरेंस पॉलिसी आपको किसी भी नुकसान या क्षति के खिलाफ भी कवर करती है जो डकैती या चोरी के कारण हो सकती है।

Q. 2 क्या होम इंश्योरेंस एक अच्छा विचार है?

A. या पॉलिसी एक उत्कृष्ट विचार है, भले ही आपके मोर्टेज का भुगतान किया गया हो, आपने नकद भुगतान किया हो, या आपको मॉर्टेज के बिना अपनी संपत्ति विरासत में मिली हो।  अधिकांश मकान मालिकों के पास पुनर्निर्माण या पर्याप्त मरम्मत करने के लिए धन उपलब्ध नहीं है यदि उनका घर भारी क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गया है तो यह उपयोगी है।


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *