ICICI Lombard Complete Health Insurance Policy Review | Complete Health Insurance Policy क्या है

Share this Article

JOIN US

ICICI Lombard Complete Health Insurance Policy Review : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग Freeonlineupdate.com पर आज के इस आर्टिकल पोस्ट में हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है ICICI Lombard Complete Health Insurance Policy के बारे में तो यदि आप भी Google पर अपने और अपने परिवार के लिए Best Health Insurance Policy के बारे में सर्च कर रहे हैं तो आज का यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है तो इस पोस्ट को शुरु से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़ें।

ICICI Lombard Complete Health Insurance Policy क्या है?

ICICI Lombard Complete Health Insurance Policy आपके स्वास्थ्य और fitness से संबन्धित medical खर्चों से आपको और आपके परिवार को secure करता है यह एक Comprehensive Policy है। जो आपके सामान्य HealthCare जरुरतों को पूरा करता है इसमें आपको Family Floater का option भी मिल जाता है। आप अपने परिवार के Health के लिए medical needs जैसे : Maternity Cover, OPD Cover, critical illness cover, donor expenses cover आदि को पूरा करता है। इसमें आपको कई तरह के noteworthy Features देखने को मिल जाती है जैसे: no limit on hospital room rent, no co-pay, no pre-medical check-up साथ ही complimentary health check-up coupons भी Family Floater plan में मिलता है।

ICICI Lombard Complete Health Insurance Policy Eligibility

आइए जानते है ICICI Lombard Complete Health Insurance Policy खरीदने के लिए आपके पास कौन सी eligibility होनी चाहिए:

  • यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है तो आप अपने या अपने परिवार के सदस्यों के लिए Health Insurance ले सकते हैं।
  • यदि आप Family Floater Insurance Plan के अन्तर्गत अपने बच्चे के लिए Insurance लेना चाहते है तो उसकी उम्र 3 माह से अधिक होनी चाहिए और यदि आप Individual Health plan लेते है बच्चे के लिए तो उम्र 6 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • यदि आप किसी 46 वर्ष से अधिक के व्यक्ति के लिए Insurance Plan लेना चाहते है तो medical Test की proof देनी होती है।
  • Health insurance policy हेतु बच्चे की न्यूनतम आयु 91 दिन से अधिक होनी चाहिए।
  • Policy Buyer के पास Insurance हेतु आवश्यक सभी दस्तावेज होनी चाहिए। 

ICICI Lombard Complete Health Insurance Policy क्यों लेना चहिए?

  • Medical costs are skyrocketing: आज medical Expenses काफी अधिक महंगे हैं। Family Floater Health Insurance Plan Safeguard तरीका है अपने और अपने परिवार को secure करने का।
  • Employer provided health policy is not enough: corporate में Employees को दी जाने वाली Health Policy काफी नहीं है।
  • Lifestyle diseases are on the rise: हमारे दिनचर्या में लगातार कई तरह की बीमारियां बढ़ रही है और नई नई महामारी आ रही है।
  • You can save some on family health insurance premium: Health Plan के अन्दर sum insured से आप smartly अपने family को Cover कर सकते हैं। यहां आपको multiple policy मिल जाता है।
  • Family’s healthcare needs get covered in one go: अपने Health Checkup, viral flu, seasonal sickness और illness के खर्चे भी cover की जाती है साथ ही OPD Cover भी प्रदान की जाती है।
  • You get tax benefit on health insurance premium: सेक्शन 80D के तहत आपको टैक्स बेनेफिट भी प्रदान की जाती है।

ICICI Lombard Complete Health Insurance Policy Benefits

  • Hospital daily cash allowance & convalescence benefit: आपको daily Cash allowance 1000 रुपए से 3000 रुपए तक मिलता है साथ ही प्रति सदस्य को 10,000 रुपए तक भी convalescence benefit मिल जाता है।
  • Donor expenses & critical illness cover: donor को भी 50,000 रुपए तक का medical expenses दिया जाता है। 10 लाख के sum insured पर 50% अधिक का benefit।
  • Outpatient treatment, wellness cover, maternity benefit & new born baby cover: Doctor Consultations fees, maternity Benefit आदि उपल्ब्ध कराया जाता है।
  • Nursing at home & compassionate visit cover: आपके discharge होने के 30 दिन बाद और 15 दिन पहले तक आपको Compassionate Visit cover और घर में Nurshing सुविधा भी प्रदान की जाती है।

Top Reasons to Buy ICICI Lombard Complete Health Insurance Policy

  • Never pay out-of-pocket again in case of hospitalisation
  • No co-payment required
  • Pre-existing diseases are covered
  • You can avail unlimited reset benefit
  • No capping on room rent
  • You can enjoy additional sum insured
  • Fast, convenient cashless claims

Family के लिए Health Insurance Policy खरीदने के फायदे:

Family Health Insurance प्लान लेने पर आपको नीचे दी गई benefits मिल जाती है:

  • Covers entire family: परिवार के सभी सदस्यों को Health Insurance Cover किया जाता है।
  • Affordable premiums: इस पर आप अपने बजट और सुविधा अनुसार अपने लिए premium Plan चुन सकते हैं।
  • High coverage: आपके परिवार के सभी सदस्यों को illness के लिए cover किया जाता है और सभी को sum insured प्रदान किया जाता है।
  • Flexibility to add members: आप existing family plan प्लान में अपने अनुसार dependant member add कर सकते हैं।
  • Tax benefits: section 80D के तहत Tax Deduction पर आपको tax Benefit मिलता है।

How to Buy ICICI Lombard Complete Health Insurance Policy

  • Get Quote: सबसे पहले Family Insurance Plan के लिए अपनी Basic Details जैसे परिवार के सदस्य की संख्या, उनकी आयु , Contact Details आदि Provide करें।
  • Pick Plan: अपनी जरुरतों और budget के अनुसार अपने लिए एक best Health Insurance Plan चुने।
  • Pay: Family Health Insurance Premium के लिए पेमेंट करें और अपनी journey शुरू करें।

ICICI Lombard Complete Health Insurance Policy Customer Care

ICICI Lombard Health Insurance Policy से संबन्धित किसी भी प्रकार की quires या समस्या होने पर आप call, sms, WhatsApp या email के माध्यम से Customer Support team से सीधे बात कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है। 

Call on: 1800 2666 (toll-free)

Whatsapp No.: +917738282666

E-mail ID: customersupport@icicilombard.com

Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तों इस तरह से आज के इस ऑर्टिकल पोस्ट में हमने जाना ICICI Lombard Complete Health Insurance Policy के बारे में विस्तार से मुझे उम्मीद है आपके लिए यह पोस्ट useful होगा और आपको इस पोस्ट से इस policy से संबन्धित सारे सवालों के जवाब मिल गई होगी तो यदि आप भी ICICI Lombard से Health Insurance लेने की सोच रहे हैं तो किसका इंतजार कर रहे हैं अभी आवेदन करें। तो आज के लिए बस इतना ही ऐसी ही loan, Credit Card, Insurance, Finance, Money Making से संबन्धित जानकारियों के लिए हमें फॉलो करना ना भूले और इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर करें जो Health Insurance लेना चाहते हैं।

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

Q. 1. ICICI Lombard Complete Health Insurance Policy में क्या क्या Covered है?

ICICI Lombard Complete Health Insurance Policy में आपको कई तरह के policy Cover मिल जाती है जैसे: health shield, health shield plus, health elite and health

Q. 2. Family Health Insurance क्या है?

Family Health Insurance plan में दोनो आप और आपके परिवार के सदस्यों के Health को secure किया जाता है।

Q. 3. Health Insurance Policy खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Health insurance policy खरीदने से पहले इन features को जरूर check करें;
Coverage under family insurance plans
Cashless hospitalisation
Flexibility in sum-insured
Maximum renewal age
Claim settlement process

Read Also: ICICI Lombard Befit Cover Policy Review | Befit Cover Policy क्या है


Share this Article

2 thoughts on “ICICI Lombard Complete Health Insurance Policy Review | Complete Health Insurance Policy क्या है”

Leave a Comment