ICICI Lombard Aarogya Sanjeevani Policy Review | ICICI Lombard Aarogya Sanjeevani Policy क्या है

Share this Article

JOIN US

ICICI Lombard Aarogya Sanjeevani Policy Review: नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग Freeonlineupdate.com पर आज के इस आर्टिकल पोस्ट में हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है ICICI Lombard Aarogya Sanjeevani Policy के बारे में तो यदि आप भी Health Insurance Policy के बारे में Search कर रहे हैं तो आज का यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है इस पोस्ट में हम ICICI Lombard की इस Policy के बारे में उन संपूर्ण जानकारियों को cover करेंगे जो एक Policy Buyer को पता होनी चाहिए तो इस पोस्ट को शुरु से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़े।

ICICI Lombard Aarogya Sanjeevani Policy क्या है?

यदि आप Health Insurance के बारे में सर्च कर रहे है तो ICICI Lombard Aarogya Sanjeevani Policy आपके लिए एक ideal Choice हो सकती है जो आपके basic Health Needs के लिए आपको Coverage प्रदान करती है। यह एक standard Policy है जो आपको और आपके पूरे परिवार को medical emergency में सहायता प्रदान करती है। यह आपके medical bill और expenses को भी कवर करती है आपके pre and post hospitalization पर। आप न्यूनतम 1 लाख से लेकर 5 लाख तक के sum insured से शुरू कर सकते हैं इसके अलावा आपको यहां cashless medical care, lifelong Renewability Benefit, sum insured पर 5% cumulative Bonus, In Patient AYUSH Treatment और अन्य Dental and Cataract treatment उपल्ब्ध कराती है।

ICICI Lombard Aarogya Sanjeevani Policy Eligibility

आइए जानते है ICICI Lombard Aarogya Sanjeevani Policy हेतु Policyholder के पास क्या पात्रता होनी चहिए:

  • Policy Holder की न्युनतम आयु 18 वर्ष से लेकर अधिकतम 65 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • Dependent Children की आयु 3 माह से 25 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • आपके पास health Policy से संबन्धित सारी जरुरी दस्तावेज होनी चाहिए।

ICICI Lombard Aarogya Sanjeevani Policy Benefits

आइए जानते हैं यह policy अपने Users को क्या Benefits provide करता है;

  • In-patient hospitalisation: इसके अन्तर्गत आपको room rent, nursing, boarding पर 2% का sum insured अधिकतम 5000 रुपए प्रति दिन। ICU और ICCU पर आपको 5% का sum insured अधिकतम 10000 रुपए प्रति दिन। surgeon’s fee, doctor’s fee, anaesthesia, blood, oxygen, operation theatre charges आदि भी इस Policy में Cover है।
  • Pre and post hospitalisation: आपके hospitalization के 30 दिन पहले और post Hospitalization के 60 दिनों तक medical Expenses उपल्ब्ध कराया जाता है।
  • In-patient AYUSH treatment: आपको alternative Treatments जैसे Ayurveda, Unani, Siddha and Homeopathy (AYUSH) पर किसी भी सरकारी और प्राईवेट संस्था से cover प्राप्त कर सकते हैं।
  • Day Care Procedures: 24 घण्टे के अन्दर hospital Care Treatment और medical bills के खर्चे कवर की जाती है।
  • Emergency Ambulance cover: 2000 रुपए तक Emergency Road ambulance Cover प्रदान किया जाता है।
  • Cataract treatment: Cataract treatment पर आपको 25% तक का sum insured या 40,000 रुपए तक प्रदान किया जाता है।
  • Dental treatment and Plastic surgery: Disease और injury के दौरान medical Costs भी कवर होती है इस policy में।
  • Pre-existing diseases: विशेष pre existing Disease पर भी आपको 4 साल का waiting period मिल जाता है।
  • Floater benefit: 3 साल के बच्चें से लेकर वयस्क तक इस policy से Floater Benefits प्रदान किया जाता है।
  • Tax benefits: सेक्शन 80D के तहत Tax Deduction पर आपको 25000 रुपए तक और senior citizen को 50,000 रुपए तक tax Benefit मिलता है।
  • Lifelong renewability: बिना किसी capping period के आपको policy renew पर flexibility मिल जाता है।
  • Cumulative bonus: प्रति claim आपको अतिरिक्त 5% sum insured जो अधिकतम premium amount पर 50% तक का sum insured मिल जाता है।
  • Free look period: आपको 15 दिनों का Free look Period मिल जाता है जिसमे आप अपनी Policy के अच्छा न लगने पर उसे cancel कर सकते हैं।

7 Reasons to Buy ICICI Lombard Aarogya Sanjeevani Policy

ICICI Lombard Aarogya Sanjeevani Policy को क्यों खरीदना चाहिए आइए जानते हैं;

  • 99.8% Health Claim Settlement Ratio (FY 20-21)
  • Receive Cashless medical Care at your Nearby Hospital
  • Secures Medical Costs For AYUSH Treatment
  • Speedy Approvals For Your Claim
  • Enjoy Extra Sum Insured on Every Claim-Free Year
  • Choose s Sum Insured that you are Comfortable with
  • Avail Tax Benefits 

How to Claim ICICI Lombard Aarogya Sanjeevani Policy

आप अपने Health Insurance Claim के लिए नीचे दिए स्टेप्स को follow कर सकते हैं;

Step 1. आप इनके किसी भी network hospital में admit हो सकते हैं।

Step 2. उसके बाद आप अपने pre authorization form और उससे जुड़ी दस्तावेज fax के माध्यम से send करें।

Step 3. ICICI Lombard Health Care team आपके किए claim की review करता है और उसे reject या accept करता है।

Step 4. और ICICI Lombard Health Care team द्वारा आपका claim settle कर दिया जाता है।

ICICI Lombard Aarogya Sanjeevani Policy Customer Care Number

दोस्तों इस health Policy से संबन्धित किसी भी प्रकार की समस्या या अपने संबन्धित प्रश्नों के लिए आप 24×7 ICICI Lombard के supportive team से सीधे कॉल के माध्यम से बात कर सकते हैं

Call on: 1800 2666 (toll-free)

Whatsapp No.: +917738282666

E-mail ID: customersupport@icicilombard.com

Conclusion (निष्कर्ष)

तो इस तरह से आज के इस पोस्ट में हमने विस्तार से जाना ICICI Lombard Aarogya Sanjeevani Policy के बारे में मुझे उम्मीद है इस पोस्ट से आपको इस Health Policy से संबन्धित वे सारी जानकारी मिलेगी जो आप Search कर रहे होंगे तो आज के लिए बस इतना ही यदि अब भी आपको मन में इस policy से संबन्धित कोई प्रश्न है तो आप हमसे comment Box के माध्यम से जान सकते है या इनके Supportive team से कॉल करके भी सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते हैं। आज के पोस्ट में बस इतना ही ऐसे ही Loan, Credit Card, Insurance, Finance, Money Making से संबन्धित अधिक जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहे और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो Health Insurance लेना चाहते हैं।

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

Q. 1. ICICI Lombard Aarogya Sanjeevani Policy का Tenure क्या है?

इस Health Policy में आपको 1 साल के लिए Health Covered प्रदान किया जाता है।

Q. 2. ICICI Lombard Aarogya Sanjeevani Policy क्या sum insured Provide करती है?

Aarogya Sanjeevani Policy में आपको sum insured 1 लाख रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का विकल्प मिल जाता है।

Q. 3. Family Floater Plan में कितने members add कर सकते है?

Family Floater Plan में आप 2 adult और 3 children add कर सकते हो।

Read Also: ICICI Lombard Complete Health Insurance Policy Review | Complete Health Insurance Policy क्या है


Share this Article

1 thought on “ICICI Lombard Aarogya Sanjeevani Policy Review | ICICI Lombard Aarogya Sanjeevani Policy क्या है”

Leave a Comment