ICICI Lombard Befit Cover Policy Review | Befit Cover Policy क्या है

Share this Article

JOIN US

ICICI Lombard Befit Cover Policy Review: नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है Freeonlineupdate.com पर आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है ICICI Lombard Befit Cover Policy के बारे में संपूर्ण जानकारी तो यदि आप भी इस policy को खरीदने की सोच रहे है तो आज का यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है अतः इसे शुरू से लास्ट तक जरूर पढ़ें।

ICICI Lombard Befit Cover Policy क्या है?

BeFit Cover Policy Wellbeing पर आधारित Health Insurance का एक नया दृष्टिकोण है जो आपके हर दिन को सर्वश्रेष्ठ बनाने में मदद करने के लिए लॉन्च किया गया है यह BeFit Cover एक add-on Cover Policy है, इसे केवल अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके ICICI Lombard की बेस स्टैंड-अलोन Health Insurance Policy के साथ प्राप्त किया जा सकता है। यह coverage OPD जरुरतों के लिए Cashless आधार पर  treatment सुविधा प्रदान करता है। इसके  अलावा आप इसमें physiotherapist, Doctors से physical या Virtual Consultation ले सकतें हैं।

ICICI Lombard Befit Cover Policy Eligibility

ICICI Lombard Befit Cover Policy हेतु आवश्यक पात्रता निम्नलिखित है जो नीचे बताई गई है;

  • इस policy हेतु एक individual की न्यूनतम entry age है 6 साल, floater plan के अन्तर्गत 3 माह से 5 साल के बच्चें भी सम्मिलित किए जा सकते है। अधितम entry age 65 वर्ष है। Floater Policy में dependent Children की अधिकतम आयु 20 वर्ष है।
  • Premium Rate आपके sum insured और policy tenure के coverage के आधार पर मिलता है।
  • PolicyHolder के पास सभी आवश्यक सभी दस्तावेज Claim हेतु होनी चाहिए।

ICICI Lombard Befit Cover Policy Inclusions

  • 24X7 Doctor Consultations: साल में 18 physical और असीमित virtual Consultation ले सकते हैं। और quick E-Consultation के लिए General physician और diagnosis के लिए super specialist से फोन के माध्यम से 24×7 connect हो सकतें हैं।
  • Lab Test and Minor Procedure Cover: इनके network medical practitioner पर यह policy से सारे lab Test और minor Procedure के खर्चे भी कवर करती है।
  • Pharmacy Cover: Befit आपके medication के खर्चे भी कवर करती है साथ ही जब भी आप injured और unhealthy हो आपको medicines और medical Consumables की coverage भी प्रदान करता है।
  • Physiotherapy (up to 12 sessions each year)*  आप Physiotherapist से आपके bone, joint और muscle pain संबंधित समस्या के लिए भी इस Policy से Cover प्राप्त कर सकते हैं।
  • e-Counselling (avail up to unlimited e-sessions each year)*: इसके IL Take care App से आप health से संबन्धित virtual support session ले सकते हैं साथ ही personal और lifestyle imbalance, stress, anxiety, pre-marital counselling, parenting और child care, speech impairment, psychological/mental illness आदि समस्या के लिए भी Consultation ले सकते हैं।
  • Wellbeing Program: इनका Wellbeing Reward Program आपकी मदद करता है आपके desired Health Goals को achieve करने में साथ ही Digital Platform के जरिए आपके Physical और mental Wellbeing को promote करता है।
  • Health Management Program: इसका health management program आपके Health की नियमित monitoring और समय समय पर intervention करता है Concrete plan के साथ। 
  • Diet and Nutrition e-consultation: प्रति वर्ष आप असीमित consultation ले सकते हैं। आप अपने diet और nutrition के लिए भी consultation ले सकते हैं जो आपके Health Improvement में आपकी मदद करेंगे।
  • Preventive Care: Policy period में cashless आधार पर साल में एक बार इनके network health care provider से routine और preventive health check- up ले सकते है यदि आप वयस्क 21 साल या अधिक उम्र के हैं।
  • Health Assistance (HAT): आपके Health Condition से संबन्धित सारे queries की quick information ले सकते हैं इनके helpline number पर कॉल करके।
  • Ambulance Assistance: आपातकालीन चिकित्सा भर्ती हेतु आपके नजदीक hospital, Clinic या Nursing Home तक पर transportation हेतु Ambulance की सुविधा।

ICICI Lombard Befit Cover Policy Exclusions

  • Medical Exclusion
  • Inpatient treatment और daycare treatment इस policy के अन्तर्गत सम्मिलित नहीं हैं।
  • निजी देखभाल, घर पर या नर्सिंग सुविधा में respite Care के अलावा Nurses, assistant या non skilled person से किसी प्रकार की उपचार या सुविधा भी सम्मिलित नहीं है।
  • साथ ही बीमार व्यक्ति के physical, social, emotional, और spiritual जरुरतों जैसी सुविधा भी प्रदान नहीं की जाती।
  • Non-Medical Exclusion
  • इस Befit policy में बताई गई सभी प्रकार की विशिष्ट treatment और excluded Expenses (non medical) का ही जो policy wording list में है कवर किया जाता है।

ICICI Lombard Befit Cover Policy Benefits

आइए जानते है ICICI Lombard Befit Cover policy में आपको कौन कौन से benefits दिए जाते हैं: 

  • Outpatient consultation
  • Physiotherapy
  • Pharmacy cover
  • E-counselling
  • Diet and Nutrition e-consultation
  • Teleconsultation
  • Preventive Healthcare
  • Ambulance Assistance

How to Buy ICICI Lombard Befit Cover Policy

ICICI Lombard Befit Cover Policy एक add-on Cover है जो की नीचे दिए गए निम्नलिखित Health Insurance policy में add on कर खरीदा जा सकता है:

  • ICICI Lombard Complete Health Insurance
  • ICICI Lombard Health Booster
  • Aarogya Sanjeevani Policy

ICICI Lombard Befit Cover Policy Customer Care

Policy से संबन्धित किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर आप नीचे दिए toll free number से इनके customer support team से बात कर अपनी समस्या का समाधान ले सकते हैं:

Call on: 1800 2666 (toll-free)

Whatsapp No.: +917738282666

E-mail ID: customersupport@icicilombard.com

Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तों इस तरह से आज के इस policy में हमने जाना ICICI Lombard Befit Cover Policy के बारे में मुझे उम्मीद है इस पोस्ट से आपको इस policy से संबंधित सारी जानकारी मिल गई होगी यदि आपके मन में इस पोस्ट को पढ़ने के बाद और कुछ भी प्रश्न है तो comment Box के माध्यम से हमसे जान सकते है या अधिक जानकारी के लिए इनके Helpline Number पर भी कॉल कर सकते हैं तो आज के लिए बस इतना ही ऐसे ही loan, Credit Card, Insurance, Finance, Money Making से संबन्धित जानकारी पाने के लिए हमसे जुड़े रहे साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

Q. 1. ICICI Lombard Befit Cover Policy क्यों खरीदना चाहिए?

इस policy में आपको कई तरह की policy Cover मिल जाती है जो यह दावा करता है जैसे: 
– out of Hospital
– Preventive Health care
– Wellbeing
– Value Added Services

Q. 2. ICICI Lombard Befit Cover Policy हेतु cashless claim services कैसे ले सकतें हैं?

Cashless Claim service लेने के लिए आपको जरूरत है:
Download: App Store से IL Take care App download करें।

Register: डाउनलोड करने के बाद Policyholder को registration करने की जरुरत है और उसके बाद home page में login करें।

Claim: Cashless Benefit लेने के लिए home page पर आपको respective service icon मिल जायेगा जिस पर क्लिक करके Claim ले सकते हैं।

Q. 3. ICICI Lombard Befit Cover Policy Renewal हेतु अधिकतम आयु सीमा क्या है?

इस Policy हेतु किसी भी प्रकार की अधिकतम आयु सीमा नहीं है। Policy Buyer किसी भी age में policy renewal करा सकता है।

Read Also: ICICI Lombard Corona Kavach Policy Review Corona Kavach Policy क्या है


Share this Article

1 thought on “ICICI Lombard Befit Cover Policy Review | Befit Cover Policy क्या है”

Leave a Comment