Kotak Mahindra Credit Card apply: नमस्कार दोस्तों क्या आप भी kotak mahindra bank से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है और आपको अपने लिए अपनी जरूर अनुसार क्रेडिट कार्ड चुनने में परेशानी हो रही है और आप जानना चाहते है की Kotak Mahindra Credit Card हेतु एलिजिबिलिटी क्या है और ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है तो आप सही जगह पर है आज के इस आर्टिकल, में हम Kotak Mahindra Credit Card के बारे में संपूर्ण जानकारी जानेंगे तो इसके लिए आप लास्ट तक बने रहे और आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग freeonlineupdate.com पर मुझे उम्मीद है आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ेंगे।
Table of Contents
Kotak Mahindra Credit Card के लिए अप्लाई कैसे करें?
Kotak Mahindra Credit Card हेतु ऑनलाइन आवेदन करें और आसानी से अपनी जरूरत के हिसाब से अपना क्रेडिट कार्ड प्राप्त करें l क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस बहुत आसन है नीचे स्टेप्स दिए गए जिसे फॉलो करके आप ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन कर सकते हैं;
Step 1. सबसे पहले आपको kotak bank के ऑफिशल साइट पर जाना होगा इसके लिए आप नीचे दिए बटन पर क्लिक करें
Step 2. अब क्रेडिट कार्ड से संबंधित सारी जानकारी पढ़ ले और अपने जरूरत अनुसार अपने लिए एक क्रेडिट कार्ड चुने।
Step 3. एक बार कार्ड चुन लेने के बाद उसके नीचे दिए अप्लाई नाउ के बटन पर क्लिक करें।
Step 4. अब ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पर सारी जरूरी जानकारी इंटर करें जैसे: नाम, उम्र, आवासीय पता, जन्म तिथि, कुल मासिक आय, पैन कार्ड डिटेल्स, एंप्लॉयमेंट का प्रकार आदि।
Step 5. इसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन को सबमिट करें साथ में अपने कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे; KYC documents, Income Proof , Pan Card, Employment Details आदि।
Step 6. एक बार आपका आवेदन सबमिट हो जाता है तो आप उसे ट्रैक कर सकते है kotak Mahindra Bank के ऑफिशल साइट पर जाकर।
Step 7. बैंक आपकी ऑनलाइन आवेदन और दस्तावेजों को चेक करता है अगर आप एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते है और आपके दस्तावेज सही होते है तो आप को क्रेडिट कार्ड हेतु अप्रूवल मिल जाता है।
Kotak Mahindra Credit Card Types:
- League Platinum Credit Card
- White Reserve Credit Card
- Kotak 811 Credit card
- White Credit Card
- Veer Select Credit card
- Essentia Platinum Credit Card
- Kotak Infinite Credit Card
- Urbane Gold Credit Card
- Corporate Platinum Credit Card
- Corporate Gold Credit Card
Kotak Mahindra Credit Card benefits and Features
यह क्रेडिट कार्ड अपने यूजर्स को ऑफर करती है बहुत सारे कमाल के बेनिफिट्स और फिचर्स कुछ महत्वपूर्ण फिचर्स और बेनिफिट्स नीचे बताई गई है जो नोटेबल है;
- Bonus Reward Points: आप अपने कार्ड के उपयोगिता के आधार पर रिवार्ड प्वाइंट अर्न कर सकते हैं।
- Annual Fee Waivers: आपको एनुअल फीस पर भी छूट मिल जाता है न्यूनतम स्पेंडिंग लिमिट को पूरा करे और अपने कार्ड के एनुअल फीस पर छुट पाएं।
- Gift Vouchers: आपके पसंदीदा सामानों और प्रीमियम ब्रांड की खरददारी पर आपको गिफ्ट वाउचर मिल जाता है।
- Saving on Grocery Shopping: प्रत्येक ग्रोसरी शॉपिंग पर आप मजे ले सकते है कमाल के डिस्काउंट और सेविंग का।
- Lifestyle Based Rewards: डाइनिंग और मूवी टिकट बुकिंग पर आपको फ्री के रिवार्ड और डिस्काउंट मिल जाते है इस बेस्ट क्रेडिट कार्ड पर।
- Fuel Surcharge Waiver: फ्यूल स्टेशन पर क्रेडिट कार्ड उपयोग करने पर आपको किसी तरह का अतिरिक्त अधिभार नही देना पड़ता आपको पूरे भारत में सभी फ्यूल स्टेशन पर छूट मिल जाता है।
- Airport Lounge access: स्थानीय और राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आप एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ भी ले सकते हैं।
- Cashbacks: यदि क्रेडिट कार्ड और गिफ्ट वाउचर आपके लिए उपयुक्त नहीं है तो आप kotak Mahindra Credit कार्ड पर कैशबैक का लाभ भी उठा सकते है।
Kotak Mahindra Credit Card apply online Eligibility
कुछ योग्यता जो क्रेडिट कार्ड लेने हेतु आपके पास होनी चाहिए जिसे पूरा करने के बाद ही आप ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए पात्र होते है;
- आयु सीमा: आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- आय: प्रत्येक क्रेडिट कार्ड लिए आपकी न्यूनतम इनकम जरूरते आपकी कमाई के अनुसार मैच करनी चाहिए।
- व्यवसाय: क्रेडिट कार्ड केवल सेल्फ एंप्लॉयड और सैलरीड इंडिविजुअल के लिए उपलब्ध है।
- क्रेडिट स्कोर: क्रेडिट के के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
Kotak Mahindra Credit Card Required Documents
क्रेडिट कार्ड खरीदने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जिनकी आपको ऑनलाइन आवेदन के दौरान जरूरत पड़ सकती है नीचे दी गई है;
- Identity Proof
- Pan Card
- Age Proof
- Address Proof
- Income Proof Or Employment Details
Kotak Credit Card charges and Interest Rate
Joining Fees | Range Rs.299 to Rs. 3,000 |
Annual Fees | Range Rs. 0 to Rs. 12,500 |
Credit card interest Rate | 1.17% to 1.50% per months (10% to 40% per annum) |
EMI Charges | 3000 + 90 (3% of 3000) |
Late Payment Fees | 3% |
Processing Fees & Documentation Charge | Rs. 99 onword |
Kotak Mahindra Credit Card Customer care
इस क्रेडिट कार्ड पर ऑनलाइन आवेदन करने या किसी भी प्रकार की क्वेरी या प्रश्न के लिए आपको यहां 24 घण्टे कस्टमर सपोर्ट मिल जाता है आप नीचे दिए कांटेक्ट डिटेल से कस्टमर एक्जीक्यूटिव से बात कर अपनी समस्या का समाधान ले सकते हैं;
Call us: 1860 266 2666
1860 265 0811
E-mail ID: cdservice@kotak.com
Official website: www.kotak.com
निष्कर्ष (Conclusion)
अगर आपको भी kotak mahindra Bank से क्रेडिट कार्ड लेना है तो यह पोस्ट आपके लिए मददगार हों सकता है इस पोस्ट में हमने ऑनलाइन आवेदन करने से लेकर क्रेडिट कार्ड के चार्जेस और बेनिफिट्स सारी जानकारी उपलब्ध कराई है यदि आप kotak mahindra Credit card लेना चाहते है तो इस पोस्ट के माध्यम से आपके लिए आवेदन करने की प्रोसेस आसान हो जाएगी तो इस तरह इस पोस्ट में हमने सारी जानकी जानी kotak mahindra क्रेडिट कार्ड के बारे में मुझे उम्मीद है आपको भी यह जानकारी अच्छे से समझ आई होगी तो आज के लिए बस इतना ही ऐसे ही ऑनलाइन लोन, क्रेडिट कार्ड, इंश्योरेंस, फाइनेंस, मनी मेकिंग से संबंधित जानकारियों के लिए हमें फॉलो जरूर करें और इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें।
Frequently Asked Questions (FAQ’s)
Q. 1. Kotak Mahindra Credit Card Status Check कैसे करें?
Ans. ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड स्टेट्स चेक करने के लिए आप इसकी ऑफिसियल साइट www.kotak.com पर जा सकते है।
Q. 2. Kotak credit card EMI foreclosure चार्ज क्या है?
Ans. Foreclosure Charge – 4% + Tax
Q. 3. Kotak Mahindra Credit Card interest Rate क्या है?
Kotak Mahindra क्रेडिट कार्ड पर आपको 10% से 40% तक प्रति वर्ष का इंट्रेस्ट रेट देना पड़ता है।
Read Also: SBI Credit Card Kaise Banaye | SBI Credit Card Apply Online
1 thought on “Kotak Mahindra Credit Card Kaise Banaye| Kotak Mahindra Credit Card Apply”