क्रेडिटबी लोन ऐप से लोन कैसे ले ?| Kreditbee Loan App Se Loan Kaise Le ? | क्रेडिटबी लोन ऐप से लोन पाए तुरन्त

Share this Article

JOIN US

नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में KreditBee Loan App के बार में जानेंगे। मैं आपको KreditBee Loan App के बारे में संपूर्ण जानकारी बताऊंगा और यह भी बताऊंगा की KreditBee Loan App Loan Kaise Le Sakte ? तो चलिए बिना समय गवाएं जानते है इस एप्लीकेशन के बारे में और इससे कैसे ऑनलाइन लोन ले सकते हैं।

कभी न कभी आपके साथ ऐसा जरूर हुआ होगा की आपको तुरंत पैसों की जरूरत पड़ी होगी चाहे वह हैल्थ इमरजेंसी की वजह से हो या किसी और वजह से और अगर ऐसे में आपके पास कोई सेविंग नहीं है तो आपको बहुत परेशानी उठानी पड़ती है और आपके पास यही ऑप्शन बचता है की आप किसी से उधार ले या बैंक जाकर लोन ले पर आज लोग और आपके रिश्तेदार भी उधार देने के नाम से पीछे हट जाते है और बैंक में आपको तुरंत लोन नहीं मिलता आपको। लोन के लिए महीनो बैंक के चक्कर काटने होंगे और सारी दस्तावेज सही होने की स्थिति में बैंक आपको लोन देती है। लोगों की इसी परेशानी को समझते हुए KreditBee Loan App लाया है ऑनलाइन लोन देने की सुविधा जहां से आप ऑनलाइन केवल अपने फोन से लोन हेतु अप्लाई कर सकते है और तुरंत कुछ ही मिनटों में अपने बैंक में लोन राशि प्राप्त कर सकेंगे। 

KreditBee Loan App क्या है? | क्रेडिटबी लोन ऐप से लोन पाए तुरन्त

KreditBee एक बेस्ट ऑनलाइन लोन उपलब्ध कराने वाली एप्लीकेशन है जो तुरंत पर्सनल लोन देती है और तेजी से लोन के लिए अप्रूवल भी देती है और आपको 10 मिनट में लोन राशि आपके बैंक खाते में उपलब्ध कराती है । KreditBee से आप कभी भी कही भी लोन ले सकते हैं । यह एक भरोसेमंद एप्लीकेशन है जिस पर पूरे देश के 5 करोड़ लोगों का विश्वास है । जो की 1000 रूपये से 3,00,000 रुपए तक का तुरंत पर्सनल लोन ऑनलाइन लोगों को 0% से 29.95% के इंट्रेस्ट रेट और टेन्योर/रिपेमेंट की समयावधि 62 दिन से 2 साल तक के लिए ऑफर करती है ।

KreditBee Company Details कौनसी है ?

इस ऐप को Finnovation Tech Solution Pvt. Ltd. कंपनी संचालित करती है और यह RBI द्वारा अप्रूव्ड है इसलिए पूरी तरह से सेफ है।

KreditBee Apk Download कैसे करें ? 

KreditBee loan App को आप प्लेस्टोर में जाकर सर्च कर सकते है और आसानी से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकतें है यह आप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है तो ios के लिए एप्पल स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है । प्ले स्टोर पर इसे 10 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इस ऐप की रेटिंग 4.5 की है जो की काफी अच्छी है । तो अगर आपको भी इंस्टेंट पर्सनल लोन की जरूरत है तो अभी ऐप  को डाउनलोड करके लोन हेतु अप्लाई करें ।

KreditBee loan App की विशेषताएं :-

  1. इसमें लोन लेने हेतु किसी भी प्रकार की पेपर वर्क की जरूरत नहीं पड़ती है।
  2. ऑनलाइन घर बैठे लोन हेतु न्यूनतम दस्तावेज के साथ आवेदन कर सकते हैं।
  3. बहुत ही कम प्रोसेसिंग फीस के साथ आसानी से और जल्दी ऑनलाइन लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं ।
  4. कुछ ही मिनटों में लोन राशि सीधे आपके बैंक खाते में क्रेडिट कर दी जाती है ।
  5. साधारण ईएमआई का विकल्प 2 महीने से 24 महीनों में आप लोन राशि का भुगतान कर सकते हैं ।
  6. KreditBee से ऑनलाइन लोन लेने हेतु प्रॉसेस 100% ऑनलाइन है ।
  7. कम दस्तावेज के साथ बिना किसी फिजिकल डॉक्युमेंट के लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं ।
  8. पूर्ण पारदर्शिता है मतलब किसी भी प्रकार की कोई छिपी हुई अतिरिक्त लागत नहीं है।
  9. यह आपको भाषाएं  हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध मिल जाती है ।
  10. आपको लोन के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है आप अपने मोबाइल से लोन ले सकते है।

KreditBee Loan App के प्रकार

1. Flexi Personal Loan – क्रेडिटबी में फ्लेक्सी पर्सनल लोन क्या है?

यह ऐप आपको 1000 रुपए से 40,000 रुपए तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है बहुत कम रिपेमेंट/टेन्योर 2  से 10 माह तक के साथ इस लोन हेतु आप pan card और adress Proof से अप्लाई कर सकते हैं। 

2. Personal Loan for Salaried –

यह ऐसे लोग जो किसी सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में काम करते है उन्हें 10,000 से 3 लाख तक का फ्लेक्सिबल टेन्योर अवधि 3 से 24 माह के लिए देता है । इसके लिए आपको pan card , address Proof , Salary Slip की जरूर होती है।

3. Personal Loan for Self-Employed –

यह ऐप ऐसे लोगों को भी लोन देता है जिनका खुद का बिजनेस है या सेल्फ एंप्लॉयड है यह उनको 5000 से 1,50,00p रुपए तक का लोन 3 से 12 महीने के फ्लेक्सिबल रिपेमेंट अवधि के लिए देता है इसके लिए आपको pan card , address Proof और income proof की जरूरत होती है ।

4. Online Purchase Loan –

इस ऐप पर आप E-Commerce के लिए 2000 से 1,50,000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं और इसके पार्टनर Platform जैसे Flipkart, Amazon, Myntra, Nykaa, MakeMyTrip, Goibibo, Tata CliQ आदि से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं । इसे आप कम इंट्रेस्ट रेट से 2 से 12 माह के लिए ले सकते हैं । इसके लिए पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ की जरूरत होगी ।

KreditBee Loan App से लोन लेने हेतु Eligibility

  • आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • मासिक आधार पर आय का एक स्थिर स्रोत होना चाहिए । मतलब आपको किसी सरकारी या निजी सेक्टर में कार्यरत होना चाहिए या खुद का बिजनेस होना चाहिए ।

KreditBee Loan App से लोन लेने हेतु जरूरी document

इस ऐप में लोन लेने हेतु किसी भी तरह की फिजिकल डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं पड़ती केवल कुछ दस्तावेजों को kreditBee ऐप में लोन के लिए आवेदन करने के दौरान केवाईसी हेतु अपलोड करनी होती है ।

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • एड्रेस प्रूफ
  • सैलरी प्रूफ
  • इनकम प्रूफ
  • फोटो ( केवाईसी के दौरान आपको फोटो अपलोड करने की जरूरत होती है और वह फोटो तुरंत ली गई होनी चाहिए ।

KreditBee Loan App से इंस्टेंट पर्सनल लोन कैसे लें?

KreditBee ऐप से लोन लेना बहुत ही आसान है आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से लोन ले सकते हैं ।

  • स्टेप 1. सबसे पहले KreditBee apk को डाउनलोड करने के लिए आपको दिए गए लिंक पे क्लिक करें।
  • स्टेप 2. उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से साइन अप करें और ओटीपी डालकर मोबाइल नंबर को वेरिफाई कर लें ।
  • स्टेप 3. जरूरी मांगी गई जानकारी भरें और अपनी पात्रता जांचें।
  • स्टेप 4. अब अपनी आईडी, एड्रेस प्रूफ और पैन कार्ड सहित केवाईसी दस्तावेज अपलोड करें।
  • स्टेप 5. अपने लोन के लिए बैंक हस्तांतरण या ई-वाउचर का अनुरोध करें।

How to Unlock Kreditbee Loan Amount ?

Kreditbee Loan Amount को अनलॉक करने के लिए सबसे पहले आपको पुराना लिया हुआ लोन अमाउंट पेमेंट करना होगा जैसे ही आप पुराना लोन चुकाएंगे आपका न्यू अमाउंट अनलॉक हो जायेगा।

Kreditbee Loan Repayment Kaise Kare ?

Kreditbee Loan Repayment करने के लिए आपको क्रेडिटबी की एप्प में लॉगिन करना होगा उसके बाद लोन के ऑप्शन पे क्लिक करने के बाद पेमेंट का ऑप्शन आ जायेगा आपको पेमेंट मोड़ का चुनाव करके पेमेंट करना है।

Read More

KreditBee Loan App Customer Care Number :-

इस ऐप से लोन लेने या किसी अन्य प्रकार के कोई भी प्रश्न है तो आप इनसे नीचे दिए डिटेल से कॉन्टैक कर सकते हैं।

  • Mail: help@kreditbee.in 
  • Call: 08044292200

KreditBee Complaint कैसे करे ?

अगर किसी उपभोग्ता को KreditBee से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या हुई है तो उसकी Complaint ऑनलाइन आसानी से कर सकते है। Complaint करने के लिए हम आपको निचे Complaint वेबसाइट का लिंक दे रहे है उस पे क्लिक करके वह अपनी डिटेल्स भर सकते है। या फिर आप खुद consumercomplaintscourt.com पे जा सकते है।

Complaint करने के लिए यहाँ क्लिक करें

लेखक सुझाव

इस प्रकार की ऑनलाइन लोन देने वाली एप्लीकेशन में मैंने यही पाया है की बहुत सारे उपभोक्ता को परेशानी का सामना करना पड़ा है।

  • कुछ उपभोग्ताओं से मनमाने चार्ज वसूल किये गए
  • मोबाइल के कांटेक्ट नंबर ले ब्लैकमेल करना।
  • ऐप्प डाउनलोड करने पे ही लोन अमाउंट खाते डालना और अधिक रीपेमेंट वसूल करना।
  • बार बार कॉल या SMS करके परेशान करना।

इस प्रकार की ऐप्प से बचे किसी प्रकार की समस्या होने पे Complaint करे। किसी भी ऐप्प को डाउनलोड करने से पहले प्ले स्टोर पे उनके Review जरूर पढ़े।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में आपने जाना KreditBee Loan App के बारे में और यह भी की इससे कैसे लोन ले सकते है तो मुझे आशा है आपको इससे जुड़ी हुई सारी जानकारी अच्छे से समझ आई होगी और आप सफलता पूर्वक लोन लेने में समर्थ हुए होंगे अगर आपको इस एप्लीकेशन से जुड़ी या इस पर लोन लेने से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो हमें कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है और इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए और इस आर्टिकल को उनके साथ जरूर शेयर करें जिनको इंस्टेंट लोन की जरूरत है तो आज के लिए बस इतना ही मिलते है अगले आर्टिकल में धन्यवाद ।

FAQ

Q. 1 Kreditbee is Safe or Not ? | Kreditbee सेफ है या नहीं है ?

A. यह RBI द्वारा अप्रूव्ड है इसलिए पूरी तरह से सेफ है।

Q. 2 Kreditbee Email ID क्या है ?

A. help@kreditbee.in 

Q. 3 क्रेडिटबी लोन कस्टमर केयर नंबर ?

A. 08044292200


Share this Article

7 thoughts on “क्रेडिटबी लोन ऐप से लोन कैसे ले ?| Kreditbee Loan App Se Loan Kaise Le ? | क्रेडिटबी लोन ऐप से लोन पाए तुरन्त”

Leave a Comment