How to Download Car/Bike Insurance Copy Online?| कार/बाइक इंश्योरेंस कॉपी ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें? Download Insurance Policy By Vehicle Number

Share this Article

JOIN US

How to Download Car/Bike Insurance Copy Online?– मोटर व्हीकल एक्ट, 1988 कहता है कि सभी कार या बाइक चालकों के लिए थर्ड पार्टी लायबिलिटी पॉलिसी के तहत अपने वाहन का बीमा कराना अनिवार्य है जो दुर्घटना की स्थिति में कवर प्रदान करता है।  वैकल्पिक रूप से, आप किसी भी कंपनियों का कार/बाइक बीमा पॉलिसी लेने  विकल्प भी चुन सकते हैं जो आपको और आपके वाहन को कवर करती है। इस प्रकार की पॉलिसी एल आई सी, पालिसी बाजार डॉट कॉम और अन्य कंपनियाँ प्रदान करती है इनमें से आप किसी भी कंपनी का कार/बाइक इन्सुरेंस पालिसी ले सकते है।

आपकी कार/बाइक की इन्सुरेंस एक महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट होता है ,अब, मान लें कि आपकी कार एक दुर्घटना में शामिल है, और आप हर्जाने के लिए दावा करना चाहते हैं, लेकिन तब आपको पता चलता है कि आपका पॉलिसी दस्तावेज़ खो गया है। अब आप बिना पॉलिसी डॉक्युमनेट्स के आप हर्जाने के लिए दावा नही डाल सकते इसके लिए आपको पॉलिसी डॉक्युमनेट्स की जरूरत पड़ेगी ही।

How to Download Car/Bike Insurance Copy Online?

Download Insurance Policy By Vehicle Number– कार/बाइक का इन्शुरेन्स बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट होता है । इसके नही होने से आपको हज़ारों का चलान कट सकता है ,मुश्किल तो तब हो जाती है जब आपके पास इन्शुरेन्स का कॉपी गुम जाता है । इस असुविधा से बचने के कई लोग इसका फ़ोटो मोबाइल पे रखते है या फिर फ़ोटो कॉपी कराकर अपने पास रखते है। फिर भी कभी – कभी हमसे इन्सुरेंस गुम हो जाता है लेकिन आप चिंता न करें क्योंकि इस ऑनलाइन जमाने में आपको अपनी हर एक डॉक्युमनेट्स ऑनलाइन मिल जाएगी।

अगर आपका इन्शुरेन्स गुम गया है तो आप टेंशन न लें हम आपको यहां दो विधि बनाएंगे जहा से आप अपना कार या बाइक का इन्शुरेन्स आसानी से डाऊनलोड कर सकते है। यूं तो हम यह इन्सुरेंस डॉक्युमनेट्स हम ऑफलाइन भी प्राप्त कर सकते है लेकिन ऑफलाइन यह काम और अधिक कठिन, असुविधापूर्ण व समय अधिक लेती है। इसलिए इसे ऑनलाइन प्राप्त करना सही रहता है।

1.m-parivahan( m-परिवहन) एप्प से कार/बाइक का इन्सुरेंस कैसे डाऊनलोड करें ?

How to Download Car/Bike Insurance Copy Online app m-parivahan( m-परिवहन) के द्वारा। यह एप्प परिवहन विभाग द्वारा लांच किया गया है । इस एप्प से इन्शुरेन्स आप इस प्रकार डाऊनलोड कर सकते है –

स्टेप 1. सबसे पहले प्ले स्टोर से m-परिवहन एप्प डाऊनलोड करें। m-परिवहन एप्प डाऊनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

स्टेप 2. एप्प को ओपन करने के बाद RC सेक्शन पर जाना होगा।

स्टेप 3. RC सेक्शन पर जाकर अब यह आपको अपना RC नंबर डालकर सर्च पर क्लिक करें।


How to Download Car/Bike Insurance Copy Online

स्टेप 4. सर्च पर क्लिक करने के बाद आपका कार या बाइक का इन्शुरेन्स दिख जाएगा । इसे आप डाऊनलोड करके प्रिंट कर सकते है।

2. डीजी लाकर (Digilocker) एप्प से How to Download Car/Bike Insurance Copy Online?

यह एप्प भारत सरकार द्वारा लांच किया गया है इस एप्प से एप्प इन्सुरेंस ही नही बल्कि अन्य डॉक्यूमेंट भी डाऊनलोड कर सकते हैं। इस एप्प का यह फायदा है कि आप इन्सुरेंस को बिना प्रिंट किये भी मोबाइल से ट्रैफिक पुलिस को डॉक्युमेंट दिखा सकते है क्योंकि यह सॉफ्ट कॉपी , हार्ड कॉपी की तरह ही वैलिड होता है ।

इस एप्प से इन्सुरेंस डाऊनलोड करने के लिए नीचे दिए गए निम्न स्टेप को फॉलो करें

नोट –   इस एप्प से कोई भी डाक्यूमेंट्स डाऊनलोड करने के लिए आपके आधार कार्ड से मोबाइल नम्बर लिंक रहेगा तभी आप डॉक्यूमेंट डाऊनलोड कर सकेंगें।

स्टेप 1. सबसे पहले प्ले स्टोर से डिजिलॉकर एप्प डाऊनलोड करें। डिजिलॉकर एप्प डाऊनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

स्टेप 2. अब इस एप्प को ओपन करके अपने आधार नंबर डालकर इस एप्प में otp से रजिस्टर कर लें।

स्टेप 3. अब इस एप्प में ऊपर दिए सर्च बार मे में vehicle insurance सर्च करें।

Bike Insurance Copy Online

स्टेप 4.अब नीचे vehicle insurance का ऑप्शन आ जाएगा इस क्लिक करके ओपन करें।

How to Download Car/Bike Insurance Copy Online

स्टेप 5. अब यह आपका नाम आधार नंबर से ऑटोमेटिक आ जायेगा नीचे वेहिकल रजिस्ट्रेशन नंबर ,आपका पिता जी का नाम और chasis नंबर डालकर Get Document पर क्लिक करें।

स्टेप 6. अब आपका इन्सुरेंस डिजिलॉकर एप्प में आ गया है। इसे देखने के लिए Issued Documents पर क्लिक करें।

स्टेप 7. यह आपका सभी issued documents दिख जाएगा । यह से आप डॉक्युमनेट्स को पीडीएफ फ़ाइल में भी डाऊनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं।

3. वेबसाइट से इन्सुरेंस कैसे डाऊनलोड करें ?| download insurance policy by vehicle number

अब आप एप्प के साथ वेबसाइट से भी अपने कार या बाइक का इन्सुरेंस को डाऊनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट से कार या बाइक के इन्सुरेंस को डाऊनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार है –

स्टेप 1. सबसे पहले आपने जिस कम्पनी से अपने कार या बाइक का इन्सुरेंस लिया था उसके ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।

स्टेप 2. ओपन करने के बाद वेबसाइट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से otp के थ्रू लॉगिन हो जायें। यह स्टेप अलग-अलग वेबसाइट के लिए अलग-अलग हो सकती है लेकिन आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करना ही पड़ेगा।

स्टेप 3. लॉगिन करने के बाद पॉलिसी नंबर एन्टर

करके अपना इन्सुरेंस पीडीएफ में डाऊनलोड कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल-

Q . 1.मेरे पास कार/बाइक का इन्सुरेंस पॉलिसी नंबर नही है?

A. जवाब –
1. आपने जहां से भी पॉलिसी लिया है उनके वेबसाइट में आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करके प्राप्त कर सकते हैं।
2.पॉलिसी दाता के customer care नंबर से आप अपना पॉलिसी नंबर प्राप्त कर सकते है।
3. आप बीमा सूचना ब्यूरो (आईआईबी) की वेबसाइट पर अपनी कार बीमा पॉलिसी नंबर पा सकते हैं क्योंकि यह भारत में सभी मोटर बीमा पॉलिसियों का रिकॉर्ड रखता है।

Q. 2. ऑनलाइन इन्सुरेंस पॉलिसी डाऊनलोड करने के लिए किस-किस चीज़ की आवश्यकता होगी ?

A. न इन्सुरेंस पॉलिसी डाऊनलोड करने के लिए आपको निम्न डॉक्युमनेट्स की जरूरत पड़ सकती है यह वेबसाइट या एप्प पर निर्भर करता है – वेहिकल रजिस्ट्रेशन नंबर, Chassis number,

निष्कर्ष – 

एक कार/बाइक की बीमा पॉलिसी दुर्घटना से होने वाले खर्चों के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करती है।कुछ पैसे खर्च करके हम इस दुर्घटना से होने वाली हानि से आसानी से बच सकते है। इसलिए आपको अपने कार/बाइक के लिए बीमा कराना आवश्यक हो जाता है। साथ ही पॉलिसी डॉक्युमनेट्स को सही सलामत रखना चाहिए ताकि दुर्घटना के वक्त होने वाली असुविधा से बच सकें।

तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल How to Download Car/Bike Insurance Copy Online? पसंद आया होगा । हमें अपना सुझाव कमेंट करके जरूर दें।

Read More


Share this Article

1 thought on “How to Download Car/Bike Insurance Copy Online?| कार/बाइक इंश्योरेंस कॉपी ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें? Download Insurance Policy By Vehicle Number”

Leave a Comment