Koffee With Karan Season 8:  रणवीर और दीपिका के कई सनसनीखेज खुलासे

Share this Article

JOIN US

Koffee With Karan Season 8: जल्‍द ही इस शो को पंसद करने वाले दर्शकों को खुशी का मौका मिलने वाला है। कॉफी विद करन कुछ मेहमानो के लिए खास रहा है तो कुछ के लिए कन्‍ट्रोवर्सी की जगह भी रहा है। बहरहाल इस शो का सीजन 8 जल्‍द ही आपको देखने को मिलेगा। गौरतलब है कि कुछ दिनो से Koffee with Karan शो के सीजन 8 के आने की अटकले चल रही थी, निश्चित तौर पर अब इन अटकलों पर विराम लग जायेगा।

शो के पहले ही एपिसोड मे बॉलीवुड का पावर कपल ‘रणवीर और दीपिका’ दिख रहे है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय मे इस शो मे कई मशहूर हस्तियां देखने को मिलेगी।

Koffee with Karan शो बेबाक सवालों और रेपिड फायर के कारण जाना जाता है जिसमे होस्‍ट करण जौहर अपने मेहमानो से कॉफी पर कई मुद्दों पर चर्चा करते है तो कुछ सवाल भी पूछ भी लेते है। हालांकि यह शो कई बार अपने बेबाक सवालो को लेकर कॉन्‍ट्रोवर्सी का हिस्‍सा भी रहा है पर होस्‍ट ने इस शो की USP को नहीं छोड़ा है जिसके कारण कही न कही दर्शको के दिल मे इस शो ने जगह बनायी है। आइये जानते है Koffee with Karan Season 8 से जुड़ी से कुछ दिलचस्‍प जा‍नकारियां-  

Koffee With Karan Season 8 Guests: जाने कौन है पहले मेहमान?

इस शो के पहले मेहमानो की बात की जाये तो शो के होस्‍ट और जाने माने निर्माता करण जौहर ने बॉलीवुड के प्रख्‍यात जोड़े रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को आमंत्रित किया है।  

Koffee With Karan Season 8 Promo

शो का Promo रीलिज किया जा चुका है और यह प्रोमो काफी रोमाचंक चीजो से भरा हुआ है। प्रोमो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने कई खुलासे किये है। प्रोमो की शुरूआत मे रणवीर और दीपिका ब्‍लैक ऑउटफिट मे नजर आये, करण जौहर ने रणवीर और दीपिका को ‘बॉलीवुड रॉयल्‍टी’ का टैग देकर Introduce किया इसके बाद दीपिका पादुकोण ने उनकी आने वाली फिल्‍म ‘फाइटर’ मे ऋतिक रोशन के साथ उनकी Chemistry की चर्चा की तो वही रणवीर ने स्‍वीकारा की उन्‍होने 2015 मे दीपिका को प्रपोज किया था।

गौरतलब है कि डिज्‍नी हॉटस्‍टार के यू ट्यूब चैनल पर 23 अक्‍टूबर को शो के सीजन 8 का प्रोमो रीलिज किया गया जिसको अब तक करीब 1.5 लाख लोगो द्वारा देखा गया है।

Koffee With Karan Season 8 Release Date

यदि शो के रीलिज डेट की बात की जाये तो इस शो का पहला एपिसोड आपको 26 अक्‍टूबर को देखने को मिलेगा। यदि आप इस शो को देखना चाहते है तो यह आपको ओटीटी प्‍लेटफॉर्म ‘Disney + Hotstar’ पर देखने को मिलेगा।

Read more


Share this Article

2 thoughts on “Koffee With Karan Season 8:  रणवीर और दीपिका के कई सनसनीखेज खुलासे”

Leave a Comment