ICICI Bank Credit Card Online Apply in Hindi

ICICI Bank Credit Card Online Apply in Hindi |ICICI Bank Credit Card Kaise Banaye

Share this Article

JOIN US

ICICI Bank Credit Card Online Apply – नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग freeonlineupdate.com पर आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे ICICI Bank Credit Card के बारे में की कैसे आप ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड हेतु अप्लाई कर सकते हैं साथ ही क्रेडिट कार्ड के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए सारी जानकारी विस्तार से तो अगर आप भी ICICI Credit Card के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो अभी अप्लाई करें और इस आर्टिकल पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

ICICI Bank Credit Card के प्रकार (List of ICICI Credit Card) :-

1. ICICI Bank Amazon pay Credit Card 

इस कार्ड हेतु किसी प्रकार की एनुअल फीस पे करने की जरूरत नहीं है यह लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है। इस कार्ड को लेने हेतु आपकी न्यूनतम मासिक सैलरी 25,000 रुपए होनी चाहिए। इसकी यूजर रेटिंग 3 स्टार की है।

Key Features and Benefits :-

  • अगर आप amazon के प्राइम मेंबर हैं तो 5% कैशबैक और नॉन प्राइम मेंबर है तो 3% शॉपिंग बेनिफिट मिलता है अमेजन से शॉपिंग पर 
  • अमेजन पे पार्टनर से शॉपिंग पर 2% कैशबैक और अन्य कैटेगरी पर 1% का कैशबैक 
  • डायनिंग ऑफर – न्यूनतम 15% ऑफ पार्टनर रेस्टोरेंट पर 
  • फ्यूल अधिभार छूट – भारत के सभी फ्यूल पंप पर 1% का छूट

2. ICICI Bank Coral Contactless Card

इस क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस 500 रुपए + GST है और इस कार्ड को लेने हेतु आपकी न्यूनतम आय 25,000 रुपए तक होनी चाहिए। इस क्रेडिट कार्ड की यूजर रेटिंग 4 स्टार की है।

Key Features and Benefits :-

  • माइलस्टोन बेनिफिट्स – हर साल आईसीआईसीआई बैंक पुरस्कारों से 10,000 पेबैक प्वाइंट अर्जित करें।
  • पेबैक प्वाइंट – अपने कार्ड पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपए (ईंधन को छोड़कर) पर 2 पेबैक पॉइंट अर्जित करें
  • प्रत्येक 100 रुपए खर्च पर 1 पेबैक पॉइंट प्राप्त करें उपयोगिताओं और बीमा श्रेणियों पर 
  • मूवी बेनिफिट – Buy One Get One के तहत हर महीने 2 मानार्थ मूवी टिकट www.bookmyshow.com के माध्यम से बुक करने पर
  • डाइनिंग छूट – पार्टनर रेस्टोरेंट में डाइनिंग बिल पर कम से कम 15% की छूट।  
  • सुविधा शुल्क छूट – 4000 रुपये से कम के ईंधन लेनदेन पर 1% छूट HPCL पंपों पर।
  • प्रति तिमाही एक कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज विज़िट
  • प्रति तिमाही एक कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक रेलवे लाउंज विज़िट की सभी नई सुविधा प्राप्त करें। 

3. ICICI Bank Rubyx Credit Card

इस क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस 2000 रुपए + GST है और इस कार्ड हेतु आपकी न्यूनतम आय 35,000 रुपए प्रति माह होनी चाहिए और इस कार्ड की यूजर रेटिंग 4 स्टार की है।

Key Features and Benefits :-

  • लाउंज एक्सेस: प्रति तिमाही चुनिंदा हवाई अड्डे और रेलवे लाउंज में 2 रेलवे लाउंज एक्सेस और 2 एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस प्राप्त करें।
  • रिवॉर्ड प्वॉइंट: ग्राहक निम्नलिखित तरीके से पेबैक प्वॉइंट अर्जित करते हैं: 2 पेबैक प्वॉइंट प्रति 100 रुपए घरेलू रूप से खर्च किए गए,ईंधन खरीद पर मान्य नहीं
  • प्रति 100 रुपए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खर्च करने पर 4 पेबैक पॉइंट्स मिलते हैं।  
  • मास्टरकार्ड एक्सक्लूसिव ऑफर: मास्टरकार्ड विभिन्न श्रेणियों पर बहुत सारी छूट, ऑफर प्रदान करता है।  ग्राहक होटल में ठहरने, परिधानों, भोजन आदि पर छूट प्राप्त कर सकते हैं।

ICICI Credit Card हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (ICICI Credit Card Apply Online)

ICICI Credit Card के लिए अप्लाई करने के लिए आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं;

Step 1. ICICI Bank क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने हेतु सबसे पहले आप निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करें और इंस्ट्रक्शन फॉलो करे।

Click here for ICICI Credit Card Apply

Step 2. यहां आपको सारे क्रेडिट कार्ड की लिस्ट मिल जायेगी जिस भी क्रेडिट कार्ड के लिए आप आवेदन करना चाहते है उसके नीचे अप्लाई का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

Step 3. अब आप अपना पूरा नाम, e-mail ID, शहर, pan card number दर्ज कर कंटिन्यू पर क्लिक करना है।

Step 4. इसके बाद एम्प्लॉयमेम्ट टाइप चुने और अपनी इनकम, कंपनी चुन कर कंटिन्यू पर क्लिक करें।

Step 5. अब अगर आपका ICICI bank में अकाउंट है या नहीं वह चुने।जिसके बाद अपना मोबाइल नंबर इंटर कर गेट ओटीपी पर क्लिक करेंगे और वेरीफाई कर लेंगे जिसके बाद आपकी क्रेडिट कार्ड हेतु एलिजिबिलिटी आ जायेगी।

Step 6. फिर आप अपना जन्म तिथि दर्ज करके केप्च को फिल करेंगे और टर्म एंड कंडीशन को अग्री करेंगे और सबमिट कर देंगे।

Step 7. इसके बाद ICICI Bank Credit Card का एक एजेंट आपसे कांटेक्ट करेगा और ई केवाईसी करेगा जिसके बाद पोस्ट से आपको क्रेडिट कार्ड भेज दिया जायेगा।

Step 8. अब आप ICICI Bank Credit Card की एप्लीकेशन डाउनलोड कर मोबाइल नंबर से लॉगिन कर ले आपके सामने आपका वर्चुअल कार्ड शो होगा और यही से आप अपने क्रेडिट कार्ड को मैनेज कर सकते हैं और स्टेट्स चेक व बिल पे कर सकते हैं।

तो इस तरह से ऐप क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ICICI Credit Card Customer Care Number 

ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड से सम्बन्धित आपके कोई प्रश्न है या ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने में कोई समस्या आती है तो आप इनके कस्टमर एक्जीक्यूटिव के साथ आसानी से बात कर सकते है यहां आपको लाइव चैट का फिचर और 24×7 सर्विस भी देती है जिससे आप अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं :

Customer care Number –

Personal Banking: 1860 120 7777

Wealth/private Banking: 1800 103 8181

Corporate/Business/Retail Institutional Banking: 1860 120 6699

ICICI Bank Credit Card Number: 1800 1020 1239

Official website: www.icicibank.com

निष्कर्ष (Conclusion)

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना ICICI Bank Credit Card के बारे में की कौन सा ICICI Credit Card आपको लेना चाहिए और सारी ICICI Credit Card की लिस्ट भी बताई है साथ में क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है यह भी बताई गई है तो अगर आप भी इस क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो अभी अप्लाई करें और अपनी योग्यता अनुसार क्रेडिट लिमिट प्राप्त करें तो मुझे उम्मीद है आपको सारी जानकारी अच्छे से समझ आई होगी तो आज के लिए बस इतना ही ऐसे ही क्रेडिट कार्ड , इंश्योरेंस, फाइनेंस , मनी मेकिंग से सम्बन्धित जानकारी के लिए हमें फॉलो करें साथ में अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर करें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप हमें कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं।

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

Q. 1. कौन सा ICICI Credit Card Best है?

अगर फीस के मामले में कहा जाए तो मेरे विचार से ICICI platinum Credit card बेस्ट हैं क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार की फीस देय नहीं हैं। 

Q. 2. ICICI Bank Credit Card लेने हेतु पात्रता (ICICI Credit Card eligibility) क्या है?

ICICI Credit Card लेने हेतु आपके पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए:
भारत का एक नागरिक हो।
आयु सीमा 21 वर्ष से 58 वर्ष के बीच हो और अगर सैलरीड है तो 65 वर्ष अधिकतम आयु सीमा होनी चाहिए।
अगर सेल्फ एंप्लॉयड है तो आवेदन के समय मांगी गई न्यूनतम आय होनी चाहिए।

Q. 3. ICICI Bank Credit Card लेने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है?

इस क्रेडिट कार्ड को लेने हेतु आपको 3 प्रकार के क्रेडिट कार्ड की जरूरत पड़ सकती है :रेसिडेंस प्रुफ
आईडेंटिटी प्रूफ
इनकम प्रुफ
सैलरी स्लिप या आईटीआर

Read Also: Axis Bank Credit Card online Apply


Share this Article