InstaMoney Loan App

InstaMoney Loan App से लोन कैसे लें? | InstaMoney Loan Apply Online

Share this Article

JOIN US

InstaMoney App से लोन कैसे लें : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज के इस आर्टिकल में एक बार फिर हम आपके लिए एक पर्सनल लोन एप्लीकेशन लेकर आए हैं जिसका नाम है InstaMoney Personal Loan तो अगर आप किसी प्रकार की  वित्तीय समस्या से जूझ रहे हैं तो यह प्लेटफार्म आपको 10 मिनट के अंदर इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रोवाइड करता है बहुत ही कम ब्याज दर के साथ ऑनलाइन प्रोसेस और किसी प्रकार के भौतिक दस्तावेज के जरूरत नहीं तो अभी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और पर्सनल लोन हेतु आवेदन करें ।

InstaMoney क्या है?

InstaMoney एक पर्सनल लोन एप्लीकेशन है जहां से आप मिनटों 5000 रुपए से 25,000 रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं प्रति माह 2% से 4% के ब्याज दर के साथ लोन राशि 2 घंटे के अंदर आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है । लोन हेतु कोई भी वेतन भोगी जिसकी न्यूनतम मासिक वेतन 12,000 रुपए है इसके लिए कोई क्रेडिट हिस्ट्री की जरूरत नहीं कोई पूर्व भुगतान शुल्क और सस्ती ब्याज दरें । यहां तक ​​कि पहली बार तत्काल ऋण चाहने वाले और व्यक्तिगत ऋण आवेदक भी आवेदन करने के पात्र हैं । यह Lendenclub द्वारा संचालित, एक आरबीआई पंजीकृत एनबीएफसी-पी 2 पी लोन प्लेटफॉर्म है । 

InstaMoney ऐप की विशेषताएं :-

• 25,000 रुपए तक की तत्काल लोन राशि

• 91 दिनों से 150 दिनों तक की लचीली भुक्तान अवधि

• कोई कागजी कार्रवाई नहीं

• मिनटों में आपके बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर

• कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं, केवल उपयोग की गई राशि पर ब्याज का भुगतान करें ।

• 24%-35.88% प्रति वर्ष की दर से अग्रिम वेतन ऋण।  2% – 2.99% प्रति माह में अनुवाद करना ।

• उपयोग की गई राशि के 0% – 5% के बीच न्यूनतम प्रोसेसिंग शुल्क

• समय पर पुनर्भुगतान के साथ उच्च ऋण राशि और अधिक उत्पादों के लिए स्नातक

• भारत में 3 मिलियन+ उपयोगकर्ता

• रुपए 25 बिलियन से अधिक (₹2500 करोड़) लोन राशि का पहले से वितरण

• भारत में किसी भी पी2पी लेंडिंग प्लेटफॉर्म द्वारा दिए गए पर्सनल लोन की सबसे बड़ी संख्या।

• मेडिकल इमरजेंसी, क्रेडिट कार्ड से भुगतान, स्कूल शुल्क, अग्रिम वेतन आदि जैसे विभिन्न उद्देश्यों के लिए तत्काल नकद लोन प्राप्त करें।

• स्वीकृत ऋण राशि का उपयोग अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट, बिगबास्केट पर ऑनलाइन खरीदारी करने या यात्रा, मेकमाईट्रिप या अपनी पसंद के किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर अपने टिकट बुक करने के लिए किया जा सकता है।

• लोन संवितरण समय 10 मिनट से 2 घंटे के बीच भिन्न होता है ।

• ऐप के माध्यम से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करें और ऐप के माध्यम से भुगतान करें।

InstaMoney App Loan Details :-

Loan Range : 5,000 रूपये से 25,000 रुपए तक ।

Tenure : 3 माह से 5 माह तक (91 दिन से 150 दिन)

Interest rates (APR) Range : 24% से 35.88% प्रति वर्ष

Processing fees : 0% से 5% तक ।

InstaMoney Loan App Download :-

एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए ऐप प्ले स्टोर पर जा सकते है जहां इसके 10 लाख से भी अधिक डाउनलोड है और 3.9 स्टार की रेटिंग है। यह अभी केवल एंड्रॉयड उपयोगकर्ता के लिए है यह अपनी सर्विस पूरी 28 राज्यों में दे रहा है तो अगर आपको भी पर्सनल लोन की इंस्टेस्ट जरूरत है तो किसका इंतजार कर रहे हैं अभी ऐप को डाउनलोड करें ।

InstaMoney App से लोन लेने हेतु योग्यता :-

✔वेतनभोगी व्यक्ति होना चाहिए ।

 ✔भारतीय नागरिक हो ।

 ✔21 से 45 वर्ष की आयु के बीच हो ।

 ✔न्यूनतम टेक-होम वेतन प्रति माह ₹12,000 होना चाहिए ।

 ✔पूरा वेतन बैंक खाते में मिलना चाहिए ।

InstaMoney App से लोन लेने हेतु जरूरी दस्तावेज :-

– Selfie

– PAN card

– Aadhaar Card/Address ID proof

– Bank statement

InstaMoney App से पर्सनल लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

भारत में सबसे तेज़ पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

Step 1. सबसे पहले InstaMoney ऐप में लॉग इन करें ।

Step 2. पात्रता की जांच करें और सत्यापन के लिए मूल्यांकन शुल्क का भुगतान करें।

Step 3. जरूरी दस्तावेज और मांगी गई बेसिक डिटेल अपलोड करें ।

Step 4. पर्सनल लोन अप्लाई करने के 10 मिनट के अंदर लोन अप्रूवल पर आपको सूचित कर दिया जाता है कभी कभी यह 10 मिनट से पहले भी एसएमएस द्वारा सूचित कर देता है ।

Step 5. एक बार जब आपका पर्सनल लोन स्वीकृत हो जाता है, तो ऋण राशि 30 मिनट में आपके बैंक खाते में स्थानांतरित हो जाती है।

InstaMoney Loan App Customer Care Number 

किसी भी प्रकार की समस्या और अपनी लोन संबधी या ऐप से जुड़ी सवालों के समाधान के लिए नीचे दिए कांटेक्ट डिटेल से कांटेक्ट कर सकते हैं ।

• Email: cs@lendenclub.com

• Facebook: fb.com/InstaMoneyApp

• Twitter: @InstaMoneyApp

Address: Unit No. 5, Mezzanine Floor, DLH Park, SV Rd, Goregaon West, Mumbai, Maharashtra 400064

निष्कर्ष :-

तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना एक बेस्ट पर्सनल लोन प्रोवाइडर अप्लीकेशन InstaMomey के बारे में और कैसे instaMoney से ऑनलाइन लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं तो मुझे आशा है आपको सारी जानकारी अच्छे से समझ आई होगी और आप लोन लेने में सफल रहे होंगे अगर लोन लेने में किसी भिबप्रकार की परेशानी हो रही है या ऐप से जुड़े कोई प्रश्न समस्या है तो आप कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से कॉमेंट करके हमसे पूछ सकते है हम जरूर समय पर आपके समस्या का समाधान करेंगे । तो अगर आपको यह जानकारी थोड़ी सी भी इनफॉर्मेटिव लगी हो तो उन लोगों को जरूर शेयर करें जिन्हे लोन की काफी जरूरत है और हमे अपने सुझाव भी इस ऐप के बारे में कॉमेंट के माध्यम से दें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs) :-

Q. 1. InstaMoney App से अधिकतम कितने रुपए तक का लोन ले सकते हैं?

InstaMoney ऐप से आप न्यूनतम 5,000 रुपए से अधिकतम 25,000 रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकतें हैं ।

Q. 2. InstaMoney में लोन पर कितने प्रतिशत का ब्याज दर है?

InstaMoney ऐप से लोन पर आपको वार्षिक 24% से 35.88% तक का ब्याज दर देना होता हैं ।

Q. 3. InstaMoney App का मालिक कौन है ?

यह एप्लीकेशन Lendenclub – Innofin Solution Pvt. Ltd. द्वारा 4 जून 2018 से संचालित है ।

Read Also: Handy Loan App से पर्सनल लोन कैसे लें?


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *