नमस्कार दोस्तों आज हम इस लेख में हम आपको ICICI PRUDENTIAL Life Insurance के प्लान ICICI Pru iProtect Return of Premium Plan के benefits और features के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। ICICI Life Insurance का यह प्लान बहुत से बेनिफिट्स के साथ उपलब्ध है। यह एक टर्म insurance प्लान है जो की maturity होने के बाद प्रीमियम वापस देता है साथ ही साथ अधिक sum assured के साथ लाइफ कवर करता है।
Table of Contents
ICICI Pru iProtect Return of Premium Plan में उपलब्ध ऑप्शन
1. Level Cover with Return of Premium
इस ऑप्शन में बीमाधारक का कवर पॉलिसी टर्म तक समान रहेगा। पॉलिसी के पूरी हो जाने के बाद आपका प्रीमियम भी रिटर्न हो जायेगा। जितना बीमाधारक ने प्रीमियम पेमेंट किया है उसका 105% मिलेगा
उदाहरण
- एक व्यक्ति जो 35 वर्ष के उसने 40 वर्ष के पॉलिसी टर्म के साथ 1 करोड़ का प्लान लिया।
- पॉलिसी टर्म के दौरान बीमाधारक की मौत होने पर उसके नॉमिनी को 1 करोड़ का भुगतान कर दिया जायेगा।
- अगर बीमाधारक पॉलिसी टर्म तक जीवित रहता है तो उसने जितना प्रीमियम का भुगतान किया है उसका 105 % मिल जायेगा।
इस ऑप्शन में 3 Premium Paying Term उपलब्ध है
- Single Premium Payment Term
- Regular Premium Payment Term
- Limited Premium Payment Term (till 60 Year)
Policy Term
इस प्लान में पॉलिसी टर्म 40 वर्ष तक है और अधिकतम 85 की उम्र तक पॉलिसी टर्म ले सकते है।
Age at Entry
Minimum age at entry – 25 year
Maximum age at entry – 65 year
यह आपके ppt पे depand करेगा की आप कौनसा ppt का चुनाव कर रहे है।
2. Life Stage Cover with Return of Premium
इस ऑप्शन में बीमाधारक का sum assured लाइफ स्टेज के अनुसार बदलता रहेगा। पहले वाले ऑप्शन में sum assured एक समान रहता है।
लाइफ स्टेज से यहाँ यह मतलब है की बीमाधारक के जीवन में अलग अलग लाइफ स्टेज आती है और उसकी जिम्मेदारियाँ कम ज्यादा होता है।
जैसे-
1st – बीमाधारक अकेला होता है तब उसकी जिम्मेदारियाँ कम होती है।
2nd -इस स्टेज पे बीमाधारक की शादी हो जाती है तब उसकी जिम्मेदारियाँ और बढ़ जाती है।
3rd – इस स्टेज में शादी के बाद उसके बच्चें हो जाते है तब उसकी जिम्मेदारियाँ अधिक होती है।
4th – इस स्टेज पे बीमाधारक रिटायरमेंट ले लेता है तब उसकी जिम्मेदारियाँ कम हो जाती है या खत्म हो जाती है।
- इस ऑप्शन में अलग लाइफ स्टेज के अनुसार sum assured बदलता रहेगा। इस ऑप्शन 55 वर्ष तक sum assured बढ़ता जायेगा 5% हर साल के हिसाब से। 55 वर्ष तक बीमाधारक ने जितने की पॉलिसी ली है वह लगभग दोगनी हो जाएगी।
- 56 वर्ष के बाद बीमाधारक का sum assured वापस उतना ही हो जयेगा जितना बीमाधारक ने लिया था।
- 60 वर्ष की उम्र तक बीमाधारक का sum assured 50% ही रह जायेगा।
Premium Paying Term
Premium Payment Term |
5 year |
7 year |
10 year |
12 year |
15 year |
60 year age at entry |
Policy Term
इस प्लान में पॉलिसी टर्म 40 वर्ष तक है और अधिकतम 85 की उम्र तक पॉलिसी टर्म ले सकते है।
Age at Entry
Minimum age at entry – 25 year
Maximum age at entry – 50 year
3. Life Stage Cover With Early Return of Permium at the age of 60 or 70
इस ऑप्शन में बीमाधारक को return प्रीमियम जल्दी वापस मिल जाता है। कुछ बीमाधारक यह सोचते है की वो पॉलिसी टर्म के अंत तक का इंतजार क्यों करे उसको उनके रिटायरमेंट या उसके कुछ समय बाद उनका पैसा मिल जाये तो उन बीमाधारकों के लिए यह ऑप्शन सही है।
Premium Paying Term
Premium Paying Term for 70 |
5 year |
10 year |
12 year |
20 year |
60 year age at entry |
Premium Paying Term for 60 |
5 year |
10 year |
12 year |
20 year |
Policy Term
इस प्लान में पॉलिसी टर्म 40 वर्ष तक है और अधिकतम 85 की उम्र तक पॉलिसी टर्म ले सकते है।
Age at Entry in ROP at 60
Minimum age at entry – 25 year
Maximum age at entry – 50 year
Age at Entry in ROP at 70
Minimum age at entry – 35 year
Maximum age at entry – 50 year
iProtect Return of Premium Plan में उपलब्ध Riders
राइडर से यहाँ यह मतलब है की आप अतिरिक्त बेनिफिट्स ले सकते है कुछ अतिरिक्त प्रीमियम दे कर।
इस प्लान में 2 राइडर्स उपलब्ध है –
- Accidental Death Benefit– इस प्लान में यह राइडर आप कभी भी add कर सकते है दूसरे प्लान में राइडर पॉलिसी लेते समय ही add कर सकते है लेकिन इस प्लान में कभी add कर सकते है। अलग अलग ऑप्शन में राइडर बेनिफिट्स अलग होंगे।
- Critical Illness (CI) Benefit– Critical Illness राइडर में 64 Critical Illness कवर की गयी है जिनमे 60 Major Illness कवर है और 4 Minor Illness कवर है।
Life Insurance Riders Type and Benefits |जीवन बीमा राइडर्स के प्रकार और लाभ
ICICI Pru iProtect Return of Premium Plan में Surrender value
इस प्लान में बीमाधारक बीमाधारक 2 साल का पूरा प्रीमियम पेमेंट करने के बाद surrender करवा सकता है। अलग-अलग ऑप्शन के अनुसार सरेंडर वैल्यू अलग होगी।
Protect Return of Premium Plan में लोन सुविधा
इस प्लान में लोन बीमाधारक तभी ले सकता है जब वह पुरे 2 साल का प्रीमियम जमा नहीं करवा देता उसके बाद वह लोन लेने के लिए eligible है।
Free look period in Protect Return of Premium Plan
यदि बीमाधारक पॉलिसी की टर्म और कंडीशन से संतुष्ट नहीं है तो वह पॉलिसी को वापस कर सकता है।
- यदि पॉलिसी बैंक या किसी एजेंट से ली है तो 15 दिन में वापस कर सकते है।
- यदि पॉलिसी ऑनलाइन खरीदी गयी है तो 30 दिन के अंदर वापस कर सकते है।
Suicide clause In ICICI Pru iProtect Return of Premium Plan
इस प्लान में Suicide clause भी है इसका मतलब यदि बीमाधारक पॉलिसी लेने के 1 वर्ष के भीतर आत्महत्या करता है तो उसके नॉमिनी को चुकाए गए प्रीमियम का 80 % तक का भुगतान कर दिया जायेगा।
बजरंग जोगी ने वित्त और बीमा क्षेत्र में अपने विस्तृत ज्ञान और अनुभव का उपयोग करके एक वित्तीय सलाहकार के रूप में कई वर्षों से काम किया है। जो वित्त, बीमा, ऋण, क्रेडिट कार्ड, टेक्नोलॉजी,और वित्तीय योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखते हैं। बजरंग जोगी का लेखन अत्यंत व्यावसायिक और सुलभ भाषा में होता है, जिससे पाठकों को समझने में आसानी होती है।