ICICI Prudential Commodities Fund Direct Growth All Details in Hindi |ICICI प्रूडेंशियल कमोडिटीज फंड डायरेक्ट

Share this Article

JOIN US

हेलो दोस्तों आज हम आप सभी को ICICI Prudential Commodities म्यूच्यूअल फण्ड के प्लान ICICI Prudential Commodities Fund Direct Growth की पूरी जानकारी बताएंगे। ICICI Prudential Commodities म्यूच्यूअल फण्ड में बहुत से प्लान्स है इन सभी प्लान्स के रिस्क अलग अलग है।

ICICI Prudential Commodities Fund Direct Growth क्या है ?

ICICI Prudential Commodities Fund Direct Growth प्लान ये ICICI Prudential Commodities म्यूच्यूअल फण्ड की Sectoral-Technology म्यूचुअल फंड योजना है। यह योजना 15 October 2019 को लॉन्च हुई थी। ICICI Prudential Commodities Fund Direct Growth के पास के वर्तमान 2022 तक 733 करोड़ की सम्पति है।

ICICI Prudential Commodities Fund Direct Growth Highlights Points

  • इस फण्ड में जोखिम बहुत ज्यादा है इसका मतलब यह है की इस फण्ड में नुकसान होने की सम्भावना बहुत ज्यादा है।
  • यह फण्ड प्रमुखतया एक इक्विटी फण्ड है।
  • इस फण्ड में मिनिमम SIP 100 है और इसमें अधिकतम कि कोई सीमा नहीं है।
  • इस फण्ड में सिंगल टाइम में मिनिमम 5000 से शुरू कर सकते है और अधिकतम की कोई सीमा नही है।
  • इस फण्ड को 15 October 2019 में लाया गया था
  • भारत में इस फण्ड की 3rd रैंकिंग है।
  • इस फण्ड में वर्तमान 2022 तक 9181 करोड़ की सम्पति है।

ICICI Prudential Commodities Fund Direct Growth का उद्देश्य

ICICI Prudential Commodities Fund Direct Growth का मुख्य उद्देश्य यह है की निवेशक ने जो पूंजी निवेश की है उसमे वृद्धि करना अर्थात निवेश की गयी पूंजी की बढ़ाना और निवेशक की दूसरी आय का स्त्रोत बनना। ICICI Prudential Commodities Fund Direct Growth का भारत में 3rd स्थान है। इस फण्ड में निवेशक की निवेश की गयी पूंजी को इस तरह से यूज़ किया जाता है निवेशक को इससे अच्छा return मिल सके।

ICICI Prudential Commodities Fund Direct Growth Top Holding List :-

Stock NameSectorValue(Mn)
Ultratech Cement Ltd.74.35 Cr.
JSW Steel Ltd.72.53 Cr.
Ambuja Cements Ltd.59.85 Cr.
Grasim Industries Ltd.51.26 Cr.
Tata Steel Ltd.47.70 Cr.
Steel Authority Of India Ltd.37.16 Cr.
UPL Ltd.34.54 Cr.
Jindal Stainless Ltd.33.69 Cr.
Gujarat Gas Ltd.32.76 Cr.
NMDC Ltd.29.08 Cr.

ICICI Prudential Commodities Fund Direct Growth Expense Ratio कितना है ?

Expense ratio का मतलब यह है की एसेट मैनेजमेंट के लिए एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के द्वारा एक वर्ष का शुल्क लिया जाता है एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के द्वारा इस लिए गए शुल्क को Expense ratio कहा जाता है। ICICI Prudential Commodities Fund Direct Growth का Expense ratio 1.07 % with GST है।

ICICI Prudential Commodities Fund Direct Growth में Entry और Exit Load कितना होता है ?

  • Entry Load का मतलब यह है कि यदि पहली बार कोई निवेशक म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम की कोई भी यूनिट खरीदता है तब उस टाइम एसेट मैनेजमेंट कम्पनियां जो शुल्क लेती है उसी शुल्क को Entry Load बोला जाता है।
  • Exit Load का मतलब यहाँ पर यह है कि निवेशक जब भी कोई म्यूच्यूअल फण्ड की यूनिट को बेचता है तब उस समय जो भी चार्ज किया जाता है उसे Exit Load बोलते है। Exit Load सभी फण्ड के लिए भिन्न होता है। इस फण्ड में यह 1% होता है यदि इसे 3 महीनो में sale किया जाता है तो।

ICICI Prudential Commodities Fund Direct Growth में Tax कितना है।

ICICI Prudential Commodities Fund Direct Growth में हम जो निवेश करते है उस पर जो लाभ मिलता है उस लाभ पर सरकार द्वारा Tax लिया जाता है।

  • यदि एक साल के अंदर हमारे द्वारा निवेश की हुई राशि को अगर निकलते है तो उस राशि पर जो लाभ मिलता है उस लाभ का 15% Tax लगता है।
  • अगर हम एक साल के बाद हमारे द्वारा निवेश की गयी राशि को निकलना चाहते है तो उस राशि पर जो लाभ जो मिलता है उस लाभ का 10% Tax 1 lakh (लाख) से ऊपर की राशि पर लगता है लेकिन यह एक साल के अंदर ही होना चाहिए

ICICI Prudential Commodities Fund Direct Growth के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Documents) :-

हमारे द्वारा निवेश किये जाने वाले निवेश को किसी भी फण्ड में निवेश करने के लिए हमें अपनी पहचान और पता को verify करवाना होता है इसके लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स को नीचे बताया गया है

पहचान प्रमाण

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस

पता प्रमाण

  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • यूटीलिटी बिल
  • किराया / लीज एग्रीमेंट

ICICI Prudential Commodities Fund Direct Growth में निवेश कैसे करें?

म्यूच्यूअल फण्ड में किसी भी निवेशक को निवेश करने के लिए 2 option होते है पहला वह online निवेश कर सकता है और दूसरा वह किसी एजेंट के द्वारा निवेश कर सकता है।

  • Online (ऑनलाइन) :- निवेशक ऑनलाइन निवेश करने के लिए ICICI Prudential Technology mutual fund की official website पर जा कर सकते है इसके अलावा अन्य website और app के माध्यम से भी इस म्यूच्यूअल फण्ड में invest कर सकते है।
  • Agent (एजेंट) :- अगर आपको ऑनलाइन निवेश करने में कठिनाई या किसी प्रकार की समस्या है तो आप किसी भी एजेंट के द्वारा भी निवेश कर सकते है। ये एजेंट म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के 2 ऑप्शन देते है।

ICICI Prudential Commodities Fund Direct Growth के फंड मैनेजर :-

Priyanka Khandelwal और Lalit kumar ICICI Prudential Commodities Fund Direct Growth के फण्ड के मैनेजर है इन दोनों के कैपिटल मार्केट में कई वर्षो का अनुभव है।

Priyanka Khandelwal

  • Priyanka Khandelwal September 2019 से लेकर अभी तक इस म्यूच्यूअल फण्ड से जुडी हुई है।
  • Priyanka Khandelwal चार्टर्ड एकाउंटेंट और कंपनी सचिव हैं।

Lalit Kumar

  • Lalit Kumar पीजीडीएम (आईआईएम) हैं|
  • Lalit Kumar ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (आईआईटी) में बीटेक किया है।

Lalit Kumar जुलाई 2020 से लेकर अभी तक इस म्यूच्यूअल फण्ड से जुडे हुए है|

ICICI Prudential Commodities Fund Direct Growth Customer Care Number :-

ICICI Prudential Commodities म्यूच्यूअल फण्ड से जुडी कोई भी जानकारी या किसी भी समस्या के समाधान के लिए कंपनी के टोल फ्री नंबर 1800 222 999 पर आप कॉल कर सकते है।

Conclusion

म्यूच्यूअल फण्ड में कोई भी निवेश करने से पहले सभी को म्यूच्यूअल फण्ड के जोखिम घटको की ध्यान से पढ़ या समझ लेना चाहिए। ICICI Prudential Commodities Fund Direct Growth की सभी जानकारी आम भाषा या सरल भाषा में समझने की कोशिश की है। हमारे द्वारा दी गयी सभी जानकारी अगर आपको अच्छी लगी है तो आप हमे कमेंट जरूर करे और हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े।

FAQ

ICICI Prudential Commodities Fund Direct Growth के फण्ड मैनेजर कौन है ?

Priyanka Khandelwal और Lalit kumar

ICICI Prudential Commodities Fund Direct Growth Customer Care Number

1800 222 999

ICICI Prudential Commodities Fund Direct Growth में मिनिमम इन्वेस्टमेंट कितना है ?

इस फण्ड में मिनिमम SIP 100, सिंगल टाइम में मिनिमम 5000 है

Read More


Share this Article

2 thoughts on “ICICI Prudential Commodities Fund Direct Growth All Details in Hindi |ICICI प्रूडेंशियल कमोडिटीज फंड डायरेक्ट”

Leave a Comment