ICICI Lombard Health Booster Insurance Policy Review Hindi | Health Booster Plan क्या है

Share this Article

JOIN US

ICICI Lombard Health Booster Insurance Policy Review: नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग Freeonlineupdate.com पर आज के इस आर्टिकल पोस्ट में हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं ICICI Lombard Health Booster Insurance Policy के बारे में तो यदि आप भी इस Health Insurance के बारे में google पर Search कर रहे हैं तो आज का यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए इस पोस्ट में हमने इस Health Insurance से जुड़ी उन सभी जानकारियों के बार में बताया है जो Health Policy लेने से पहले Policy Holder को पता होनी चाहिए तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

ICICI Lombard Health Booster Insurance Policy क्या है?

Health Booster Plan एक super top up Health Insurance Plan है जो आपको तब कवर प्रदान करती है जब आपका Basic Insurance plan गिरने लगता है तब आपके Health Insurance को boost करता है। आईए इसे एक उदाहरण से समझते है मान लीजिए की आप hospitalised है और bill 15 लाख का आता है परन्तु आपके health insurance की लिमिट केवल 10 लाख है तब इसमें Health Booster Policy आपकी सहायता करता है और आपको अतिरिक्त 5 लाख उपल्ब्ध कराता है। यह policy न्युनतम premium में अधिक sum insured देता है और आपके health insurance को boost करता है बीना आपके बजट को stretch किए।

ICICI Lombard Health Booster Insurance Policy Eligibility

  • यदि आप 18 वर्ष से अधिक आयु के है तो Health Booster Insurance Policy को अपने और अपने परिवार के सदस्यों, बच्चों और Parents के लिए खरीद सकते है इस पर कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है।
  • यदि आप Family Floater Plan के अन्तर्गत अपने child को cover करना चाहते है तो उसकी आयु 3 माह से अधिक होनी चाहिए। और यदि individual खरीदना चाहता है तो 6 साल से अधिक आयु का होना चाहिए।
  • यदि एक individual Health Policy लेना चाहता है तो उसकी आयु 45 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। और उसे medical test proof भी देना होगा।
  • PolicyHolder के पास Health Insurance हेतु आवश्यक सभी दस्तावेज होनी चाहिए।

ICICI Lombard Health Booster Insurance Policy Inclusions

  • In-Patient Treatment: यदि आप 24 घंटों से अधिक समय के लिए hospitalaised होते है तो अस्पताल में लगने वाले medical expenses का खर्च दिया जाता है।
  • Day Care Treatment: day Care Treatment जैसे eye operation, ligament tear surgery, or tonsillectomy आदि के खर्चे के लिए भी cover किया जाता है।
  • In-Patient AYUSH Treatment: Ayurveda, Unani, Siddha और Homeopathy (AYUSH) treatment आदि के लिए Hospitalisation expenses का खर्च प्रदान किया जाता है।
  • Donor Expenses: organ Transplant surgery के लिए hospital experience और sum insured भी प्रदान किया जाता है।
  • Pre and Post Hospitalisation: 60 दिन के पहले और 90 दिन के बाद तक आपके medical Expenses का खर्च दिया जाता है।
  • Road Ambulance Cover: आपातकालीन स्थिति में 1% sum insured का road Ambulance experience Cover किया जाता है अधिकतम 5000 रुपए तक।
  • Pre-Existing Diseases: 2 साल के लिए आपको Pre Existing Diseases के लिए भी cover किया जाता है।
  • Floater Benefits: इस benefit के अन्तर्गत आप 2 adult और 3 children को floater plan में add कर सकते हैं।
  • Lifetime Renewability: आप अपने Health Insurance Top up Plan को बिना किसी age limit और restriction के करा सकते हैं।
  • Tax Benefit: सेक्शन 80D के तहत प्रीमियम पर tax saving benefits प्रदान किया जाता है।
  • Cashless Hospitalisation: 6700+ Health Provider पर cashless Hospitalisation की सुविधा उपलब्ध है।
  • Domiciliary Hospitalisation Cover: domiciliary Hospitalisation पर medical Expenses और sum insured प्रदान किया जाता है।
  • Reset Benefit: आपके sum insured benefit पर 100% तक reset Benefit मिलता है।
  • Wellness Program: यह प्रोग्राम incentivise और रिवार्ड को प्रमोट करता है और साथ में कई तरह के wellness services और OPD expenses को भी वहन करता है।

ICICI Lombard Health Booster Insurance Policy Exclusions

  • भारत से बाहर treatment का खर्च।
  • Alcohol और drugs का Abuse 
  • Sucide या self-inflicted injuries का खर्च।
  • Dental treatment का खर्च।
  • Hazardous sports, war, civil war और breach of law जैसे expenses भी वहन नहीं करता।

Add-on Benefits Of ICICI Lombard Health Booster Insurance Top up plan

  • Hospital Daily Cash: आपके hospitalisation पर आपको रोजाना fixed allowance 1000 से 3000 रुपए तक दिया जाता है।
  • Convalescence Benefit: यदि आप 10 या अधिक Consecutive दिनों के लिए hospitalised होते है तो fixed benefit amount दिया जाता है जो policy में केवल एक बार यूज कर सकते हैं।
  • Personal Accident Cover: nomini को policyHolder के किसी कारण से accident death या permanent total Disablement पर Fixed Benefit amount प्रदान किया जाता है। 
  • Temporary Total Disablement (TTD) Rehabilitation Cover: rehabilitation और temporary accident resulting पर fixed benefit amount दिया जाता है।
  • Repatriation of Remains: insured व्यक्ति के मृत्यु के बाद उसके transportation के लिए भी सहायता देता है।
  • Critical Illness Cover: पहले diagnosis पर lump sum amount पे किया जाता है। Critical illness के लिए भी Cover प्रदान किया जाता है।

ICICI Lombard Health Booster Insurance Policy Customer Care

इस Health Insurance Policy से संबन्धित Queries और इसे संबन्धित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप सीधे call के माध्यम से इनके Customer Care Executive से बात कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है यह 24×7 आपको customer support देता है।

Call on: 1800 2666 (toll-free)

Whatsapp No.: +917738282666

E-mail ID: customersupport@icicilombard.com

Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तों इस तरह से आज के इस ऑर्टिकल पोस्ट में हमने जाना ICICI Lombard Health Booster Insurance plan के बारे मुझे उम्मीद है इस पोस्ट से आपको इस Health Insurance से संबन्धित सारी जानकारी मिल गई होगी अगर अब भी आपके मन में इस policy से संबंधित कोई प्रश्न है तो हमें comment Box के माध्यम से पूछ सकते हैं या सीधे इनके Supportive team से कॉल के माध्यम से अपने सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते हैं तो आज के लिए बस इतना ही ऐसे ही loan, Credit Card, Insurance, Finance, Money Making से संबन्धित अधिक जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करें और अपने उन दोस्तों के साथ पोस्ट को शेयर करें जिन्हें ऐसी जानकारी पढ़ना पसंद है।

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

Q. 1. ICICI Lombard Health Booster Insurance Top up क्यों खरीदें?

आईए जानते है ICICI Lombard Health Booster Insurance Policy क्यों लेना चाहिए;

– Individual और Family plan पर आपको 5 लाख से 50 लाख तक का sum insured मिल जाता है।
– आपको यहां flexible deductible विकल्प 3/4/5 लाख रुपए तक का। 
– 2 से 3 साल के policy पर 10% से 12.5% तक का discount।
– Sum insured के लिए no pre-policy medical Test 10 लाख तक का।

Q. 2. ICICI Lombard Health Insurance Claim कैसे लें?

Health insurance Claim करने के लिए आप निम्न तरीके अपना सकते हैं;
1. 1800 2666 toll free number पर कॉल करके।

2. Official Website पर visit करके।

3. IL Take Care App पर login करके।

4. Email के माध्यम से ihealthcare@icicilombard.com

Q. 3. अपने ICICI Lombard Health Booster Insurance Policy का renew कैसे करें?

आप अपने Health policy का renew online या toll-free number 1800 2666 पर कॉल करके करा सकते हैं।

Read Also: ICICI Lombard Aarogya Sanjeevani Policy Review | ICICI Lombard Aarogya Sanjeevani Policy क्या है


Share this Article

2 thoughts on “ICICI Lombard Health Booster Insurance Policy Review Hindi | Health Booster Plan क्या है”

Leave a Comment