IDFC Credit Card Online Apply in Hindi : नमस्कार दोस्तों आज के समय में अगर आपको एक बेस्ट क्रेडिट कार्ड चाहिए जिसका कोई एनुअल चार्ज न हो लाइफ टाइम फ्री हो तो IDFC First Credit Card आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग freeonlineupdate.com पर आज के इस आर्टिकल हम IDFC के First Credit Card के बारे में जानेंगे की यह क्या है इसके बेनिफिट्स क्या है और कैसे आप ऑनलाइन इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं तो मुझे उम्मीद है आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
Table of Contents
IDFC Credit Card क्या है?
IDFC Bank द्वारा अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड संबंधी सेवा प्रदान कर रही जिसके तहत यूजर्स को 10x तक रिवार्ड प्वाइंट और आपकी योग्यता अनुसार कुछ क्रेडिट लिमिट ले सकते है और उसका उपयोग खरीददारी , बिल भुक्तान आदि के लिए कर सकते है और बाद में ईएमआई के रूप में भुक्तान कर सकते हैं। साथ ही इससे आप पैसे विड्रवाल भी कर सकते है ATM Card की तरह।
IDFC Credit Card के फायदे :-
- लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है।
- किसी भी प्रकार का एनुअल चार्ज पे करने की जरूरत नहीं
- इस क्रेडिट कार्ड से 1 माह के अंदर 20,000 रुपए से ज्यादा स्पेंड करने पर 10 गुना रिवॉर्ड पॉइंट।
- इस क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट कभी एक्सपायर नहीं होते है जब भी आप चाहे बिना किसी चार्ज के रिडीम कर सकते हैं।
- इस क्रेडिट कार्ड से ऐप इंडिया या इंडिया से बाहर किसी भी ATM से पैसे विड्रॉल कर सकते हैं।
- इसमें 48 दिनों तक आपको कोई इंट्रेस्ट नहीं देना होगा।
- क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस पेपरलेस है।
- इस पर ईएमआई पर भुक्तान करते का विकल्प मिल जाता है।
IDFC Credit Card eligibility (IDFC Credit Card हेतु पात्रता)
निम्न पात्रता जो आपके पास होनी चाहिए जिसके बाद आप क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं;
- इस क्रेडिट कार्ड हेतु आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
- आपको एक सैलरीड या सेल्फ एंप्लॉयड होना चाहिए एक निश्चितआय स्त्रोत के साथ।
- आपकी क्रेडिट स्कोर अच्छी होनी चाहिए।
IDFC First Credit Card हेतु जरूरी दस्तावेज :-
कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जो ऑनलाइन आवेदन के दौरान आपको जरूरत पढ़ेगी :
- Identity Proof : Pan Card, Adhar card
- Address Proof
- Income Proof
- Age Proof
IDFC First Credit Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
हम पूरी प्रॉसेस जानेंगे ऑनलाइन आवेदन की इस आर्टिकल में तो अगर आप भी यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो दिए स्टेप्स को फॉलो करें;
Step 1. सबसे पहले www.idfcfirstbank.com पर जाएं ।
Step 2. अब यहां आपको अपना नाम, जन्म तिथि, और मोबाइल नम्बर इंटर करें और Get OTP पर क्लिक करें।
Step 3. अब अगले पेज पर OTP इंटर करें और टर्म्स और कंडीशन को अग्री करें और प्रोसीड करें।
Step 4. अब अगले पेज पर Gender,Address,pin code डाल कर प्रोसीड करें।
Step 5. इसके बाद अपनी ऑक्यूप्शन, कंपनी नाम, नेट मंथली इनकम इंटर करके कंटिन्यू पर क्लिक करें।
Step 6. अब आपके लिए एक बेस्ट ऑफर खोजा जायेगा और आपके डाले गए डिटेल के हिसाब से अगर आप क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबल हुए तो आपके सामने क्रेडिट लिमिट शो होगी।
Step 7. जितनी अच्छी आपकी सिबील स्कोर होगी उतनी अच्छी क्रेडिट लिमिट होगी।अब आप प्रोसीड पर क्लिक करके अपना क्रेडिट कार्ड सलेक्ट करें और प्रोसीड पर क्लिक करें
Step 8. अब अपनी करेंट एड्रेस डाले जिस पर आपको क्रेडिट कार्ड लेना है उसके बाद अपडेट एंड प्रोसिड पर क्लिक करें ।
Step 9. अपनी mother name और ईमेल आईडी डालनी है या ऑल्टरनेटिव मोबाइल नंबर डालें उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।
Step 10. अब अपनी एंप्लॉयमेंट डिटेल दर्ज करें और टर्म्स एंड कंडीशन को अग्री करके सबमिट करें आपके नंबर पर ओटीपी सेंड की जाएगी उसे इंटर करके सबमिट पर क्लिक करें अब आपकी एप्लीकेशन सबमिट हों जाएगी साथ ही आप को एक रिफरेंस नंबर मिल जायेगा। और 5 दिनों के अंदर आपका क्रेडिट कार्ड आपको डिलीवर हो जायेगा।
IDFC Credit Card customer care number
किसी भी प्रकार की समय होने पर आप इनके कस्टमर एक्जेक्टिव से बाटवकर अपनी समस्या का संधान ले सकते है कांटेक्ट डिटेल नीचे दी गई है;
Customer care Number: 18605001111
Website: www.idfcfirstbank.com
निष्कर्ष :-
तो इस तरह से आप IDFC First Credit Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तो आज के लिए बस इतना ही मुझे आशा है आपको अच्छे से यह जानकारी समझ आ गई होगी और आप क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कर ने में सफल रहे होंगे तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको क्रेडिट कार्ड हेतु आवदेन आवेदन करना है तो प्रोसेस को फॉलो कर अपना क्रेडिट कार्ड लें साथ ही ऐसी ही लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, मनी मेकिंग और क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहें और अपने उन दोस्तों के साथ इस पोस्ट को साझा करें जिन्हे भी क्रेडिट कार्ड लेना है।
Frequently Asked Questions (FAQ’s)
Q. 1. IDFC Credit Card application status कैसे चेक करें?
अपनी एप्लीकेशन स्टेट्स चेक करने के लिए आप प्ले स्टोर से इसकी ऐप को डाउनलोड कर अपनी स्टेट्स चेक कर सकते हैं।
Q. 2. IDFC Credit Card पर कितने रुपए का इंट्रेस्ट रेट देना होता है?
इस पर आपको लिए गए क्रेडिट पर शुरुआती 9% का एनुअल इंट्रेस्ट रेट देना होता है।
Q. 3. क्या IDFC Credit Card पूरी तरह से फ्री है?
क्रेडिट कार्ड पर केवल आपको किसी भी प्रकार का एनुअल फ्री देना नही पड़ता और यह लाइफटाइम फ्री है।
Read Also : Optipay Loan Apply Online |Optipay App से लोन कैसे लें?
1 thought on “IDFC Credit Card Online Apply in Hindi”